Category: News

  • ये है माइलेज की चैंपियन Bike – कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचने में सिर्फ ₹3900 का पेट्रोल लगेगा…


    डेस्क : जब भी हम माइलेज वाली बाइक की बात करते हैं, तब Bajaj का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। Bajaj के पास ऐसे कई मॉडल हैं जिनका माइलेज 70 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। वहीं, हाईवे पर फिक्स स्पीड को टॉप गियर के साथ मेंटेन भी किया जाए तो मोटरसाइकिल का माइलेज और भी ज्यादा हो सकता है।

    खासकर जब बात Bajaj CT100 की होती है तब ये माइलेज के मामले में दूसरी सभी मोटरसाइकिल से बिल्कुल ऊपर नजर आती है। इतना माइलेज इतना शानदार है कि आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ 3900 रुपए के पेट्रोल में ही पहुंच जाएंगे। यानी बाइक पर 2 लोग ट्रैवल कर रहे हैं तब एक का खर्च महज 1,950 रुपए ही आएगा। चलिए इस आर्टिकल में आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं।

    39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा :

    39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा : Bajaj CT100 एक लीटर पेट्रोल में 90किमी का माइलेज देती है। वहीं, कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी 3524किमी है। यानी 3524किमी तक बाइक चलाने के लिए 39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा। अब 1 लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपए ही मानी जाए तो 39 लीटर पेट्रोल की कीमत 3900 रुपए तक हो जाती है। अब बाइक पर 2 लोग ट्रैवल कर रहे हैं तब एक का खर्च 1,950 रुपए होगा। इस बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया है। यानी एक बार फुल टैंक कराने के बाद आप 900किमी का सफर तय कर सकते हैं। इस हिसाब से आपको कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने के दौरान 4 बार ही टैंक को फुल कराना होगा।

    [rule_21]

  • Dream-11 ने पलट दी किस्मत – महज 3 घंटे में गरीब किसान का बेटा बन गया करोड़पति..


    डेस्क : Dream-11 ऐप ने लातेहार में एक शख्स मंटू प्रसाद की किस्मत को बदल दिया. जिसके बाद वह रातों रात करोड़पति बन गया (Latehar Mantu Prasad won one crore). मंटू प्रसाद ने Dream 11 नाम की गेमिंग ऐप में पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में एक टीम बनाई और 1 करोड़ रूपए का इनाम जीत लिया.

    दरअसल, पुरनी हेरहंज के रहने वाले छोटे से किसान केश्वर साव के बेटे मंटू ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच में Dream-11 में टीम बनाकर 49 रुपये लगाए थे. इस Dream-11 मैच में मंटू 1 करोड़ रुपये जीत गया. मंटू ने बताया कि वह ड्रीम 11 में मैच खेलने का आदी हो गया था. लेकिन, लगातार मिल रही हार के बाद उसने अपने मोबाइल से इस App को डिलीट कर दिया था.

    टी20 विश्व कप आरंभ होने के बाद उसने एक बार फिर अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड किया और टीम बनाकर किस्मत आजमाने लगा. पाकिस्तान नीदरलैंड मैच में उसने अपनी टीम बनाई थी. उसकी बनाई टीम सर्वश्रेष्ठ हुई और उसने 1 करोड़ रुपए का इनाम भी जीत लिया (

    चतरा के गांव में चलाता है एक मेडिकल स्टोर :

    चतरा के गांव में चलाता है एक मेडिकल स्टोर : मंटू प्रसाद वर्तमान में चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के जबड़ा गांव में एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं. जबकि उनके पिता एक किसान हैं. मंटू ने कहा कि छोटे से मेडिकल स्टोर चलाकर ही वह अपने परिवार का गुजारा भत्ता करते हैं. लेकिन, अब उनका सपना है कि अपना एक बड़ा मेडिकल स्टोर खोलें. इसके अलावा वे कुछ धार्मिक कार्यों में भी जीते हुए पैसे खर्च करेंगे.

    लंबे समय से आजमा रहे थे अपनी किस्मत :

    लंबे समय से आजमा रहे थे अपनी किस्मत : मंटू प्रसाद ने बताया कि वह लंबे समय से लगातार Dream 11 पर टीम बनाकर पैसा लगा रहे थे. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना था. लगातार हार के कारण उन्होंने गेम खेलना बंद कर दिया था. पिछले 10 से15 दिनों से दोबारा टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे. इस बीच 30 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में उनकी किस्मत एकदम से बदल गयी.

    [rule_21]

  • Weather Update : हुदहुदी…! प्रदेश में अधिकतम दिन के तापमान में भी गिरावट; न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में अंत में, ठंड का मौसम आ गया है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान (Weather Update) 10 डिग्री से नीचे गिर गया है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बारिश काफी बढ़ गई है। यह मौसम गेहूं की बुआई के लिए अच्छा माना जाता है। इससे प्रदेश में गेहूं की बुआई में तेजी आई है। इस बीच, राज्य में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ठंड यह स्थिर रहेगा और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है।

    मौसम की स्थिति?

    बंगाल की खाड़ी में गंभीर कम दबाव का क्षेत्र जाफना से 520 किमी उत्तर पूर्व में, कराईकल से 470 किमी उत्तर पूर्व में, मछलीपट्टनम से 550 किमी दक्षिण पूर्व में, चेन्नई से 420 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित था। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहे इस सिस्टम के सोमवार (21) (मौसम अपडेट) की देर रात तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तट से टकराने की संभावना है। जैसे ही यह तट से टकराएगा, इस प्रणाली के आज सुबह (22 घंटे) तक धीरे-धीरे समाप्त होने की संभावना है।


    राजस्थान के चूरू में सोमवार (21वीं) सुबह तक 24 घंटे में देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी महाराष्ट्र में, निफाड में गेहूं अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि धुले में कृषि महाविद्यालय में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। परभणी में वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में भी न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धुले और निफाड़ के साथ, जलगाँव, नासिक, पुणे औरंगाबाद, परभणी, और यवतमाल में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री या उससे अधिक की गिरावट देखी गई, न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री से अधिक की गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप शीत लहर चली। प्रदेश में कई जगहों पर दिन में भी ओलावृष्टि हो रही है।

    तापमान कहाँ है? (मौसम अपडेट)


    24 घंटों के दौरान सोमवार (21) सुबह तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में) के साथ:

    पुणे 28.3 (8.8), नगर – (10.1), जलगाँव 29.3 (8.2), धुले 28.0 (7.4), कोल्हापुर 28.2 (14.8), महाबलेश्वर 24 .2 (10.4), नासिक 27.1 (9.2), निफाड 29.2 (7.0), सांगली 29.2(12.5), सतारा 28.5(13.0), सोलापुर 31 .0 (12.7), सांताक्रुज 32.1 (17.0), दहानु 31.8 (16.5), रत्नागिरी 32.6 (17.2), औरंगाबाद 28.0 (8.9), नांदेड़ – (12.6), परभणी 28.5 (11.0), अकोला 30.1 (12.0), अमरावती 29.4 (11.7), बुलढाणा 28.2 (11.6), ब्रह्मपुरी 30.4 (13.2), चंद्रपुर 27.2 (13.2), गढ़चिरौली 28.4 (13.8), गोंदिया 27.8 (10.5), नागपुर 28.0 (11.4), वर्धा – (12.2), वाशिम 31.4 (13.2), यवतमाल 29.5 (10.0)।


  • अमौर में छात्र की रॉड से पीटपीट कर हत्या

     

    अमौर/सनोज कुमार

    पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के रैली बलुवाटोली गांव में घटी है जहां गांव के ईदगाह के समीप एक धान के खेत में खून से लथपत छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक छात्र की शिनाख्त परिजनों ने संतोष कुमार यादव उम्र 18 वर्ष, पिता देवी यादव, ग्राम रैली बलुवाटोली, थाना अमौर के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगाछी पंचायत के रैली बलुवा टोली गांव के रहने वाले एक किसान सुबह अपने खेत की तरफ जा रहा था। अचानक एक धान के खेत में एक युवक का शव देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन गांव लोग इकट्ठा होने लगे और ग्रामीणों ने घटना की सूचना अमौर पुलिस प्रशासन को दिया

    सूचना मिलते ही एसडीपीओ आदित्य कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र मोहन विश्वास, एस आई राम अयोध्या राम, एएसआई अवधेश राम, शंभु कुमार यादव, अरविन्द कुमार राय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का मुआइना किया और शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । घटना स्थल पर मौजूद पुलिस की जांच पड़ताल में समने आया कि मृतक संतोष कुमार यादव इन्टर का छात्र था और कटिहार में पढ़ाई कर रहा था । वह कुछ दिनों पूर्व अपने गांव रैली बलुवाटोली आया था

    रविवार को वह अपने घर में था और संध्या 7-00 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था । फोन सुनने के बाद वह घर से बाहर निकल गया और परिजनों से कहा कि थोड़ी देर में आते हैं । किन्तु देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा। अमौर अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन विश्वास ने बताया कि इस सम्बंध में मृतक के पिता देवी यादव के फर्द व्यान पर आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अमौर थाना कांड संख्या 325/22 के तहत हत्या कांड का मामला दर्ज किया गया है।

  • आवास सहायक ने पेटीएम के जाल में उलझाकर महिला से हड़पा पीएम अवास योजना का पैसा, एफआईआर दर्ज – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना के सुहावनपुर सुढी गांव की प्रतिमा देवी ने थाना में अवास सहायक समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है।

    पीड़िता के अनुसार प्रधानमंत्री अवास योजना 2021-2022 अवास आइडी मे मेरा नाम है, इसका प्रथम किस्त 40 हजार और दूसरा किस्त 40 हजार रुपया पेटीएम खाता पर चला गया, जिस खाता के बारे में जानकारी भी नहीं है।

    जानकारी लेने पर अवास सहायक ने बताया कि आपका रुपया पेटीएम में चला गया है। उस पर मैनें कहा कि मेरे पास पेटीएम खाता नहीं है, सिर्फ खुदागंज एक बैंक में खाता है।

    जब मैं गांव के निकासी सेंटर पर चेक करवाने पहुंचे  तो अंगुठा से पेटीएम का लिंक बता रहा था, लेकिन खाता में रुपए नहीं बता रहा था। तब आवास सहायक के सहयोगी ने मेरे अंगुठा लगाकर अधार कार्ड से दस हजार दिया और बताया कि रोज दस हजार निकलेगा, आपके पेटीएम में 30 हजार रुपया है।

    लेकिन जब, रुपया निकासी करने गये, तब वताया गया कि आप का पूरा पैसा खत्म हो गया है। किसी ने निकासी कर लिया है।

    पीडिता ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा गलत ढंग से खाता से 70 हजार रुपए निकासी करने का आरोप सहायक अवास राजीव कुमार समेत दो पर लगाते हुए थाना में मुकदमा दर्ज करवाई है।

    दारोगा कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की रही है। दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

     

  • तारिक अनवर, आलोक मेहता,दीपा दास मुंशी को कोर्ट ने किया बरी

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़ 

    किशनगंज कोर्ट में सोमवार को कांग्रेस सांसद डा जावेद आजाद,पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ,बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता, पूर्व सांसद दीपा दास मुंशी , विधायक अख्तरुल इमान ,तौसीफ आलम सहित दर्जनों नेता आज पेश हुए। दरअसल पूरा मामला 12 अक्टूबर 2011 का है जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमे सभी नेताओ ने हिस्सा लिया था

    जिसके बाद रेल सहित सड़क मार्ग अवरूद्ध करने और अन्य मामलो को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।वही लंबी सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में सोमवार को सभी नेताओ को बरी कर दिया गया।न्यायालय द्वारा बरी किए जाने के बाद पूर्व मंत्री तारिक अनवर ने कहा की राजनैतिक कारणों से मुकदमा हुआ था

    और न्यायालय ने आज सभी को बरी कर दिया है। वही अन्य नेताओ ने कहा की माननीय न्यायालय पर हमे विश्वास था और हम सभी आज बरी हो गए है हमारा विश्वास न्यायालय पर और बढ़ा है। वही अन्य नेताओ ने भी बरी होने के बाद खुशी जाहिर की है।

  • आखिर हर नोट पर क्यों लिखा होता है ‘मैं धारक को…रुपये अदा करने का वचन देता हूं’, आज जान लीजिए


    डेस्क : आप बाजार में अक्सर खरीदारी करने जाते होंगे और वहां सामान के बदले कुछ रुपये देते होंगे. यह रुपये कुछ कागजों के नोट होते हैं. अगर आपने गौर किया है तो आपको पता होगा कि हर नोट पर एक वाक्य लिखा होता है. ये वाक्य होता है- ‘मैं धारक को … रुपये अदा करने का वचन देता हूं’. यह वाक्य 10 रुपये से लेकर 2000 तक के नोट पर लिखा होता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसका मतलब क्या होता है. अगर यह नहीं लिखा हो तो क्या होगा? तो चलिए आपको बताते हैं इसकी वजह.

    बता दें कि भारत में सभी नोटों को बनाने और वितरित करने की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक की होती है.RBI धारक को यह विश्वास दिलाने के लिए नोट पर ये वचन लिखती है. इसका मतलब होता है कि जितने मूल्य का नोट आपके पास मौजूद है, उतने ही मूल्य का सोना RBI के पास रिजर्व होता है. इस बात की गारंटी होती है कि 100 या 200 रुपये के नोट के लिए धारक को 100 या 200 रुपये की देता है.

    साथ ही आपको बता दें कि भारत में 1 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोटो का चलन हैं. इन सभी नोटों के मूल्यों का जिम्मेदार RBI गवर्नर होता है. केवल 1 रुपये के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोट पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर मौजूद होते हैं. वहीं एक रुपये के नोट पर भारत के वित्त सचिव के हस्ताक्षर पाए जाते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों पर किनारे की ओर तिरछी लाइनें बनी होती हैं. इन्हें ‘ब्‍लीड मार्क्‍स’ कहा जाता हैं. ये ब्‍लीड मार्क्‍स खासतौर पर नेत्रहीन लोग के लिए बनाए जाते हैं.

    [rule_21]

  • Post Office की स्कीम बनाएंगी मालामाल – महज 12,500 की रकम ऐसे बन जाएगी 1.03 करोड़..


    Post Office : अगर आप अपने और अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अभी से प्लानिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए इन सरकारी स्कीमों में निवेश करने का एक बेहतरीन मौका है. अच्छी सेविंग्स के लिए आप पोस्ट ऑफिस (Post office Schemes) की स्कीम्स में निवेश (Investment) भी कर सकते हैं. इन स्कीम्स में न केवल लोगों का भरोसा है, बल्कि इसमें इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा कभी भी नहीं डूबता और हमेशा सिक्योर ही रहता है. पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में निवेश करने पर आप कुछ सालों में ही अच्छा रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं.

    अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की 4 जबरदस्त स्कीम्स भी हैं, जिनमें इन्वेस्ट कर करके अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकेंगे. इस लिस्ट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रिकरिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम भी है. इन स्कीम के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बड़ा फंड बनाकर तैयार भी कर सकते हैं इसके साथ ही ग्राहक अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं.

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) PPF

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) PPF

    पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF आप निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. वहीं, इसमें मंथली आप अधिकतम 12,500 रुपए तक जमा कर सकते हैं. इस स्कीम की मेच्येारिटी अवधि 15 साल की होती है, जिसे आप आगे 5-5 साल तक के लिए बढ़ा भी सकते हैं. इस स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज भी मिल रहा है. अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपए लगाते हैं और 25 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रुपए तक का होगा. 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: तकरीबन 1.03 करोड़ रुपए हो जाएगी क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग ब्याज का भी लाभ मिलता है.

    रिकरिंग डिपॉजिट RD (Recurring Deposit)

    रिकरिंग डिपॉजिट RD (Recurring Deposit)

    Recurring Deposit(RD) में आप मंथली अधिकतम कितना भी रुपया जमा कर सकता हैं. इसमें कोई भी लिमिट तय नहीं है. यहां अगर हम PPF के बराबर ही हर महीने 12500 का लगाते हैं तो आपका बड़ा फंड बनकर भी तैयार हो सकता है. RD में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं इसमें 5.8 फीसदी का सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है.

    [rule_21]

  • महज ₹3,999 में अपने घर ले आएं Honda की Bike, जानें – कंपनी का पूरा ऑफर..


    डेस्क : Hero Motocorp देश की सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है. इसे सबसे तगड़ी टक्कर जापान की Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स से मिलती है. ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए Honda नवंबर महीने में एक शानदार ऑफर लेकर भी आयी है. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹3999 देकर Honda की बाइक या स्कूटर अपने घर ला सकते हैं. यहां हम आपको इस ऑफर की पूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं. यानी अगर आप एक नई बाइक या स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास यह एक अच्छा मौका है.

    क्या है Honda का यह ऑफर :

    क्या है Honda का यह ऑफर : दरअसल, कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को अब आसान किश्तों और डाउन पेमेंट पर भी खरीदने का मौका दे रही है. ऑफर के तहत आप कंपनी के टू-व्हीलर्स को कुल 3,999 रुपये का डाउनपेमेंट देकर घर भी ला सकते हैं. इसके साथ कंपनी 7.99 फीसदी के शुरुआती ब्याज और कैशबैक की सुविधा भी दे रही है. यह कैशबैक अधिकतम 5 हजार रुपये तक का हो सकता है.

    कैशबैक पाने के लिए आपको कम से कम 30,000 रुपये का लेनदेन भी करना होगा. इसके लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, वन कार्ड जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है. यह ऑफर्स कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर मिलेंगी. इनका लाभ 30 नवंबर तक ही लिया जा सकता है.

    अक्टूबर माह में बेचे इतने वाहन :

    अक्टूबर माह में बेचे इतने वाहन : Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर माह 2022 के महीने में 4,49,391 दोपहिया वाहनों की बिक्री भी की. यह पिछले साल अक्टूबर माह के मुकाबले 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी का होंडा Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. बिक्री के मामले में यह बस Hero Spledor से ही नीचे रहता है.

    [rule_21]

  • Loan गारंटर बनने से पहले ध्यान रखें ये बातें, वरना आ जाएगा नोटिस..


    डेस्क : अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या परिचित के लोन के लिए गारंटर बनने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है. नहीं तो बाद में आपको कई बड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. कई बार हमें भी पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो हम बैंक से लोन लेने के बारे में सोचने लगते हैं और बैंक से लोन (Bank Loan) लेने के लिए तैयार भी हो जाते हैं. जिसके लिए आपको एक गारंटर (Guarantor) की भी जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में जब लोग अपने रिश्तेदारों और परिचित लोगों को गारंटर बनाते हैं. लेकिन अब आप भी किसी परिचित का गारंटर बनने जा रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

    बैंक किसी भी व्यक्ति को होम लोन (Home Loan), बिजनेस लोन (Business Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) आदि किसी प्रकार का लोन देने से पहले उसका क्रेडिट स्कोर भी चेक करती है. अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अगर कम निकलता है तो ऐसी स्थिति में बैंक उसे या तो Loan देने मना कर देता है या लोन गारंटर की भी मांग करता है. ऐसे में अगर आप अपने किसी रिश्तेदार के लोन गारंटर बनने जा रहे हैं तो सबसे पहले इसकी जिम्मेदारियों के बारे में भी पता कर लेना चाहिए.

    गारंटर को चुकाना पड़ सकता है पूरा लोन :

    गारंटर को चुकाना पड़ सकता है पूरा लोन : अगर आप किसी भी व्यक्ति के लोन गारंटर बनते हैं तो आपकी भी लोन चुकाने की जिम्मेदारी उतनी ही बनती है जितनी किसी लोन लेने वाले व्यक्ति की होती है. अगर वह अपने लोन को समय पर नहीं चुकाता है तो बैंक लोन गारंटर को लोन चुकाने के लिए भी कह सकता है. ऐसा न करने पर लोन गारंटर के क्रेडिट स्कोर पर भी बहुत बुरा असर पड़ सकता है.

    .

    [rule_21]