Category: News

  • चिकन शॉप से चाकू उठाकर एक सनकी युवक ने रेता अपना गला, मौत

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-बनमनखी में एक हाईटेक सुसाईड का मामला प्रकाश में आया है.घटना चीनी मिल रोड स्थित नन्दलाल भवन के सामने बनमनखी धमदाहा मुख्य मार्ग के पश्चिम किनारे की बताई जा रही है.बताया गया की रविवार की संध्या करीब 7 बजे के आसपास एक 22-23 वर्ष का युवक चिकन शॉप से अचानक चाक़ू लेकर भगा और खुद से गला रेतने लगा.जब तक आस पास के दूकानदार कुछ समझ पाते तब तक उक्त सनकी युवक ने अपना गला को चाक़ू से रेत कर जमीन पर ढेर हो गया.घटना के बाद स्थानीय दुकानदार अपना-अपना दुकान आदि बंद क्र मौके से भाग खड़े हुए.इधर घटना की सुचना मिलते हीं बनमनखी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुच कर मृत युवक के पास पड़े एक चाकू,कुछ नगद रूपये सहित जमीन  पर पड़े ब्लड का सेम्पल आदि बरामद करते हुए युवक के शव को अपना कब्जे में ले लिया गया.इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद ने बताया की चीनी मिल रोड के किनारे एक युवक की शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.युवक का गला धारदार चाकू से रेता हुआ था.घटना स्थल से एक चाकू जो खून से सना हुआ था बरामद किया गया है.युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाया है.आस पास के सभी थाना में मृतक युवक की तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.साथ हीं पुलिस घटना कैसे हुई इसकी तप्तिश शुरू कर दिया है

    एक बार में नहीं कटा गला तो तिन से चार बार किया वार,गला कटते हीं धराम से जमीन पर गिरा युवक,तड़प-तड़प करदे दी जान.

    प्रत्यक्षदर्शी से मिली से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक अपने हाथ में एक धारदार चाक़ू लेरकर चीनी मिल की ओर  से नन्दलाल भवन के सामने सड़क के पश्चीम भाग में रुका और अचानक अपना गला चाक़ू से काटने लगा.जब तक वहाँ खड़े लोग और दूकानदार कुछ समझ पाते तब तक युक्त युवक के गले से खून की धारा बहाने लगा और वह जमीन पर धराम से गिर गया.स्थानीय लोगों के अनुसार मृत युवक को मौत की सनक इस कदर सवार था की वह एक नहीं लगातार तिन से चार प्रयास में अपना गला रेता.जब तक उसके गला से खून नहीं निकला वह लगातार अपने गला को काटता रहा.बताया गया की जमीन पर गिरने के कुछ देर बाद  हीं उसकी मौत हो गयी.मृतक युवक की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा नहीं किये जाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है

    की युवक बाहरी है और वह बनमनखी में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ आया होगा.और किसी बड़ी तनाव से ग्रस्त होकर युवक ने अपना जान दे दिया.बहरहाल पुलिस मामले की तमाम बिंदु पर जाँच कर रही है.

    युवक के पास बरामद मोबाईल से खुल सकता है खुद ख़ुशी का राज.

    बताया जा रहा है की मृतक युवक के पास से एक मोबाईल फोन को पुलिस ने बरामद किया है.बरामद उक्त मोबाईल में दर्ज नंबर व फोटो के जरिये मृतक युवक की पहचान करने में जुटी हुई है.साथ हीं घटना से पहले युवक किसके सम्पर्क में था और किस-किससे बात किया था इसका भी ट्रेस करने में जुटी हुई है.साथ हीं आस पास लगे सीसीटीवी केमरा आदि को भी खंघालने में पुलिस जुटी हुई है.

  • शौच करने गई महिला की गला रेतकर हुई हत्या

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    बहादुरगंज: भाटाबारी वार्ड नं 01में शौच करने गई महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला प्रकाश में आते ही पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मिर्तका महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गए हैं

    घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटते हुए जल्द से जल्द कांड का उद्भेदन कर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन परिजनो एवम ग्रामीणों को दिए। वहीं मिर्तका महिला की पहचान सुरमिला देवी पति मोहन लाल सिंह भाटाबारी वार्ड 01 निवासी के रूप में हुई है। जहां परिजनों ने घटना के संदर्भ में बताया कि मिर्तका महिला शनिवार की शाम करीब सात बजे शौच हेतु घर पीछे गई थी

    जहां काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजबीन प्रारंभ किया तब महिला का शव घर के पीछे 100 मीटर की दूरी पर बांस के झाड़ के समीप गला रेता हुआ अवस्था में पाया। वहीं घटना को देखते ही परिजनों में शौक का माहौल व्याप्त है।हालांकि बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्याकांड के मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी हुई है।

  • न्यूज नालंदा – पटना से लौट रहे युवक की घर पहुंचने के पहले चली गई जान…

    एकंगरसराय थाना अंतर्गत हिलसा-इसलामपुर मार्ग पर औंगारी मोड़ के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक छबिलापुर थाना क्षेत्र के डोगी गांव निवासी रामशीष मिस्त्री का 25 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार है।

    न्यूज नालंदा – पटना से लौट रहे युवक की घर पहुंचने के पहले चली गई जान…

    थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

  • न्यूज नालंदा – बच्चे की मौत के बाद एनएच 20 पर हंगामा, जानें घटना…

    पावापुरी ओपी क्षेत्र के करमपुर गांव के पास एनएच 20 पर सड़क निर्माण में लगे हाइवा से कुचलकर 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक बब्लू प्रसाद का इकलौता पुत्र विवेक कुमार है। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा व निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की मांग करते हुए एनएच जाम कर दिया।

    न्यूज नालंदा – बच्चे की मौत के बाद एनएच 20 पर हंगामा, जानें घटना…

    उपद्रव बढ़ने पर राजगीर एसडीओ अनिता सिन्हा पहुंची। पदाधिकारी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिर पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिवार को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। तब करीब पांच घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। ग्रामीण सड़क निर्माण में लगी गावर कंपनी पर लापरवाही का अरोप लगा रहे थे।

  • न्यूज नालंदा – दुष्कर्म के आरोपि की पीट-पीटकर हत्या, जानें वारदात…

    नगरनौसा थाना अंतर्गत गढ़ियापर गांव के के समीप बीती शाम युवक को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया। मृतक कैला गांव निवासी जयगोविंद साव के पुत्र जगदीश साव दुष्कर्म का आरोपित था। एक माह पहले वह जमानत पर रिहा हुआ था। हत्या के कारणों को लेकर इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई अवैध संबंध तो कोई पूर्व का विवाद बता रहा है। मृतक दुष्कर्म का आरोपित था। एक माह पहले जमानत पर रिहा हुआ था।

    न्यूज नालंदा – दुष्कर्म के आरोपि की पीट-पीटकर हत्या, जानें वारदात…

  • न्यूज नालंदा – कमरे में ज्वलनशील केमिकल फेंक लगा दी आग, दहशत में परिवार …

    लहेरी थाना अंतर्गत न्यू नालंदा कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने मामूली विवाद में जान मारने की नीयत से एक व्यवसायी के घर ज्वलनशील केमिकल भरे बोतल में आग लगाकर कमरे में फेंक दिया। गनीमत यह रही कि आवाज सुन दोनों जाग गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

    न्यूज नालंदा – कमरे में ज्वलनशील केमिकल फेंक लगा दी आग, दहशत में परिवार …

  • न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया अहम् फैसला , कहा पुलिस के खिलाफ …..

    शहर के करगिल चौक के समीप रविवार को नालंदा जिला ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रक व ट्रैक्टर मालिकों ने संकल्प लिया कि ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे। माइनिंग चालान व गाड़ी के कागजात के साथ ही वाहनों को चलाएंगे। बैठक में सदस्यों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस संबंध में शीघ्र को एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

    न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया अहम् फैसला , कहा पुलिस के खिलाफ …..

    बैठक में जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष लवकुश यादव, राजेश कुमार, धर्मवीर कुमार, सुबोध, शुभम, कारु यादव, जीतू यादव, बबलू यादव, धर्मेन्द्र यादव, संतोष यादव, प्रशांत यादव आदि मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – जिला पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर चिंतन ….

    जिला पत्रकार संघ नालन्दा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को राजगीर के वेणुवन परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के अलावे
    सुरक्षा व कल्याण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि आए दिन पत्रकार पर हो रहे हमले आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए घातक होगा। सरकार को पत्रकार के सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सरकार ने पत्रकारों के दुर्घटना एवं उनके परिवार के इलाज के लिए बीमा की व्यवस्था किया गया है। लेकिन दिन प्रतिदिन बीमा की राशि बढ़ाई जा रही है। जिससे मुफस्सिल स्तर के पत्रकार प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को पत्रकार के लिए निशुल्क बीमा योजना लागू करना चाहिए। ताकि मध्यम वर्गीय व मुफस्सिल पत्रकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।
    वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य का होने के साथ साथ एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। उन्होंने संघ की ओर से वर्ष में एक बार सेमिनार कराने पर बल दिया।

    न्यूज नालंदा – जिला पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकारों पर हो रहे हमले पर चिंतन ….

    सचिव राजीव सिंह ने कहा कि पत्रकार को दुर्घटना के दौरान सहयोग तथा सामुहिक पत्रकार बीमा कराने व संगठन के मजबूती पर बल दिए।
    अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद्र झा ने कहा कि बैठक नियमित हो। ताकि संगठन की मजबूती अखंड रहे।

    सचिव अनूप कुमार दांगी ने कहा कि संगठन के मजबूती के लिए लोगों आपसी द्वेष भुलाना होगा। तभी हम एक मंच पर आ सकेंगे। उन्होंने समय समय पर संघ की ओर से सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को कराने पर जोर दिया।

    बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति में दो या तीन अनुमंडल से सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद निर्वाचित किया गया। साथ ही अगले माह के अंत तक अनुमंडल स्तर की कमिटी का चुनाव करा लेने तथा वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन कराने का भी निर्णय लिया गया।

    इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव लोचन, मो महफूज आलम, राजीव रंजन, पिंकी कुमारी, अनिल उपाध्याय, सोनू पांडेय, संजीत कुमार, राकेश कुमार वर्मा, बीरेंद्र कुमार, कंचन कुमार, मो निसार अंसारी, मो. फिरदौसी तालिब, मो आफताब, रवि रंजन, सुमन कुमार, विमल प्रकाश आर्य, मो महमूद आलम, मो फैजल, मुरलीधर केसरी, विनोद कुमार, बिरेंद्र कुमार, जगतनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, राम उदय प्रसाद, अजीत केसरी, अजय कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मानव प्रकाश सुरसेन, गोपाल कुमार, अनूूूज कुमार सहित संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

  • स्टेज पर फ़ुट-फूट कर रोने लगे रणवीर सिंह- मुश्किल दिनों को याद करके बयां किए दर्द


    बॉलीवुड के सबसे अतरंगी स्टार रणवीर सिंह हमेशा ही अपनी हरकतों या कारनामों से चर्चा में बने रहते हैं। इस समय रणवीर दुबई में हैं। अभी Filmfare Middle East Achievers Night इवेंट में शिरकत करने रणवीर दुबई पहुंचे हैं। इसी बीच रणवीर का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रणवीर स्टेज पर खड़े हैं और इमोशनल नजर आ रहे हैं।

    रणवीर को अब हस्ता मुस्कुराता और मस्ती करते हुए देखने की आदत सी सबको ही हो गई है। इसीलिए जब रणवीर हल्का भी इमोशनल होते हैं तो फैंस भी सोच में पड़ जाते हैं। दरअसल, Filmfare इवेंट में जब रणवीर स्टेज पर गए तो वहां उनके पेरेंट्स भी मौजूद हैं। जहां अवार्ड रिसिव करते समय रणवीर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं।

    रणवीर ने कहा “आपको याद है पापा 12 साल पहले मैं कोशिश कर रहा था। मैं पोर्टफोलियो बनाना चाह रहा था। पोर्टफोलियो का कोटेशन आया 50 हजार रुपये। मैंने कहा पापा ये तो महंगा है। पापा तब आपने कहा कि फिक्र मत कर तेरा पापा बैठा है यहां। रणवीर ने ये भी कहा कि मम्मी आपको याद है ना कि छोटे वाले घर में मै कितना बुरा ऑडिशन देता था।”

    बताते चलें अवॉर्ड नाइट में रणवीर अपनी सक्सेस और फैंस का प्यार देख कर इतना ज्यादा एक्साइटेड हुए कि चेयर पर खड़े होकर खुशी से झूमते नजर आए। जिसके बाद चेयर से उतरकर उन्होंने अपने पेरेंट्स, हेमा मालिनी और गोविंदा के पैर भी छुए। रणवीर का ये अंदाज बताता है आज वो जहां भी हैं निश्चित रूप से डिजर्व करते हैं।

    [rule_21]

  • लोक तंत्र के लिए घातक है पत्रकारों पर हो रहे हमले: चंद्रमणि

    बिहारशरीफ – जिला पत्रकार संघ नालन्दा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को वेणुवन परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के अलावे सुरक्षा व कल्याण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि आए दिन पत्रकार पर हो रहे हमले आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए घातक होगा। सरकार को पत्रकार के सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सरकार ने पत्रकारों के दुर्घटना एवं उनके परिवार के इलाज के लिए बीमा की व्यवस्था किया गया है। लेकिन दिन प्रतिदिन बीमा की राशि बढ़ाई जा रही है। जिससे मुफस्सिल स्तर के पत्रकार प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को पत्रकार के लिए निशुल्क बीमा योजना लागू करना चाहिए। ताकि मध्यम वर्गीय व मुफस्सिल पत्रकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

    लोक तंत्र के लिए घातक है पत्रकारों पर हो रहे हमले: चंद्रमणि
    वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य का होने के साथ साथ एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। उन्होंने संघ की ओर से वर्ष में एक बार सेमिनार कराने पर बल दिया। संरक्षक रामाशंकर प्रसाद उर्फ चीकू ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए प्रखंड स्तर के पत्रकार भाई है। वे अपने सीमावर्ती पत्रकार भाईयों को संघ से जोड़ने का काम करें। अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि सामुहिक पत्रकार बीमा व पत्रकार के बीच कल्याणकारी योजना जैसे दुर्घटना, बच्ची की शादी आदि में जिला कमिटी द्वारा लागू किया जाएगा। जिससे संघ के पत्रकार साथियों को बुरे वक्त में सहयोग मिल सके। सचिव राजीव सिंह ने कहा कि पत्रकार को दुर्घटना के दौरान सहयोग तथा सामुहिक पत्रकार बीमा कराने व संगठन के मजबूती पर बल दिए। अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद्र झा ने कहा कि बैठक नियमित हो। ताकि संगठन की मजबूती अखंड रहे। सचिव अनूप कुमार दांगी ने कहा कि संगठन के मजबूती के लिए लोगों आपसी द्वेष भुलाना होगा। तभी हम एक मंच पर आ सकेंगे। उन्होंने समय समय पर संघ की ओर से सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को कराने पर जोर दिया।
    बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति में दो या तीन अनुमंडल से सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद निर्वाचित किया गया। साथ ही अगले माह के अंत तक अनुमंडल स्तर की कमिटी का चुनाव करा लेने तथा वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन कराने का भी निर्णय लिया गया।
    इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव लोचन, मो महफूज आलम, राजीव रंजन, पिंकी कुमारी, अनिल उपाध्याय, सोनू पांडेय, संजीत कुमार, राकेश कुमार वर्मा, बीरेंद्र कुमार, कंचन कुमार, मो निसार अंसारी, मो. फिरदौसी तालिब, मो आफताब, रवि रंजन, सुमन कुमार, विमल प्रकाश आर्य, मो महमूद आलम, मो फैजल, मुरलीधर केसरी, विनोद कुमार, बिरेंद्र कुमार, जगतनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, राम उदय प्रसाद, अजीत केसरी, अजय कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मानव प्रकाश सुरसेन, गोपाल कुमार, अनूूूज कुमार सहित संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।