Category: News

  • Weather Update : राज्यात आजही पावसाचा अंदाज; पहा कोणत्या भागाला यलो अलर्ट

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : राज्यभरामध्ये सुरु असलेला पाऊस काहीसा (Weather Update) ओसरलेला दिसून येत आहे. रविवारी (ता.१६) मराठवाडा, मराठवाड्यात ढगाळ हवामानासह पावसाने हजेरी लावली. परभणी जिल्ह्यातील सेलू, पाथरी, पूर्णा, परभणी तालुक्यांत दुपारनंतर मध्यम ते जोरदार पाऊस झाला. मात्र आजही राज्यात पावसाचा अंदाज कायम आहे. आज (१७) रोजी कोकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड्याच्या दक्षिण भागासह विदर्भात तुरळक ठिकाणी विजांसह पावसाचा इशारा देण्यात आला आहे. तर उर्वरित राज्यात हलक्या सरींची शक्यता आहे.

    हवामान स्थिती

    मध्य अरबी समुद्रात समुद्र सपाटीपासून ३.१ किलोमीटर उंचीवर, तर अग्नेय अरबी (Weather Update) समुद्रात केरळच्या किनाऱ्यालगत १.५ किलोमीटर उंचीवर चक्राकार वाऱ्यांची स्थिती आहे. केरळच्या किनाऱ्यालगत असलेल्या प्रणाली पासून नैर्ऋत्य बंगालच्या उपसागरापर्यंत हवेचा कमी दाबाचा पट्टा तयार तयार झाला आहे. बंगालच्या उपसागरात उत्तर अंदमान समुद्रालगत उद्या (ता. १८) नव्याने चक्राकार वाऱ्यांची स्थिती तयार होण्याची शक्यता आहे. या वाऱ्यांच्या प्रभावामुळे रविवारपर्यंत (ता. २०) या भागात कमी दाबाचे क्षेत्र तयार होण्याचे संकेत हवामान विभागाने दिले आहेत.

    आज भागाला यलो अलर्ट

    दरम्यान आज कोकणातील पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नगर, पुणे, सोलापूर, सातारा, सांगली, कोल्हापूर. बीड, परभणी, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद बुलडाणा, वाशीम, यवतमाळ. या भागात हवामान (Weather Update) खात्याकडून यलो अलर्ट देण्यात आला असून या भागात विजांसह पावसाची शक्यता आहे.

     

     

  • अब आधी कीमत में मिलेगी गैस – वित्तमंत्री सीतारमण ने बड़ी दी जानकारी, जानकर हो जाएंगे खुश..


    डेस्क : भारत समेत कई अन्य देशों में गैस की कीमतों (Gas Price) में तेजी देखने को मिल रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गैस की कीमतों को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि वैश्विक ऊर्जा संकट के बीच गैस बहुत ही महंगी (Gas Price Hike) होने के कारण कोयला की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पश्चिमी दुनिया के देश फिर से कोयले की तरफ बढ़ रहे हैं.

    पश्चिमी दुनिया के देश बढ़ रहें हैं आगे :

    पश्चिमी दुनिया के देश बढ़ रहें हैं आगे : आपको बता कि दें इस समय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिकी गयी हुई हैं. उन्होंने भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि पश्चिमी दुनिया के देश कोयले की तरफ बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रिया पहले भी यह कह चुका है, और आज वे कोयले की ओर लौट रहे हैं.

    प्राकृतिक गैस में हुयी कटौती :

    प्राकृतिक गैस में हुयी कटौती : यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध भी लगाए हैं, जिसके चलते यूरोप को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में तेजी से कटौती होने लगी है. ऐसी स्थिति में उनके लिए वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों की तलाश बेहद जरूरी हो गई है. वित्त मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्रिटेन में भी एक पुराने ताप-बिजली संयंत्र को उत्पादन के लिए अब फिर से तैयार किया जा रहा है.

    गैस का खर्च हर दिन बढ़ ही रहा है :

    गैस का खर्च हर दिन बढ़ ही रहा है : निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वास्तव में वह खुद को एक ताप इकाई के लिए ही फिर से तैयार कर रहा है. इस तरह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देश भी (कोयले की तरफ) वापसी कर रहे हैं. कोयला अब वापस भी आने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि गैस का खर्च अब उठाया नहीं जा सकता है या गैस उतनी उपलब्ध ही नहीं है, जितनी जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूरोप ने सही निर्णय लिया है और यदि उन्हें जरूरत के मुताबिक अब गैस नहीं मिल रही है तो अन्य स्रोतों की भी तलाश करनी ही होगी.

    [rule_21]

  • परभणी अतिवृष्टीची माहीती घेतली, विषय कॅबिनेटमध्ये ठेवणार ! पालकमंत्र्यांचे शेतकऱ्यांना दुरध्वनी वरून आश्वासन

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : पाथरी तालुका प्रतिनिधी

    मागील आठ दिवसापासून सातत्याने पडणाऱ्या पावसामुळे व शुक्रवार 14 ऑक्टोबर रोजी झालेल्या ढगफुटी सदृश पावसानंतर शेत शिवारात खरीपातील सोयाबीन ,कापुस पिकाचे प्रचंड नुकसान झाले असल्याने स्थानिक शेतकऱ्यांनी प्रशासनास निवेदन देत शनिवार 15 ऑक्टोबर पासून बेमुदत उपोषण सुरू केले असून उपोषणाच्या दुसऱ्या दिवशी परभणी जिल्ह्याचे पालकमंत्री तानाजी सावंत यांनी युवासेनाजिल्हाप्रमुख (शिंदे गट ) दीपक टेंगसे यांच्या मदतीने कॉन्फरन्स कॉल करत उपोषणकर्त्यांची थेट संपर्क साधला.

    यावेळी शेतकऱ्यांनी जिल्ह्यात झालेल्या अतिवृष्टी नंतर शेतकऱ्यांचे मोठे नुकसान झाले असुन मायबाप सरकारने लक्ष देण्याची मागणी केली .प्रशासनाकडून केवळ कागदी घोडे नाचवले जात असल्याचे पालकमंत्र्यांच्या कानावर घातले .दरम्यान पालकमंत्री तानाजी सावंत यांनी मी शनिवारी रात्री साडेनऊ वाजण्याच्या सुमारास परभणी जिल्ह्यातील अतिवृष्टी संदर्भात बातम्या पाहिल्या , त्यादिवशी पाहिले ,शेतकऱ्यांचे फोन आले असून पंचनामे करण्याचे आदेश दिले आहेत. यासंदर्भात माहिती घेतली असुन उद्याच्या कॅबिनेट मीटिंगमध्ये अतिवृष्टीचा विषय मांडणार असल्याने शेतकऱ्यांनी काळजी करू नये व ऊन वाऱ्यात उपोषणास न बसता लेकरा बाळांची काळजी घ्यावी. असे आवाहन यावेळी त्यांनी उपोषणाला बसलेल्या शेतकऱ्यांना केले आहे .

    दरम्यान दुसऱ्या दिवशी भर पावसात उपोषण करते उपोषण स्थळी बसून होते . साखळी पद्धतीने या ठिकाणी शेतकरी उपोषणासाठी तालुका भरातून येत असून मागण्या मान्य होईपर्यंत उपोषण सोडणार नसल्याचा निर्धार यावेळी त्यांनी बोलून दाखवला आहे.

    शिवाय जिल्हाधिकाऱ्यांच्या आदेशानंतर पाथरी येथे चालू असलेल्या शेतकरी उपोषणाला रविवारी सायंकाळी उशिरा जिल्हा कृषी अध्यक्ष व्ही डी लोखंडे , प्रभारी तालुका कृषी अधिकारी गोविंद कोल्हे , तहसीलदार सुमन मोरे यांच्यासह विमा कंपनीच्या जिल्हा प्रतिनिधींनी भेट देत उपोषण मागे घेण्याची मागणी केली परंतु मागण्या मान्य होईपर्यंत उपोषण मागे घेणार नाही असे उपोषणाला बसलेल्या शेतकऱ्यांनी प्रशासनाला सांगितले आहे . यावेळी उपोषणकर्ते शेतकरी अधिकारी यांच्यात शाब्दीक चकमक झाली .

  • पटवा के खेत में दुष्कर्म कर सोशल मीडिया पर किया नग्न तस्वीर वायरल

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाथनहा ओपी  की रहने वाली एक नाबालिग 14 वर्षीय लड़की के साथ पटवा के खेत में दो युवकों के द्वारा जबरदस्ती अनैतिक संबंध बना कर सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीर वायरल करने का मामला मामला प्रकाश में आया है । वही इस संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि लड़की अपने नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती है वहीं पड़ोस के रहने वाले रमेश मंडल का साला सरवन मंडल प्राय: अपनी बहन और जीजा जी से मिलने गांव आया करता था इसी बीच पीड़िता से उसकी जान पहचान हो गई और फोन नंबर का आदान – प्रदान दोनों के बीच हो गया  काफी लंबे समय तक दोनों में बातें होने लगी वही लड़के के द्वारा शादी का भी प्रलोभन दे दिया गया था की सरकारी नौकरी होने के बाद तुमसे मैं शादी कर लूंगा वही शादी का झांसा देकर निरंतर युवक नाबालिक लड़की से अनैतिक संबंध कई बार बनाया

    वहीं पीड़िता ने बथनाहा ओपी में आवेदन देकर बताया है कि युवक ने कुछ दिन पूर्व शादी करने के नाम पर गांव के ही पटवा खेत में मुझे बुलाया था वहां वह दो कि संख्या में आए थे वही एक सरवन खुद था और दूसरा विशाल था दोनों ने बारी बारी से मेरे साथ खेत में जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया और तस्वीर भी खींच ली और मुझे नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया वही कुछ देर बाद से इन दोनों लड़कों के द्वारा मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था की तुम्हारा नग्न अवस्था का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दूंगा नहीं तो हमारे द्वारा डिमांड किए गए रुपयों को जल्द से जल्द पहुंचाओ वही गरीब पीड़ित मासूम लड़की अपनी या दुख भरी दास्तान किसी को बता नहीं पा रही थी

    इसी बीच उन लोगों ने हार पछता कर फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया जिसके पश्चात सभी ग्रामीण ने वह कुकृत्य का दृश्य देख लिया। इतना कुछ होने के बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने तुरंत लड़की के द्वारा उक्त दोनों लड़के पर बथनाहा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लड़की का मेडिकल करवाया और दुष्कर्मीयों की तलाश में है।इस संबंध में बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने दूरभाष पर बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है वही दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

  • प्रेस के आड़ में एटीएम ठगी का धंधा 135 एटीएम के साथ 6 गिरफ्तार

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पुलिस ने एटीएम में भोले भाले लोगो को एटीम बदलकर पैसा उड़ाने वाले एक गैंग के 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 135 एटीएम 6 बाइक बरामद किया है। ये सभी अपराधी शातिर एटीएम ठग है जो प्रेस के आड़ में इस घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से प्रेस लिखी गाड़ी और परिचय पत्र भी बरामद किया है। सभी शातिर ठग अंतरजिला गिरोह के सदस्य है जो सभी जिला में घूम घूम कर लोगो को चुना भी लगाया करते थे।सबसे हैरत की बात यह है कि शनिवार को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुए बायसी थाना के छोटा बाबू का मोबाइल भी इनलोगो के पास से बरामद हुआ है

    सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में 2 पूर्णियाँ के, 2 अररिया और एक सहरसा का रहने वाला है।

    उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड थाना चौक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। उक्त घटना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा गहन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान और जैसे ही यात्री शेड में बने कमरे के पास पहुंचा तो कुछ लोगों आवाज सुनाई दिया। उपस्थित पुलिस बल को देखकर वहां से कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी लेने के पश्चात आशीष कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 18 एटीएम, प्रशांत कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से फुल विभिन्न बैंक का 20 एटीएम कार्ड, मोनू कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से विभिन्न  बैंक का 19 एटीएम कार्ड, परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 31 एटीएम कार्ड एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल, और टिंकू सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 23 एटीएम कार्ड बरामद किया गया

    एटीम में मदद के नाम पर बदल लेते थे एटीएम कार्ड

    एसडीपीओ एस. के.सरोज ने बताया कि एटीएम ठग का गैंग रुपौली के झालारी का रहने वाला है, जिसने धमदाहा के कसमरा के युवकों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया है, जो पूर्णिया और आसपास के जिलों में ठगी का कारोबार करते है।इसके कुछ सदस्य पूर्व में भी अररिया में पकड़ा चुके है। उन्होंने बताया कि वे लोग एटीएम में पहले से खड़ा रहते थे तथा बुजुर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उसे एटीएम का हेरा फेरी का दूसरा एटीएम में दे देते थे उसी दौरान चोरी छिपे उनके एटीएम का पिन कोड भी देख लेते थे तथा अन्य एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेते थे एवं खरीदारी कर लेते थे

    गिरफ्तार ठग के नाम

    1.राजेश कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह पिता- दिनेश सिंह साकिन झलाड़ी थाना रुपौली जिला पूर्णिया।

    2.मोनू कुमार सिंह पिता नागेंद्र सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया

    3. आशीष कुमार सिंह पिता संजय सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया

    4. प्रशांत कुमार सिंह पिता रमन प्रसाद सिंह साकिन-कसमरार थाना धमदाहा जिला पूर्णिया

    5. परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह पिता -स्व0 नवल किशोर सिंह साकिन बख्तियारपुर थाना मानसी जिला खगड़िया

    6. टिंकू सिंह पिता चंदन सिंह साकिन बरहारी थाना सोनबरसा राज जिला सहरसा

  • BSNL का बड़ा ऐलान, अब मर्ज होने जा रही है कंपनी, PM मोदी ने दी मंजूरी..


    डेस्क : BSNL के विलय को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल के विलय को मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल ये सभी फैसले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए. कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी है। दूसरे शब्दों में, बीएसएनएल का अब जल्द ही विलय होगा।

    केंद्रीय मंत्री ने बताया :

    केंद्रीय मंत्री ने बताया : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1,64,156 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी है। इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (bbnl) के विलय को मंजूरी दी। बीएसएनएल के बीबीएनएल में विलय से भी ग्राहकों को फायदा होगा।

    जानिए आपको क्या मिलेगा :

    जानिए आपको क्या मिलेगा : गौर करने वाली बात है कि विलय से BSNL का अब देश भर में फैले बीबीएनएल के 5.67 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर पर पूरा नियंत्रण हो जाएगा। इसलिए, सरकार अगले तीन वर्षों में बीएसएनएल के लिए 23,000 करोड़ रुपये के बांड जारी करेगी। सरकार दो साल में एमटीएनएल के लिए 17,500 करोड़ रुपये के बांड भी जारी करेगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “सरकार ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1,64,156 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी है। इससे टेलीकॉम कंपनियों को 4जी में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी।

    क्या हैं सरकार की तैयारी :

    क्या हैं सरकार की तैयारी : विलय को लेकर सरकार ने खास योजना बनाई है. बीएसएनएल के पास 6.80 लाख किमी से अधिक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है। वहीं, बीबीएनएल ने देश की 1.85 लाख ग्राम पंचायतों में 5.67 लाख किमी ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है। यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के माध्यम से bsln, bbnl द्वारा बिछाए गए फाइबर पर नियंत्रण प्राप्त करेगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल के 33,000 करोड़ रुपये के वैधानिक बकाया को इक्विटी में बदल दिया जाएगा। साथ ही कंपनी इतनी ही राशि (33,000 करोड़ रुपये) के बैंक ऋण चुकाने के लिए बांड जारी करेगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने बीएसएनएल और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) के विलय को भी मंजूरी दे दी है।

    [rule_21]

  • इसी महीने से ही आधा हो जाएगा बिजली बिल, बस सॉकेट में लगा दीजिए ये छोटी-सी डिवाइस


    डेस्क : सर्दी हो या गर्मी, बिजली का बिल हमेशा बना रहता है। एसी हो या हीटर, बिजली के बिल जरूर आते हैं। अब बिजली के बिल इतने अधिक हैं कि कभी-कभी बजट भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोग बिल कम करने के तरीके तलाशने लगते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बता रहे हैं। अमेज़ॅन पर एक बिजली बचत उपकरण उपलब्ध है जो आपके बजट को बनाए रखते हुए आपके बिजली बिल को काफी कम कर देता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

    वेलबर्ग पावर सेवर 100% बिजली बचाएं कीमत :

    वेलबर्ग पावर सेवर 100% बिजली बचाएं कीमत : यह डिवाइस अमेज़न पर उपलब्ध है | वैसे इसकी कीमत 60 फीसदी की छूट के साथ 799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    विशेषताएं :

    विशेषताएं : यह पावर सेवर मशीन आपके घर या कार्यालय विद्युत प्रणाली में स्थापित है। यह गर्मी उत्पादन, एम्परेज या बिजली की खपत को कम करता है। यह एक पावर सेवर मशीन है जो बिजली के पैनलों को ठंडा करने और पावर सर्ज क्षमताओं में मदद करती है। इसका सीधा सा मतलब है कि यह बिजली की खपत को कम करता है और आपके बिजली बिल को कम करता है।

    जब यह पावर मशीन लगाई जाती है, तो यह पावर फैक्टर को सही करती है। एक घर का पावर फैक्टर 0.99 होना चाहिए। अगर यह इससे कम या ज्यादा है तो यह डिवाइस इसे बैलेंस कर देगा। जिससे बिजली बिल कम हो। इस मशीन का उपयोग करना बहुत आसान है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह उपकरण वोल्टेज की आपूर्ति को स्थिर करता है और घरेलू उपकरणों की सुरक्षा करता है। आपको बस इतना करना है कि डिवाइस को अपने होम सॉकेट में प्लग करें और आपका काम हो गया।

    [rule_21]

  • Suzuki और KTM की बाइकें होती हैं बेहद स्टाइलिश, चेक करें दोनों की दमदार फीचर्स और माइलेज..


    डेस्क : भारत में सुजुकी बाइक की कीमत 77,228 रुपये से शुरू होती है। सुजुकी भारत में 11 नवीनतम मॉडल (bikes and scooters) पेश करती है जिनमें सबसे लोकप्रिय मॉडल एक्सेस 125, जिक्सर एसएफ और बर्गमैन स्ट्रीट 125 हैं। सुजुकी की आने वाली बाइक में बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक शामिल है।

    सुजुकी की सबसे महंगी बाइक हायाबुसा है, जिसकी कीमत 16,48,8 रुपये है वहीं, केटीएम की 125 ड्यूक की कीमत 1.78 लाख रुपये से शुरू होती है और 390 एडवेंचर के लिए 3.37 लाख रुपये तक जाती है। केटीएम नौ बाइक बनाती है जो पेट्रोल से चलती है। KTM 2022 RC 390 भारत की टॉप स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। कंपनी 890 ड्यूक, 790 एडवेंचर और 1290 सुपर ड्यूक आर जैसी कई आगामी बाइक लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। आगे सुजुकी और केटीएम की पूरी नवीनतम मूल्य सूची देखें।

    नवीनतम सुजुकी मोटरसाइकिल मूल्य सूची

    नवीनतम सुजुकी मोटरसाइकिल मूल्य सूची

    सुजुकी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल

    सुजुकी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल

    सुजुकी स्कूटर और उनकी दरें

    सुजुकी स्कूटर और उनकी दरें

    सबसे महंगी KTM बाइक

    सबसे महंगी KTM बाइक

    [rule_21]

  • Royal Enfield ला रही नई पॉवरफुल 650cc वाली Bullet, देखिए – फीचर्स और माइलेज


    डेस्क : Royal Enfield धीरे-धीरे ढेर सारी शानदार बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है। इस बीच, कॉन्टिनेंटल जीटी का एक नया संस्करण देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। इसे GT-R 650 नाम से पेश किया जा सकता है।

    जाहिर है, रॉयल एनफील्ड ने जे-सीरीज प्लेटफॉर्म और 411cc प्लेटफॉर्म के तहत कई मोटरसाइकिलें पेश की हैं। वहीं, कंपनी के पास 650cc ट्विन-सिलेंडर प्लेटफॉर्म वाली दो बाइक हैं। इनमें से एक इंटरसेप्टर 650 और दूसरा कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सुपर उल्का 650 या थंडरबर्ड एक्स और 650cc स्क्रैम्बलर भी लाने की तैयारी कर रही है।

    Royal Enfield Continental GT-R Spotted :

    Royal Enfield Continental GT-R Spotted : दरअसल, एक नई 650cc Royal Enfield बाइक को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें बेहतर फेयरिंग है जो GT 650 को रेट्रो लुक देती है। आने वाली GT-R 650 बाइक में सिंगल सीट अप फ्रंट और रेट्रो बिकिनी फेयरिंग है, जो कॉन्टिनेंटल GT 650 को पुराने लुक के साथ आकर्षक बनाती है।

    Royal Enfield Continental GT-R Design :

    Royal Enfield Continental GT-R Design : Continental GT 650R का टेस्टिंग मॉडल Dux Deluxe कलर में आता है। इसे रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के लिए रिमोट एडजस्टर के साथ देखा गया है। यह फीचर सस्पेंशन ट्यूनिंग के लिए हो सकता है। इसके अलावा इस अपकमिंग बाइक के टेस्ट मॉडल में अलॉय व्हील भी मौजूद थे। बाइक की बिकिनी फेयरिंग फ्यूल टैंक तक फैली हुई है। इसके अलावा, इसे हैलोजन बल्ब के साथ सिंगल सर्कुलर हेडलाइट यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है। दूसरी ओर, अतिरिक्त फेयरिंग के कारण सामने वाले ब्लिंकर रीसेट हो जाएंगे।

    Royal Enfield Continental GT-R (PS AutocarIndia) :

    Royal Enfield Continental GT-R (PS AutocarIndia) : Royal Enfield GT-R में 650cc का इंजन होगा। वहीं इसे रेस के लायक बनाने के लिए वजन कम रखा जा सकता है। इसे बाइक के हैवी एग्जॉस्ट को लाइटर और फ्री-फ्लो यूनिट से बदलकर हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा, बिजली के पुर्जों जैसे हेडलाइट्स और ब्लिंकर्स को भी बदला जा सकता है।

    Royal Enfield GT-R Launch and Price :

    Royal Enfield GT-R Launch and Price : कॉन्टिनेंटल जीटी 650आर की कीमत की बात करें तो यह रेगुलर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से थोड़ी महंगी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

    [rule_21]

  • Jio ने मचाया धमाल! महज 5 रुपए डेली खर्च पर 84 दिन की टेंशन खत्म, कॉलिंग- डाटा का बेहिसाब करें इस्तेमाल..


    Jio Recharge Plan : भारतीय टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने रिचार्ज प्लान को लेकर लोगों में काफी पसंद किया जाता है। वहीं Jio अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान पेश करता है। इसी कड़ी में कई ऐसे प्लान हैं, जिसमें कम कीमत पर अधिक वैलिडिटी के साथ सब सुविधा मौजूद है। आज 84 दिनों की वैधता वाली कई प्लान के बारे में जानेंगे। यह प्लान आपके लिए सस्ता और उम्दा साबित होगा। इन प्लांस में इंटरनेट अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कई सुविधाएं प्रदान किए जाते है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

    395 रुपया में 84 दिन वाला प्लान :

    395 रुपया में 84 दिन वाला प्लान : इसमें कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 1000 SMS, Jio ऐप्स वैलिडिटी और 6GB अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यहां अनलिमिटेड डेटा का मतलब है कि 6GB इस्तेमाल खत्म होने के बाद भी आप डिस्कनेक्ट नहीं होते हैं, केवल स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है। मात्र 4.7 रुपये प्रतिदिन में उन्हें 84 दिनों के लिए कई लाभ मिलते हैं।

    666 रुपये वाला प्लान :

    666 रुपये वाला प्लान : ये Jio के सबसे लोकप्रिय रिचार्ज में से एक है क्योंकि यह कॉल और इंटरनेट दोनों के लिए उत्कृष्ट है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों को 126GB डेटा मिलता है यानी उन्हें रोजाना 1.5GB इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की कॉम्प्लिमेंट्री वैलिडिटी भी दी जाती है।

    Jio का 719 और 1,199 रुपये वाला प्लान :

    Jio का 719 और 1,199 रुपये वाला प्लान : ये प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए हैं जिनका डेटा यूसेज ज्यादा है। Jio के 719 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में प्रतिदिन 2GB डेटा और 1199 रुपये के रिचार्ज में प्रति दिन 3GB डेटा की पेशकश की जाती है। बाकी लाभ वही हैं जो 395 रुपये और 666 रुपये के रिचार्ज प्लान में उपलब्ध हैं।

    [rule_21]