Category: News

  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास दिवस का आयोजन

    मोतिहारी/ संतोष राउत

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विश्व आवास दिवस के अवसर पर पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित पताही पुर्वी, जिहुली, बखरी, सरैया गोपाल पंचायतों के महादलित परिवारों को प्रधानमंत्री इंदिरा आवास के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद आज गृहप्रवेश कराया गया

    मुखिया कृष्ण मोहन सिंह एवं आवास सहायक राकेश कुमार ने नवनिर्मित भवन का फीता काट कर गृहप्रवेश कर लाभुकों को चाभी सौंपी। नवनिर्मित भवन सौंपने के अवसर पर महादलित परिवार के परिजनों ने मुखिया को मंगल गीत एवं पुष्प वर्षा कर गुलाब देकर सम्मानित किया

    बीडीओ ने बताया कि सभी महादलितों के भवन निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए भवन निर्माण के लिए मनरेगा योजना से मजदूरी के रूप में दिए गए। गृहप्रवेश के अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार, वार्ड सदस्य राम अयोध्या राम, विश्वकर्मा मंडल, राजेश भगत, सविता देवी आदि उपस्थित थे।

  • न्यूज नालंदा – पैला पोखर के समीप सुनैना नेत्रालय की हुई शुरुआत, जानें खासियत …..

    गरीबों को नेत्र रोग के लिए पटना या फिर अन्य शहर का सहारा नहीं लेना पड़े इसी के उद्देश्य से रविवार को बिहार शरीफ के पैला पोखर कागजी मोहल्ला में सुनैना नेत्रालय की शुरुआत की गई।

    न्यूज नालंदा – पैला पोखर के समीप सुनैना नेत्रालय की हुई शुरुआत, जानें खासियत …..

    इस मौके पर उन्होंने नेत्रालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि हमारे जिले के लिए बहुत हर्ष की बात है । कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस तरह के नेत्रालय खुल रहे हैं । नेत्र रोग के लिए लोगों को पटना या फिर अन्य महानगरों का सहारा लेना पड़ता था ।

    इस मौके पर नेत्रालय के संचालक डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हमारे यहां टॉपिकल फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन के साथ साथ रेटिना से संबंधित जैसे रेटिना का अलग होना, डायबिटिक संबंधी रेटिनोपैथी ,काला मोतियाबिंद, आंखों का तिरछापन व नाखूना का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाएगा । साथ बहुत जल्द सरकारी योजनाओं से जोड़कर गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी । सप्ताह में एक दिन एम्स दिल्ली के रेटीना विशेषज्ञ डॉ कुमार परमानंद यहां आकर लोगों का इलाज करेगें । इसके अलावा हर 15 दिन पर गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ।

    मौके पर डॉक्टर विकास पांडेय ,डॉ सुनीता कुमारी ,डॉक्टर खालिद, इंजीनियर राजेश रौशन, डॉ नेहा, डॉक्टर आयुषी ,शैलेंद्र कुमार चौधरी, डॉक्टर उमेश कुमार ,डॉक्टर प्रदीप कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

  • बेटी के कातिल को सजा दिलाने के लिए माँ लगा रही है गुहार

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: हत्या का 4 महीना बाद भी एक माँ इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। मामला बायसी थाना क्षेत्र के हाथीबंदा गांव का है जहां 4 महीने पूर्व परिवार की एकलौती बेटी चमन नूरी को प्यार का झांसा देकर कम्हरवा गांव के विवाहित एक युवक मोहम्मद इकबाल भगा के कटिहार के तेलता थाना क्षेत्र के बालुगंज गांव ले गया था, जहाँ युवती का शव बरामद हुआ था

    जिसको लेकर मृतिका का मॉ, भाई और परिवार लगातार तेलता पुलिस से लेकर पूर्णिया एसपी तक न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला।  जिस पर उनकी मां ने तंग होकर कही है यदि मेरे बेटी के कातिल को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी

    तो मैं भी फांसी लेकर मर जाऊंगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन और बिहार सरकार होगा। वहीं इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन के प्रति नाराज़गी जाहिर की ।

  • न्यूज नालंदा – जल्लाद प्रेमिका: पति के साथ मिल प्रेमी को कई टुकड़ों में काटा, जानें खूनी लव स्टोरी….

    पुलिस कटे हाथ-पैर के रहस्य से पर्दा उठा दी। नूरसराय थाना पुलिस गुरुवार को नारी गांव के छिलका से बोरे में बंद इंसान का दो हाथ, दो पैर बरामद की थी। परिजन ने अंगों की पहचान सिलाव के नानद गांव निवासी नरेश चौधरी के 30 वषीय पुत्र विकास कुमार चौधरी के रूप में की। हाथ में बंधे कंगन और जले के निशान से शव अंग की पहचान हुई।

    न्यूज नालंदा – जल्लाद प्रेमिका: पति के साथ मिल प्रेमी को कई टुकड़ों में काटा, जानें खूनी लव स्टोरी….

    सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला ने पति के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। दोनों की निशानदेही पर धड़-सिर व बाइक बरामद कर ली गई। घटना में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

  • डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का मनोज शर्मा ने की फीता काटकर उद्धघाटन


    भवानीपुर:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सर्कल टोला स्थित में एमआई क्रिकेट क्लब सर्कल टोला समारोह आयोजित डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के भावी प्रत्याशी समाजसेवी मनोज शर्मा ने विधिवत फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मनोज शर्मा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ऐसे खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, हमेशा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए खेल से मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है

    कमेटी के सदस्य मोहम्मद इस्तियाक अली ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ली एवं उन्होंने बताया कि 8 ओवर की खेल खेला गया। बाँकी की टीम  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वही बाँकी की टीम ने 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 40 रन ही पर सिमट गई। बाँकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मिनहाज ने 24 रन बनाए, वही सर्कल टोला के टीमें ने बाँकी की टीम के जवाब में 6 ओवर में ही यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। सर्कल टोला में हुई डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में सर्कल टोला की टीम ने बाँकी को 3 विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया

    सर्कल टोला की तरफ से इस्तियाक ने 3 विकेट अब्दुल के 3 विकेट और फरहान के 1 विकेट जाबिर के 1 विकेट लिए वही सर्कल टोला की ओर से इमाम ने 8 रन इस्तियाक ने 12 रन राहुल ने 10 और जाबिर ने 5 रन बनाए। वही मैच की अंपायर की भूमिका उमर फारूक एवं जाबिर और स्कॉरिंग- मो मासुम ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉक्टर सुनील कुमार साह, सुजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  • शराब बंदी अभियान के तहत छापेमारी में 8 शराबी गिरफतार

    कुरसेला / मणिकांत रमन 

    कटिहार। कुरसेला थाना पुलिस ने शराब बंदी अभियान के तहत छापेमारी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शराब के नशे में 8 शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की ‌सूचना पर शराब पीने वाले लोगों को विभिन्न गांव तथा चौक चौराहों से शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

    जिसमें दिलीप राम, दिनेश शर्मा को कुरसेला बस्ती से एवं मनीष यादव एवं लुचो मंडल को कुरसेला बाजार से गिरफ्तार किया गया है। वही दीपक राम, जितेंद्र कुमार मंडल और छोटू कुमार को मलिनिया से हिरासत में लिया गया

    इसी तरह श्रवण मंडल को मजदिया से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। सभी के चिकित्सीय जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।

  • युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, 3 माह पहले रेप केस में गया था जेल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के गढ़ियापर गांव के पास शनिवार के संध्या करीब 7 बजे एक युवक को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

    मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कैला गांव निवासी जयगोविंद साव के पुत्र जगदीश साव के रूप में किया गया है। इघर युवक के हुए हत्या में कई तरह के चर्चा सामने आ रहा है।

    हत्या के पीछे अवैध संबंध बताया जा रहा है। मृतक बलात्कार के मामला में तीन माह से जेल में था, जो एक माह पूर्व ही जेल से छुटकर आया है।

    थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि युवक का लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किया गया है शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई किया जाएगा।

     

     

  • प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढा  प्रखंड क्षेत्र  के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया गया। इस अवसर  चंदवा पंचायत के केंद्र संख्या 133 सेविका अनिता कुमारी,व सहायिका चन्द्रा देवी ने बच्चों को खीर लिखा कर अन्नप्राशन की रश्म अदा की । सेविका ने मौजूद लाभार्थी के माताओं को जागरूक कर बताई की शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक आहार घर का बना नरम मुलायम मसला हुआ खाद्य पदार्थ खिलाने आरंभ कर देना चाहिए जो कि अति आवश्यक है।

    महिला पर्यवेक्षिका समीक्षा कुमारी ने बताई कि पूरक आहार ससमय मिलने से बच्चों में उम्र के हिसाब से शारीरिक व मानसिक वृद्धि होती रहती हैं।  अन्नप्राशन दिवस प्रत्येक माह के उन्नीस तारीख को मनाया जाता है।वही फुलवरिया,व पवयी पंचायतों की सेविका डेजी कुमारी, शिरोमणि कुमारी,रीना कुमारी, प्रेमलता देवी,सुनिता कुमारी मधुरा,रोशिता, शांति हांसदा व अन्य सेविकाएं ने भी अपने अपने केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाई। तथा बच्चों के माताओं को अन्नप्राशन की महत्ता को बताती हुई आवश्यक जानकारी दी। पोषक क्षेत्र की लाभुक   बच्चों  को छह माह पूर्ण हुये माह के शिशु को खीर खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी है। इस दौरान अन्य धात्री माताओं को भी पूरक आहार के विषय में एवं सा़फ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। धात्री माताओं को उबली हुई सब्जी, के साथ मसला हुआ दलिया एवं अन्य पूरक भी खिलाने के विषय में बताया गया।  वही महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी व सोनम कश्यप  ने बताई की 

      कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद स्तन पान के साथ पूरक आहार बहुत जरुरी होता है। छह माह से 23 माह तक के बच्चों के लिए यह अति आवश्यक है। छह से आठ माह के बच्चों को दिन भर में दो से तीन बार एवं नौ से 11 माह के बच्चों को तीन से चार बार पूरक आहार के साथ 12 माह से दो साल तक के बच्चों को घर में पकने वाला भोजन भी देना चाहिए। इस दौरान शरीर एवं दिमाग का विकास तेजी से होना शुरू होता है। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की भी जरूरत होती है। वही इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र रविदास व अन्य लाभार्थी महिला मौजूद थी।

  • कालाजार से निजात को लेकर 17 राजस्व ग्राम में अब तक छिड़काव कार्य पूर्ण

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कालाजार से निजात हेतु जिला भैक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर कोढा प्रखंड के कुल 20 राजस्व ग्रामों में सेनथेंटिक पाराथोराईड नामक दवाई से छिड़काव किया जाना है। । जिसमें कि रविवार को चंदवा पंचायत के उरांव टोला ,संथाली टोला व विनोदपुर  पंचायत के धरमेली, मंडल टोला,बैंक रोड टोला,ऋषि टोले टोले में कोढा के प्रतिनियुक्त छिड़काव दल के द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर छिड़काव कार्य किया गया। साथ ही आमजनों को टीम के द्वारा जागरूक किया गया कि कालाजार एक जानलेवा बीमारी है

    जिससे बचने का एक ही उपाय है अपने घरों के सभी कमरे शौचालय नमी वाले स्थानों गौशालाओं पूजा घरोंव अन्य जगहों पर पूर्ण रूप से यह दवाई का छिड़काव आवश्यक रूप से कराने का कार्य करें साथ ही छिड़काव कार्य हो जाने के बाद 2 से ढाई घंटे घरके अंदर जाने से बचे व 3 माह तक घरों के अंदर किसी भी प्रकार का लिपाई पुताई घरों की दीवारों पर नहीं करें एवं सोने वक्त मछरदानी का उपयोग करें। जमीन पर सोने से बचे ।शेष 3 राजस्व ग्रामों में छिड़काव कार्य से बाकी है जो कि आगामी दिवसों में जारी रहेगा ।

  • क्या आप जानते है पुरुषों को भी आते है पीरियड्स? ये रही पुरी जानकारी..


    न्यूज डेस्क: देश काफी आगे बढ़ चुका है। लेकिन आज भी पीरियड्स यानी महामारी के संबंध में लोग खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं। हालांकि लोग जागरूक धीरे-धीरे हो रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट काफी चर्चा में है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीरियड्स केवल महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुष को भी होता है।

    जी हां रिपोर्ट में बताया गया है कि पुरुषों को भी पीरियड से गुजरना पड़ता है। सुनके यह थोड़ा सा अटपटा लग रहा होगा लेकिन रिपोर्ट का मानना है कि हर चार में से एक पुरुष को पीरियड्स होता है। इस बात को एक सर्वे के जरिए प्रमाणित किया गया है।

    स्पोर्ट्स के मुताबिक पुरुषों को होने वाली पीरियड को आईएमएस कहा जाता है। यह एक मेडिकल टर्म है जिसे इरिटेबल मेल सिंड्रोम कहते हैं। हालाकी मर्दों को पीरियड के लक्षण समझ में नहीं आता है कि उन्हें हो क्या रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों को टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल कम ज्यादा होने की वजह पीरियड में दिखने वाले लक्षण कमर में दर्द पेट दर्द सिर दर्द थकान महसूस होने लगती है। मेडिकल रिसर्च में से पीरियड कहा गया है। पुरुषों को पीरियड के दौरान ब्लीडिंग नहीं होती बल्कि इन समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

    क्या है सर्वे का रिजल्ट

    क्या है सर्वे का रिजल्ट

    रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में पुरुषों ने माना है कि उन्हें भी पीरियड्स होते हैं। हालांकि यह समस्या हर व्यक्ति के साथ नहीं होती है। मासिक धर्म के दौरान पुरुषों के शरीर में हार्मोनल असंतुलन होता है, लेकिन अंतर यह रहता है कि जिस तरह महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पैड की जरूरत होती है, उसी तरह पुरुषों को मासिक धर्म के दौरान पैड की जरूरत होती है। जरूरत नहीं आपको बता दें कि यह सर्वे 2412 लोगों पर किया गया था। जिनमें से 26 फीसदी पुरुषों में पीरियड्स होने के लक्षण पाए गए।

    [rule_21]