Category: News

  • नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब पहचान हो गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा, ललन सिंह का बड़ा दावा

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे, वे सिर्फ सत्ता के साथी रहे हैं. आरसीपी सिंह कहते हैं जेडीयू डूबता जहाज है तो मैं बताना चाहता हूं कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं दौड़ता हुआ जहाज है. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे.

    ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. जल्द खुलासा किया जाएगा, अभी ट्रेलर देखिए, फिल्म बाद में देखिएगा. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के रूप में दूसरा चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है.

    आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. RCP सिंह को आड़े हाथों लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिसकी पहचान बनाई, वह नीतीश कुमार के बारे में इस तरह के बात कह रहा है. नीतीश कुमार ने हमें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. हम पार्टी के केयरटेकर है. अगर कोई केयर टेकर अपने आपके मालिक समझता है तो यह उसकी भूल है, पार्टी के मालिक सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को जेडीयू का कोई ज्ञान नहीं है. वे जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताते हैं. आप तो जानते हैं कि जहाज डूबता है तो कौन पहले भागता है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जेडीयू डूबता जहाज नहीं है. इसमें जो छेद हो रहे थे, उन्हें सही कर दिया गया है. अब नीतीश कुमार की जेडीयू दौड़ता जहाज है. आरसीपी सिंह को तो पार्टी छोड़कर जाना ही था क्योंकि उनका तन यहां था लेकिन मन कहीं और था. उनका मन कहां था इस सवाल का जवाब तो केवल आरसीपी सिंह ही दे सकते हैं. उनका जहां मन है, वो वहां जा सकते हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था.

    बता दें कि जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई.

    The post नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब पहचान हो गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा, ललन सिंह का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

  • मेरी बेटियों को इसमें घसीटा गया, RCP सिंह का ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा पर हमला, कहा-उनकी हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे बच्चों को राजनीतिक तौर पर घसीटा गया, यह बेहद पीड़ादायक है. साथ ही अपने ऊपर लगे आरोप पर आरसीपी सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं वो आरोप को सिद्ध करें. जेडीयू में जीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ बयानों में है.

    जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ लोगों से घिर गए हैं. नीतीश कुमार का काम सिर्फ भूंजा खाना है. 2010 तक ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया. 2010 के बाद फालतू की बातों में नीतीश कुमार उलझ गए हैं. वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें. मेरा व्यक्तित्व ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जैसा नहीं है. साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे ज्यादा दुख नहीं हुआ, लेकिन अब मेरे बच्चों को राजनीतिक तौर पर घसीटा गया यह बेहद पीड़ादायक है.

    दरअसल जदयू ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह के परिवार ने 9 साल में 58 प्लॉट खरीदा है. नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है खरीदी गई ज्यादातर जमीनें आरसीपी सिंह की पत्नी (गिरजा सिंह) और दोनों बेटियों (लिपि सिंह, लता सिंह) के नाम पर है. अपने ऊपर लगे आरोपों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सब कुछ का इलाज हो सकता है, ईर्ष्या का नहीं. आज मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. मेरे या मेरी बेटी के नाम पर जो भी जमीन है उसके सारे दस्तावेज हैं. इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल में सबका जिक्र है.

    बता दें कि शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई. उमेश सिंह कुशवाहा ने सिंह को पत्र में लिखा है कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ काम कर रहे हैं और वह अपने लंबे राजनीतिक करियर में बेदाग रहे हैं. वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह खुलासा करना उचित नहीं है कि आरोप किसने लगाए हैं. लेकिन स्पष्टीकरण मांगा गया है. पार्टी उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

    The post मेरी बेटियों को इसमें घसीटा गया, RCP सिंह का ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा पर हमला, कहा-उनकी हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें appeared first on Live Cities.

  • दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ l

    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने क्रेडिट कैंप में 228 लोगों को ऋण बांटे lllllll दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा का आगमन बिहारशरीफ में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ l जिसमें 228 लोगों को 11 करोड़ का ऋण वितरण किया गया l अध्यक्ष महोदय ने कहा कि लोगों में टेंपरामेंट हो इसीलिए credit कैंप का आयोजन किया गया है l

    अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जिन लोगों का सिविल काफी अच्छा है उन लोगों के लिए आगे बढ़ने का बैंक एक काफी अच्छा जरिया है l बैंक उसे मदद करता है l उन्होंने 104 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जो क्रेडिट कैंप में 228 लोगों को 11 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है और आगे भी अच्छे अच्छे लोगों से संपर्क कर ऋण मुहैया कराया जाएगा l अध्यक्ष महोदय ने प्रबंधकों की बैठक में कहा कि ऋण लेने वालों के संपर्क में हमेशा रहे उसके क्रियाकलाप पर ध्यान दें rin एनपीए नहीं हो इसका ध्यान हमेशा रखा जाए , क्योंकि एनपीए आज की तारीख में एक अभिशाप है l

    ऋण लेने वाला अगर सही समय पर rin चुकता नहीं करता है तो उसका भविष्य भी अंधकार हो जाता है , क्योंकि सिविल उसकी खराब रहती है आगे rin संबंधित कोई भी सुविधा bank se प्राप्त नहीं कर सकता है l अध्यक्ष महोदय ने प्रबंधकों को कड़े शब्दों में कहां की आगामी तेरा 13.08. 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत है अधिक से अधिक लोग लोक अदालत में आकर समझौता कर लाभ उठाएं l

    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बिहार शरीफ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह ने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि हमारा क्षेत्र आप के दिशा निर्देशों को पूर्ण तरह पालन करेगा यह हमारा पूर्ण विश्वास है और आप के दिशा निर्देश मैं बैंक काफी तरक्की करेगा यह मेरा मानना हैl बैठक में सैकड़ों प्रबंधकों ने हिस्सेदारी निभाई जिसमें आशीष कुमार , निशा कुमारी, रवि कुमार, सृष्टि कुमारी , विजय कुमार अकेला इत्यादि उपस्थित थे l

  • बेगूसराय में आयोजित हुआ एक ख़ास कॉमेडी शो,जिसमे पूरी ठहाके गूँजती रही।

    बेगूसराय जिला के लिए ये पहला मौका था जब किसी बड़े महानगर के तर्ज पर यहाँ भी ऐसा कोई आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में बिहार के तीन जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन्स अमन ,आशुतोष और नील तिवारी ने मौजूद तमाम युवाओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अमन ने की।

    मौका था गंगाराम रेस्टूरेंट में कश्यप कॉर्नर द्वारा ‘ओपन माइक कॉमेडी शो ‘ का आयोजन जिसमे बिहार के नामचीन कॉमेडियंस अमन, आशुतोष और नील ने एक के बाद लोगो को हँसाया। शो में लगभग 200 लोगो ने हिस्सा लिया। किसी ने अपने बचपन की पिटाई की कहानी बतायी, तो किसी ने बच्चों को हँसाने के लिए ठुमके तक लगा दिए।

    लगभग दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में। कॉमेडियन अमन का कहना था की ‘ हम बाकी जगह के लोगों को तो आसानी से हँसा देते हैं, लेकिन बेगूसराय वालो को हंसाने में बहुत मेहनत लगती है। वहीं कॉमेडियन नील ने कहा की उन्हें यहां परफॉर्म करते हुए अपनी बचपन की याद आ गयी।

    शो का आयोजन सर्वेश कश्यप द्वारा किया किया गया। सर्वेश बेगूसराय के रहने वाले हैं और फ़िल्म उद्योग में पीआरओ के रूप में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के आयोजन में धृति जीवन हॉस्पिटल के डॉ धीरज कुमार एवम गोपाल कृष्णा गोपी,सुधांशु ,सुमित सिंह, ज्ञान निकेतन व राहुल झा इत्यादि का विशेष सहयोग प्राप्त था।

  • बिहार: ICSE टॉपर नेहा को पनोरमा ग्रुप का सम्मान, संजीव मिश्रा ने पुरस्कार में दिए 1 लाख रूपये

    लाइव सिटीज पटना: ICSE 10वीं की परीक्षा में बिहार की नेहा ठाकुर ने राज्य में पहला और देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. नेहा के साथ-साथ उसके परिवार के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है. अब नेहा को पनोरमा परिवार की तरफ से आज यानी 7 अगस्त को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 1 लाख रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

    इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत आज रंग लाई है. उनके परिजनों और शिक्षकों का भी इसमें बड़ा योगदान रहा है. ये सिर्फ नेहा और उनकी फैमिली की उपलब्धि नहीं है, ये उपलब्धि पूरे बिहार के लिए है. उन्होंने नेहा को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कंपनी पनोरमा ग्रुप ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम करती है और आज हमने नेहा को 1 लाख 1 हज़ार रूपये का चेक देकर उन्हें प्रोत्साहित किया है.

    बता दें ICSE 10th की परीक्षा में कार्मेल हाईस्कूल की नेहा 99.60 प्रतिशत नंबर लाकर बिहार में पहला और देशभर में दूसरा स्थान पर प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा था. वहीं अब पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि अगर नेहा को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंपनी की मदद चाहिए होगी तो वो भी दी जाएगी.

    The post बिहार: ICSE टॉपर नेहा को पनोरमा ग्रुप का सम्मान, संजीव मिश्रा ने पुरस्कार में दिए 1 लाख रूपये appeared first on Live Cities.

  • पटना: प्रतिरोध मार्च पर निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी को फिर ललकारा, कहा-भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है, होता तो…

    लाइव सिटीज पटना: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं. इस दौरान राबड़ी देवी ने अपने आवास से हरी झंड़ी दिखाकर बेरोजगारी रथ को रवाना किया है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सगुना मोड़ से गांधी मैदान तक प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. सड़कों पर निकले तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है. दरअसल बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर दम है तो बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए.

    बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रतिरोध मार्च पर निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है. हिम्मत का ह होता तो किस बात की हिम्मत कहेंगे, क्या हिम्मत दिखाया, अब तक बेरोजगारी दूर करते हिम्मत दिखाते, अपना नेतृत्व और क्षमता दिखाते सरकार चलाने का. महंगाई कम करते, किसानों के लिए काम करते. तेजस्वी यादव ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां गया विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, कहां गया 19 लाख रोजगार, कौन देगा 60 लाख रोजगार, कौन देगा 2 करोड़ रोजगार कौन देगा, है हिम्मत तो दे. उन्होंने कहा कि गरीब, नौजवान, परेशान जितने लोग है, सब आज सड़कों पर हैं, सब हमारा साथ दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा सब बर्बाद है. क्या किया है इस सरकार ने.

    बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को बढ़ती महंगाई, अग्निपथ स्कीम, ED की कार्रवाई समेत कई मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं. मार्च राबड़ी देवी के आवास से शुरू होते हुए सगुना मोड़ तक जाएगी. फिर वहां से डाकबंगला चौराहा और फिर गांधी मैदान के जेपी प्रतिमा के पास पहुंचेगी. इस दौरान राबड़ी ने अपने आवास से हरी झंड़ी दिखाकर बेरोजगारी रथ को रवाना किया. बिहार के हर जिला में यह कार्यक्रम हो रहा है, लेकिन पटना में प्रतिरोध मार्च बड़े स्तर पर हो रहा है. पटना में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. खास तौर पर महंगाई, बेरोजगारी और विपक्ष को निशाने पर लेने के विरोध में सरकार का विरोध करने के लिए महागठबंधन की एकजुटता दिख रही है.

    बतातें चलें कि तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से बीजेपी पर आक्रामक हैं. ढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर वह लगातार सवाल उठा रहे हैं. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि अगर दम है तो बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए. तेजस्वी ने कड़े शब्दों मे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की औकात नहीं है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ सके. बिहार में आज तक बीजेपी अकेले चुनाव नहीं लड़ पाई हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता बिहार आते हैं और घोषणा कर चले जाते हैं. लेकिन बीजेपी के किसी नेता की हिम्मत नहीं है कि वह बिहार आए और अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करे.

    The post पटना: प्रतिरोध मार्च पर निकले तेजस्वी यादव ने बीजेपी को फिर ललकारा, कहा-भाजपा में हिम्मत का ‘ह’ भी नहीं है, होता तो… appeared first on Live Cities.

  • बच्चें को कर दिया मरणासन्न FIR के बाद भी कार्यवाई नहीं, अब मिल रही धमकी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णिया के थाने का अमूमन यह हाल है कि आवेदन लेने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कई आवेदन पर तो मामला भी दर्ज नहीं होता है और लोग थाने के चक्कर लगाते रहते हैं।भवानीपुर थाना अंतर्गत भंगड़ा वार्ड 9 में भी एक 8 साल के बच्चे के साथ पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से मारकर मरणासन्न अवस्था मे फेक दिया गया था। बच्चें के शरीर, चेहरे से लेकर सर पर कई जख्म के निशान थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाबजूद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है, शायद पुलिस को दूसरी घटना का इंतज़ार है, जो कभी भी घट सकती है

    इस बाबत पीड़िता दरखशा प्रवीण पति आलमगीर ने बताया कि उसका पति घर से बाहर कमाने के लिए रहता है। यहाँ वह अपने बच्चों के साथ रहती है। दिनांक 21 जुलाई को उसके 8 साल के बेटे मो.सहरेज को उसके पड़ोसी मो.नेहाल और उसके परिजन ने पुराने विवाद में मध्य विद्यालय शहीदगंज में ले जाकर मुँह में रुमाल ठूसकर पेट मे तेज धारदार हथियार से 5 वार कर दिया। इसके अलावे चेहरे पर भी वार किया। मुँह को दीवाल में पटकने से 4 दाँत भी तोड़ दिया। बच्चें द्वारा किसी तरह रुमाल हटाकर चिल्लाने पर परिजन पहुँचकर जान बचाई

    पीड़िता ने बताया कि भवानीपुर इलाज कराने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। फिर निजी क्लिनिक में आईसीयू में बच्चा रहा जिसमें लाखों रुपया खर्च हो गया।इतना कुछ होने के बाबजूद भवानीपुर थाना में सभी आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया गया मगर थाना कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। उल्टे सभी आरोपी केस उठाने का दबाब बनाकर धमकी दे रहे है। अगर पुलिस कोई कार्यवाई नहीं करती है तो फिर उनलोगों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

  • मंडल का आम सभा नालन्दा मोड़ स्थित सभागार में संपन्न हुआ

    आज दिनांक 7अगस्त 2022दिन रविवार को भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ नालन्दा मंडल का आम सभा नालन्दा मोड़ स्थित सभागार में संपन्न हुआ जिसकी विधिवत शुरुआत भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल के नव निर्वाचित मंडलीय सचिव धर्मेंद्र कुमार एवम् परिमंडल के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडे जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

    भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मंडल सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने कहां की आज नालन्दा मंडल के अधीन कार्य करने वाले कार्यकर्ता दुनिया के सबसे बड़े श्रमिक संगठन से संबध संगठन का परिमंडलीय सचिव के दायित्व के पहली बार चुना गया है को हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है लेकिन हम सभी पर जिम्मेवारियों के बोक्ष भी बढ़ जाता है आज हम सभी को अपने निज लाभ हानि को भूल कर आम ग्रामीण डाकियों के हितों के रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का समय आ गया है

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री अशोक कुमार ने कहा की आगामी 17नंबर 2022को केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी नीति,निजीकरण,एवम निगमीकरण के खिलाफ पूरे देश से लगभग 5लाख कार्यकर्ताओं के द्वारा रामलीला मैदान से जंतर मंतर तक प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है अपने समस्या के समाधान एवम अपने भविष्य के रक्षा करने के लिए दिल्ली चलने का आह्वान किया

    कार्यक्रम में इनलोग के अलावे बीएमएस के जिला मंत्री सुधीर पटेल, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद, जिला संगठन मंत्री बलराम सिंह, विद्या भूषण प्रसाद,परशुराम वर्मा, मनोज कुमार, राजीव कुमार अर्जुन शर्मा जितेंद्र कुमार रवि रंजन कुमार सहित कुल 89डाक कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन मंडलीय अध्यक्ष विकाश कुमार जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ

  • कोरोना में बड़े रेल किराया को यथाशीघ्र कम किया जाए~ सांसद कौशलेन्द्र

    किराया कम करने, ट्रेन का विस्तार ,ट्रेन का ठहराव,बंद ट्रेन यथाशीघ्र परिचालन शुरू आदि मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले सांसद कौशलेन्द्र कुमार सौंपा ज्ञापन।नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने रेलमंत्री से उनके कार्यालय में मिलकर नालंदा जिले से संचालित सभी मेमू गाड़ियों में वसूले जा रहे दोगुना किराया वापस लिए जाने की माँग को लेकर माँग पत्र सौंपते हुए कहा कि इस आशय का आवश्यक निर्देश जारी किया जाये, क्यां कि इसे लेकर मेरे क्षेत्र की जनता में भारी रोष और गुस्सा व्याप्त है।

    पत्र सौंपते हुए श्री कुमार ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र नालंदा में मेमू स्पेशल (03231/32) राजगीर से दानापुर, मेमू स्पेशल (03271/72) इसलामपुर से पटना, मेमू स्पेशल (03695/96) राजगीर से दानापुर, मेमू स्पेशल (03621/22 तथा 03623/24) राजगीर से बख्तियारपुर, मेमू स्पेशल (03625/26) बख्तियारपुर से गया, मेमू स्पेशल (03631/32) नटेसर-फतुहा और मेमू स्पेशल (03629/30) दानापुर से तिलैया आदि टेªनों में दोगुना किराया वसूला जा रहा है।

    जबकि रेलवे बोर्ड 15 नवम्बर, 2021 के आदेशानुसार देश में मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट/राजधानी आदि गाड़ियों का किराया कोरोना पूर्व की भाँति वापस पहले की तरह करने का आदेश बहाल किया है। किन्तु उसका पालन नालंदा जिले से संचालित सभी मेमू गाड़ियों में अभी भी नहीं हुआ है। दोगुना किराया वसूले जाने को लेकर क्षेत्र की जनता में रेलवे प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा एवं रोष व्याप्त है, जिसके समाधान हेतु आपसे कई बार अनुरोध भी किया हूँ।

    दूसरा (53043/44) हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर राजगीर से हावड़ा के लिए चलती थी, परन्तु कोविड के कारण बंद है। इस फास्ट पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या मंे मेरे क्षेत्र के श्रद्धालु सुल्तानगंज में उतरकर देवघर दर्शन के लिए जाते हैं। अतः हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर को चालू किया जाये। (03625/26) बख्तियारपुर से गया को सभी हॉल्ट पर रोका जाये। साथ ही (13233/34) दानापुर-राजगीर इंटरसिटी को नालंदा तथा सिलाव रेलवे स्टेशन पर और (12391/92) श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी व सिलाव स्टेशन पर रोका जाये।

    सांसद श्री कुमार ने कहा कि (13201/13202) पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन जो मुम्बई से चलकर पटना आती है और पटना में ही रुकी रहती है, उसका विस्तार राजगीर तक किया जाये। क्योंकि नालंदा स्थित पावापुरी एवं कुण्डलपुर भगवान महाबीर जी की जन्मस्थली है। बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी एवं अन्य तीर्थ यात्री मुम्बई से यहाँ दर्शन करने आते हैं। यदि ट्रेन का विस्तार राजगीर तक कर दिया जाता है, तो यात्री-सुविधा के साथ ही रेलवे को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। रेलमंत्री ने सांसद महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किया जायेगा

  • जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की की सुनवाई।

    बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की की सुनवाई।लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 8 मामले की सुनवाई की गई।

    इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।तेतरावां के राजेश कुमार पांडेय द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले में थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से संबंधित परिवाद के आलोक में थाना प्रभारी मानपुर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया।

    हिलसा के परिवादी कृष्ण देव सिंह यादव द्वारा एक वार्ड की योजना का कार्य दूसरे वार्ड में किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संबंध में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से 1 सप्ताह में जांच करा कर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

    एकंगर सराय के अमरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा बिछाए गए पाइप में पीएचईडी के टावर से कनेक्शन नहीं करने से संबंधित परिवाद में अगली सुनवाई में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी शामिल करने का आदेश दिया गया।

    परवलपुर के विजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित परिवाद के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्धारित तिथि को पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
    अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।