Category: News

  • Electric Car : महज 4.9 लाख में मिल रही Tata Nexon, मिलेगी 350Km की दमदार रेंज, जानें –


    डेस्क : आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों EV का दबदबा रहने वाला है लेकिन मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारें EV आपको महंगी लग सकती हैं. फिलहाल, इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल या डीजल वाली कारों से काफी ज्यादा महंगी भी हैं. TATA Nexon EV को ही ले लीजिए. इसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये तक है जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 7.5 लाख रुपये है. ऐसे में जो लोग TATA Nexon EV खरीदने की सोच रहे हैं, उनको यह महंगी लग सकती है. लेकिन, चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इलेक्ट्रिक कार EV पर कैसे पैसा बचा सकते हैं. TATA Nexon एक्सजेड+ की बात करते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत कुल 16.30 लाख रुपये है, जिसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत करीब 17.15 लाख रुपये तक होगी.

    अब यहां से सरकार द्वारा मिलने वाली छूट और इलेक्ट्रिक कार EV इस्तेमाल करने के खर्चे के आधार पर आगे का गणित भी आपको बताते हैं. इस पर केंद्र सरकार करीब 299,800 रुपये की सब्सिडी भी दे रही है. इसके अलावा, कुछ राज्य सरकारें भी इसमें छूट दे रही हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो आपको दिल्ली सरकार की तरफ से कुल 1.15 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी. अब कुल डिस्काउंट टोटल 4,14,800 रुपये का हो गया. अब इस टोटल छूट के बाद आपको कार का ऑन रोड प्राइस 13 लाख रुपये के करीब पड़ेगा. वहीं, अगर आप इस कार पर लोन लेते हैं तो लोन के ब्याज पर भी 1.5 लाख रुपये तक की छूट ले सकते हैं. यानी, 13 लाख रुपये में से और करीब 1.5 लाख रुपये घटे तो अब इसकी कीमत रह गई करीब 11.5 लाख रुपये तक.

    इसके बाद इसे चलाने के खर्च पर हम आते हैं. TATA Nexon की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इस कार को रोज 70 Km चलाते हैं और पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक होती है तो आप 5 साल में लगभग 6.6 लाख रुपये की बचत कर पाएं. अब अगर 11.5 लाख रुपये में से यह 6.6 लाख रुपये निकाल दिये जाएं तो यह कार आपको 4.9 लाख रुपये की बचेगी. अब आपको यह सस्ती भी लगने लगेगी.

    [rule_21]

  • कर्मचारियों की लगी लॉटरी! अब दोगुनी होगी सैलरी, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : देश मे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला नया साल कई बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है. वर्ष 2023 में सरकार कई बड़े फैसले पर अपनी सहमति भीबदे सकती है. इस नए साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा भी केंद्र सरकार कर्मचरियों से जुड़े 3 बड़े मुद्दों पर फैसला कर सकती है.

    इनमें सबसे बड़ा फायदा सैलरी से जुड़ा हुआ है. इसमें लंबे समय से चल रही फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) की भी मांग है. सरकार वर्ष 2023 में इस पर फैसला भी ले सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को फिटमेंट फैक्टर का तोहफा भी दे सकती है. इसके अलावा महंगाई भत्ता और पुरानी पेंशन बहाली योजना पर भी फैसला लिया जा सकता है.

    कब बढ़ेगा फिटमेंट का फैक्टर?

    कब बढ़ेगा फिटमेंट का फैक्टर?

    नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा मिल सकता है. पहले महंगाई भत्ता (Dearness allowance), HRA, TA, प्रोमोशन के बाद फिटमेंट फैक्टर पर भी अगले वर्ष बात बन सकती हैं. अगर सूत्रों की मानें तो सरकार सीधे तौर पर कर्मचारियों की सैलरी में 8000 रुपये बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है.

    दरअसल,फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों का बेस स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. इस समय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत ही न्यूनतम वेतन के तौर पर कुल 18000 रुपये मिलते हैं. सरकार अगले साल 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर भी फैसला ले सकती है.

    आगामी नये साल में फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता

    आगामी नये साल में फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बदमाश कट्‌टा-कारतूस संग धराया….

    नगर थाना पुलिस ने बाबा मणिराम अखाड़ा के समीप फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाश सूफी नगर निवासी मोहम्मद मुर्तजा का पुत्र मोहम्मद अख्तर है ।

    न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बदमाश कट्‌टा-कारतूस संग धराया….

    करवाई में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दारोगा मुरली मनोहर आजाद, अरविंद कुमार राय के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे ।

  • अपनी पुरानी Bike को Electric में कन्वर्ट कराएं – खूब बचेगा पैसा..


    डेस्क : भारत में दो पहिया का जो मार्केट है। इन मार्केट में Hero के बहुत सारे शानदार बाइक मौजूद हैं। ग्राहक इन मोटरबाइक्सको बेहद ही पसंद करते हैं। अगर हम Hero की सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली मोटरबाइक की अगर बात करते है, तो फिर उन बाइक में से एक का नाम Hero Hf Deluxe भी है। Hero की HF Deluxe जो बाइक हैं इसको कंपनी ने ग्राफिकल लुक में डिजाइन दिया है।

    इसके साथ ही इस मोटरबाइक की अगर हम इंजन की बात करे, तो इसमें बेहद ही पावर फुल इंजन भी लगाया गया है। इस बाइक में बेहद ही शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। मगर अभी महंगाई बेहद ही तेजी से आगे बढ़ रहीं है। इसी वजह से पेट्रोल और डीजल की जो कीमतें हैं वो भी अब आसमान छू रही है। ऐसे में मार्केट में अब एक ऐसा इलेक्ट्रिक कीट आ गया हैं इसको अगर आप आपकी बाइक में लगवाते है, तो फिर पेट्रोल से चलने वाली जो भी बाइक हैं। वो फिर इलेक्ट्रिक बाइक में बदल जायेगी, तो फिर चलिए जानते इसके बारे में

    यह बाइक बेहद आसानी से इलेक्ट्रिक में बदल जायेगी

    यह बाइक बेहद आसानी से इलेक्ट्रिक में बदल जायेगी

    गोगोए1 जो भारत की एक प्राइवेट कम्पनी हैं। जिसने एक इलेक्ट्रिक कॉन्वर्जन कीट का भी अविष्कार किया है। अगर आप इसका उपयोग करते हैं, तो फिर आप अपनी जो पेट्रोल बाइक हैं। उसको आप बड़ी आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक EV में बदल सकते हैं। यह गोगोए1 कंपनी हैं उसने इसको फिलहाल Hero Splendure बाइक के लिए बनाया है।

    इस कीट को आप Online भी खरीद सकते है कम्पनी इस कीट को Hero Deluxe बाइक के लिए तैयार कर रही है। कम्पनी ये जो कीट हैं उसको मार्केट में मौजूद सभी प्रकार के स्कूटर्स के लिए लाना चाहती है। गोगोए1 की जो इलेक्ट्रिक कॉन्वर्जन कीट हैं इसको आप Online भी खरीद सकतें हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की गई जान, जानें घटना…

    सिलाव थाना अंतर्गत तुलसी बिगहा गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित बाइक के ट्रैक्टर से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। मृतक नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा टेम्पल के रोनाल्डोजो बताए जा रहे हैं। जख्मी पनहेसा निवासी सद्दाम सदर अस्पताल में इलाजरत है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। ट्रैक्टर पर केस दर्ज किया जाएगा।

    न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की गई जान, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – पिता के लिए दवा लाने निकले पुत्र की लौटी लाश…

    सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में पलट गई जिससे बाइक सवार युवक जख्मी हो गया । जख्मी हालत में दोनों युवक को इलाज के लिए सरमेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया । सदर अस्पताल में मैं मौजूद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरे जख्मी युवक को इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया ।

    न्यूज नालंदा – पिता के लिए दवा लाने निकले पुत्र की लौटी लाश…

    मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता के लिए दवा लाने जा रहे थे । इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे दोनों जख्मी हो गए थे ।

    घटना की जानकारी मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल लायी । जहां से दोनों को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया ।

    प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक के पास से मिले आधार कार्ड पर संबंधित थाना को सूचना दी गयी है । परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रकिया की जाएगी ।

  • हेल्पिंग एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहे हैं छात्रवृत्ति योजना

    पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज

    बिहार योग्यता जांच परीक्षा का सत्र 2022 परीक्षा हैल्पिंग एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहे छात्रवृत्ति योग्यता जांच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। यह परीक्षा माउंट जोन स्कूल पूर्णिया परिसर में आयोजित किया गया

    पूर्णिया में छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा दो सत्रों में लिया गया है जिसमें प्रथम पाली में लड़की एवं द्वितीय पाली में लड़का का परीक्षा लिया गया है। इस परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को संस्था के द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करती है

    यह परीक्षा विगत 2019 से प्रत्येक वर्ष लिया जा रहा है, वही हैल्पिंग एजुकेशन फाउंडेशन के तरफ से सफल हुए छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आगे भी संस्था इस तरह का कार्यक्रम प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं के लिए कार्य करती रहेगी।

  • 8 लीटर विदेशी एवं देशी शराब के साथ 3 गिरफ्तार

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    बैसा: अनगढ़ थाना अध्यक्ष पृथ्वी पासवान के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अनगढ़ हाट निवासी रंजीत यादव  पिता – सहतम राय शामिल है। इसी तरह रौटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस बलों गुप्त सूचना

    के आधार पर 720 एम एल देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति में विनोद भगत एवं फैयाज आलम, दोनों, ग्राम – रौटा, को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के उपरांत तीनों के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

  • न्यूज नालंदा – गहना पहने महिलाओं पर ठगों की नजर, शिक्षिका को लगाया डेढ़ लाख का चूना…

    जिले की सड़कों पर फिर से ठग सक्रिय हो गया है। हिलसा थाना इलाके में सोमवार को दो बदमाशों ने शिक्षिका से डेढ़ लाख के जेवर की ठगी कर ली। ठगी की शिकार शिक्षिका रेणु वर्मा काली स्थान निवासी हैं। सोमवार की सुबह वह ड्यूटी करने पैदल ढिबरापर प्राथमिक सकूल जा रही थी। उसी दौरान ठगों ने उन्हें लालच देकर शिकार बनाया।

    न्यूज नालंदा – गहना पहने महिलाओं पर ठगों की नजर, शिक्षिका को लगाया डेढ़ लाख का चूना…

  • विद्यालय के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह सह बाल महोत्सव का आयोजन

     

    पूर्णियाँ/प्रितेश

    श्रीनगर  – प्रखंड क्षेत्र के जगैली स्कूल में तीन दिवसीय विद्यालय स्थापना शताब्दी समारोह सह बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रथम दिन सभी शिक्षकों के सहयोग से प्रभातफेरी निकाला गया। बच्चों के द्वारा जगेली विद्यालय से चौक होते हुए तारानगर टोला से शर्मा टोला , गोस्वामी टोला, जगेली मध्य टोला, प्रभात नगर होकर पुनः स्कूल में आया

    विद्यालय के प्राध्यापक जितेंद्र कुमार झा ने बताया कि हमारे विद्यालय के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिन प्रभात फेरी, पौधरोपण, दूसरे दिन योगासन व क्विज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। और अंतिम दिन विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।