Category: News

  • मटारचा दर उतरला; पहा पुणे बाजार समितीमधील इतर शेतमाल बाजारभाव





    मटारचा दर उतरला; पहा पुणे बाजार समितीमधील इतर शेतमाल बाजारभाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान

    लाइव सिटीज, पटना: JDU के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने इस्तीफे के बाद राज्य में जारी सियासी उथल पुथल से सियासी पारा ऊपर चढ़ गया है. नीतीश कुमार के साथ RJD और ‍BJP के खेमे में नेताओं की बैठक जारी है. ऐसे में राजद के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को समर्थन देने को लेकर अलग-अलग सूर में बात कर रहे हैं. इसी बीच मचे बवाल के बीच बिहार में आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर सीज कर दिया है. अब कोई बयान नहीं दे सकता है. आरजेडी ने मीडिया पैनल भंग कर दिया है. अब केवल तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ही बयान दे सकते है.

    आपको बता दें की राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि अब RJD और JDU का गठबंधन कभी नहीं हो सकता है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनंद तिवारी ने कहा कि नीतीश अगर BJP से अगल होते हैं तो हम छाती खोलकर उनका स्वागत करेंगे. हालांकि राजद ने साफ कर दिया है कि किसी भी मसले पर पार्टी में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव का ही होगा.

    इधर, एनडीए की सहयोगी हम समेत आरजेडी और कांग्रेस और ने भी अपने विधायकों और सांसदों को पटना बुला लिया है. जेडीयू के साथ ही आरजेडी, कांग्रेस और हम ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है. बता दें कि बिहार की राजनीति में बड़े सियासी खेल की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है. पूरी संभावना है कि नीतीश कुमार बीजेपी को बड़ा झटका देकर कभी भी महागठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं.

    The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान appeared first on Live Cities.

  • हंगामाच्या अंतिम टप्प्यात तुरीचा बोलबाला, साठवणूक केलेल्या शेतकऱ्यांची चांदी





    हंगामाच्या अंतिम टप्प्यात तुरीचा बोलबाला, साठवणूक केलेल्या शेतकऱ्यांची चांदी | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत के लिए आने वाले 24 घंटे काफी अहम है. आने वाले 24 घंटे में बिहार की राजनीति की नई दिशा तय हो सकती है. तो दूसरी ओर एनडीए की सरकार संकट में नजर आ रही है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं वह आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर सकते हैं.

    बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्‍ली जाने वालों में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन, रविशंक प्रसाद, सतीश चंद्र दुबे आदि शामिल हैं.

    बिहार के मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार में सरोकार परिवर्तन होना आवश्यक है. सत्ता परिवर्तन के माध्यम से हो या ना हो बीते 48 घंटे घंटे में जो हमने देखा है, उससे तमाम बिहार के लोगों को अस्थिर कर दिया है और यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऑफर मिलने पर सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम जनता के साथ हैं. जनता के हित के लिए और दंगाइयों की सरकार को रोकने के लिए हम हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस मामले पर जदयू के बड़े नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि वह 8 अगस्‍त को पटना पहुंच रहे हैं. हाथ में टर्निंग पॉइंट्स किताब लिए रामप्रीत मंडल ने कहा कि हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है.इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनो गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी,कांग्रेस,हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं.आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है जिसमे तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी appeared first on Live Cities.

  • महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता रखी गई

    आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसका थीम ही अमृत महोत्सव था । प्रशिक्षण केन्द्र के 20 प्रशिनार्थियो ने गालो पे तिरँगा बना इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दिए गए थीम पर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को मेहंदी से हाथों पे उकेरा ।

    ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में लड़कियों और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से न्यूनतम शुल्क में कंप्यूटर, सिलाई – कढ़ाई ,और सौंदर्य की प्रशिक्षण दी जाती हैं । 2015 से चल रहे इस संस्थान अभी तक सैकड़ो महिलाय प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व-रोजगार या किसी संस्थान में कार्य कर रही हैं ।
    रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75 वे साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है इसकड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।

    इस कार्यक्रम के परियोजना निदेसक रो0 सुंनीता रस्तोगी ने सभी प्रतिभागियो को आज़ादी की 75 वे साल की शुभकामना दी और इस प्रितियोगिता मे हिस्सा लेने के लिए आभार प्रकट किया । आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

    आज के इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियी ने पूरी तलीनता के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को खूबसूरती के साथ अंजाम दिया । इस प्रतियोगिता में शाज़िया मुमताज़ को प्रथम दिवांशी प्रिया को दूसरा और सिंम्पी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।

    इसके अलावा रूबी कुमारी और लाडली कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। रो0 ममता कौशम्भी ,रो0 इंदु वर्मा ,रो0 सुधा गुप्ता, रो0 सजना जोसफ ,रो0 सुनीता राज ने सभीप्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,सचिब रो0 परमेश्वर महतो, रो0 डॉ0 नीरज, रो0 हर्षित जैन रो0 आशीष रस्तोगी , रो0 विश्वप्रकाश के अलावा रोटरी सहेली सेन्टर के अनिता वर्मा, शाज़िया नवाब ,प्रति कुमारी उपस्थित थी । आये हुए सभी का धन्यवाद रो0 अमीत भारती के द्वारा किया गया ।

  • सातबारा वरील जातीवाचक रकानाच हद्दपार; ग्रामपंचायतींचा महत्वपूर्ण निर्णय





    सातबारा वरील जातीवाचक रकानाच हद्दपार; ग्रामपंचायतींचा महत्वपूर्ण निर्णय | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच कयासों का दौर लगना शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. बात बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तक भी जा पहुंची है.

    इसी बीच जेडीयू कोटो से मंत्री विजय नारायण चौधरी का बयान सामने आया है. NDA में कोई गड़बड़ नहीं है. एनडीय में आपसी सहमति अभी भी बरकरार है. एनडीय में कोई भी तनाव नहीं है, सबकुछ ठीक है. सब अफवाह फैलाया जा रहा है. जेडीयू पार्टी के एक बड़ें नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. तरह-तरह के बातें निकलकर सामने आ रहा है. तो इनसब परिस्थियों पर बात करने के लिए जेडीयू से सभी विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. उस बैठक राजनिती हालात पर चर्चा होगी. कोई भी फैसला पार्टी के सारे नेताओं से बातचीत करके लिया जाता है.

    मालूम हो कि आरजेडी ने भी सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है. मंगलवार से अगले तीन दिनों तक राजद के सभी विधायक पटना में ही रहेंगे. बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को पटना में ही रहने को कहा है. जेडीयू की बैठक पर जहां आरजेडी की नजर हो तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को आज शाम 6 बजे पटना तलब किया है.

    The post तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या appeared first on Live Cities.

  • नेहरूयुवाकेंद्रनालंदा कि ओर से चलाए जा रहे |

    #नेहरूयुवाकेंद्रनालंदा कि ओर से चलाए जा रहे युवा क्लब विकास कार्यक्रम और #हरघरतिरंगाअभियान के तहत 8 अगस्त 2022 को बिहार शरीफ़ प्रखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक पिंटू कुमार ने शहर वासियों को हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया l साथ ही साथ युवा क्लब विकास कार्यक्रम के तहत क्लबों का पुनर्गठन किया गया –
    #NYKS #NYKSBihar #PMOffice
    #AzadiKaAmritMahotsav #नेहरूयुवाकेंद्र_नालंदा #harghartirangacampaign #Biharsharif

  • डाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान भी लेकर निकाली प्रभात फेरी।

    आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाक विभाग ने सोमबार को प्रभात फेरी निकाली। प्रधान डाकघर से रवाना होकर डाक कर्मी शहर के रांची रोड, पुलपर, भराऊपर सहित बिभिन्न चौको पर होते हुए प्रधान डाकघर पहुंचे।

    फेरी मे शामिल डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चला रही है. हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. तिरंगा खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डाकघरों में तिरंगे की बिक्री की जा रही है. सरकार का मानना है कि इस अभियान के साथ नागरिकों का तिरंगे के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. लोगों में देशभक्ति की भावना और बढ़ेगी.सरकार की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. इस ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग भी अहम रोल निभा रहा है.।

    प्रभात् फेरी मे शामिल डाक निरीक्षक श्री रामजी राय ने बताया की हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य है कि इस दौरान 20 करोड़ घरों में तिंरगा फहराया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया गया है साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी.

    विभाग ने अपने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री का प्रस्ताव रखा है. ग्राहक इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. तिरंगे की डिलीवरी आपके निकटतम डाकघर से होगीl
    इस प्रभात् फेरी मे डाकपाल बिहारशरीफ़ राजीव कुमार रंजन, अमलेश कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार, अनुज कुमार, राजू सिंह, अलोक् प्रखर ,पुरसोत्तम् कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।

  • ब्रांड एम्बेसडर ने बुनकरों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

    नेहरू युवा केन्द्र , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में चल रहे भारतीय नारी सेवा संस्थान के द्वारा नगर परिषद राजगीर के ग्राम नेकपुर में हैंडलूम दिवस के अवसर पर नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत जी के साथ साथ युवा क्लब अध्यक्ष अखिलेश मनी, सचिव राजाराम कुमार के द्वारा बुनकरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

    भैया अजीत ने कहा कि हैंडलूम दिवस अर्थात राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हैंडलूम को बढ़ावा देना तथा बुनकरों को प्रोत्साहित करना साथ ही बेरोजगार बुनकरों को रोजगार से जोड़ना ।नेकपुर गांव में लगभग सौ से ज्यादा बुनकर परिवार है आज से पच्चीस तीस साल पहले ये सभी बुनकरों का मुख्य रोजगार कपड़ा बुनना ही जीविकोपार्जन का जरिया था। परन्तु कोई रोजगार नही होने के कारण यहाँ के लोग बेरोजगार है हम सरकार से निवेदन करते है कि सरकार पुनः हैंडलूम अर्थात हथकरघा को चालू कर इन बुनकर परिवारो को रोजगार मुहैया कराये।

    ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने ग्रामीणों को स्वच्छता का गुढ़ मंत्र देते हुए सिंगल यूज पोलोथिन एवम थर्मोकोल के बने कप,प्लेट,ग्लास,थाली इस्तेमाल न करने का आग्रह किया भैया अजित ने कहा कि प्लास्टिक रूपी दानव न सड़ता है ना पानी मे गलता है,जमीन बंजर बना देता है,तथा जलाने पर वायु को दूषित कर देता है ,बेजुबान जानवर के द्वारा निगल जाने से उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर नरेश कुमार ताती,चंदेश्वरी देवी ,संजय कुमार ताती गुरुचरण ताती इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।