Category: News

  • वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह

    सदर अस्पताल के सहयोग से कंचनपुर स्तिथ यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बताया कि विद्यालय द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन विधिवत रूप से किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के 100 बच्चों, 15 से 17 आयु वर्ग के 50 एवं पांच शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाया गया।

    दसवीं कक्षा के छात्र कार्तिक राज का कहना है कि जब बड़ों को वैक्सीन लग रही थी तो हम भी चाह रहे थे कि हमें भी वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जाए। अब वह दिन आया है तो इसके लिए डर नहीं बल्कि उत्सुकता है।
    दसवीं कक्षा के सौरभ कुमार ने कहा कि माता-पिता ने वैक्सीन लगवाने के लिए मना नहीं किया है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है। मन में कोई भय नहीं है।

    नवमी कक्षा की श्रेया ने कहा कि हालांकि जब छोटे थे तो सुई लगवाने से डर लगता था, अब बड़े हो रहे हैं तो टीका लगवाने से कोई डर नही हैं। वैसे भी यह टीका कोरोना से हमारी रक्षा करेगा।आठवीं कक्षा के साहिल कुमार का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित हूं कतार में बैठकर सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और इस दौरान उत्साहित होकर वैक्सीन लगाने जा रहे हैं।

    सातवीं कक्षा की आयनी सिंहा ने कहा कि किसी भी बात का डर मन में नहीं है। बल्कि खुशी है कि हमें भी वैक्सीन लग रही है। दूसरी डोज भी 28 दिन बाद लग जाएगी।वैक्सीनेशन के दौरान ओम प्रकाश, मोहम्मद अज़हर, सुदीप भट्टाचार्य, अभिषेक सिंहा, दीपक कुमार, मनोज सिंहा,पीयूष कुमार मंडल,राणा रंजीत सिंह,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी सहित शिक्षणेत्तर सूरज कुमार, शैलेश सिंहा, दिव्या कुमारी, इंद्रजीत आदि कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • छपरा पहुंचे पप्पू यादव, लड़कियों की शादी के लिए मदद का किया ऐलान, कहा-MP-MLA को पता नहीं दारू कहां मिलता है

    लाइव सिटीज पटना: छपरा के मकेर में जहरीली शराब कांड में 11 लोगों की मौत से बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सकते में है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. दोषियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं इस घटना पर राजनीति भी शुरु हो गई है. विपक्ष के द्वारा सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है. वहीं सरकार की और से कार्रवाई की बात कही जा रही है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही पप्पू यादव ने आर्थिक मदद का ऐलान भी किया.

    जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने छपरा जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आर्थिक मदद का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अभी हमने यहां मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है, क्योंकि उनकी माली हालत ठीक नहीं है. वहीं और जो बच्ची है, उसकी शादी के लिए 25-25 हजार बच्ची को अलग से दिया जाएगा. इस मौके पर पप्पू यादव ने इस घटना के लिए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. जाप सुप्रीमो ने कहा कि सरकार से मेरा सीधा सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है.

    पप्पू यादव ने कहा कि सात सालों में इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं घटी. कोई थानेदार जेल क्यों नहीं गया, कोई नेता जेल क्यों नहीं गया. उन्होंने नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सांसद और विधायक को पता नहीं दारू कहां मिलता है. पप्पू यादव ने कहा कि गुजरात मॉडल हो या बिहार, हर जगह जहरीली शराब से लोगों का मरना सरकार के शराबबंदी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. छपरा में जहरीली शराब पीने से 11 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आखिर कौन है इसका जिम्मेदार? सत्ता और विपक्ष दोनों से शराब माफिया को संरक्षण हासिल है. अधिकारी शराब बिकवा रहे हैं. तभी बिहार में शराब बंदी फेल हुई है.

    बता दें कि बिहार के छपरा के मकेर में हुई जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली व भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें नौ की मौत पीएमसीएच में जबकि एक की मौत छपरा से पटना ले जाने के दौरान हो गई. वहीं एक अन्‍य की मौत छपरा में ही हो गई. इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. दोषियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अभी तक 100 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है. गिरफ्तारी के साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है.

    The post छपरा पहुंचे पप्पू यादव, लड़कियों की शादी के लिए मदद का किया ऐलान, कहा-MP-MLA को पता नहीं दारू कहां मिलता है appeared first on Live Cities.

  • मानलं बुवा ! महिलांनी बनवल्या चक्क शेणापासून राख्या; अमेरिकेतून मिळतेय ऑर्डर





    मानलं बुवा ! महिलांनी बनवल्या चक्क शेणापासून राख्या; अमेरिकेतून मिळतेय ऑर्डर | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • सीतामढ़ी में सड़क हादसे का कहर, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर

    लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: बिहार में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

    जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले में एनएच 77 के पास लालू चौक की है.

    दरअसल जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी बेटी के ससुराल से भैंस की खरीदारी करने गया था. वह व्यक्ति ज्यादा शाम होने के बाद अपनी बेटी के घर में ही रुक गया. अहले सुबह उठकर वहां से अपने बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए निकला. इसी दौरान एनएच 77 पर लालू चौक के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है और अभी तक दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

    The post सीतामढ़ी में सड़क हादसे का कहर, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर appeared first on Live Cities.

  • नाफेडने कांदा खरेदी सुरु करावी; राजू शेट्टी

    Raju Shetti

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रानो सध्या कांदा उत्पादक शेतकरी चिंतेत आहेत कारण कांद्याला अगदी कवडीमोल दर बाजारात मिळतो आहे. अशातच नाफेडने कांदा खरेदी उद्दिष्ट पूर्ण झाल्याचे सांगत कांदा खरेदी बंद केली आहे. नाफेडने कांदा खरेदी पुन्हा सुरु करावी असे मत राजू शेट्टी यांनी फेसबुक पोस्ट मधून व्यक्त केले आहे.

    केंद्र सरकारचे आयात निर्यात धोरण लहरी

    राजू शेट्टी यांनी आपल्या फेसबुक पोस्ट मध्ये म्हंटले आहे की, भारताचा सर्वाधिक कांदा हा बांग्लादेश आणि श्रीलंकामध्ये निर्यात होत होता. विशेषत: बांग्लादेश भारताच्या एकुण कांद्याच्या निर्यातीच्या ६० टक्के कांदा खरेदी करत होता. परंतु केंद्र सरकारचे आयात निर्यात बाबतींचे लहरी धोरण अचानक निर्यात बंदी लावणे यासारख्या प्रकारास कंटाळून भारताला अद्दल घडविण्यासाठी म्हणून भारतीय कांद्याच्या आयातीस वेगवेगळे निर्बंध लावून भारताचा बांग्लादेशमध्ये आयात होणार नाही याची दक्षता घेतली व इराककडून मोठ्या प्रमाणात कांदा खरेदी केला. आपले एक हक्काची बाजारपेठ गमावून बसलो श्रीलंकेतील अंतर्गत यादवीमुळे तिथेही निर्यात बॅन आहे.

    तरच कांदा उत्पादकांना न्याय मिळेल

    तशातच दुष्काळात १३ वा महिना या म्हणीप्रमाणे नाफेडने कांदा खरेदी बंद करून आपलाच खरेदी केलेली कांदा स्थानिक बाजारात विकायला सुरू केली आहे. त्यामुळे कांद्याचे भाव धडाधड कोसळू लागले आहेत. केंद्र सरकारला आता खडबडून झोपेतून जागे व्हावे आणि नाफेडच्या कांदा विक्री बंद करून खरेदी सुरू करावी अजून अडीच लाख टन कांदा खरेदी करावा आणि बांग्लादेश जर आमचा कांदा घेणार नसेल कांद्याच्या निर्यातीस अडथळा आणत असेल तर बांग्लादेशातून आयात होणा-या कापड आणि तयार कपड्यांच्या आयातीत अडथळा निर्माण करावेत तरच ख-या अर्थाने कांदा उत्पादकांचे न्याय मिळेल.

  • जेडीयू के आरसीपी सिंह पर लगा करप्शन का बड़ा आरोप, जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू ने अपने ही कद्दावर नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर करप्शन का बडा आरोप लगा दिया है. कभी पार्टी के सर्वेसर्वा रहे आरसीपी सिंह को प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है-आरसीपी सिंह जी, आपके परिवार ने नाम पिछले 9 साल में 58 प्लॉट की रजिस्ट्री हुई. यानि कुल 40 बीघा की जमीन की खरीद हुई. इसमें भ्रष्टाचार साफ साफ झलक रहा है. आप बताइयें, इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की.

    इस मामले में बिहार की सियासत तेज होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान सामने आया है.  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये पार्टी के अंदर की बात है. कोई भी पार्टी के कार्यकार्ता और पदाधिकारी कभी भी किसी पर आरोप लगाते है तो हमलोग उसकी जानकारी लेते हैं. और जांच करवाते हैं. ये सम्मान प्रक्रिया है. जांच होने के बाद हमलोग एक्शन लेते हैं. जांच में जो तथ्य आती है, उस तथ्य के आधार पर हमलोग कार्रवाई करते हैं.  

    पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी गई ज्यादातर जमीन आरसीपी सिंह की पत्नी गिरजा सिंह और दोनों पुत्रियों लिपि सिंह और लता सिंह के नाम पर है. एक आरोप यह भी है कि आरसीपी सिंह ने 2016 के अपने चुनावी हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया है. आरोप है कि 9 साल में 58 प्लॉट आरसीपी सिंह के परिवार ने खरीदा है, नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है और इन सब का जवाब उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से मांगा है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. पार्टी का कोई भी नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

    The post जेडीयू के आरसीपी सिंह पर लगा करप्शन का बड़ा आरोप, जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा appeared first on Live Cities.

  • कारखानदारांनी टाकला 4 हजार 581 कोटींचा दरोडा, राजू शेट्टींचा आरोप





    कारखानदारांनी टाकला 4 हजार 581 कोटींचा दरोडा, राजू शेट्टींचा आरोप | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • पूर्णिया में शादी के बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

    लाइव सिटीज, पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जिले के बायसी थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन इकबाल पर प्रेम जाल में फंसाकर पहले नाबालिग से शादी करने और अब उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.

     दरअसल यह मामला बायसी थाना क्षेत्र के हाथीबंदा गांव का है. जहां एक नाबालिग चमन नूरी (16 वर्ष) को कुम्हरवा गांव निवासी इकबाल से प्यार हो गया. जिसके बाद इकबाल ने नाबालिग चमन नूरी से शादी कर लिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी को दिल्ली लेकर गया. दिल्ली से लौटने के बाद उसने पत्नी को कटिहार जिला के तेलता थाना के बालूगंज गांव में अपने खाला के घर पर लाकर उसकी हत्या करने के बाद सॉकर से लगे फंदे से लटका दिया. जिससे किसी को ये खबर न हो कि इसकी हत्या की गई है.

    मृतक महिला के मायके वालों ने पति इकबाल, उसके पिता मंसूर, मां नरगिस, मौसी अनवरी खातून, भाई नबूवत और इकबाल की पहली पत्नी बबली पर तेलता थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं एफआईआर दर्ज करने के बाद तेलता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है.

    The post पूर्णिया में शादी के बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप appeared first on Live Cities.

  • How To Control The Sap-Sucking Insects On Cotton?





    How To Control The Sap-Sucking Insects On Cotton?



























    error: Content is protected !!

  • बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत

    लाइव सिटीज, दानापुर: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर से आ रही है, जहां एक बड़ी विस्फोट हुआ है. दानापुर के पास मनेर में सिलेंडर विस्फोट से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मनेर का गंगा घाट पर अवैध बालू से लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट हो गया है. इस बड़ी हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

    The post बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत appeared first on Live Cities.