Category: News

  • धनंजय ठाकुर के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो

    औंगरी थाना क्षेत्र के पीरबीघा ओपी निवासी 47 वर्षीय धनंजय ठाकुर को हत्यारों ने मंगलवार की शाम निर्मम हत्या कर दी। मृतक धनंजय ठाकुर के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हत्यारों ने वेरहमीपूर्वक हत्या कर दी है ।हमलोग काफी गरीब परिवार से है।और अपना हजामी एवम् जजमनका पेशा कर किसी तरह से जीवन यापन करते है । वही मृतक के भतीजा मिथुन ठाकुर ने बताया कि हत्यारा अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हम लोग का पूरा परिवार डरा हुआ है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सहयोग से बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल लाया गया।और पोस्टमार्टम हो गया ।

    अपराधियों के द्वारा धनंजय ठाकुर की निर्मम हत्या करने को लेकर ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार एवं जाने वाले समाजसेवी रवि रंजन कुमार,कुणाल कुमार बबली ठाकुर ,मिथलेश ठाकुर आदि ने इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की है।
    साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि संगठन की ओर से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

  • बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बैठक आहूत

    आज प्रखंड शाखा नूरसराय नालंदा की बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमती नीलम कुमारी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम अहमद अनुमंडलीय मंत्री बिहार शरीफ ने बताया कि 29 नवंबर 2022 एवं 10 दिसंबर 2022 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित की गई है माननीय स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को लेकर महा धरना का विशाल प्रदर्शन होना तय किया गया है

    जिस को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी को एकजुट होकर इस महा धरना एवं विशाल प्रदर्शन में शामिल होना है महा धरना एवं विशाल प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नूरसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग 40 से 50 लोग भाग लेंगे की मुख्य मांगों में पुराना पेंशन सेवा से नियमितीकरण प्रोन्नति आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार संविदा ठेका कर्मियों स्कीम वर्कर को ₹26000 प्रतिमाह देने समेत अन्य मुद्दों पर लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए इस बैठक में उपस्थित मोहम्मद शाहिद हुसैन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डीसीएम साधना कुमारी एवं रेनू कुमारी सुलेखा सिन्हा संगीता कुमारी निर्मला कुमारी सुशीला कुमारी एएनएम एवं कर्मियों ने भाग लिया

  • Indian Railway : ट्रेन में सोने के बदले नियम – जान लीजिए वरना मुश्किल में पड़ जाएंगे..


    डेस्क : इंडियन रेलवे ने ट्रेन में सफर करने के लिए कुछ नियमों में बदलाव भी किया है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप बदले हुए नियमों के बारे में पूरी तरह से अपडेट रहें। नए नियम खासतौर पर रात में सफर करने वाले यात्रियों पर ही लागू होंगे। रेलवे बोर्ड द्वारा यात्रियों से कुछ लोगों द्वारा रात में मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने या फिर संगीत सुनने की शिकायत मिलने के बाद से यह कदम उठाया गया है।

    लिया गया यह फैसला

    लिया गया यह फैसला

    इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि आपकी रात्रि यात्रा के दौरान रात 10 बजे के बाद से किसी भी रेलयात्री को मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी और न ही कोई यात्री तेज आवाज में संगीत सुन सकेगा। यात्रियों की शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद भी यदि ट्रेन में सो रहे यात्रियों को अगर कोई परेशानी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।

    रेल स्टाफ भी रात में करेगा शांति से काम

    रेल स्टाफ भी रात में करेगा शांति से काम

    तेज आवाज की शिकायत के अलावा लोग रात में लाइट जलने की भी अक्सर शिकायत करते रहते हैं। इस नए नियम के मुताबिक रात के सफर में रात वाली लाइट को छोड़कर सभी लाइटें पूर्णत बंद करनी होंगी। ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं, रात में चैकिंग स्टाफ, RPF, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टाफ व मेंटेनेंस स्टाफ भी अब शांति से काम करेगा। इससे पहले रेलवे ने हाल ही में ट्रेनों के अंदर लिनेन, कंबल और पर्दे को उपलब्ध कराना फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे। देश में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए गए थे।

    [rule_21]

  • पटना हाईकोर्ट ने पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई की

    पटना, 23 नवंबर, 2022। उपेंद्र नारायण सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए वकीलों के लिए आधुनिक और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने को कहा।

    वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन के भवन को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।लेकिन वकीलों के बैठने और काम करने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशन के भवन या तो है ही नहीं या काफी बुरी स्थिति में है।

    आज कोर्ट में उपस्थित पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि पटना के जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में बैठक किया।उस बैठक की रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।इसमें कहा गया कि वकीलों के बैठने के लिए भवन निर्माण किया जाएगा।जबतक वकीलों को बैठने के लिए विकास भवन में बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

    कोर्ट ने बिहार राज्य बार कॉउन्सिल और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को राज्य के विभिन्न बार एसोसिएशनों के भवनों की हालत के सम्बन्ध में जानकारी देने को कहा। वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने कोर्ट को बताया कि राज्य में वकीलों को बैठने और कार्य करने के लिए न तो उचित व्यवस्था है और न ही भवन हैं।ऐसे में वकीलों के पेशागत कार्य करने में बहुत कठिनाई होती हैं।

    इस मामलें पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी।

  • दिल्ली पुलिस ने ओला कंपनी के नाम पर 55 करोड़ की ठगी के आरोपी को कतरीसराय से दबोचा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। दिल्ली पुलिस ने नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र से ओला कंपनी की एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    उसके साथ एक अन्य सहयोगी को भी शेखपुरा जिला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। दोनों को दिल्ली में करीब 55 करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा गया है।

    कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि कतरीसराय थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की ठगी में संलिप्त एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मीनारायण प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है।

    दिल्ली पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेशी के बाद अपने साथ ले गई। उसके साथ एक अन्य सहयोगी को शेखपुरा जिला से गिरफ्तार किया गया है।

    दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगदीप प्रसाद ने बताया कि फ्रॉड्स ने दिल्ली में ओला कंपनी की एजेंसी देने का झांसा देकर करीब 55 करोड़ की ठगी की है। जांच में 125 फ्रॉड्स की संलिप्ता सामने आई है। जिनमें बिहार के दो युवक भी शामिल हैं।

     

  • करोड़ों यूजर्स ने छोड़ा Reliance Jio का साथ, BSNL-Airtel की चमकी किस्मत..


    डेस्क : वर्ष 2016 से पहले देश में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां थीं। लेकिन, कुछ कंपनियां कुछ राज्यों तक ही सीमित थीं और कई कंपनियां देशभर में अपनी सेवाएं दे रही थीं। अब हालत यह हो गई है कि देश में सिर्फ 3 प्रमुख कंपनियां भी बची हैं जो कि Airtel, Jio और VI हैं। पिछले साल तक अधिकतर लोगों के पास 2 सिम कार्ड थे लेकिन अब इनकी संख्या कम होती जा रही है ये खुलासा TRAI की नई रिपोर्ट में हुआ हैं।

    लगातार कम रहे इनके सब्सक्राइबर्स :

    लगातार कम रहे इनके सब्सक्राइबर्स : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की कई आयी नई रिपोर्ट में कहा गया है कि Airtel, Jio और वोडाफोन-आइडिया (Vi) तीनों कंपनियों के उपभोक्ता की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। जून के मुकाबले जुलाई 2022 में इन सभी कंपनियों के ग्राहक कम हुए हैं। माना जा रहा है कि इसके पीछे का कारण महंगे होते रिचार्ज प्लान हैं, क्योंकि अब नंबर को चालू रखने के लिए भी लोगों को महंगे रिचार्ज कराने पड़ रहा है। इस रिपोर्ट को लेकर अमर उजाला के फेसबुक पेज पर लोगों से सवाल भी पूछे थे। जवाब में अधिकतर लोगों ने माना कि महंगे रिचार्ज के कारण उन्हें अपने 1 सिम कार्ड को बंद करना पड़ रहा है

    Jio और Airtel को हुआ फायदे, अन्य को नुकसान :

    Jio और Airtel को हुआ फायदे, अन्य को नुकसान : जुलाई माह में Jio ने 2.9 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं, जबकि इसी अवधि में Airtel को 0.5 मिलियन नए ग्राहक मिले हैं। वहीं BSNL और Vodafone Idea ( VI)ने क्रमशः 0.8 मिलियन और 1.5 मिलियन ग्राहक खो दिए हैं। MTNL को भी 0.4 मिलियन यूजर्स का नुकसान उठाना पड़ा है।

    [rule_21]

  • इसलामपुरः अधेड़ की मौत या हत्या, सड़क जाम-हंगामा के बाद जांच में जुटी पुलिस – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। इसलामपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पैठना मोड़ समीप टोटो पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि मृतक के परिजन टोटो मालिक पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक पीरबिगहा ओपी क्षेत्र के खेंदुबिगहा निवासी जगदीश ठाकुर का 47 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर है।

    मृतक के परिजन की मानें तो मंगलवार को जब धनंजय दुकान में काम कर रहे थे। उसी दौरान टोटो चालक विकास कुमार ने उन्हें घर जाने के बहाने बिठा लिया और रास्ते में ले जाकर जान मारने की नीयत से बेरहमी से पिटाई कर सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया।

    काफी देर बीत जाने के बाद जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे इसी दौरान सड़क किनारे बेहोशी हालत में उन्हें देखा। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। मरने पहले उन्होंने अपने बच्चे को टो टो चालक पर पिटायी करने का आरोप लगाया था।

    मौत के बाद परिजन ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस कई घंटे तक टालमटोल करती रही। जिसके बाद ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। सड़क जाम और बढ़ते हंगामे को देखते हुए आनन-फानन में पीरबिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

    पीरबिगहा ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया टोटो पलटने से मौत की सूचना मिली थी। परिजन पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।

     

  • Jio- Airtel की मनमानी खत्म! बस कुछ दिनों में BSNL लॉन्च करेगी 4G और 5G, जानें – कितना सस्ता होगा ?


    डेस्क : देश में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी प्रदर्शन से काफी पकड़ बना ली है। एक तरफ Jio और airtel जैसे कंपनियों ने अपनी 5जी सर्विस लोगों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी 4G नेटवर्क के लिए संघर्ष में लगा हुआ है।

    बता दें कि बीएसएनएल 4G नेटवर्क दे रहा है, लेकिन पूरे भारत में ये सुविधा नहीं है। हालांकि खबर सामने आ रही है कि भारत संचार निगम लिमिटेड भी अपनी 4G सेवाएं पूरे देश में देने की तैयारी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनएल 4G नेटवर्क की शुरुआत साल 2023 से होने की संभावना है।

    अब तक जो रिपोर्ट सामने आई हैं या कहा जा सकता है कि ये रिपोर्ट आदि भारत में बीएसएनएल की 4जी सेवाओं के पूर्ण रोल आउट के लिए मिश्रित समयरेखा का संकेत देती हैं। हालांकि कुछ रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि रोल आउट सितंबर 2022 तक हो सकता है, हालांकि, पूरे भारत में 2023 की शुरुआत में 4 जी रोल आउट अखिल भारतीय आधार पर होने जा रहा है। अब, एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसएनएल की अखिल भारतीय 4जी तैनाती जल्द से जल्द हो सकती है।

    4G और 5G दोनों लॉन्च करेगी कंपनी :

    4G और 5G दोनों लॉन्च करेगी कंपनी : द इकोनॉमिक टाइम्स टेलीकॉम के साथ एक इंटरव्यू में, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल के 4 जी नेटवर्क की पूर्ण तैनाती जनवरी 2023 तक होने की संभावना है। साक्षात्कार में, मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य द्वारा संचालित दूरसंचार कंपनी अगस्त 2023 से भारत में अपना स्वदेशी 5G नेटवर्क तैनात करना शुरू करें।

    [rule_21]

  • प्याज उत्पादकों की सिरदर्दी जारी! प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद फिर से कीमतों में गिरावट आई है

    हैलो कृषि ऑनलाइन: प्याज उत्पादकों को इस साल कीमत के लिहाज से भारी नुकसान उठाना पड़ा। प्रारंभ में, ग्रीष्मकालीन प्याज को उत्पादन लागत से कम कीमत मिली। अक्टूबर माह में मांग बढ़ी है। नवंबर की शुरुआत में, दर बढ़कर 2,500 रुपये हो गई। लेकिन अब कीमत फिर से गिर गई है। तो प्याज उत्पादक खेतकरी एक बार फिर आर्थिक संकट में है।

    पिछले रबी सीजन का ग्रीष्मकालीन प्याज उत्पादन जलवायु परिवर्तन के कारण संकट में था। इससे प्रति एकड़ उत्पादन 40 से 50 फीसदी तक प्रभावित हुआ। इसमें आकार, गुणवत्ता और भंडारण क्षमता का अभाव था। इस बीच, किसानों ने गुणवत्ता वाले सामानों की ग्रेडिंग कर उन्हें स्टोर कर लिया। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही थी कि दरें सीजन के अंत तक पहुंच जाएंगी; लेकिन यह विफल हो गया है।


    नवंबर की शुरुआत में, नासिक जिले के मुख्य बाजार परिसर में 2,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर मिल रही थी। मांग गिरने और आपूर्ति धीमी होने से कीमतें सीधे आधी हो गई हैं। लासलगांव बाजार समिति ने सोमवार (21वें) को एक सप्ताह के अंतर के साथ औसत कीमत में 1,001 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखी। सोमवार (14वें) को औसत कीमत 2,201 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि सप्ताह (21वें) की शुरुआत में औसत कीमत 1,400 रुपये प्रति क्विंटल थी।

    किसानों ने नीलामी रोक दी

    प्याज के दाम में भारी गिरावट से नाराज किसानों ने सोमवार को लासलगांव मार्केट कमेटी में नीलामी बंद करा दी.


    दर में गिरावट के कुछ कारण:

    – राज्यों में खरीफ लाल प्याज के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन प्याज की आवक शुरू हो गई है।

    – मध्य प्रदेश में अभी भी समर प्याज का कुछ स्टॉक बचा हुआ है।


    – महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात सहित राज्यों में खरीफ सीजन में नए माल की आवक।

    -प्रमुख आयातक देशों बांग्लादेश, श्रीलंका में आपूर्ति में कमी


  • स्कूली बच्चों के बीच चला नशामुक्ति अभियान

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ व्यापक जन जागरुकता को लेकर स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में नशामुक्ति संकल्प सभा का आयोजन गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले किया गया . इस अवसर पर ख़ासकर बच्चों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि धीरे धीरे नशा बच्चों और युवाओं को तेज़ी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के किशोर भी अब घातक नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . ख़ासकर बच्चों के अभिभावक अगर समय रहते जागरुक नहीं हुए तो उनका परिवार बर्बाद हो सकता है . उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी .

    डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . जगह जगह पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस अवसर पर मो. बली अहमद, सुशीला सिन्हा, दीपक कुमार, मो. इमरान अहमद, प्रीति कुमारी, मो. इरफ़ान आलम, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, रिंकी सिन्हा, अरविंद चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे