Category: News

  • टेलीमेडिसीन सेवाओं को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : राज्य सरकार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को टेलीमेडिसीन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा सभी सिविल सर्जन को पत्राचार के माध्यम से निर्देशित किया है कि टेलीमेडिसीन (ई संजीवनी एवं ओपीडी) सेवा को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए। ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों तक स्वास्थ्य विभाग अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो सके। जिलों के सभी प्रखंडों में कम से कम दो स्पोक्स स्थापित किया जाए। जो ई-संजीवनी डॉट इन एवं ई-संजीवनी ओपीडी दोनों माध्यम से प्रतिदिन सुबह के 8 बजे से शाम के 4 बजे तक कार्यरत रह सके

    ज़िले के सभी ई-संजीवनी पोर्टल द्वारा शुरू की गई परामर्श सेवाएं: डीपीएम

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में यह सेवा ई संजीवनी के माध्यम से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को तथा ई संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक उपलब्ध है। ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग दिनों को इन सेवाओं के निर्धारित होने के कारण लाभार्थियों एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच उलझन सी स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिस कारण इन दोनों प्रकार के सेवाओं का लाभ लेने से कुछ लाभार्थी वंचित रह जाते हैं

    532 ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से दी जा रही हैं स्वास्थ्य सेवाएं: डीपीसी

    डीपीसी निशि श्रीवास्तव ने बताया कि ज़िले में 38 हब एवं 494 स्पोक्स के माध्यम से सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक सैकड़ों मरीज़ों को ई-टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है। अभी बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से संबंधित सबसे ज़्यादा मरीजों की संख्या रह रही है। जिसको टेलीकंस्लटेंसी के द्वारा पदस्थापित चिकित्सकों एवं सीएचओ से संपर्क स्थापित कर उसका परामर्श दिया जा रहा है। चिकित्सीय परामर्श के अनुसार मरीज़ों को दवा का वितरण भी संबधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया जाता है। सबसे ज़्यादा बुख़ार, हाइपरटेंशन, सर्दी, खांसी, गठिया, ब्लडप्रेशर, सुगर सहित नवजात शिशुओं से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा रही हैं।

  • आरफीन बने हम के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर )अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर उर रहमान ने प्रखंड क्षेत्र के फलका ग्राम निवासी आरफीन बहार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर उर रहमान के पत्र में लिखा है कि दल हित में आपको हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर )अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। आपसे अपेक्षा की जाती है

    कि दल का संगठन मजबूत करने में आप कारगर भूमिका निभाएंगे। वहीं  पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर अपने पद पर योगदान देने की बात कही गई है। वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर नव मनोनीत आरफीन बाहर ने कहा कि हमें प्रदेश नेतृत्व की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका मैं पूरा कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करुंगा तथा संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।

  • दबंग मुखिया का लूट जारी है पूर्णिया जिला का भ्रष्ट मुखिया कविता देवी

    भवानीपुर आनंद यादव

    सोनिमा पंचायत भवानीपुर पूर्णिया 1पंचायत भवन का पुराना चारदिवारी इट गायब 2 बिना बोर्ड का नया चारदिवारी का निर्माण जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है 3 वार्ड 9 का इट सोलिंग गायब योजना बोर्ड अब तक पता नहीं 4 हाईस्कूल में बिना मट्टी भराई मनरेगा से लाखों का लूट 5 ग्रामीणों का कहना है कि छठ घाट योजना का बोर्ड आजतक हमलोग नहीं देखा है

    पंचायत भवन की छत ढलाई भी नहीं हुआ मिट्टी भराई नहीं हुई आदर्श मध्य विद्यालय में जिम लगाने में भी भ्रष्टाचार करने की बात मुखिया कविता देवी दबंगई दिखाते हुए वार्ड सदस्यों सहित ग्रामीण को कोई जानकारी नहीं देती है आज तक मुखिया के द्वारा लिए गए कार्य के संबंध में कोई बैठक नहीं हुई है

  • अनियंत्रित होकर मालवाहक पिकअप पलटा

     

    कटिहार/मणिकांत रमण

    कुरसेला। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आईबीपी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। इस घटना में पिकअप का चालक जान बचा कर मौके से फरार हो गया

    बताया गया कि नवगछिया की ओर से मालवाहक पिकअप पुर्णियां की ओर जा रहा था। इसी क्रम में आईबीपी पेट्रोल पंप के समीप एक महिला सड़क पार कर रही थी। जिसे बचाने के दौरान पिकअप असंतुलित होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जाकर पटल गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को जप्त कर चालक के तलाश में जुटी है।

  • ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरकर प्रोफेसर जख्मी

     

    कटिहार/मणिकांत रमण

    कुरसेला। पुर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेलखंड पर कुरसेला स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया

    मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के नवगछिया थाना अन्तर्गत तेतरी निवासी राजकिशोर सिंह 55 वर्ष पटना से अपने घर आने के लिये केपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया आ रहे थे। लेकिन नींद लगने की वजह से वह नवगछिया में नहीं उतर सके। नींद से जागने के बाद देखा तो ट्रेन कुरसेला से खुल रही थी

    इसी दौरान ट्रेन से उतरने के क्रम में पैर फिसलने से वह गिर कर जख्मी हो गये। पीएससी में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि उनका पैर टूट गया है। बताया गया कि जख्मी राजकिशोर नवगछिया के किसी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

  • पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर! अब मिलेगा पहले से ज्यादा पैसा, जारी हुआ अधिसूचना..


    डेस्क : 5 वे केंद्रीय वेतनमान के तहत सरकारी पेंशन प्राप्त कर रहे सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों को कुल 396 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में वित्त विभाग की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसका भुगतान 01 जुलाई 2022 से होगा। ये बढ़ोतरी पारिवारिक पेंशभोगियों पर भी लागू होगी। इससे पहले पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते के रूप में कुल 381 प्रतिशत भुगतान किया जाता था।

    यह मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 12 अक्टूबर को पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 396 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने इसी को अब लागू किया है। वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार बढ़ी हुई धनराशि का नकद भुगतान होगा। कोषागार पदाधिकारियों को यह कहा गया है कि वे किसी प्राधिकार के आदेश की प्रतीक्षा किए बिना ही औपबंधिक रूप से बकाये का भुगतान करना शुरू कर दें।

    केंद्र सरकार ने 12 अक्टूबर को की थी बढ़ोतरी

    केंद्र सरकार ने 12 अक्टूबर को की थी बढ़ोतरी

    एक अन्य अधिसूचना के माध्यम से वित्त विभाग ने 6वे केंद्रीय वेतनमान के तहत पेंशन पाने वाले कर्मियों के लिए कुल 212 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान का आदेश दिया है। अब तक इन्हें 203 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था। केंद्र सरकार ने यह बढ़ोतरी इसी वर्ष 12 अक्टूबर को की थी। इस श्रेणी के पेंशनभोगियों को भी बढ़ी हुई धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा। एक अधिसूचना के मुताबिक पटना हाई कोर्ट विधानसभा एवं विधान परिषद के पूर्व कर्मियों के मामले में क्रमश: मुख्य न्यायाधीश, विधानसभा अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति इसका निर्णय लेंगे

    केंद्र से मांगी शिक्षकों के वेतन मद में कटौती की धनराशि

    केंद्र से मांगी शिक्षकों के वेतन मद में कटौती की धनराशि

    बीते वित्तीय वर्ष में शिक्षकों के वेतन मद में कुल 1295 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई थी। बिहार सरकार ने उक्त धनराशि को जारी करने की मांग केंद्र सरकार से की है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिखा है। हालांकि इस धनराशि का मसला केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष भी उठाया जा चुका है, तब उन्होंने राशि उपलब्ध कराने को लेकर सकारात्मक संकेत भी दिया था।

    [rule_21]

  • आईसीडीएस तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में सुखा राशन का हुआ वितरण।‌

     

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड के पंचायत  विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र  कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं को टेक होम राशन तहत टीएचआर का वितरण किया गया। मौके पर आंगनवाड़ी सेविका‌ बिन्दु चौरसिया  ने बताई की आईसीडीएस तहत आज आंगनवाड़ी केंद्र में लाभुकों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी,सोनम कश्यप, समीक्षा कुमारी ने बताई 

    कि  आईसीडीएस के तहत टीएचआर वितरण से क्षेत्र के कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों के साथ गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर पोषण हेतु सहयोग मिलता है, जिससे कि बच्चा या महिलाओं को कुपोषित होने से सुरक्षित किया जा सके, इस अवसर पर दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहीं।

  • राशि उठाव कर घर न बनाने वाले 22 लाभुकों पर वारंट जारी

    पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड के  रजीगंज पंचायत और भोगा करियात पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि का उठाव कर घर नही बनाने वाले  दो लाभुकों को मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के द्वारा वारेंट सर्टिफिकेट के अनुसार  वारेंट के तहत छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसे अंचलाधिकारी पूर्णियां पूर्व के समक्ष पेश कर अग्रेतर उचित कानूनी कार्यवाई किया जाएगा

    मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले कुल 22 लाभुकों पर बॉडी वारंट जारी किया गया है। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 लाभुको से 2लाख 60 हजार की वसूली भी की जानी है। वहीं आज रजीगंज पंचायत के गहरी देवी को वित्तीय वर्ष 2016-17 में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण कार्य हेतु चालीस हजार रुपये और भोगा करियात पंचायत के पूजा देवी को वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पच्चास हजार रुपये का उठाव किया गया था

    जिनके द्वारा  ससमय गृह निर्माण कार्य नही किया गया।जबकि विगत डेढ़ दो माह से लगातार उन्हें नोटिस कर गृह निर्माण करने हेतु कहा भी जा रहा था। लेकिन उक्त लाभुकों के द्वारा सरकारी निर्देश का बार बार अनदेखी किया गया। उनके घर जाकर भी कई बार उन्हें बताया गया की अगर आपके द्वारा गृह निर्माण नही किया जाएगा तो आपके खिलाफ आवश्यक विभागीय कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। दो लाभुकों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें अंचलाधिकारी के समक्ष पेश के उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। उन्होंने मौके पर आवास सहायक और मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पुलिस बल के साथ मौजूद थें।

  • मुख्यालय प्रांगण में धान अधिप्राप्ति को लेकर आवश्यक बैठक।

    प्राणपुर से मोहमदआरिफ 

     जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम बहादुर महतो एवं बीसीओ जयशंकर प्रसाद ने सभी किसान सलाहकार एवं सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक किया। उक्त बैठक में कृषि समन्वयक नवीन कुमार, किसान सलाहकार मनोज कुमार, खुर्शीद आलम, मोहम्मद अयूब, फारुख आदि एवं सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। उक्त बैठक में पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। 

    कई पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि एक एक सीसी करीब चार सौ तैंतीस क्विंटल धान की अधिप्राप्ति निर्धारित की गई है। जो लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। मात्र धरहन पैक्स द्वारा धान की खरीदारी की गई है। शेष पैक्स द्वारा धान की खरीदारी नहीं करने का कारण बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में उसना चावल का  अधिकृत मिलर नहीं है। जिस कारण पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति बाधित है।

  • प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में समुदायिक शौचालय निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी।

    प्राणपुर से मोहम्मद आरिफ 

    15 वीं वित्तीय आयोग योजना अंतर्गत मुख्यालय प्रांगण में लगभग सात लाख पैंतालीस हजार की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है। उक्त कार्य के विभागीय अभियंता नीरज कुमार के देखरेख में संपन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। प्रमुख रोशनी खातून ने बताया कि मुख्यालय प्रांगण में शौचालय के अभाव में प्रखंड वासियों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ती थी।

    खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को लेकर जनहित में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य कराने की सर्वसम्मति से सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा निर्णय लिया गया।जिसे लेकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।