Category: News

  • पर्यटन एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जन आंदोलन करेगा मंच

    राजगीर :- पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के आलोक में बिहार सरकार ने बिहार राज्य पथ विक्रेता नियमावली व स्कीम बनाया है जिसके तहत जितने भी फुटपाथ वेंडर हैं उसके लिए नगर विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा एवं कोरोना काल में हुए छति पूर्ति के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत दस हजार रुपये का लोन फुटपाथ वेंडरों को दिया है जिससे कि कोरोना काल में हुए क्षतिपूर्ति का कुछ हद तक कम किया जा सके।
    लेकिन दूसरे तरफ राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के झूला पर जोन के फुटपाथ दुकानदारों के साथ वन विभाग एवं पर्यटन विभाग के पदाधिकारी पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को ताक पर रखकर बरसों से अपना रोजी-रोटी चला रहे पथ विक्रेताओं को अपने स्वरोजगार से बेदखल करना चाहते हैं इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त बातें नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा उन्होंने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार पर चलकर अपना स्वरोजगार करते हैं इसलिए संगठन के दुकानदारों के प्रति वन विभाग एवं पर्यटन विभाग सख्ती से पेश ना आए तथा हटाने से पहले वेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था कर पुनर्वासित करें उसके बाद उनको अपनी जगह से हटाए अन्यथा उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा
    और उनके खिलाफ लिखित शिकायत माननीय मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं पर्यटन मंत्री बिहार सरकार को दिया जाएगा।
    मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे अर्थात संगठन में ही कलयुग में शक्ति है आप लोग संगठित रहें और संगठन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते रहें आपके साथ पूरा राजगीर शहर के फुटपाथ दुकानदार खड़ा है आवश्यकता पड़ने पर पूरे राजगीर शहर के फुटपाथ दुकानदार आपके सहयोग के लिए सड़क पर उतर पड़ेंगे।
    इस अवसर पर सीपीआई के परमेश्वर राजवंशी, सीपीएम के सुरेंद्र यादव, झूला पर जोन के अध्यक्ष अजय कुमार, राज्य फुटपाथ कॉपरेटिव सोसायटी के सदस्य नागेन्द्र यादव , राजेश उपाध्याय छोटू पासवान ने भी उपस्थित फुटपाथ दुकानदारों को सम्बोधित किया।
    इस अवसर पर विपिन कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार बिरजू कुमार राजेश कुमार नंदलाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अपनी अपनी दुकान बंद कर फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

  • अब Ration Card धारकों को सस्ते में मिलेंगे चावल, दाल और चीनी, जानिए – कैसे ?


    Ration Card : सरकार देश के करीब हर एक वर्गो के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं। सरकार की इन्ही योजनाओं में से एक योजना हैं राशन कार्ड की योजना। यह जो योजना हैं इस योजना के माध्यम से सरकार देश के करोड़ों लोगों को फ्री में और सस्ते में राशन की सुविधा देता हैं।

    देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है और तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम लोगों को परेशान भी कर रखा हैं। ऐसे में गरीब लोगों और ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। उनको सरकार में फ्री राशन देने की योजना को दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया हैं। ऐसे में इस योजना का फायदा देश के कुल 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। दिवाली के त्योहार को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक और ऐलान किया हैं।

    चीनी अब मिलेगी 20 रूपये में :

    चीनी अब मिलेगी 20 रूपये में : चीनी की कीमतों को कम करने का ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से किया गया हैं। राशन की दुकान से अब आप 20 रूपये प्रति किग्रा के हिसाब से चीनी ले सकते हैं। इसका लाभ जिनके पास अंत्योदय कार्ड हैं उनको ही मिलेगा। राशन की दुकान से आप गेहूं, चावल, दाल और चीनी सहित बहुत सारे सामान भी ले सकते हैं।

    ग्रोसरी का सामान का सामान सिर्फ 100 रूपये में उपलब्ध :

    ग्रोसरी का सामान का सामान सिर्फ 100 रूपये में उपलब्ध : देश में तेजी से बढ़ती महंगाई को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया हैं। इस ऐलान में राज्य सरकार की तरफ से कहा गया हैं कि राशन कार्ड धारक को केवल 100 रूपये में ग्रॉसरी का भी सामान मिलेगा।

    इस समान से लोगों को मिठाई और नाश्ता तैयार करने में सहायता काफी मिलेगी। खाने का तेल, सूजी, मूंगफली और पीली दाल 100 रूपये में लोगों को मिलेगी। यह जो योजना हैं इसका लाभ राज्य के कुल 1.70 करोड़ लोगों को मिलेगा। यह जो सामान हैं इसका राशन कार्ड धारक राज्य सरकार द्वारा जो संचालित दुकानें है उससे प्राप्त कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • लोकशक्ति विकास पार्टी द्वारा घोषित

    लोकशक्ति विकास पार्टी द्वारा घोषित , पांच लाख-गांधी मैदान पटना कार्यक्रम का नालन्दा जिला आयोजन समिति का बैठक स्थानीय जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज बिहार शरीफ ने किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने कि लोकशक्ति को जगाकर विकास के प्रति जिम्मेवार बनाने हेतु पांच लाख-गांधी मैदान पटना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
    जबतक जनता चुप है तबतक सत्ता सुख में है।
    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित कुमार ने कहा हर घर जगाना है विकसित बिहार बनाना है।
    प्रदेश महासचिव डॉ.सूर्यदेव चन्द्रपाल ने कहा कि पांच लाख-गांधी मैदान पटना कार्यक्रम लक्ष्य नहीं हमारा रास्ता है।
    हमारा लक्ष्य विकसित बिहार बनाना है।
    सर्वसम्मति से पांच लाख-गांधी मैदान कार्यक्रम हेतु दस हजार गांवों में आयोजन समिति गठन कर हेतु संकल्प लिया गया।

    इस अवसर पर निरंजन सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, दिलिप कुमार सिंह, अमरदीप भारती, अशोक सिंह, चांदो बाबू, प्ररितोष कुमार,राणा गोपाल, जीतेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह @ सोनु सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

  • अब दूसरे के Ticket से आसानी से करें सफर – कुछ नहीं कहेगा TTE, जानें – रेलवे का नियम..


    Indian Railway : यदि आपके पास ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं है पर आपके जन पहचान वाले के पास है। और वो किन्हीं कारणों के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो उनके टिकट पर यात्रा आप सकते हैं। इसके 2 फायदे हैं, पहला आप यात्रा कर पाएंगे और दूसरा टिकट कैंसल करने के चार्ज का भुगतान आपको नहीं करना होगा। रेलवे ने ये खास सुविधा जारी की है। तो चलिए आपको बताएं ये सुविधा।

    यात्रियों को मिली खास सुविधा :

    यात्रियों को मिली खास सुविधा : यात्रियों को अक्सर ये समस्या आती है कि कन्फर्म टिकट मिलने के बाद भी वे यात्रा नहीं कर पाते। तो इन हालातों में उनको अपना टिकट कैंसल करना होता है और यदि किसी अन्य व्यक्ति को भेजना है तो उसके लिए लिए नया टिकट लेना पड़ता है। पर उसमें भी कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल है। तभी रेलवे ने ये सुविधा लागू की है। ये सुविधा तो मौजूद पहले से है पर काफी कम लोगों को ही जानकारी है। तो चलिए आपको बताएं कि रेलवे की इस सुविधा का लाभ कैसे उठाए।

    इतना पहले करना होगा अप्लाई :

    इतना पहले करना होगा अप्लाई : अगर यात्री कोई सरकारी कर्मचारी है और अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है तो वो ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट दे सकता है, ये टिकट उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसके लिए रिक्वेस्ट की गई है। अगर किसी शादी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है। यही सुविधा NCC कैडेट्स को भी मिलती है।

    एक बार ही मिलेगा मौका :

    एक बार ही मिलेगा मौका : भारतीय रेलवे का कहना है कि टिकटों का ट्रांसफर सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। जिसका मतलब है कि अगर आपने अपना टिकट किसी दूसरे इंसान को दे दिया तो अब वो इसे नहीं बदल सकता, यानी अब किसी और को ये टिकट ट्रांसफर नहीं की जा सकती है।

    ऐसे करें Train Ticket ट्रांसफर?

    ऐसे करें Train Ticket ट्रांसफर?

    [rule_21]

  • क्या आप भी भरते हैं ऑनलाइन बिजली बिल? हो जाएं सावधान वर्ना बन जाएंगे कंगाल


    Online Pay Electricity Bill : यदि आप ऑनलाइन बिजली का बिल भरते हैं और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज आया है कि बिजली बिल नहीं भरने पर आपके घर की बिजली काट दी जाएगी, तो इस मेसेज को पढ़ के घबराने की जरूरत नहीं है। ये मेसेज आपको हैकर्स भेज सकते हैं। इस मेसेज में बिजली बिल भरने के लिए आपको एक लिंक भी दिया जायेगा जिसपर महज क्लिक करते ही आपका अकाउंट साफ हो सकता है।

    तो यदि आपको बिजली बिल, कैशबैक या ऑफर के लिए कोई मैसेज आए जिसमें लिंक हो तो बच के रहें। साइबर एक्सपर्ट ने इस तरह के मेसेज से बचने की सलाह दी है। जिसके बाद हाल ही में एसबीआई ने भी इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।

    ऐसे मेसेज से हो जाएं सावधान :

    ऐसे मेसेज से हो जाएं सावधान : कई यूजर्स को Whatsapp या SMS या अनजान नंबरों से इस तरह के मेसेज कियेब्जा रहे हैं। इन मेसेज में लिखा रहता है कि उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा, अगर वे तुरंत इस नंबर पर फोन नहीं करते हैं। जिसके बाद नया मैसेज सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि ‘प्रिय ग्राहक, आपकी बिजली आज रात 8.30 बजे डिसकनेक्ट कर दी जाएगी। क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है।’ आगे लिखा है कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें। धन्यवाद।

    SBI ने दी जानकारी :

    SBI ने दी जानकारी : ऐसे मैसेज आने के बाद अन्य यूजर्स ने कई सोशल मीडिया हैंडल पर इस मेसेज को साझा किया है। जिसके बाद खुद SBI ने अपने तरफ से लोगों को अलर्ट किया है। SBI ne लोगों को इन फर्जी मैसेज को लेकर सचेत रहने को कहा है। SBI ने ट्वीट करके कहा कि “कभी भी ऐसे एसएमएस पर वापस फोन या एसएमएस (SMS) न करें। क्योंकि यह आपकी निजी या फाइनेंशियल जानकारी को चुराने का जरिया हो सकता है।”

    खुद को ऐसे बचाएं?

    खुद को ऐसे बचाएं? आपको बता दें पहली नजर में ये मेसेज असली और विश्वास करने लायक लगते हैं। पर जब इनकी जांच होती है तो भाषा का उपयोग गलत है। इन फर्जी मेसेज में कई सारे पूर्ण विराम और बड़े अक्षरों और स्मॉल-कैप अक्षरों की समझ का पूर्ण अभाव दिखाई देगा। कई बार उपभोक्ताओं को इस तरह के मेसेज से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

    हालांकि वैसे लोग जो असलियत में अपने बिजली बिल का भुगतान करना भूल गए हैं, उन्हें विशेष रूप से टारगेट किया जाता है। क्योंकि ये लोग ज्यादा सोचे समझे बिना घबरा जाते हैं। तो यदि जब भी आपको ऐसा मेसेज आए तो उन पर प्रतिक्रिया देने से पहले हमेशा उनके स्रोत की जांच करें वरना आप अपनी मेहनत की कमाई गवा सकते हैं।

    [rule_21]

  • पापा की Swiggy में लगी नौकरी, खुशी से झूम उठी बेटी – दिल खुश कर देगा यह VIDEO..


    डेस्क : आज पूरे सोशल मीडिया पर एक लड़की और उसके पापा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पापा अपनी बेटी को सरप्राइज देते हैं जो कि बेटी को इतना पसंद आता है कि वह खुशी से झूम उठती है। वीडियो देखकर पता लगता है कि उसके पापा की फूड डिलीवरी कंपनी swiggy में नौकरी लग गयी है। आप भी देखिए यह क्यूट सा रिएक्शन…

    इस वीडियो को पूजा अवंतिका नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम रील पर अपलोड किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पापा के सरप्राइज को देखकर बेटी काफी खुशी के मारे उछल जाती है। वीडियो के कैप्शन में एक यूजर ने लिखा है- अप्पा का नया काम, अब मैं अपना पसंदीदा खाने को खा सकती हूं। इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि, 51 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ चुके हैं।

    इस वीडियो में दिख रहा है कि बेटी अभी-अभी स्कूल से घर पहुंची है। वह आंखे बंद किए हुए है। कुछ देर में जब वह आंख खोलती है तो सामने उसके पापा swiggy की टीशर्ट के साथ दिखते हैं। T Shirt का साइज काफी बड़ा है, इससे पता लगता है कि उसके पापा की एक नई नौकरी लगी है। जिस पर बेटी खुशी से झूम उठती है और पापा को गले लगाकर इजहार करती है।

    [rule_21]

  • लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।

    मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।। श्रमदान कार्य करने से मिलती है स्वस्थ लाभ । नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे निरन्तर प्रयास कर रहे अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाया गया है गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के देखरेख में म्यार पंचायत के कैड़ी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नली गली रास्ते का साफ सफाई किया गया ।

    पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए जागरूक हो और समाज हित देश हित के प्रति समर्पित हो कर स्वच्छता का महत्व के साथ श्रमदान का महत्व बताया हम और हमारा उत्साह ही आने वाले समय और परिवार समाज हित में कार्य कर आमजन का प्रयास कर ने से सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है आज श्रमदान से गांव स्वच्छ सन्देश लोगों को पसंद आएगी और अपने स्तर से गांव स्वच्छ रखने में सहायक होंगे आज का समय मलैरिया डेंगू जैसे बिमारी घर घर दशतखत देने वाली है उसके पहले ही हम सब मिलकर समाजिक सुरक्षा में तैनात है और अपने कार्य श्रम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन दायू में ऊर्जा मिलती है ईसी क्रम में कैड़ी गांव के सैकड़ों लोग शामिल होकर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे यह अनोखा कार्यक्रम में सहयोगी महावत प्रसाद सिंह उर्फ धनंजय सिंह वार्ड 6 सदस्य अयोध्या पासवान वार्ड 5 विनय शर्मा के सनटु पासवान शंकर पासवान निरज कुमार रवि कुमार पासवान के साथ सैकड़ों श्रद्धालु श्रमदान कर्ता उमंग के साथ शामिल थे।।

  • बड़गांव छठ महोत्सव लोकगीतों से झूमेंगे सूर्यनगरी बड़गांव में श्रद्धालु

    ऐहिसाहिक सूर्य नगरी बड़गांव को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने के उद्देश्य एवं बडगांव छठ करने के लिए आने वाले भक्तों की सेवा हेतु विगत 4 वर्ष पूर्व बड़गांव इलाके के युवाओं द्वारा सूर्यनारायण जागृति मंच (बडगांव) की स्थापना की गयी है।मंच के प्रयास से वर्ष 2019 से ही ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ की शुरुआत की गई थी।कोरोना काल के बाद अब जन मानस की ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है। समाज अब त्रासदी से उत्सव की ओर बढ़ चला है।सरकार द्वारा जारी कोरोना के सभी मानक दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ इस वर्ष एक दिवसीय ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।

    महोत्सव का उद्देश्य बड़गांव की महत्ता को भारत के अलावे विदेशों में भी प्रचारित-प्रसारित करना है और इसी उद्देश्य से ऑनलाइन आयोजित बैठक में मंच के मार्गदर्शक युवा कवि संजीव कुमार मुकेश की अध्यक्षता में सूर्यनारायण जागृति मंच(बडगांव) के संयोजक अखिलेश कुमार, महामंत्री पंकज कुमार एवं मंच के सभी सक्रिय सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवियों के साथ–साथ बिहार के युवा प्रतिभावान कवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि बड़गांव छठ महोत्सव के माध्यम से युवाओं को लोक संस्कृति व परंपरा से अवगत कराना और उन्हें जोड़ना है।मंच के संयोजक अखिलेश कुमार एवं पंकज कुमार के बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने में बड़गांव एवं आस-पास के गांव के आम नागरिकों के साथ-साथ शिक्षाविद, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन एवं सार्थक सहयोग निरंतर मिल रहा है।

    कवि संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि साहित्य संस्कृति का सबसे बड़ा संबाहक होता है। कविताओं और गीतों के माध्यम से हम जन-जन तक सूर्यनगरी की महिमा पहुंचा सकते हैं। बड़गांव छठ महोत्सव की परिकल्पना ऐतिहासिक सूर्यनगरी बडगांव की महिमा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित करने का सार्थक साझा प्रयास है। सबों का सहयोग और मार्गदर्शन से ही हम इसे उत्कृष्टता प्रदान कर सकते हैं। इस वर्ष का आयोजन अन्य वर्षों से और भव्य होगा। देश भर से अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त कवि-कवयित्री के साथ-साथ बिहार प्रसिद्ध गायक फोक स्टार ऑफ इंडिया सत्येंद्र संगीत और उनकी टीम द्वारा लोकगीतों का भी आनंद उठाया जा सकेगा।

    कवि सम्मेलन में शालिम होने वाले कवियों के नाम:

    दिनेश देवघरिया, राष्ट्रीय ओज कवि, पटियाला (पंजाब)
    अनंत महेंद्र, युवा गीतकार, धनबाद झारखंड
    यह छठ जरूरी है फेम कुमार रजत, पटना (बिहार)
    चंदन द्विवेदी, प्रसिद्ध कवि, पटना (बिहार)
    रंजीत दुधु, मगही हास्य कवि
    प्रशांत बजरंगी, युवा ओज कवि, बनारस
    आराधना अन्नू, बेगूसराय
    केशव प्रभाकर, बाल कवि, बेगूसराय
    अध्यक्षता – उमेश प्रसाद उमेश, वरिष्ठ साहित्यकार व कवि
    संचालन – संजीव कुमार मुकेश, युवा कवि , नालंदा

    लोकगायन हेतु:
    सत्येंद्र संगीत एवं टीम

    50 सूर्य सेवक भी ड्रेस में रहेंगे तैनात

    गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 50 सूर्य सेवक ड्रेस कोड में पहचान पत्र के साथ सूर्य घाट एवं मंदिर परिसर में तैनात रहेंगें। सभी सूर्य सेवकों की सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूर्य सेवक छठ व्रती माताओं-बहनों की सेवा के साथ-साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करेंगें। मंच के सूर्यसेवक कोरोना सम्बन्धी नियमों के पालन हेतू जगह-जगह सूचना व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। मंच द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी की जा रही है। पेयजल, छठव्रती माताओं के लिये चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था,यात्रियों के लिए रहने हेतु अस्थाई टेंट की व्यवस्था भी सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा किया जाएगा।मंच की कोर टीम के सदस्यों ने नालंदा प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मंच द्वारा आयोजित बड़गांव छठ महोत्सव एवं सूर्य सेवको की सेवा भाव से अवगत करवाया गया है एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रशासन की दी गई।

    बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेम सागर पासवान,गोपाल जी सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।

  • Bonus Tax : अब त्योहारों पर मिलने वाले बोनस और गिफ्ट पर भी लगेगा टैक्स? समझिये – पूरा गणित..


    डेस्क : दिवाली और नए साल जैसे कई मौकों पर कंपनी अपने कर्मचारियों को बोनस देती है। इस फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग नई चीजें खरीदते हैं। ऐसे मामलों में, बोनस के रूप में आपको जो अतिरिक्त पैसा मिलता है, वह बहुत उपयोगी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोनस पर आयकर भी आपके बोनस की राशि पर लगाया जा सकता है?

    हालांकि कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में भुगतान की गई राशि एक निश्चित सीमा तक कर के दायरे से बाहर है, फिर भी आपको बोनस पर कर का भुगतान करना होगा। इस लेख में हम बात करेंगे कि किन परिस्थितियों में बोनस राशि पर कर लगता है?

    दीपावली या किसी अन्य अवसर पर किसी कंपनी द्वारा प्राप्त बोनस या वाउचर आयकर के लिए उत्तरदायी होते हैं, जब राशि रुपये से अधिक हो। यह सीमा एक ही वित्तीय वर्ष के भीतर प्राप्त एक या अधिक बोनस पर लागू होती है। यदि आपको एक वित्तीय वर्ष में बोनस के रूप में 5,000 रुपये से अधिक मिलता है तो यह आपकी आय में जुड़ जाता है, फिर आपके आयकर स्लैब के अनुसार कर लगाया जाता है।

    बोनस राशि कब टैक्स के दायरे में आएगी :

    बोनस राशि कब टैक्स के दायरे में आएगी : सभी कंपनियों के अलग-अलग बोनस भुगतान नियम और उनकी राशि होती है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को साल में एक बार से ज्यादा बोनस देती हैं। यदि कोई कंपनी दिवाली के अवसर पर अपने कर्मचारियों को 5,000 रुपये का बोनस देती है और फिर क्रिसमस के दिन 4,000 रुपये का बोनस देती है, तो ऐसे में क्रिसमस के दिन बोनस के रूप में प्राप्त 4,000 रुपये की राशि पर कर लगता है। दायरे में आ जाएगा।

    ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक वित्तीय वर्ष में आपको बोनस पर 5,000 रुपये तक का टैक्स ब्रेक मिलेगा। एक बार जब आप 5,000 बोनस ले लेते हैं, तो आप अपनी सीमा तक पहुँच जाते हैं। बोनस राशि को तब आपकी आय में जोड़ा जाता है और फिर कर लगाया जाता है।

    क्या उपहार भी कर योग्य है :

    क्या उपहार भी कर योग्य है : कंपनी से बोनस के साथ, आपको यह भी जानना होगा कि अगर आपको दिवाली पर परिवार के किसी सदस्य से उपहार के रूप में पैसा मिलता है, तो उस पर कर नहीं लगेगा। .. ..

    उपहारों पर परिवार के किन सदस्यों पर कर नहीं लगेगा :

    किसी रिश्तेदार को उपहार पर कर :

    किसी रिश्तेदार को उपहार पर कर : यदि आप उपरोक्त के अलावा किसी अन्य रिश्तेदार से उपहार के रूप में धन प्राप्त करते हैं, तो यह कर योग्य है वहीं अगर आपका कोई दोस्त है जो आपको गिफ्ट के तौर पर पैसे देता है तो वह टैक्स के दायरे में आता है। इसके लिए भी एक सीमा निर्धारित की गई है। किसी रिश्तेदार की ओर से दिया गया उपहार 50,000 रुपये तक कर योग्य नहीं है। अगर यह रकम इससे ज्यादा है तो आपको उस पर टैक्स देना होगा।

    [rule_21]

  • मातृ शक्ति की बराबर सहभागिता के बिना संगठन कार्य पूर्ण नहीं : बीएमएस

    बीएमएस बिहारश्री प्रतिनिधि। आज दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बिहार प्रदेश का प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश लाल जी एवं बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे द्वारा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया। अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि जब तक मातृ शक्ति के बराबर सहभागिता संघ में नहीं होगी, तब तक संगठन कार्य पूर्ण नही हो सकता है।

    उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में भारतीय मजदूर संघ ही एक मात्र ऐसा श्रमिक संगठन है, जिसमे केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला स्तर के इकाइयों में मातृ शक्ति के सहभागिता एवं नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं की आनुपातिक सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए समय-समय पर महिला अभ्यास वर्ग आयोजित कर उन्हें आगे लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री नजमा खातून ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित, उद्योग हित, मजदूर हित में कार्य करने वाला एक मात्र मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ है और इसका कार्यकर्ता होना मात्र ही हम सभी के लिए गर्व महसूस करने का कारण है।

    ● बिहार को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का सौभाग्य ऐतिहासिक निर्णय : राजेश लाल

    कार्यक्रम को दूसरे सत्र में संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका बिहार को पहली बार मिला है, हम सभी को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए तन मन धन से जुट कर राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप से सफल करना है। इसके लिय हम सभी को आज से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में बिहार की गलियों में निकलें जाने वाले शोभायात्रा में समूचे भारत वर्ष में आने वाले कार्यकर्ताओं के उपस्थिति के कारण लघु भारत का दर्शन होगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पाटलिपुत्र की धरती पर सम्पन्न होनेवाले अधिवेशन एक नई ऊर्जा देने वाला एवं ऐतिहासिक होगा।

    ● श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र

    कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम सत्र में अभ्यास वर्ग को दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख दिलीप सतपथी ने संबोधित किया। जिसमें उनके द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को संगठन बनाने में श्रमिक नेताओ के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के श्रम सुधार कानून पर भी महिलाओ से संबंधित कानूनों एवं उसमें मिलने वाली सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण में महिलाओं की सामाजिक सहभागिता एवं सक्रियता पर जोर देते हुए उनसे अधिक से अधिक कार्य करने को प्रोत्साहित किया।

    कार्यक्रम का समापन प्रदेश महिला प्रमुख मंजू आर्य जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में बिहार के 9 जिलों से कुल 47 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। अभ्यास वर्ग की सफलता में भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश मंत्री अशोक सोनू, नालंदा जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र प्रभात, जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, लाल बहादुर प्रसाद, जिला मंत्री सुधीर पटेल, सहमंत्री मुकेश कुमार केशव, सन्तोष कुमार घायल, जिला संग़ठन मंत्री बलराम सिंह, कनक प्रकाश, अनिल प्रसाद सिन्हा ने अपनी भूमिका निभाई।