Category: News

  • Facebook ने लिया Instant Articles को लेकर बड़ा फैसला, इस दिन से ठप हो जाएगी सर्विस


    डेस्क : इस वक्त सभी इंटरनेट क्रिएटर्स के लिए एक बुरी खबर है जिसमें बताया जा रहा है की आने वाले साल 2023 में फेसबुक पर मौजूद इंस्टैंट आर्टिकल्स की सर्विस बंद हो जाएगी। यह जानकारी खुद फेसबुक इंडिया के टॉप एग्जीक्यूटिव ने दी है, फिलहाल कंपनी इस खबर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

    यदि यह बात वाकई में सच हो जाती है तो कई ऐसे मीडिया प्लैटफॉर्म जो फेसबुक पर निर्भर करते थे उनको काफी परेशानी आ सकती है। जिन लोगों ने अपनी वेबसाइट्स बनाई है उन लोगों को अब फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल्स की सर्विस नहीं मिलेगी। वहीँ दूसरी तरफ लोग यह भी उम्मीद जता रहे हैं की फेसबुक जरूर कुछ नया अपडेट लेकर आ सकता है जो काफी लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

    इंस्टैंट आर्टिकल्स की सर्विस 2015 में शुरू की गई थी। मोबाइल पर समाचार को लोड करना आसान और तेज़ बनाने के लिए वर्षों पहले शुरू किए गए उत्पादों को मोबाइल वेब अनुभव में सुधार के जवाब में पिछले कुछ महीनों में बंद कर दिया गया है जो ऐसे प्लेटफ़ॉर्म-विशिष्ट उत्पादों को अप्रचलित बनाते हैं।

    [rule_21]

  • “अरेस्ट विराट कोहली”, रोहित के फैन की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, जाने पूरा मामला


    Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत में जाना- माना नाम है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में इनके चाहने वालों की कमी नहीं है. दोनों खिलाड़ियों के प्रशंसक उनके लिए जान देने और लेने दोनों के लिए तैयार रहते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना तमिलनाडु से सामने आई है. दरअसल तमिलनाडु के अरियालपुर जिले में विराट कोहली के एक प्रशंसक ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैन की हत्या कर दी, जिससे पूरे देश में सनसनी मच गई है. यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

    कोहली के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या-

    कोहली के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या- आजतक के अनुसार तमिलनाडु के अरियालपुर जिले में पी विग्नेश नाम के एक व्यक्ति ने धर्मराज नाम के एक शख्स की हत्या कर दी. बता दें कि विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बहुत बड़े समर्थक थे, जबकि धर्मराज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन हैं. इतना ही नहीं यह दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे.
    वायरल हो रही खबर के मुताबिक 11 अक्टूबर को विग्नेश और धर्मराज सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए थे, जहां दोनों ने जमकर शराब पी. नशे में दोनों के बीच क्रिकेट पर बातचीत शुरू हुई और बातचीत अचानक से बहस में बदल गई . इसी बीच रोहित के प्रशंसक विग्नेश ने रॉयल चैलेंजर्स टीम का मजाक उड़ाया जो धर्मराज को बिल्कुल पसंद नहीं आया और जिसके चलते उन्होंने बल्ले से पीट-पीटकर विग्नेश की हत्या कर दी. हालांकि धर्मराज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है अरेस्ट विराट कोहली –

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है अरेस्ट विराट कोहली – इस मामले के बाद सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफार्म ट्विटर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अरेस्ट करने की मांग लगातार की जा रही है. यूजर्स रोहित शर्मा के फैन की हत्या की वजह से काफी नाराज है. ऐसे में वे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं.

    [rule_21]

  • मोदी की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 15 हजार, ऐसे उठाए लाभ..


    डेस्क : केंद्र सरकार ने वैसे तो कई योजनाएं शुरू की है। पर मोदी सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत योजना’ की तारीफ देश के साथ साथ बाहर भी होती है। योजना के तहत गरीबों को बेहरत उपचार में मदद भी मिलती है। चुकी ये योजना स्वास्थ्य से जुड़ी है इससे रोजगार भी मिल रहा है। मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच साल में 10 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य बनाया था

    तैनात हुए एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र :

    तैनात हुए एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र : इस योजना के जरिए सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र तैनात हो चुके हैं। बता दें आयुष्मान मित्रों को वेतन के अलावा भी कई अन्‍य सुविधाएं मिलती हैं। यदि आप भी सरकार की इस योजना से जुड़ना चाहते तो आप भी आयुष्मान मित्र बनकर हर महीने 15 हजार रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान मित्र की भर्ती के ल‍िए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं।

    क्या है आयुष्मान मित्र का काम :

    क्या है आयुष्मान मित्र का काम : आयुष्मान मित्र की बड़ी जिम्मेदारी है योजना से जुड़ा हर फायदा लाभार्थी तक पहुंचना। इन लोगों को योजना से जुड़े अस्पतालों में इन्हें तैनात किया जाता है। क‍िसी का आवेदन कराना और उसके आयुष्मान कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी आयुष्मान मित्र की ही होती है। आयुष्मान मित्र 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चयनित होते हैं। जिसके बाद 12 महीने पूरे होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

    वेतन और इंसेंट‍िव :

    वेतन और इंसेंट‍िव : आयुष्मान मित्रों को प्रतिमाह 15,000 रूपए दिए जाते है। साथ ही प्रति मरीज के हिसाब से 50 रूपए का इंसेंटिव भी दिया जाता है। जिले के हिसाब से प्रत्‍येक ज‍िले पर आयुष्मान मित्र नियुक्त किए जाते हैं। बता दें इनकी नियुक्ति जिला स्तरीय एजेंसी करती है। चयन के बाद प्रशिक्षण की जिम्मेदारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा उठाई जाती है।

    आयुष्मान मित्र की योग्यता :

    आयुष्मान मित्र की योग्यता : आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसे कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी भी होनी चाहिए। स्थानीय भाषा का जानकार हो और उसने आयुष्मान मित्र ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया हो। सभी आवेदक 32 वर्ष से ज्यादा के नहीं होने चाहिए। बता दें इस सरकारी नियुक्ति में महिला उम्मीदवारों को वरीयता अधिक मिलती है।

    [rule_21]

  • TATA कंपनी बनाना चाहती है पार्टनर – महज 10 हजार रुपये में ऐसे जुड़ें, होगी जबरदस्त कमाई..


    डेस्क : COVID-19 महामारी ने ऑनलाइन लेनदेन और ऑनलाइन सेवाओं में भारी बदलाव देखा है। 1MG एक ऐसी कंपनी है जो चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से घरेलू उपचार की ऑनलाइन आपूर्ति करती है। टाटा समूह ने हाल ही में कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जो एक महान व्यावसायिक अवसर है। विशेषज्ञों का कहना है कि फार्मेसी व्यवसाय एक फलता-फूलता उद्योग है, चाहे वह कहीं से भी शुरू हो।

    टाटा डिजिटल के पास वर्तमान में ePharmacy 1MG में बहुलांश हिस्सेदारी है। 1MG वर्तमान में कंपनी फ्रेंचाइजी के लिए देश के हर कोने में विस्तार कर रहा है। इस 1MG फ्रेंचाइजी से कई लोग अच्छी कमाई करते नजर आ रहे हैं। टाटा समूह ने इसके लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम को ‘स्वास्थ्य के साथ’ कहा जाता है, तदनुसार, आपको एक क्षेत्र दिया जाएगा जहां आपको नए ग्राहक खोजने होंगे।

    मात्र 10,000 रुपये से शुरू करें :

    मात्र 10,000 रुपये से शुरू करें : यदि आप पात्र हैं और आप इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, तो आप केवल 10,000 रुपये के निवेश के साथ ऐसा कर सकते हैं। इसमें ब्लड प्रेशर चेकर, शुगर चेकर और 500 विजिटिंग कार्ड होंगे।

    1MG की स्थापना 2015 में हुई थी। वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन डॉक्टर, ऑनलाइन मेडिसिन, लैब टेस्ट, ब्लड टेस्ट जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा यहां आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध हैं। कोरोना टेस्ट और काउंसलिंग जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। यह फार्मेसी व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, भारत का ई-फार्मेसी व्यवसाय 2023 तक 2.7 बिलियन तक बढ़ने का अनुमान है। कहा जाता है कि उद्योग का कारोबार 2,500 करोड़ रुपये है।

    आप कैसे कमाते हैं और कितना?

    आप कैसे कमाते हैं और कितना? देश के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और उचित मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इसमें कंपनी हर डिलीवरी पर कमीशन देगी ताकि वह हर महीने हजारों रुपये कमा सके। उसी समय, आपकी कंपनी आपको सिखाएगी कि कैसे कार्य करना है। कामकाजी लोगों को कंपनी के लिए ऑर्डर लेने होते हैं और लोगों को नियमित ग्राहकों के रूप में 1mg जोड़ना पड़ता है। ऐसे में जब उनसे ज्यादा लोग जुड़ेंगे तो उनकी कमाई बेहतर होगी.

    उस वेबसाइट पर क्या लिखा था?

    उस वेबसाइट पर क्या लिखा था? इस संबंध में विस्तृत जानकारी 1mg वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप एक महीने में 500 रुपये के औसत मूल्य के साथ 300 ऑर्डर लाते हैं यानी पूरे महीने में कंपनी को 1,5000 रुपये का कुल ऑर्डर देते हैं, तो कंपनी आपको 7,650 रुपये का कमीशन देगी। जितने अधिक ऑर्डर, उतना अधिक आपका कमीशन।

    ऐसे करें अप्लाई :

    [rule_21]

  • Hero का पहला Electric Scooter महज 2499 रु में करें अपने नाम – फीचर्स और रेंज दोनों है दमदार..


    डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प जो एक दिग्गज टू व्हीलर मैन्यूफैक्चर्र कंपनी हैं। उसने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम हीरो विडा वी1 हैं उसको लॉन्च किया था। आज इस स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसका मतलब हैं आज से कंज्यूमर ऑनलाइन टोकन राशि को जमा करके अपने लिए इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

    कंपनी को तरफ से इस स्कूटर यानी हीरो विडो वी1 ई-स्कूटर के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमें पहले वैरिएंट का नाम हीरो विडो वी1 प्रो हैं और दूसरे वेरिएंट का नाम हीरो विडा वी1 प्लस हैं। इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई हैं और इसकी टोकन मनी केवल 2499 तय की गई हैं। यदि आप इस स्कूटर को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो फिर चलिए जानते है स्पेसिफिकेशन के बारे में।

    ये स्कूटर स्मार्टफोन की तरह है :

    ये स्कूटर स्मार्टफोन की तरह है : कंपनी का दावा हैं कि यह जो स्कूटर हैं। एक तहत से स्मार्टफोन की तरह ही हैं। कंपनी ने जो ये स्कूटर लॉन्च किया है इसको दो वेरीरेंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहली स्कूटर हीरो विडा वी1 प्रो जिसकी टॉप स्पीड 80 किमी हैं और ये एक स्मार्ट स्कूटर हैं। इसके अलावा इसकी बैटरी की चार्ज की बात करें तो ये 1.2 किमी प्रति मिनट की दर से स्कूटर की बैटरी चार्ज होती है।

    आईडीसी के मुताबिक इस स्कूटर यानी हीरो विडा वी1 प्रो स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के लिए 165 किमी तक का सफर पूरा कर सकता है। वही इस स्कूटर की स्पीड की बात करें तो ये स्कूटर 3.2 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसका दूसरा वैरिएंट यानी हीरो विडा वी1 प्लस को भी लॉन्च किया गया हैं उसकी भी जो बुकिंग है वो भी आज से शुरू हो चुकी हैं।

    स्पेसिफिकेशन हीरो विडा वी1 प्लस की :

    स्पेसिफिकेशन हीरो विडा वी1 प्लस की : वही हम हीरो विडा वी1 के दूसरे वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा हैं। ये स्कूटर 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से चार्ज होती हैं। आईडीसी के अनुसार, ये स्कूटर 143 किमी तक सफर पूरा कर सकता हैं। ये स्कूटर 3.4 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।

    दोनों स्कूटर की कीमत और बुकिंग राशि :

    दोनों स्कूटर की कीमत और बुकिंग राशि : यदि आप इन दोनों में से कोई भी स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो फिर आप इस स्कूटर की केवल 2499 रुपए में इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से कहा गया हैं कि स्कूटर को हम फेज वाइस उपलब्ध कराएंगे। सबसे पहले ये स्कूटर बैंगलोर, दिल्ली और जयपुर में उपलब्ध होगा। इन तीनों शहरो मे आज से बुकिंग शुरू जो गई। बाकी शहरों के लिए जो बुकिंग हैं वो दिसम्बर से शुरू होगी। वही हम इन स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में विडो वी1 प्रो की कीमत 1,59,000 रूपये बताई गई हैं और विडो वी1 प्लस की कीमत 1,45,000 बताई गई हैं।

    [rule_21]

  • Traffic Rule : ट्रैफिक पुलिस को Bike से चाबी निकालने का नही है अधिकार, जान लीजिए नया नियम..


    New Traffic Rule : दीवाली की शॉपिंग की जल्दबाजी में कई बार हम अनजाने में ट्रैफिक नियमों को तोड़ देते हैं। जैसे कार का सीट बेल्ट लगाना भूल जाना। या फिर दो पहिया पर हेलमेट पहनना भूल जाना। जल्दबाजी में हम सिग्नल भी ब्रेक कर देते हैं। या इसी तरह की कोई और गलती भी हो जाती है।

    ऐसी स्थिति में कई बार हम पर जुर्माना लग जाता है। कई बार ऐसी गलतियों पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल हमारी गाड़ी की चाबी भी निकालने की कोशिश करता है। जबकि ऐसा करने का उसको कोई अधिकार नहीं होता। ट्रैफिक नियम के मुताबिक, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को आपका वाहन सीज करने अधिकार नहीं है। हालांकि, कई लोग इस बात को नहीं जानते। ऐसे में आपको ट्रैफिक से जुड़े इन नियमों का पता जरूर होना चाहिए। हालांकि, इसका यह मतलब भी नहीं कि आप ट्रैफिक नियम को तोड़ना शुरू कर दें।

    ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार नहीं :

    ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार नहीं : इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1932 के तहत कोई ASI स्तर का अधिकारी ही ट्रैफिक वॉयलेशन पर आपका चालान काट सकता है ASI, इंस्पेक्टर को स्पॉट फाइन करने का अधिकार होता है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सिर्फ इनकी मदद के लिए ही होते हैं। उन्हें किसी की भी गाड़ी की चाबी निकालने का कोई अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं वो आपकी गाड़ी के टायर की हवा तक भी नहीं निकाल सकते हैं। कॉन्स्टेबल आपसे गलत तरीके से बात या बदसलूकी भी नहीं कर सकते है। कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको बिना वजह परेशान किया जा रहा है तब आप उसके खिलाफ कार्यवाही भी कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • Jio ने चुपके से बंद कर दिये 12 रीचार्ज प्लान्स, फटाफट देखें पूरी लिस्ट..


    डेस्क : Reliance Jio ने बिना किसी सूचना के अपने पोर्टफोलियो से 12 रिचार्ज प्लान हटा दिए हैं। ये सभी रिचार्ज प्लान Disney+ Hotstar ऐप की मुफ्त सदस्यता के साथ आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमत 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक है। अब अगर आप इनमें से किसी भी स्कीम से रिचार्ज करना चाहते हैं तो अब ऐसा नहीं कर सकते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो से इन रिचार्ज प्लान को हटाने के बाद, Jio ने अब केवल ऐसे रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जो आपको Disney+ Hotstar ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देंगे।

    कंपनी ने हटा दिया ये रिचार्ज प्लान

    कंपनी ने हटा दिया ये रिचार्ज प्लान

    कंपनी अब अपने 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। यह प्लान आपको 84 दिनों की वैधता देता है और प्रतिदिन 2GB डेटा प्रदान करता है। कुल मिलाकर, प्लान आपको 168GB डेटा देगा। 1499 रिचार्ज प्लान, कंपनी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS और Jio ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। आपको बता दें कि Disney+ Hotstar की मेंबरशिप एक साल के लिए वैलिड होगी।

    जियो 4,199 रिचार्ज प्लान :

    जियो 4,199 रिचार्ज प्लान : 1,499 रुपये के प्लान के साथ, कंपनी का 4,199 रुपये का रिचार्ज प्लान आपको Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी देगा। इस प्लान में एक साल की वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है। यह रिचार्ज प्लान आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS और Jio ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – लाश गिरने का सिलसिला जारी, महिला के बाद युवक की पीटकर हत्या….

    न्यूज नालंदा – लाश गिरने का सिलसिला जारी, महिला के बाद युवक की पीटकर हत्या….

    का भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार रोजाना की तरह काम करने के लिए अपने घर से बाहर गया था । शाम 4 बजे जब वह काम करके लौटा। तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा नीतीश कुमार को घर पर बुलाकर अपने साथ ले गया और उसे कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को मृतक के घर आगे फेंक कर फरार हो गया । 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार के घर से किसी सामान की चोरी हो गयी थी। जिसका आरोप नीतीश पर लगा रहा था। बदमाशों ने धमकी दिया था कि उसे 1 महीने के अंदर ही मौत के घाट उतार देगा। धमकी के महज 15 दिन के अंदर ही उसकी हत्या कर दी गई। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और नूरसराय थाना पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि तीन को आरोपित कर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही  है।

  • Mini Solar Power Generatorn : अब बिना बिजली खर्च के चलाएं AC-टीवी और पंखा, जानें – कैसे?


    डेस्क : घर पर कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को चलाने के लिए बिजली की मदद की आवश्यकता होती है, जिसके कारण बिजली का बिल बहुत अधिक होता है। लेकिन, अगर यह सस्ते में किया जाए तो क्या होगा? या कहें कि क्या आप अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे टीवी, पंखा आदि मुफ्त में चला सकते हैं? हो सकता है कि यह आपको मजाक लगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि एक उत्पाद की मदद से आप बिना बिजली खर्च किए इसे संभव बना सकते हैं।

    हां, बाजार में ऐसे उत्पाद हैं जो बिना बिजली की खपत के कई उपकरण चलाते हैं। इसे मिनी सौर ऊर्जा जनरेटर के रूप में जाना जाता है। आकार में छोटा होने के कारण इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। मुझे इसके बारे में विस्तार से बताएं। यह जनरेटर कौन सा है इस जनरेटर का नाम SARRVAD पोर्टेबल सोलर पावर जेनरेटर ST-500 है। इसका आकार सामान्य जनरेटर से काफी छोटा होता है, इसलिए इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इसका उपयोग टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है। यह घंटों पावर बैकअप देने में सक्षम है।

    विशेषताएं क्या हैं :

    विशेषताएं क्या हैं : इसमें 60000mAh आइटम की क्षमता है, SARRVAD 518 Wh/140000mAh, 3.7V। इससे आप आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं। इसका छोटा आकार आपको यात्रा के दौरान इसे ले जाने की अनुमति देता है। यह बहुत कॉम्पैक्ट है और लंबी पैदल यात्रा के दौरान इसे अपने साथ ले जाया जा सकता है।

    इसे आप सोलर पैनल से सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं। इस पैनल को पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज किया जा सकता है। आप इन सौर ऊर्जा जनरेटर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कम कीमत पर 100W से 110W, 18-24V/5A तक खरीद सकते हैं। शुरुआती कीमत 50,000 रुपये तक है। इसे आप Philipkart और Amazon जैसी मशहूर साइट्स से खरीद सकते हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – शहरी क्षेत्र में सड़क पर मचा रखा था आतंक ,ऐसे चढ़ा हत्थे …

    न्यूज नालंदा – शहरी क्षेत्र में सड़क पर मचा रखा था आतंक ,ऐसे चढ़ा हत्थे …