Category: News

  • कटिहार में बिजली तार गिरने से 3 पिकअप और एक दुकान में लगी आग, आक्रोशित लोग सड़क जाम कर कर रहे हैं मुआवजे की मांग

    कटिहार में बड़ा हादसा बिजली तार गिरने से 3 पिकअप भेंन और एक दुकान जलकर राख।कोढ़ा थाना क्षेत्र के NH31 जुराब गंज के पास हुए इस घटना के बाद आक्रोशित लोग NH31 जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

    बताया जा रहा है बगल में ट्रांसपोर्ट होने के कारण पिकअप भेंन खाली हो चुका था और बिजली तार गिरने से आग के चपेट में आने से तीनों की का पिकअप भेंन सहित एक दुकान जलकर राख हो गया है।

    फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और अब सड़क जाम हटाने की कोशिश किया जा रहा है।

  • Airtel 5G और Jio 5G में कौन सी कंपनी दे रही है बेहतर 5G स्पीड? जानिए – पूरी सच्चाई…


    डेस्क : भारतीय टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने 24 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार पर 5जी रोलआउट शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन इसकी शुरुआत हो चुकी है। Jio 5G वेलकम ऑफर ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सेवाएं शुरू की हैं। हालांकि, सभी यूजर्स को तुरंत इसका फायदा नहीं मिलेगा और कंपनी चुनिंदा सब्सक्राइबर्स के साथ 5जी टेस्टिंग कर रही है। साथ ही, Airtel पहले से ही आठ शहरों में अपनी Airtel 5G Plus सेवाएं दे रही है।

    Jio 5G वेलकम ऑफर के तहत चुनिंदा यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डेटा फ्री में ऑफर किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग शहरों में उपलब्ध 5जी स्पीड से जुड़ी जानकारी सामने आई है। Ookla स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मौजूदा 5G सेवाओं के साथ 809.94Mbps तक की डाउनलोड स्पीड उपलब्ध है। आंकड़े बताते हैं कि ऑपरेटर अभी भी नेटवर्क को रीकैलिब्रेट कर रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बेहतर गति हासिल की जा सकती है।

    Ookla ने उन चार शहरों में Airtel और Reliance Jio की 5G स्पीड की तुलना की जहां दोनों के यूजर्स को 5G सेवाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। देखते हैं कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच किसे बेहतर 5जी स्पीड मिल रही है।

    दिल्ली :

    दिल्ली : एयरटेल को राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 200Mbps (197.98Mbps) की औसत डाउनलोड स्पीड मिल रही है। इसकी तुलना में, रिलायंस जियो को दिल्ली में लगभग 600Mbps (598.58Mbps) की 5G स्पीड मिली है।

    कोलकाता :

    कोलकाता : एयरटेल को कोलकाता में अपने 5जी नेटवर्क के साथ 33.83 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड मिल रही है। वहीं, कोलकाता में Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 482.02Mbps है।

    मुंबई :

    मुंबई : एयरटेल को मुंबई में 5जी मीडियन डाउनलोड स्पीड 271.07 एमबीपीएस मिली। साथ ही, Jio को मुंबई में 515.38Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड मिलने की बात कही गई है।

    वाराणसी :

    [rule_21]

  • पटना के मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जमीन नापी कराने पहुंचा था पप्पू सिंह

    पटना जिला में हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला मसौढ़ी से आ रहा है जहां प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह उर्फ रणविजय सिंह की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दिया है।

    पप्पू सिंह एक जमीन की नापी करने के लिए पहुंचे थे उसी दौरान बुलेट से आए अपराधियों ने पप्पू सिंह की पहचान कर एक के बाद एक चार गोलियां सीने में उतार दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटनास्थल पर गोली के 3 बुलेट भी बरामद हुआ है। मृतक के शरीर में गोलियों के निशाना भी है।

    घटना से दहशत का माहौल बन गया स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई हत्या के पीछे किसका हाथ है अभी पता नहीं चला है पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है और पुलिस के प्रति ग्रामीण काफी खफा हैं जमीनी विवाद का मामला भी सामने आ रहा है।

    लेकिन यह विवाद किससे है यह भी खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से हत्या किया गया है वह भी दिनदहाड़े हत्या किया गया है उसे पुलिस पर भी सवाल उठते हैं और यह भी बात सामने आई है कि यह विवाद जमीन का था और उसी की नापी के लिए जब पहुंचे थे तो वहां अपराधी बुलेट से आए और गोलियों की बौछार करते हुए चार गोली पप्पू सिंह के सीने में उतार दिया मसौढ़ी पुलिस घटना की जानकारी वह भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

    बताया जाता है की मृतक रणविजय उर्फ पप्पू सिंह तरेगना कुम्हार टोली का रहनेवाला था और मसौढ़ी के दिनकर नगर में जमीन की नापी करा रहा था। उसी दौरान हत्या की वारदात हुई है।

  • विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे।

    चंडी प्रखण्ड में आयोजित राजश्व शिविर में हुआ हंगामा।हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।शिविर में हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे।शिविर में डीएम एडीएम एसडीएम कई पदाधिकारी रहे |

    जनता की सहूलियत को देखते हुए चंडी प्रखंड में जिलाधिकारी एसडीओ एडीएम समेत कई राजस्व कर्मचारियों की अगुवाई में राजस्व कैंप का आयोजन किया गया था। इस राजस्व कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने भी शिरकत की थी। इस बैठक में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। वही इस प्राप्त आवेदन के आलोक में जब हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने जब चंडी प्रखंड के अंचलाधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए जमकर भड़ास निकाला। हरिनारायण सिंह के द्वारा चंडी सीओ के प्रति अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। इस अपमानजनक शब्दों को सुन वहां पर बैठे ग्रामीण भड़क गए और स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारेबाजी करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर के लिए यह राजस्व कैंप हंगामा का भेट चढ़ गया।

    वही इस संबंध में हरिनारायण सिंह ने फोन पर बताया कि चंडी प्रखंड के सीईओ का कार्य प्रणाली जीरो पर डायल हो गया है। इनका परफॉर्मेंस भी बिल्कुल शून्य पर डायल है। बात चाहे मुआवजा की हो भूमि विवाद परिमार्जन या फिर मोटेशन का हो सभी कार्यों में चंडी प्रखंड सीओ काफी पीछे चल रही हैं। विधायक हरिनारायण सिंह ने सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिचौलियों के माध्यम से काम करवाने का आरोप भी लगाया है। वहीं जदयू विधायक पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जातिवाद करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। पूरा मामला कहीं ना कहीं राजनीतिक से ओतप्रोत दिख रहा है। इस राजस्व कैंप में कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। इस शिविर के दौरान सीओ के प्रति काफी शिकायतों भरा आवेदन भी प्राप्त हुआ था। वहीं इस घटना के बाद चंडी सीओ ने फोन पर बताया कि इस घटना को लेकर वह काफी अपने आप मेंटली डिस्टर्ब महसूस कर रही हैं। इस राजस्व कैंप में चंडी प्रखंड के आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शिरकत भी की।

  • नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

    लखीसराय। नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी। नक्सल प्रभावित कजरा के पहाड़ी ईलाके मे चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।

    काफी संख्या मे एसएसबी, एसटीएफ और कोबरा की टीम शामिल, नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन,पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान को किया बरामद, एएसपी अभियान मोतीलाल ने दी जानकारी।

  • सुरेश रैना से लेके सचिन तेंदुलकर तक, इस खास अंदाज में क्रिकेट दिग्गजों ने महिला टीम को दी बधाई


    INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप खिताब जीत हासिल की. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मार दी और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. सिलहट में हुए इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को महज 65 रनों पर ऑल आउट कर दिया. और फिर बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में ही आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की एशिया कप में इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में बधाइयों का सिलसिला शुरू होने के बाद से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल –

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल – एशिया कप 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी, जिसके बाद से भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऐसे में भारतीय समर्थकों को भारतीय पुरुष टीम से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें हैं. लेकिन उससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीतकर समस्त भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

    श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रेणुका सिंह ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. राजेश्वरी गायकवाड और स्नेह राणा ने भी बखूबी उनका साथ दिया और दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 8.3 ओवर में ही भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

    सातवीं बार एशिया कप खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया था. और वह फाइनल मैं जगह बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी. लेकिन अब एशिया कप खिताब जीतकर महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है.

    [rule_21]

  • राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला का आयोजन कैंब्रिज स्कूल मैं किया गया

    राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला का आयोजन कैंब्रिज स्कूल पहाड़पुरा मैं किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सहज एवं सुखद बनाता है औधोगिक क्रांति हमारे लिए वरदान सिद्ध हुआ है परंतु पारितंत्र पर इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे मानव सहित पूरा जीव जगत परेशान है इस स्थिति में पारितंत्र एवं स्वास्थ्य जैसे विषय पर हमारे बच्चे परियोजनाएं तैयार कर हमारा उत्साहवर्धन कर रहे हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के श्री केशव प्रसाद ने कहा कि विज्ञान में हर समस्या का समाधान मिलता है हमें विज्ञान से जुड़ी गतिविधि चलाकर जीवन को सफल बनाना है मानव जीवन हमें उत्कृष्ट कार्य करने एवं सबका भला करने के लिए मिला है हमारे बच्चे हर अभाव में अपनी पारितंत्र को समझ कर आसपास की समस्याएं विशेषकर डेंगू का प्राकृतिक समाधान ढूंढे हैं जिला कार्यरत पदाधिकारी स्थापना के सुजीत कुमार रावत ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और उससे जुड़ा प्रदर्शन बता रहा है कि हमारे बच्चे कल के खुशहाल जीवन के लिए अभी से तैयार है श्री अनिल कुमार ने बताया कि बाल मन का विश्वास रश्मि से बढ़ता है हमारे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है एक से एक आकर्षित योजनाओं सिद्ध करती है कि हमारे छात्रों में सृजनशीलता का ग्रुप है बस मात्र अवसर प्रदान करने की जरूरत है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरविंद कुमार सचिव कैंब्रिज स्कूल ने कहा कि हमारे बच्चों में नवाचार का घूंट भरा हुआ है जिसे अनुकूलित अवसर प्रदान कर प्रदर्शित कराने की जरूरत है स्वागत करते हुए जिला समन्वय नालंदा के पदाधिकारी ने कहा कि नालंदा जिला के छात्र हमेशा राज्य एवं देश स्तर में प्रदर्शनी में अपना परचम लहराते हैं जिला रिसोर्ट प्रसन्न डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र की समझ एक व्यायक एवं सम सामाजिक विषय है जिसके प्रति हमारे बच्चे जागरूक हैं इसका प्रदर्शन परियोजना मैं दिख रहा है गुणवत्ता की परख कर उत्कृष्ट परियोजनाओं का मार्गदर्शन अनुरूप चयन किया गया है विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ अर्जुन प्रसाद सिन्हा पूर्व प्राचार्य स्नातक महाविद्यालय नालंदा श्री किशोर नंदा परामर्शदाता जिला कृषि कार्यालय नालंदा विश्व मोहन कुमार श्री विनोद कुमार क्षेत्रीय समन्वयक संजीव रंजन डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद राजाराम प्रसाद मंच संचालक सुनील कुमार संजय कुमार दीपू कुमार अजय कुमार एवं संतोष कुमार कर रहे थे

  • कपड़ा तस्करी से भारत नेपाल के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है कपड़ा तस्कर

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया: प्रशासनिक उदासितना के दीपावली छट पूजा के मौके पर भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी से भारत सरकार को लाखो का अर्थ व्यवस्था को चुना लगा कर प्रतिदिन लाखो मूल्य का कपड़ा की तस्करी की जा रही है। प्रशासन के मिलीभगत से कपड़े का विभिन्न आइटम को वार्ड संख्या 03,04,09 हाजी मोहल्ला इत्यादि जगह के गुप्त स्थानों पर भंडारण कर रात के अंधेरे में नेपाल भेजा जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन भारत और नेपाल के राजस्व का भी काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जोगबनी रेलवे मार्ग, इंद्रानगर के युवापथ सड़क आदि मार्गो से बाइक और टेंपू से खुलेआम कपड़ा का बंडल ले जाया जा रहा है

    हैरत और चोकाने वाली बात तो ये है की जिस समय ये तस्करी का खेल किया जाता है उस वक्त किसी भी मार्ग एवं खुपिया भंडारण ठिकानों पर कोई भी प्रशासन की मोजुदगी नही रहती है। इन खुलेआम तस्करी का नतीजा ये है की जोगबनी सीमा से जैसे ही नेपाल प्रभाग में प्रवेश करते ही तस्कर तथा कपड़ो का बंडल नेपाल पुलिस द्वारा जप्त कर लिया जाता है। जिसकी खुलासा शनिवार को अहले सुबह जोगबनी सीमा से सटे नेपाल रानी पुलिस ने केतारी के खेत से जा रहे दो तस्कर क्रमश 22 वर्षीय दिनेश ऋषिदेव एवं 35 वर्षीय खेदन यादव को गिरफ्तार करने के साथ लगभग पांच लाख का कपड़ा बरामद किया है

    इस आशय की जानकारी मोरंग जिला नेपाल पुलिस के डीएसपी टिका बहादुर कार्की ने बताया की शनिवार की सुबह 04 बजे गिरफ्तार दो तस्कर साड़ी, सलवार सूट, चादर, टॉप्ट्स, जींस, इत्यादि कपड़ा का बंडल जोगबनी सीमा से ले कर नेपाल आ रहा था की रानी बीओपी पुलिस ने करवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ अनुमानित पांच लाख का कपड़ा को जप्त किया है। जिसकी सूची बना कर आगे की करवाई की जा रही है। ज्ञात हो की जोगबनी सीमा से तस्करी कर नेपाल ले जाने के क्रम में कई बार सीमा पर ही नेपाल पुलिस बरामद करती है जिसमे जोगबनी के स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत को नकारा नहीं जा सकता है।

  • स्कूली बच्चो के बीच हाथ सफाई कार्यक्रम का आयोजन

    बांका/ऋषभ

    बाराहाट प्रखंड के गोड़धावर पंचायत के अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय गुरुद्वार मे शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें की कई तरीकों से हाथ धोने साफ-सुथरा रहने को लेकर गुर सिखाए गए बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए और स्वस्थ रहने के के बारे में अच्छी शिक्षा दी गई

    और बच्चों को बताया गया की आस-पड़ोस परिवार में सभी को जागरूक करना है और सिखाना है सभी स्वस्थ रहें और स्वस्थ रहें मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सागर पंचायत के सुपरवाइजर फुल वर्जन सहित कई स्कूली बच्चे उपस्थित रहे

  • शमी की पत्नी के साथ ट्रेन में हुई बदसलूकी, TTE पर लगाए बदतमीजी के गंभीर आरोप


    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में देरी से शामिल हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) है. शमी से तलाक होने के बाद उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह किसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

    हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी-

    हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी- अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हसीन जहां ट्रेन में बिहार से कोलकाता वापस आ रही थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए टीटी पर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. हसीन जहां का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने एक रिश्तेदार की शादी में बिहार (कटिहार) गई थी, जहां फ्लाइट्स की सुविधा नहीं थी. जोगबनी ट्रेन से कोलकाता वापसी कर रही थी. मेरा सीट नंबर 6 था, ट्रेन में ऊपर वाली 7 संख्या सीट खाली थी. एक अन्य पैसेंजर ने मुझसे कहा मैडम इसी में सो जाएं तभी मैंने सीट बदली और दूसरी जगह सो गई. जब मालदा स्टेशन आया तभी वहां एक टीटी या टीसी एक बंदे को लेकर आया और मुझसे बहुत गलत तरीके से पूछताछ की. मुझे हटने के लिए बोला और मेरी सीट से मेरा मोबाइल फेंक दिया.”

    उन्होंने आगे लिखा, “मैंने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की. अगला स्टेशन फरक्का से पुलिस टीम आई मेरी शिकायत सुनी और पूरी पुलिस ने मेरी सुरक्षा पूरे रास्ते में की और कोलकाता मैं पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची. रेलवे पुलिस टीम को मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. लेकिन इस व्यवहार से बहुत परेशान हूं. पता नहीं साधारण पब्लिक के साथ यह लोग कैसे व्यवहार करते होंगे.”

    [rule_21]