Category: News

  • Bank Loan : क्या आप जानते हैं बैंक लोन माफ भी करता है? जानिए क्या है नियम..


    डेस्क : कई बार ऐसा अक्सर देखा जाता है कि लोग लोन तो ले लेते है, लेकिन उसे सही समय पर चुका नहीं पाते है। ऐसे में लोगों की परेशानियां और बढ़ जाती है। अगर आप 91 दिनों तक अपने लोन का पेमेंट नहीं करते है, तो बैंक आपको नोटिस भेज देता है और आपके लोन को नॉन परफॉर्मिंग एसेट NPA की कैटेगिरी में डाल देता है। अगर आपने लोन लेने के लिए कुछ गारंटी लागाई है तो बैंक आपकी उस संपत्ति पर अधिकार जमाने की भी कोशिश करता है।

    बैंक के कई अनुरोध के बाद भी अगर लोग लोन का पेमेंट नहीं करते हैं तो बैंक आपको लोन को सेटलमेंट (Loan Settlement) का प्रस्ताव भेजती है। जिसमें आपसे बैंक की मूल राशि को भरने और लोन के ब्याज को माफ करनी की बात कहता है। बैंक इस परिस्थति में लोन (Loan Settlement) का इंट्रेस, पेनाल्टी, और अन्य चार्ज को पूरी तरह से माफ कर देता है। हालांकि कुछ बैंक मूल राशि में भी राहत दे देते है। लेकिन ऐसी स्तिथि में आपको क्या विकल्प चुनना चाहिए, आइए बताते है।

    सेटलमेंट मतलब लोन क्लोज नहीं! (Loan Settlement) :

    सेटलमेंट मतलब लोन क्लोज नहीं! (Loan Settlement) : आर्थिक मामलों के सलाहकार के अनुसार लोन सेटलमेंट (Loan Settlement) करने से उधारकर्ता को रिकवरी एजेंट या एजेंसियों से तो छुटकारा मिल ही जाता है, भले ही बैंक अपनी शर्तो के साथ ड्यू क्लीयर कर दे लेकिन याद रहे लोन सेटलमेंट (Loan Settlement) को कभी लोन क्‍लोजर समझने की भूल तो न ही करें। क्योंकि लोन उसी परिस्थति में क्लोज होता है, जब आप लोन की सभी किस्ते यदि चुका देते है।

    [rule_21]

  • पुण्यतिथि के मौके पर नर्तकी का हुआ नाच

    पिता के मरने के बाद उनके पुत्र के द्वारा पिता की आत्मा की शांति के लिए उसके अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं लेकिन नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने मृतक पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तो रखा जाता है।

    इस मूर्ति अनावरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता व हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील अस्थावां विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज भारतीय जनता पार्टी के नेता व कथाराही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद मौजूद रहते है। कहने को तो

  • किसानों को बड़ी राहत; बिजली कटौती निलंबित, मौजूदा बिल का भुगतान करने पर कनेक्शन बनाए रखा गया

    हैलो कृषि ऑनलाइन: महाराष्ट्र का किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। जिन किसानों की फसल बारिश के कारण खराब हुई है, उन्हें बिजली बिल नहीं देना होगा। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों किसानों को फायदा होगा. दरअसल, खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि राज्य के बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पिछले दो महीनों में भारी बारिश के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें मजबूर न किया जाए.

    पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि जो किसान बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, उन्हें बिजली बिल का भुगतान करना चाहिए. लेकिन जो लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सकते उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे किसानों को बिजली बिल भरने के लिए बाध्य न करें. खासकर उनकी, जिनकी फसल भारी बारिश के कारण बर्बाद हो गई है। यानी किसानों को दो महीने तक बिजली का बिल नहीं देना होगा।


    चालू सीजन का बिजली बिल जमा कराया जाए

    दरअसल, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में भारी बारिश के कारण कपास, सोयाबीन और मक्का जैसी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था। इससे किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। कई किसान फसल खराब होने के कारण कर्ज में डूब गए। ऐसे में सरकार का यह फैसला किसानों के लिए किसी राहत से कम नहीं है. हालांकि, फडणवीस ने यह भी कहा कि जो किसान बिजली बिल का भुगतान करने में सक्षम हैं, उन्हें इसका भुगतान करना होगा. इसके साथ ही अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि किसानों से चालू सीजन के बिजली बिलों की वसूली की जाए।

    उनका कनेक्शन नहीं टूटेगा

    महाराष्ट्र में कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने कई दिनों से अपना बिजली का बिल नहीं भरा है. लेकिन अब उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उनका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि अगर ये किसान इसी सीजन का बिल जमा करते हैं तो उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।


  • कर्ज में डूब गई अनिल अंबानी की कंपनी – अब Mukesh Ambani खरीदेंगे.. जानें – कितने में डील हुई..


    न्यूज डेस्क: मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी कर्ज में डूबे हुए बताए जाते हैं वही दूसरे भाई दिनों दिन बुलंदियों पर चल रहे हैं इसी बीच एक खबरें सामने आ रही है कि अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन का टावर और 5 बिजनेस मुकेश अंबानी खरीदेंगे। यह एक बड़ी डील है। एचडी की कीमत की बात कही तो 37 सौ करोड़ रुपए में हुई है। बतादें कि Jio की सहायक कंपनी Reliance Projects and Property Management Services, Reliance Infratel (RITL) का अधिग्रहण करेगी।

    कंपनी पर 41,500 का है कर्ज

    आरआईटीएल आर-कॉम के टावर और फाइबर संपत्तियों की होल्डिंग कंपनी है। अनिल अंबानी ने 45,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान करने में विफल रहने के लिए दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) के तहत 2019 में R-Com के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसमें से RITL पर 41,500 करोड़ रुपये का कर्ज है।

    ट्रिब्यूनल ने सोमवार को Jio को RITL के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी। एनसीएलटी ने जियो से कहा है कि वह आर-कॉम के टावर और फाइबर संपत्तियों के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एस्क्रो खाते में 3,720 करोड़ रुपये जमा करे। कर्जदाताओं की समिति ने 4 मार्च, 2020 को 100 फीसदी मतों के साथ जियो के समाधान योजना को मंजूरी दी थी।

    [rule_21]

  • Weather Update: प्रदेश में ओलावृष्टि बरकरार; न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में पिछले दो दिनों से ठंड (वेदर अपडेट) बढ़ गया है। राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। निफाड़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के चुरू में देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. आज राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है।

    मौसम की स्थिति

    बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की तीव्रता कम हो गई थी (Weather Update)। यह प्रमुख कम दबाव प्रणाली आंध्र प्रदेश के तट के साथ स्थित थी। इस उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने वाली प्रणाली के आज (23 घंटे) आगे फैलने की उम्मीद है। अंडमान सागर में कल (24 तारीख) तक एक नई चक्रवाती हवा की स्थिति बनने की संभावना है। 10 डिग्री से कम तापमान वाले जिलों में निफाड़ 7.4, धुले 8.2, जलगांव 9.2, नासिक 9.5, औरंगाबाद 10.0 शामिल हैं।


    तापमान कहाँ है? (मौसम अद्यतन)

    24 घंटों के दौरान मंगलवार (22 तारीख) सुबह तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में):

    पुणे 28.9 (11.2), जलगांव 29.3 (9.2), धुले 28 (8.2), कोल्हापुर 29 (12.2), महाबलेश्वर 25.6 (12.1), नासिक 27.5 (9.5), निफाड 27.1 (7.4), सांगली 29.5 (18.1), सतारा 28.8 (15.5), सोलापुर 32.2 (18.8), सांताक्रुज 31.7 (17), दहानू 31.4 (16.5), रत्नागिरी 32.5 (19.1), औरंगाबाद 29.5 (10), नांदेड़ 30.2 (16), परभणी 29.4 (14.2), अकोला 30.1 (13.1) ), अमरावती 29 (11.7), बुलढाणा 27.3 (12.5), ब्रह्मपुरी 30.2 (14.1), चंद्रपुर 27.8 (14.8), गढ़चिरौली 30 (13), गोंदिया 27.6 (11.2), नागपुर 28 (13), वर्धा 28 (13), वाशिम 29.8 (13), यवतमाल 29.5 (10.5)।


  • खुल गया राज – श्रद्धा के मोबाइल में छिपा था हत्या का राज, अब खुलेगी आफताब के अपराध की पूरी कुंडली..


    डेस्क : देश के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वाकर का मर्डर क्यों किया. इस सवाल का जवाब अभी तलाश किया जा रहा है, लेकिन अब इस पूरी स्टोरी में श्रद्धा के मोबाइल में मौजूद एक वीडियो की एंट्री भी हो गई, जिसे श्रद्धा वाकर ने आफताब के जाल से बच निकलने की चाबी मानती थी. श्रद्धा वाकर के एक दोस्त से मिली एक्सक्लूजिव जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अगर मिल जाता है तो श्रद्धा वाकर मर्डर केस में बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है.

    खुल रहे हैं आफताब के सारे पोल

    आफताब पूनावाला ने जून में वसई से दिल्ली कुल 37 सामान शिफ्ट करवाये थे. इसके पीछे भी कातिल आफताब की एक सोची समझी साजिश थी. पुलिस से मिली एक जानकारी के मुताबिक, आफताब यह दिखाने की कोशिश में लगा था कि श्रद्धा उसे छोड़कर चली गयी और अपने साथ लाए गए हाउस होल्ड आइटम को भी लेकर चली गई और उसे अपनी जरूरत के सामान दोबारा वसई से मंगाने पड़े. इसके लिए उसने बाकायदा एक पैकर्स कंपनी से सामान मंगवाने के लिए Online बुकिंग की थी.

    बढ़ गई हैं आफताब की पुलिस हिरासत

    बढ़ गई हैं आफताब की पुलिस हिरासत

    उधर, दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत मंगलवार को और 4 दिन के लिए बढ़ा दी, जबकि एक अन्य न्यायालय ने उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी. आपताब की 5 दिनों की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी.

    वहीं दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने अदालत को बताया कि उसने क्षणिक आवेश में आकर वारदात को अंजाम भी दिया. उसने अदालत के समक्ष यह भी कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है. वही मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, जांच अधिकारी द्वारा बताए गए कारणों के मद्देनजर, इस न्यायालय की यह राय है कि मामले में जांच के निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए आरोपी की पुलिस हिरासत भी बढ़ाई जाए. तदनुसार, आरोपी को 26 नवंबर तक 4 दिनों की अतिरिक्त अवधि के लिए पुलिस हिरासत में भी भेजा जाता है.

    [rule_21]

  • ये है देश की पहली गियर वाली Electric Bike, दिखने में दिखती है बिल्कुल पेट्रोल बाइक जैसी..


    डेस्क : टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मैटर ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से अब पर्दा उठा दिया है. इसे ट्रेल्स और रोडवेज दोनों पर यात्रा करने के लिए डिजाइन भी किया गया है. ग्राउंड-अप और इन-हाउस से निर्मित इस इलेक्ट्रिक बाइक को अहमदाबाद में कंपनी के प्लांट में बनाई जाएगी और शुरुआत में देश के प्रमुख शहरों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगी. इसकी बुकिंग भी जल्द ही खोली जाएगी.

    मैटर इलेक्ट्रिक बाइक में मॉडर्न प्रोसेसरं 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर से चलने वाली टच-इनेबल्ड 7-इंच व्हीकल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (VIC) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यूजर इंटरफ़ेस (UI) ऐसा है कि यह राइडर को स्पीड, गियर की स्थिति, राइडिंग मोड, नेविगेशन, मीडिया और कॉल कंट्रोल जैसी सभी आवश्यक जानकारी भी देती है.

    मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है यह बाइक

    मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है यह बाइक

    इलेक्ट्रिक बाइक में एक इंटीग्रेटेड 5 kWh की बैटरी भी दी गई है. यह पावर पैक मैटर एनर्जी 1.0 से चलती है. इंटीग्रेटेड यूनिट में बैटरी पैक, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS), ड्राइव ट्रेन यूनिट (DTU), पावर कन्वर्जन मॉड्यूल और अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. पावर पैक कई पेटेंट तकनीकों जैसे इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम (IITMS) का उपयोग भी किया गया है.

    [rule_21]

  • तीसरी बार बाप बनेंगे Manoj Tiwari – गोद भराई सेरेमनी की रस्म शुरू..


    डेस्क : दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी को किसी परिचय की जरूरत नही हैं। अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार वो व्यक्तिगत कारणों से सुर्खियों में आये हैं दरअसल 51 साल की उम्र में मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और हाल ही में उनकी धर्मपत्नी सुरभि तिवारी की गोदभराई सम्पन्न हुई है। जिससे मनोज तिवारी के घर मे खुशियों का माहौल बना हुआ हैं, गोद भराई के कार्यक्रम का वीडियो इंटनेट से लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खुद इस वीडियो को शेयर भी किया हैं

    मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

    मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

    मनोज तिवारी ने अपने खुशनुमा पलों को शेयर करते हुए अपने फैन्स को बताया है कि कुछ चीजें शब्दों में बयां नहीं की जा सकती हैं. तीसरी बार पिता बनने को लेकर वह बेहद ही खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं. पत्नी सुरभि तिवारी के बेबी शावर का वीडियो शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा कि, “कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते… सिर्फ महसूस कर सकते हैं.” इसके साथ ही नजरबट्टू इमोजी भी उन्होंने लगायी है.

    [rule_21]

  • Post Office : महज 8 लाख का रकम जमा कीजिए और 21 लाख का रिटर्न पाएं, जानें –


    डेस्क : यूं तो आजकल इन्वेस्टमेंट के तमाम सारे ऑप्‍शंस मौजूद हैं, फिर भी बहुत से लोग आज भी पुराने समय से चली आ रही स्‍कीम्‍स पर ही भरोसा जताते हैं. Fixed Deposit यानी FD भी ऐसी ही भरोसेमंद स्‍कीम्‍स में से एक है. FD वैसे तो आप बैंक में भी करवा सकते हैं, लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए अगर FD करवाना चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्‍प भी बन सकता है.

    पोस्‍ट ऑफिस FD को टाइम डिपॉ‍जिट के नाम से भी जाना जाता है. इसमें निवेशक को इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. अगर कंपाउंडिंग का फायदा लेना है, तो निवेश लॉन्‍ग टर्म के लिए करना चाहिए. पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में लंबे समय के लिए निवेश करके आप कुछ ही समय में अपनी रकम को लगभग डबल या डबल से भी ज्‍यादा भी कर सकते हैं.

    अलग-अलग अवधि की FD के नियम

    अलग-अलग अवधि की FD के नियम

    पोस्‍ट ऑफिस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट FD में आप एक साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल तक के लिए पैसा फिक्‍स भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस अवधि को बढ़वाना चाहते हैं तो बढ़वा भी सकते हैं. लेकिन जितने साल की ये स्‍कीम होती है, वो उतने ही साल के लिए बढ़ती भी है. जैसे एक साल की FD को अगर आप बढ़वाना चाहते हैं, तो वो 1 साल के लिए ही बढ़ेगी और 5 साल की FD की समय अवधि को बढ़वाना चाहते हैं, तो वो कुल 5 साल के लिए बढ़ेगी.

    [rule_21]

  • क्या आप जानते है Gas कनेक्शन के साथ मिलता है 50 लाख का बीमा, जानें – कैसे मिलेगा लाभ..


    डेस्क : अगर आपने अभी तक गैस कनेक्शन LPGनहीं लिया तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही आवश्यक है. आज भारत के लगभग हर घर में एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का कनेक्शन है. लेकिन हम में से कई लोगों को गैस सिलेंडर से जुड़े ग्राहकों को उसके अधिकारों के बारे में भी पता नहीं रहता है. गैस डीलर को ही ग्राहकों के गैस कनेक्शन (Gas Connection) से जुड़े अधिकारों के बारे में भी बताना चाहिए. लेकिन अधिकतर मामलों में ये देखा भी जाता है कि डीलर्स ग्राहकों को गैस कनेक्शन देते हुए इसके बारे में नहीं बताते हैं. इसलिए ग्राहकों को खुद ही अपने अधिकारों के बारे में सजग भी रहना चाहिए.

    आपको बता दें कि LPG गैस का कनेक्शन लेने वालों को 50 लाख रुपए तक का बीमा कवर होता है. इस पॅालिसी को LPG इंश्योरेंस कवर कहते हैं. यह गैस सिलेंडर की वजह से होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना में जान-माल के नुकसान के लिए दिया जाता है. अगर आप जैसे ही गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेते हैं, उसके साथ ही आप इस पॅालिसी के लिए भी पात्र हो जाते हैं. नया कनेक्शन लेते ही यह इंश्योरेंस आपको मिल जाता है.

    जानिए क्या है LPG इंश्योरेंस कवर

    जानिए क्या है LPG इंश्योरेंस कवर

    आप जब गैस सिलेंडर खरीदते हैं उस समय ही आपका LPG इंश्योरेंस हो जाता है. आपको हमेशा एक्सपायरी डेट देखकर ही गैस सिलेंडर लेना चाहिए. क्योंकि यह इंश्योरेंस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट से लिंक होता है. गैस कनेक्शन के लेते ही आपका 40 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा भी हो जाता है. इसके साथ ही अगर सिलिंडर फटने से किसी इंसान की मृत्यु होती है तो 50 लाख रुपए तक का क्लेम भी किया जा सकता है. आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई एक्सट्रा मंथली प्रीमियम नहीं भरना होता है. अगर गैस सिलेंडर से हादसा होता है तो पीड़ित फैमिली के सदस्य इसके लिए क्लेम भी कर सकते हैं.

    ऐसे करें क्लेम

    ऐसे करें क्लेम

    ग्राहक को दुर्घटनाग्रस्त होने के 30 दिनों के अंदर ही अपने ड्रिस्ट्रीब्यूटर और पास के पुलिस स्टेशन को दुर्घटना के बारे में सूचना देनी होती है. पुलिस से हादसे की FIR की कॅापी लेना जरुरी है. क्लेम के लिए पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड FIR की कॉपी के साथ ही मेडिकल की रसीद, हॅास्पिटल का बिल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट की भी जरुरत होती है.

    [rule_21]