error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
शहर में बाइक चोर की घटना बढ़ गई है। वही कभी कभी चोर का तकदीर भी दगा दे जाता है। हुआ यूं कि मनोज कुमार कुमार नाम का एक ब्यक्ति बस स्टैंड अंबेडकर मार्केट के समीप काम से आया था। रोड साइड में गाड़ी लगाकर अंदर मार्केट गया। वही थोड़ी देर के बाद से वापस आने पर बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक न मिलने पर पास में ही अपने ससुराल सुदिन चौक चला गया
पीड़ित मनोज अपने ससुराल वालों को बाइक चोरी की दास्तां सुना ही रहा था कि सामने से उसकी बाइक आते दिखाई दिया। सामने आते ही पूरी तरह से वह अपने बाइक को पहचान लिया जिसके बाद बाइक चोर के तरफ हल्ला करते उसके पीछे दौरा। संयोग से पास के पान दुकान पर बाइक से पूर्व में युवक थे, जिसने खदेड़कर नेवालाल चौक के समीप बाइक चोर को पकड़ा। वही पीड़ित लोकल होने की वजह से स्थानिये लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही 112 कि पुलिस मौके पर पहुँची और चोर को लोगो के चंगुल से छुड़ाया। पकड़ा गया चोर कोढ़ा गैंग का सदस्य है। जिसकी पहँचान अभिषेक कुमार, पिता योगेंद्र यादव, थाना रौतारा के रूप में की गई है।पकड़े गए चोर से मरंगा थाना पूछताछ कर रही है। पीड़ित के आवेदन पर अग्रसर कार्यवाई में जुट गई है।
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
सरकार द्वारा छात्रों को मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को अंडा व सेव दिए जानने की नियम को अधिकांश सरकारी विद्यालयों द्वारा धज्जियां उड़ाई जाती है । बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय बालूचक, प्राथमिक विद्यालय टोटहा, प्राथमिक विद्यालय गच्छकट्टा, प्राथमिक विद्यालय ललितग्राम, प्राथमिक विद्यालय सवैया
प्राथमिक विद्यालय बघवा वर्माकलोनी, मध्य विद्यालय दमैली एसीएसटी समेत द र्जनों विद्यालयों में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर मध्याह्न भोजन में अंडा सेव नहीं देने की जानकारी दी गई। जानकारी के बाद जब विद्यालय पहुंच कर जाँच किया गया तो ग्रामीणों की बात सही निकली। सरकार के द्वारा लाख चतुराई करने के बावजूद विद्यालय प्रधान अपने गलती से परहेज नहीं करते
ऐसे विद्यालयो पर यदि शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जांचोपरांत करवाई न हुई तो इन विद्यालयों को पूर्व की तरह रवैया बनी रहेगी। इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इन विद्यालयों की जाँच कराकर करवायी की जाएगी।
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी गांव से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया गांव निवासी भरदुल यादव बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. यह कई नक्सली कांडों का आरोपित है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली भरदुल यादव वर्ष 2001 में पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपित है तथा इस मामले में यह पिछले 22 वर्षों से पुलिस का वांछित है. सूत्रों के अनुसार इसी मामले में इसके गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नक्सली भरदुल यादव के पिता का नाम पुलिस के पास नहीं होने की वजह से यह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. मई 2020 को सीआरपीएफ ने कैमूर पहाड़ी के सड़की के जंगल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था तथा फिर से नक्सल गतिविधियों में जुट गया था.
The post पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 22 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली भरदुल यादव गिरफ्तार appeared first on Live Cities.
पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति ने कहा कि बनमनखी के विकास में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गया है .उन्होंने बताया कि दिनांक 8 .3.2022 को तारांकित प्रश्न संख्या निबंध 41520 के तहत सरकार से यह प्रश्न के रूप में पूछा गया था कि पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल की जनता जमीन के निबंधन कराने के लिए 30 किलोमीटर दूर धमदाहा जाना पड़ता है.जिससे उन्हें कठिनाइयां होती है.तो सरकार बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में कब तक रजिस्ट्री ऑफिस खोलने पर विचार रखती है. जिस पर मध्य निषेध मंत्री श्री सुनील कुमार ने जवाब देते हुए कहा था कि बनमनखी अनुमंडल में खोले जाने वाले ने निबंधन कार्यालय से संबंधित किए जाने वाले अंचल बनमनखी से संबंधित दस्तावेजों का विगत 3 वर्षों का औसत वार्षिक उपाध्यक्ष 7579 एवं औसत राजस्व 19. 33 करोड़ है
निबंधन मंत्री द्वारा अपने उत्तर में बताया गया था कि बनमनखी से वर्तमान निबंधन कार्यालय की दूरी क्रमश 2 1 किलोमीटर और 10 किलोमीटर है, नए निबंधन कार्यालय खोले जाने हेतु निर्धारित मापदंड में से औसत राजस्व प्राप्ति 4 कडोड रुपए और वर्तमान निबंधन कार्यालय की दूरी 15 किलोमीटर से अधिक होने संबंधी मापदंड बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय पूरा करता है ,अतः बनमनखी अनुमंडल में नया निबंधन कार्यालय खोले जाने का नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.इस जवाब के बाद विधायक श्री ऋषि लगातार निबंधन मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर बनमनखी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निबंधन कार्यालय खोलने हेतु लगातार प्रयासरत थे.दिनांक 5 अगस्त 2022 को केबिनेट डिसीजन के अनुसार बनमनखी में स्थाई रूप से नया
अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने एवं उक्त सभी कार्यालयों के लिए अवर निबंधक ,रात्रि प्रहरी तथा कार्यालय परिचारी के एक-एक पद सृजन करने का प्रस्ताव का मुहर कैबिनेट ने लगा दिया है. यह खबर सुनते ही बनमनखी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सबों ने दूरभाष से बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को ऐसे नेक काम के लिए बधाई भी प्रेषित किया है, इस संबंध में विधायक श्री ऋषि से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बनमनखी के छोटे से लेकर बड़े समस्याओं तक को जेहन में रखकर विकास के काम में सदा लगे रहते हैं.जनता का आशीर्वाद सहयोग और प्यार से बनमनखी के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी.
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुऐ भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ और वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर बतौर मजिस्ट्रेट तैनात जयवर्धन गुप्ता समेत 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.
पटना एसडीजेएम कोर्ट में दायर चार्जशीट में जिन 9 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र समर्पित किया है उनमें वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं.
इन दोनों के अलावा प्रोफेसर सुशील सिंह, बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, सहायक केंद्र अधीक्षक अगम सहाय, कृष्णमोहन सिंह, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, निशिकांत राय और अमित सिंह के नाम शामिल हैं.
इन सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा,जालसाजी और षड्यंत्र के अलावा साक्ष्य को गायब करने आईटी एक्ट और बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल ये सभी आरोपी पटना के ही बेऊर जेल में बंद हैं.
इस मामले में गिरफ्तार किए गए डीएसपी रंजीत कुमार रजक समेत कुल 17 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल करने की कार्रवाई चल रही थी जिसमें पहले चरण में 9 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बाकी के 8 आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी अनुसंधान चल रही है.
The post बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट appeared first on Live Cities.
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. स्थानीय पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी के दौरान जिले के टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव से 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी का नेतृत्व मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने किया.
यह छापेमारी लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक चली. इस दौरान टीम ने घर में बने तहखाने भारी मात्रा में हथियार निर्माण की सामग्री और अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने हथियार बनाने के लिए जरूरी सामानों में लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन और 48 अर्धनिर्मित हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी के निर्देश पर स्थानीय थाना के सहयोग से सुरेंद्र महतो के घर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान घर के अंदर बने तहखाने में अवैध हथियार बनाने का खेल चल रहा था. आरोपी ने घर कर अंदर पूरा कारखाना बना रखा था.
The post मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट मीटिंग खत्म, कुल 23 एजेंडों पर लगी मुहर। मुख्य सचिवालय में चल रही थी बैठक।
किसान के डीजल पर मिलने वाला अनुदान बढ़ाया गया। 60 रुपये से 65 किया गया।
अनुवांशिक बीमार को लेकर अनुदान परिवार वालो को दिया जाएगा। 6 लाख रुपए परिवार को मिलेगा।
बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित किये गए है। इसमें SP ASP के साथ कई पद है दरभंगा मुजफ्फरपुर भागलपुर सहित कई जिलों में अब ग्रामीण SP होंगे।
ट्राफिक बिभाग में 16 पद सृजित किये गए हैं
साइबर क्राइम के लिए 405 पद सृजित किये गए हैं।
अब बिहार में ट्रैफिकिंग का भी पद होगा।
बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन किया गया है।
मुजफ्फरपुर । ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर शव को दफनाया, प्रेम प्रसंग में भागी महिला की हत्या।
प्रेमी संग फरार हो गई थी तीन बच्चों की मां । ससुराल वालों ने कर दी हत्या, शव दफनाकर हुए फरार।
सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी ठिकहा की घटना, मामले की जाँच में जुटी पुलिस।
दो दिन पहले हुई हत्या, अब शव को दफनाया।
घटना से इलाके में फैली सनसनी।
पूर्णिया/रौशन राही
मुहर्रम पर्व को लेकर मीरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता मीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने किया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि व हिंदू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक के दरमियान थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने एवं शांतिपूर्ण ढंग से तजिया जुलूस निकालने में सहयोग करने की अपील की थानाध्यक्ष ने बताया सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार पर्व मनाने का निर्देश दिया गया साथ ही मीरगंज थाना क्षेत्र में पूर्व से जिस प्रकार लाइसेंस धारी शांति पूर्ण रुप से पर्व मनाए हैं उसी प्रकार उन्हें मनाना है
नए जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। साथ ही जिन्हें पूर्व से लाइसेंस प्राप्त है उन्हें अपने लाइसेंस को अपडेट करने के लिए जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या, हथियार की सँख्या बतानी होगी एवं जुलूस निकालने वाले कमिटी को वीडियो कैमरा रखना होगा।जुलूस निकालने से पूर्व रूट की जानकारी जुलूस कमेटी के सदस्यों को देनी होगी साथ ही बिना पुलिसिया आदेश के अपने मन से जुलूस को इधर उधर नहीं घुमाया जाएगा। करतब दिखाने के लिए चिन्हित करबला में ही कलाकार करतब दिखाएंगे। बेवजह सड़क जाम कर सड़क पर करतब दिखाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। जिससे बिजली विभाग द्वारा निर्धारित समय तक बिजली बंद रखा जाएगा
दोनों समुदाय के लोगों द्वारा हुई चर्चा में दशमी विसर्जन आगामी मंगलवार को जुलूस निकालने पर सहमति जताई गई। इस मौके पर मुखिया नवल किशोर यादव, पूनम मुखिया, मुखिया दशरथ साह, धीरेन्द्र साह, शम्भू ठाकुर सरपंच, पूर्व सरपंच मोहम्मद पप्पू, जदयू नेता मुन्ना राही, मोहम्मद जब्बार समेत सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।