Category: News

  • 2 वर्षो से रुका विद्यालयों का हो रहा मूल्याकंन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां : बनमनखी अनुमंडल मे चल रही वर्ग प्रथम से आठवीं तक के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का अनुश्रवण सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला गुणवत्ता समन्वयक उज्ज्वल कुमार सरकार ने किया। अनुश्रवण के क्रम मे उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष बाद विद्यालय मे यह मूल्यांकन हो रहा है क्योंकि दो वर्ष से करोना के कारण विद्यालय मे यह मूल्यांकन नहीं हो पाया था

    अनुश्रवण के दौरान जिला तकनीकी टीम सदस्य सह जिला मूल्यांकन कंट्रोल प्रभारी श्याम सुंदर गुप्ता, प्रखंड तकनीकी टीम सदस्य सह प्रखंड संसाधन केन्द्र समूह सदस्य चन्दन कुमार साह भी अनुश्रवण में सहयोग कर रहे थे। उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवछपुर मे अनुश्रवण के दौरान परीक्षा की व्यवस्था का अनुश्रवण किया गया

    अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दिनांक 12-10-2022 से दिनांक 18-10-2022 तक होगी तथा प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जाँच दिनांक 19-10-2022 से 22-10-2022 तक विद्यालय के शिक्षकों से की जाएगी।श्री सरकार ने बताया कि 20 अक्टूबर को जिले के सभी विद्यालयों मे शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी की जानी है इसके लिए शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

  • दो परिवारो के तीन आवासीय घर हुए जलकर राख

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेन्द्र पंचायत के वार्ड न० 08 बेलगच्छी गांव में रविवार को दिन के करीब 12-00 बजे आग से दो परिवारों के तीन आवासीय घर जलकर राख गये तथा इसमें लाखों की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है । इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों के घरों में  रखे अनाज , जूट, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, गहना जेवर व एक बाइक समेत तीन लाख से अधिक की सम्पत्ति का नुकशान होने के अनुमान है 

    आग लगने के कारणों का खुलाशा नहीं हो पाया है । स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से  तथा अमौर थाना से आये दमकल से आग पर काबु पाया गया है । अग्निपीड़ितों में सबा प्रवीण पति मो अजाम व अब्दुल करीम पिता मो मोकीम ग्राम बेलगचछी मुख्य रूप से शामिल हैं । घटना की सूचना देते हुए वार्ड सदस्य मो तूफान ने अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है 

    इस सम्बंध में अमौर अंचल अधिकारी शहुदूल हक ने कहा है कि बेलगच्छी गांव में अगलगी की घटना की सूचना मिलि है । उन्होंने सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच का आदेश जारी कर दिया है । जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र सरकारी अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा ।

  • महज ₹20,000 डाउनपेमेंट पर अपने घर ले जाएं Ather Electric Scooter, मिलेगी 200Km की रेंज..


    डेस्क : भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में, एथर एनर्जी के एथर 450 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बंपर बिक्री हुई है। शानदार लुक्स और फीचर्स के साथ, आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी बैटरी रेंज के साथ फाइनेंस भी कर सकते हैं और इस दिवाली को केवल 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट के लिए गति दे सकते हैं। उसके बाद, आपको ईथर 450X और ईथर 450 प्लस पर 3 साल के लिए एक निश्चित ब्याज दर पर ऋण मिलेगा और फिर आपको इस अवधि के दौरान हर महीने ईएमआई के रूप में कुछ मामूली राशि का भुगतान करना होगा।

    कीमत 1.17 लाख से शुरू :

    कीमत 1.17 लाख से शुरू : भारत में, एथर 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,17,495 रुपये है और एथर 450X की कीमत 1,39,005 रुपये (एक्स-शोरूम) है। एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 146 किमी तक है। इसकी टॉप स्पीड भी 80 किमी प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4.4 घंटे का समय लगता है। आइए हम आपको एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तार से बताते हैं।

    ईथर इलेक्ट्रिक स्कूटर लोन डाउनपेमेंट EMI2 :

    ईथर इलेक्ट्रिक स्कूटर लोन डाउनपेमेंट EMI2 : कम बजट वाले एथर 450 प्लस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,495 रुपये है और एथर 450X सीरीज स्कूटर की ऑन-रोड कीमत 1,22,8 रुपये है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20,000 रुपये (ऑन रोड प्रोसेसिंग फीस और पहले महीने ईएमआई के साथ) के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं, तो आपको 1,02,865 रुपये का कर्ज लेना होगा। अगर आपको तीन साल के लिए 9% पर लोन मिलता है, तो आपको अगले 36 महीनों के लिए मासिक किश्तों के रूप में 3,271 रुपये चुकाने होंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फाइनेंसिंग पर आपको करीब 15,000 रुपये का ब्याज मिलेगा।

    ईथर इलेक्ट्रिक स्कूटर लोन डाउनपेमेंट EMI3 :

    ईथर इलेक्ट्रिक स्कूटर लोन डाउनपेमेंट EMI3 : एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये और एक्स-शोरूम कीमत 1,44,759 रुपये है। यदि आप 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ ईथर 450X खरीदते हैं (on the road with processing fee and first month EMI), तो आपको 1,24,759 रुपये का ऋण मिलेगा। अगर तीन साल के लिए 9% की दर से ऋण उपलब्ध है, तो आपको अगले 3 वर्षों के लिए हर महीने 3967 रुपये किश्तों के रूप में चुकाने होंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 18,000 से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।

    [rule_21]

  • बूढ़ी पैमार मोड़ पर रामचंद्र दास के प्रयास से लगा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    वजीरगंज विधानसभा के भिंडस गहलौर रोड बूढ़ी पैमार मोड़ पर विश्वरत्न बोधिसत्व संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव के द्वारा माल्यार्पण करके किया गया । जिसमे बतौर अतिथि गया जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने स्मृति पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए रामचंद्र दास जी को प्रतिमा लगाने के लिए धन्यवाद और  कहा की बाबा साहब के द्वारा दी गई संविधान की सुरक्षा करना और उनके विचारों को आत्मसात करके शोषित वंचित और पीड़ित लोगो को शिक्षा के द्वारा जागरूक करना ही हमारा परम कर्तव्य है। आगे उन्होंने कहा की आज के जमाने में कुछ राजनैतिक पार्टियां और संगठन भीम राव अंबेडकर का नाम और पहचान बेचकर अपनी रोटी सेंकने में लगे हुए है ऐसे लोगो से समाज को बचने की जरूरत है। जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सही तरीके से शिक्षित नहीं कर देते है  तब तक बाबा साहब के सच्चे अनुयायी नहीं कहलाएंगे । इसलिए बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर सबसे पहले हमे शिक्षित होना पड़ेगा। जिस समय देश में छुआछूत चरम पर था उस समय एक दलित व्यक्ति पढ़ लिखकर संविधान के रचयिता बने लेकिन आजादी के बाद आज तक कोई ऐसे व्यक्ति नही हुए जो देश के शोषित , पीड़ित और वंचित तबके के लोगो को शिक्षित कर पाया। सभी ने केवल सत्ता पाकर उनके विचारों को खत्म करने का प्रयास किया है। जबकि मुखिया राजीव रंजन ने कहा की स्मृति स्थल पर जो भी कार्य बचा है उसके लिए 5100 रूपए नकद देने का कार्य करूंगा।  इस मौके पर जिला परिषद सदस्य छोटू दास, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, वजीरगंज अंचल निरीक्षक माहेश्वरी भगत, मोहन दास, सुरेंद्र यादव, युवा नेता सुभाष कुमार यादव के साथ सैकड़ों की संख्यां में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चाहने वाले नौजवान शामिल थे।

  • लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के विचारधारा को जन -जन तक पहुंचाने का काम करें: डॉ जावेद इकबाल अंसारी

    बांका/ऋषभ 

    बाराहाट,बांका। रविवार को बाराहाट राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ आवशयक बैठक भेड़ामोड़ खेल मैदान में आयोजित हुए। बैठक का नेतृत्व बाराहाट प्रखंड राजद अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ऊर्फ धन्नो यादव ने किया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह प्रदेश राजद नेता डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने उपस्थित राजद कार्यकर्ताओ से कहा – राजद सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव व वर्तमान में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करते रहे

    ताकि पार्टी बिहार ही नहीं बल्कि बाहर प्रदेशों में भी संगठन की मजबूती को बल मिल सके। लालू प्रसाद यादव हम सभी राजद कार्यकर्ताओ के गार्जियन स्वरूप हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के महागठबंधन सरकार के तालमेल से बिहार विकास की ओर तेजी गति से अग्रसर हो रहा हैं। विकास की गंगा बहने लगी है। बैठक के दौरान पूर्व मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी और युवा राजद के प्रदेश महासचिव जमीरुद्दीन उर्फ जुम्मन के हाथो बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायतो में पंचायत अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर पंचायतो का भार सौंपा गया

    इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के आलावे युवा राजद नेता सुमित कुमार यादव,मुखिया सह राजद नेता निजाम दुर्रानी, पूर्व सरपंच राजाराम यादव,मो०मिन्हाज अंसारी, नारायणपुर पंचायत के मुखिया मो०असरार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।

    गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना सरकार का लक्ष्य:- नूतन कुमारी मुखिया,मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत रविवार को परवलपुर प्रखंड के मई पंचायत में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परवलपुर मुखिया नूतन कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सदस्य सोनू मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है। इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है। जिसमें सूखा कचरा गीला कचरा रखने की अपील भी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव को और सुसज्जित बनाने को लेकर हर वार्ड में दस दस लाइट की व्यवस्था की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा। विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है।

  • Bollywood पर भड़के बाबा रामदेव, कहा- “सलमान लेता है ड्रग्स, आमिर का पता नहीं..


    डेस्क : बॉलीवुड को लेकर कई लोग कटाक्ष करने में सबसे आगे रहते हैं। इस लिस्ट में कई बड़े हस्तियों से लेकर आम लोगों के नाम शामिल है। बॉलीवुड में ड्रग्स का नशा चरम पर है। बीते दिनों शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स के नशे में धुत पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी।

    वहीं अब बाबा रामदेव बॉलीवुड और कई बड़े अभिनेता पर कटाक्ष करते नजर आए। दरअसल बाबा रामदेव ने शनिवार को आर्यवीर महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव ने शाहरुख सलमान समेत पूरे बॉलीवुड पर निशाना साधा।

    आमिर और सलमान पर बाबा का निशाना :

    आमिर और सलमान पर बाबा का निशाना : बाबा रामदेव का यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड के सितारों पर बरसते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे के जेल जाने से लेकर आमिर खान तक की चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा सलमान खान भी ड्रग्स लेता है। आमिर का पता नहीं। इसी तरह बाबा रामदेव भी बॉलीवुड पर निशाना साधने के लिस्ट में लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

    नशे से मुक्ति को लेकर बाबा रावदेव ने कहा ये बात :

    नशे से मुक्ति को लेकर बाबा रावदेव ने कहा ये बात : देश के युवाओं में नशे की लत को देखकर बाबा रामदेव ने कहा कि हम सब को एक प्रण लेना चाहिए कि इस ऋषियों के भूमि भारत को नशे से मुक्त करना है। नशे के चलते बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। विद्यार्थी अपने रास्ते से भटक रहे हैं।

    आमिर खान पर पहले भी बरस चुके हैं बाबा रामदेव :

    आमिर खान पर पहले भी बरस चुके हैं बाबा रामदेव : बता दें कि इससे पहले भी आमिर खान पर बाबा रामदेव कटाक्ष कर चुके हैं। हाल ही में जब एलोपैथी और आयुर्वेद के बीच विवाद हुआ था, तब रामदेव ने ‘सत्यमेव जयते’ से आमिर खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया था और कहा था कि अगर मेडिकल माफिया में हिम्मत है तो उन्हें आमिर खान के खिलाफ कुछ दिखाना चाहिए।

    [rule_21]

  • जन अधिकार पार्टी के राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे।

    जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने हिलसा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। जाप नेता राजू दानवीर ने तेल्हाड़ा में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। फुटबॉल मैच देखने के दौरान जाप नेता राजू दानवीर के द्वारा पुरस्कार का भी वितरण किया गया। वही इस मौके पर जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जितना भी वादा चुनाव के पूर्व किया गया था। वह धरातल पर अभी तक उतरा नहीं है क्योंकि वर्तमान समय विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है। दो बार केंद्र में सत्ता पक्ष में रहने के बावजूद केंद्र की सरकार बिहार को आश्वासन दिया था, वह एक आश्वासन भी अभी तक केंद्र की सरकार पूरा नहीं कर पाई है। खासकर बिहार की जनता इनके द्वारा दिए गए आश्वासन को खूब देख रही है। ना तो बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है ना महंगाई दूर हो रही है इन सबों से सबक लेते हुए जनता गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में कोई भी भूल नहीं करने जा रही है और जनता अपने वोट के माध्यम से बीजेपी को सबक सिखाएगी। राजू दानवीर ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर पाई इसीलिए कहीं ना कहीं केंद्र सरकार को भारी नुकसान इस उपचुनाव में उठाना पड़ सकता है क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद है कि मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

  • पूर्व मंत्री डॉक्टर जावेद इकबाल अंसारी के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक की गई

    बाराहाट / ऋषभ

    आज बाराहाट प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी  अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने की इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर जावेद इकबाल अंसारी और युवा राजद प्रदेश महासचिव मोहम्मद जमीरउद्दीन जुम्मन शामिल हुए बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया

    साथ ही बाराहाट प्रखंड के 15 पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्ष को सर्टिफिकेट दिया गया इस अवसर पर सोंडीहा दक्षिणी पंचायत मुखिया निजाम दुरानी नारायणपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद असरार सरपंच मनोज यादव सिंधु देवी राजाराम यादव सुबोध यादव राजा सिंह छोटू सिंह मौके पर सभी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • स्व० भागवत प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा

    आज नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ हिरण्य पर्वत पर आयोजित शहर के लोकप्रिय, जनप्रिय BJP विधायक आदरणीय डॉ सुनील कुमार जी के महान परोपकारी, कर्मनिष्ठ, सहृदयी समाज सेवी पिताजी स्व० भागवत प्रसाद जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हिरण पर्वत जय हनुमान आराधना समिति बड़ी पहाड़ी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ।
    इस पर्वत पर हिरण्येश्वर धाम मंदिर निर्माण में जितनी भी बात कही जाए वो शब्द कम पड़ जायेंगे। मंदिर निर्माण की अवधि में तत्कालीन नालंदा S.P गुप्तेश्वर पाण्डेय जी थे। वह भी उनके पिताजी का समाज सेवकों में जिस तरह प्रसिद्ध नाम था वो भी आश्चर्यचकित थे। ये ऐसे समाज सेवक थे जिन्होंने सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे यही कारण था कि गरीब बंधुओं के दिलों में बेहतरीन जगह बनाएं। इन्हें अपने क्षेत्र में हीं नहीं बल्कि जिला और राज्य में भी एक अलग समाज सेवक के रूप में पहचान थी।ये संघर्ष कठिनाइयां को झेलते हुए अपने अथक प्रयासों से अपने समाजसेवियों के समर्थन के बदौलत मन में जो निष्ठा,लगन ठानते हुए इस भव्य मंदिर निर्माण का स्वरूप प्रदान करने में जो अमिट छाप छोड़ कर गएं हैं वो सदा हम सबों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। इस मंदिर का निर्माण करने वाले एक चमकता सितारा अब हम सबों के बीच उपस्थित नहीं रहे। भगवन इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार जनों को सहनशक्ति प्रदान कर ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य ने कहा कि इस मंदिर बनने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।