Category: News

  • Indian Railway : क्या आप जानते है चलती ट्रेन में चेन पुलिंग की अनुमति कब होती है? आज जान लीजिए..


    Indian Railway : इंडियन रेलवे एक विशाल रेल नेटवर्क है। इससे रोजाना लाखों लोग सफर भी करते हैं। भारतीय रेलवे के कुछ नियम हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक यात्री को यात्रा का सर्वोत्तम अनुभव भी मिले और रेल नेटवर्क अच्छी तरह से कार्य करे। अगर आप रेल यात्री हैं तो आपको इंडियन रेलवे के नियमों के बारे में यह पता होना चाहिए। इससे यह फायदा भी मिलेगा कि कभी अगर आप फंस भी चुके हों तो यह नियम जो आपको पता ही नहीं, आपके काम आ सकता है। इनमें एक चेन पुलिंग का जो मामला है, वो काफी खास है।

    अक्सर लोग हँसी मजाक में या अपनी सुविधा के अनुसार, जैसे जिस स्टेशन पर ट्रेन रुकती ही नहीं, उसके आते ही लोग चेन पुलिंग कर देते हैं। ऐसे में ट्रेन की गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं। साथ ही ऐसा कार्य अपराध की श्रेणी में भी आता है। हालांकि, ऐसे भी देखा जाता है कि जब आप वास्तव में किसी इमरजेंसी में होते हैं, तो तब भी चेन को नहीं खींचते, यह सोचकर कि कहीं आपको जेल न हो जाए। इसलिए आपको इसके बारे में जरूरी जानकारी होनी चाहिए।

    इंडियन रेलवे का चेन पुलिंग नियम

    इंडियन रेलवे का चेन पुलिंग नियम

    जब हम ट्रेन में चेन पुलिंग करते हुए किसी व्यक्ति को देखते हैं, तो हम भी अक्सर प्रयोग करना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की चेन खींचना और बिना वजह ट्रेन को रोकना भी कानूनी अपराध है। ट्रेन में अलार्म चेन सिस्टम आपातकालीन स्थिति के लिए है। ट्रेन में चेन पुलिंग की इजाजत सिर्फ तभी दी जाती है जब कोई साथी, बच्चा, बुजुर्ग या विकलांग व्यक्ति छूट जाता हैं, ट्रेन में किसी भी तरह की दुर्घटना या अन्य आपात स्थिति पैदा होने पर तब यह चेन खींची जा सकती है। चलती ट्रेन में जंजीर खींचने का कोई ठोस कारण भी होना चाहिए।

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना के मामले में सुपौल के जिलाधिकारी पर पाँच हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया

    इस अर्थ दंड को उन्हें अपने पॉकेट से पटना उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराना होगा। जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने शम्भू प्रसाद उर्फ़ शम्भू स्वर्णकार की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किया।

    इस मामले में हाई कोर्ट ने दिनांक 08.08.2018 को सुपौल के ज़िलाधिकारी से अपना हलफनामा देने का निर्देश दिया था,लेकिन इस निर्देश के बावजूद उन्होंने अपना हलफ़नामा दायर नहीं किया।

    इसके बाद दिनांक 23.09.2022 को हाई कोर्ट ने पुनः उन्हेें हलफनामा देने का निर्देश दिया।उसके बाद भी जब मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ,तो कोर्ट ने यह पाया कि उक्त दोनों तिथि को पारित आदेश का अनुपालन सुपौल के जिलाधिकारी द्वारा नहीं किया गया।

    गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त समय देने की माँग की गई । इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उन पर 5000 रुपये का अर्थ दंड लगाया।

  • कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज – अब बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी, ₹18000 की जगह मिलेगी 27000 रुपए..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हर 6 महीने में महंगाई भत्ते का रिविजन होता है. लेकिन, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत इसमें एक और शर्त को जोड़ दिया गया है. शर्त यह है कि जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी को पार करेगा तो फिर इसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा.

    नये वेतनमान लागू होने पर कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन (Basic Salary) में जोड़ दिया जाता है.

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले या फिर यूं कहें कि आने वाला साल कई सारे तोहफे उनका इंतजार कर रहे हैं. वर्ष 2023 से ही उनकी सैलरी में इजाफे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी. लेकिन, एक तोहफा जो उन्हें बिना किसी प्लानिंग के मिलेगा, वो है इस बार महंगाई भत्ता. यह भत्ता हर साल मिलता है और आगे भी मिलता ही रहेगा. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब वर्ष 2024 आएगा.

    यहां से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Salary) में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. इसके पीछे की वजह यह है सरकार ने वर्ष 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि महंगाई भत्ते (Dearness allowance) के 50 प्रतिशत क्रॉस होने पर कर्मचारियों के लिए इसे 0 कर दिया जाएगा और 50 फीसदी DA का पैसा बेसिक सैलरी में ऐड कर दिया जाएगा. आइये समझते हैं कि इस नियम की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा और इसका कैलकुलेशन कैसे रहेगा.

    जनवरी में बढ़ेगा 4 फीसदी तक महंगाई भत्ता (DA Hike)

    जनवरी में बढ़ेगा 4 फीसदी तक महंगाई भत्ता (DA Hike)
    केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब अगला रिविजन जनवरी वर्ष 2023 में होना है. इसके आंकड़े भी आने शुरू हो चुके हैं. जुलाई माह से सितंबर माह तक के महंगाई भत्ते के आंकड़ों आ चुके हैं. नवंबर के अंत में अक्टूबर माह का नंबर भी आ जाएगा. इससे यह साफ है कि महंगाई भत्ते में अगली बार भी 4 फीसदी का इजाफा भी हो सकता है.

    कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में महंगाई लगातार बढ़ रही है. हालांकि, भारत में इसे काबू करने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं. पिछले महीने ही रिटेल और थोक महंगाई में कमी भी देखी गई. लेकिन, ग्लोबल इन्फ्लेशन अभी भी काफी ऊपर बनी हुयी है. इसका असर अभी बना रह सकता है. ऐसे में महंगाई भत्ते में इजाफे की ही काफी उम्मीद है. अभी तक ये जो आंकड़े दिख रहे हैं, वो 4 फीसदी की बढ़ोतरी की तरफ ही इशारा कर रहे हैं. अगर जनवरी में भी 4 फीसदी का इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता कुल 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

    [rule_21]

  • गजब! प्यार में मिला धोखा तो खोल ली चाय की दुकान, नाम रखा ‘M बेवफा चाय वाला’..


    डेस्क : मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड के पास स्थित एक चाय की दुकान लोगों का ध्यान खूब आकर्षित कर रही है. सोशल मीडिया पर भी इस दुकान की खूब चर्चा भी हो रही है. इस दुकान की चाय से ज्यादा लोकप्रिय इसका नाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसका नाम है ‘M बेवफा चाय वाला’.

    अगर यह नाम आपको कुछ अटपटा लग रहा है तो आपको बता दें कि इस नाम के पीछे एक असफल प्रेमी का दर्द छुपा हुआ है. जिसका कहना है कि उसे अपनी प्रेमिका से प्यार में जबरजस्त धोखा मिला है. अंग्रेजी वर्णमाला के M अक्षर से युवक की पूर्व प्रेमिका का नाम शुरू होता है. दरअसल युवक ने यह नाम अपने पूर्व प्रेमिका को चिढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ही रखा है।

    इस दुकान पर चाय की कीमतें भी अलग-अलग है और काफी दिलचस्प आधार पर यह कीमतें तय भी होती हैं. जैसे अगर कोई प्रेमी जोड़ा इस दुकान पर चाय पीएगा तो उन्हें एक चाय की 10 रुपये तक कीमत देनी होगा. कोई दिलजले आशिक अगर चाय पीने पहुंचेगा तो 5 रुपये का दाम मिलेगा.

    अब बात करते हैं कि दुकान खोलने वाले इस युवक की. इस युवक का नाम है अंतर गुर्जर. अंतर गुर्जर का कहना है कि उसकी 5 साल पहले एक शादी में आयी एक लड़की से मुलाकात हुयी थी. पहली मुलाकात के बाद से ही दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी शेयर किया और फिर मोबाइल पर शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला जो कि 1.5 साल तक चलता रहा.

    जब अंतर के टूटे सपने : अंतर गुर्जर के मुताबिक दोनों की शादी में कोई अड़चन नहीं क्योंकि दोनों एक ही समाज से आते बहिनथे. लेकिन अंतर गुर्जर के सपने पूरे नहीं हो सके और उसकी प्रेमिका की कहीं और ही सगाई हो गयी और लड़की ने प्रेमी अंतर से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. लड़की अंतर गुर्जर से कहा कि जिसके साथ मेरी शादी हो रही है वह अच्छा खासा कमाता है तुम्हारे पास क्या है.

    [rule_21]

  • FIFA World Cup विजेता को मिलेगा ₹570 करोड़ का बीयर, जानें – किसने किया ऐलान..


    डेस्क : विश्व भर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए पूरा 1 महीना काफी अच्छा बीतने वाला हैं आपको बता दे कि फुटबॉल का सबसे बड़ा त्योहार फीफा विश्व कप कटर में आयोजित हो चुका हैं दुनिया भर की कुल 32 टीमें इस महामुकाबले में अपनी जोर आजमाइश इस फीफा विश्वकप को जीतने में लगा भी रही हैं।

    571 करोड़ हैं इनामी राशि

    571 करोड़ हैं इनामी राशि

    फुटबॉल इस दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल हैं जो कि लगभग दुनिया भर में ही बड़े चाव से खेला जाता हैं, हर 4 साल बाद फीफा विश्व का आयोजन होता हैं जिसमें 30 से ज्यादा देशों की टीमें खेलती हैं। दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल हैं जिसकी वजह से इसमें पैसों की भी खूब बरसात होती हैं चाहे क्लब के मैच हो या फिर फीफा विश्व कप, इस बार फीफा विश्वकप में कुल इनामी राशि 571 करोड़ यानी तकरीबन 70 मिलियन डॉलर तक हैं जो अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा इनामी राशि हैं।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती Electric Scooter – महज 10 रुपये के खर्चे में चलेगी 100KM, कीमत ₹50,000


    डेस्क : लोकप्रिय इलेक्ट्रिक दोपहिया EV कंपनी Komaki Electric ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर Komaki Flora को लॉन्च किया है. खास बात यह है कि इस स्कूटर को बजट सेगमेंट में लाया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 79 हजार रुपये तक रखी है. इसे 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. खास बात यह है कि इस स्कूटर को सिर्फ 10 रुपये के खर्चे में 100 Km चलाया जा सकेगा. इसकी बैटरी को आसानी से बाहर भी निकाला जा सकता है.

    ऐसा है इसका डिजाइन : किफायती होने के बाद भी इस EV स्कूटर को काफी स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है. इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स भी दिए गए हैं, जिसके साथ क्रोम का भी उपयोग है. इसमें कंफर्टेबल सीट दी गयी है और पीछे वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी लगा रखा है. इसमें ड्यूल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड भी दिया गया है.

    इसके फीचर्स की लिस्ट : इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. इसे कुल 4 कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन में उपलब्ध भी कराया गया है. इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक भी दिया गया है.

    बैटरी और इसकी रेंज : कम्पनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 80 से 100 Km. तक की रेंज ऑफर कर सकता है. Komaki ने यह दावा किया है कि बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.8 से 2 यूनिट का खर्चा भी आने वाला है. अगर हम करीब 5 रुपये प्रति यूनिट की भी समझें तो आप 10 रुपये के खर्चे में 100किमी का सफर भी कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • TV के महंगे रिचार्ज बिल की चिंता खत्म! 45% तक का मिलेगा छुट, जानें – क्या है नियम..


    डेस्क : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्रधिकरण (TRAI) ने नये नियमों को लेकर मंगलवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसके अनुसार, केवल उन्हीं चैनलों को इस बुके में शामिल करने की अनुमति होगी, जिनकी MRP 19 रुपये या फिर से उससे कम है.

    मंगलवार को जारी अपने नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) में नवीनतम संशोधनों के तहत, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRI) ने यह भी कहा कि एक ब्रॉडकास्टर सभी पे चैनलों के MRP के योग पर अपने चैनल बुके का मूल्य निर्धारण करते समय अधिकतम 45 फीसदी की छूट भी दे सकता है. अभी तक केवल 33 फीसदी तक की ही छूट दी जाती है.

    आपको बता दें कि TRAI ने मंगलवार को नए टैरिफ ऑर्डर (New Tariff Order NTO) 2.0 को अब बदल दिया है. TRI ने दूरसंचार सर्विस टैरिफ आदेश, 2022 और दूरसंचार सर्विस इंटरकनेक्शन विनियम, वर्ष 2022 जारी किया है. इस नए नियम के अनुसार 19 रुपये से कम कीमत वाले चैनल बुके में भी शामिल हो सकेंगे. आपको बता दें कि यह नियम 1 फरवरी 2023 से लागू होंगे.

    16 दिसंबर तक का समय

    16 दिसंबर तक का समय

    TRI ने यह बताया कि किसी पे चैनल के MRP पर ब्रॉडकास्टर द्वारा दी जाने वाली डिस्काउंट के साथ साथ बुके में उस चैनल की जॉइंट मेम्बरशिप पर भी आधारित होगी. एक जानकारी के मुताबिक, सभी ब्रॉडकास्टर 16 दिसंबर 2022 तक चैनल का नाम, भाषा, चैनलों के प्रति माह MRP और चैनलों के बुके बनाने और MRP में किसी भी बदलाव के बारे में रिपोर्ट करेंगे. इसके अलावा, सभी सूचनओं को भी अपनी वेबसाइट पर भी उन्हें अपलोड करना होगा।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

    वेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर हुए हादसे की जांच करने बुधवार को एनएचएआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली से पहुंची। 18 नवंबर को पिलर संख्या 29 के समीप बीम शिफ्ट करने के दौरान टूटकर गिर गया था। जिससे दबकर ऑपरेटर पटना जिला के बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशितों ने हंगामा करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था।

    न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर दुर्घटना की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम ने कही बड़ी बात …

    कार्य एजेंसी ने 220 पन्नों की रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। जिसमें घटना का कारण क्रेन की खराबी बताया गया है। 90 टन का वजनी बीम शिफ्ट करने के दौरान क्रेन संचालन की चूक के कारण घटना हुई।

  • न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

    बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला पैला पोखर के समीप अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में  शिफ्ट हो गया है । मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के समीप क्लिनिक का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नवजात व किशोरों का यहां बेहतर इलाज किया जायेगा | संचालक द्वारा इसका समुचित व्यवस्था की गयी है | मौके पर संचालक  डॉ पंकज कुमार ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद इच्छा हुआ कि अपने गांव समाज के लोगों की सेवा करूं । इसी के उद्देश्य इस क्लिनिक की शुरुआत की गई है । यहां नवजात से लेकर किशोर तक के किशोर के सभी प्रकार के वैक्सीनेशन की सुविधा सुविधा उपलब्ध है। बच्चों को सभी प्रकार के वैक्सीनेशन का डोज लेने के बाद वे रोग मुक्त रहते हैं । यहां बेहतर सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मशीनों पीकू और नीकू वार्ड की व्यवस्था की गयी है । इस मौके पर पूर्व विधायक रवि ज्योति , डॉ श्याम बिहारी, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार , डॉ विश्वनाथ प्रसाद, रवि कुमार, गौरव कुमार,संजय कुमार के अलावे कई मौजूद थे |

    न्यूज नालंदा – अर्धया शिशु केंद्र नए बिल्डिंग में हुआ शिफ्ट , बच्चों के इलाज लिए अब 24 घंटे सुविधा …

  • UPI Payment के नियम में हुआ बड़ा बदलाव – जान लीजिए वर्ना होगा नुकसान..


    डेस्क : अगर आप भी UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. UPI पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसका असर देश के करोड़ों यूजर्स पर पड़ने वाला हैं. इस समय हर दूसरा व्यक्ति UPI के जरिए ही पेमेंट कर रहा है तो ऐसे में इसमें होने वाला कोई भी बदलाव ग्राहकों पर एक सीधा असर डालेगा.

    तीस फीसदी तक सीमित हो सकता है वॉल्यूम कैप

    तीस फीसदी तक सीमित हो सकता है वॉल्यूम कैप

    आपको बता दें UPI पेमेंट सर्विस की सेवा देने वाले ऐप्स जल्द ही हर दिन होने वाले ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगाने जा रहे हैं. इसको लेकर के जोरों से तैयारियां भी चल रही हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) देश के थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) के वॉल्यूम कैप को अब 30 फीसदी तक सीमित करने की तैयारी कर रहा है.

    RBI से चल रही है बातचीत

    RBI से चल रही है बातचीत

    इस बारे में अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI से बातचीत चल रही है. RBI की मंजूरी के बाद में ही Phone Pay, Google Pay और Paytm जैसी कंपनियां इसकी लिमिट तय कर सकेंगे, जिससे शुरुआत में ग्राहकों को अब परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि इस पर कितनी लिमिट लगायी जाएगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है.

    31 दिसंबर तक हो सकता है इसपर फैसला

    31 दिसंबर तक हो सकता है इसपर फैसला

    बैंक तय करते हैं रोज की लिमिट

    बैंक तय करते हैं रोज की लिमिट

    बैंक की ओर से UPI की हर दिन की लिमिट तय होती है. इस समय SBI ने UPI ट्रांजेक्शन की एक दिन की लिमिट को 1 लाख तक कर रखा है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank की अगर बात करें तो उसकी लिमिट 10,000 रुपये तक है. वर्ष 2020 में NPCI ने लेन-देन के हिस्से को कैपिंग करते हुए एक दिशा निर्देश भी जारी किया था कि एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर 1 जनवरी, 2021 से UPI पर लेनदेन की वॉल्यूम का 30 फीसदी पर सेट भी कर सकता है.

    [rule_21]