Category: News

  • राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह ने दस्तक दी है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने कपड़े के एक बड़े शोरूम के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद चोरी कर ली और कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले गए. चोरों की तस्वीर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

    वारदात 30 जुलाई की है, पर इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है. फुटेज में एक शातिर चोर दिख रहा है. उसके शरीर पर कपड़ा नहीं है. उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था. साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा है. मार्ट के अंदर में वो घूम-घूम कर सामानों को देख रहा है. इस दौरान अपराधी ने कैश काउंटर भी खोला. उसमें रखे करीब 7 लाख रुपए की चोरी की. फिर वहां से बड़े आराम से फरार हो गया.

    गौरतलब हो कि राजधानी पटना में चड्डी बनियान गैंग का आतंक काफी पहले देखने को मिलता था. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस गिरोह के लोग राजधानी पटना में किसी घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे. अब एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने राजधानी पटना में दस्तक दिया है. इससे पुलिस की सिर दर्द बढ़ती नजर आ रही है.

    The post राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े appeared first on Live Cities.

  • सद्य हवामान स्थितीत कसे कराल पिक आणि फळबागांचे व्यवस्थापन ? वाचा तज्ञांचा सल्ला





    सद्य हवामान स्थितीत कसे कराल पिक आणि फळबागांचे व्यवस्थापन ? वाचा तज्ञांचा सल्ला | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: कई दिनों के बाद पूरे फॉर्म में नजर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को पार्टी ऑफिस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हो रहे थे .इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी हमारा चैलेंज स्वीकर करे और राज्य में अकेले चुनाव लड़कर  दिखाए. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेवान में झकना चाहिए. उनको पता है कि आने वाले समय में बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं है. 2020 में वे चुनाव लड़े थे. सीएम का सपना दिन में ही देख रहे थे. लेकिन उनका सपना शाकार नहीं हुआ. तेजस्वी का सीएम बनने का सपना अधुरा रह गया. आगे भी उनका सपना पुरा नहीं होगा. इसलिए उनके आंदोलन से कोई फायदा नहीं होने वाला है. तेजस्वी यादव के चुनौती को कोई बार हमलोगों ने स्वीकार किया है. पहले वे अपने आप को स्थापित करें. बिहार के जनता के बीच पहले विश्वास बनाएं.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा तेजस्वी यादव के प्रति बिहार की जनता को विश्वास नहीं है. उनपर लोगों का भरोशा उठ गया है. जो भी क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में वे फेल हो जाते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को वे क्या चुनौती देंगे. हमारी केंद्र और अधिकतर राज्यों में सरकार है. बिहार में सबसे अच्छे तरिके सरकार चला रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. तेजस्वी यादव पांव से लेकर सर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनपर कई सारे आरोप लगे हुए हैं. चुनौती देते है कि वे अपने संपत्ति के बारे में लोगों के बीच खुलासा करें. वे बताएं कि वे कहा से इतना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा लालू परिवार में ED, CBI की जांच चल रही है. पहले उससे उभरे, जनता को अपनी समपत्ति के बारे में बताएं. उसके बाद हमसे मुकाबला करें. बीजेपी से उनका औकात नहीं है मुकाबला करने का. तेजस्वी यादव कभी गठबंधन को साथ रखते हैं, कभी अलग कर देते हैं. अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़कर दिखाएं. गठबंधन का भी उनके उपर कोई भरोशा नहीं हैं. स्वयं अकेले दम पर चुनाव लड़ें. बीजेपी को वे चुनौती क्यों दे रहें हैं, हमलोग तो देश में सरकार चला रहे हैं.

    The post तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • मातीच्या घरांसाठी नियम बदला, सलील देशमुखांची केंद्रीय पथकाकडे मागणी





    मातीच्या घरांसाठी नियम बदला, सलील देशमुखांची केंद्रीय पथकाकडे मागणी | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कांग्रेस देश में बढ़ते महंगाई को लेकर आज विरोध प्रदर्शन खर रही है. विपक्ष पर जांच एजेंसियों की लगातार जारी कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों को मुद्दा बना सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले. लेकिन पुलिस ने रास्‍ते में ही उन्‍हें रोक दिया है. इस कारण से पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने कई कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है.

    बता दें कि अगली कड़ी में नौ अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे. नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे. 15  अगस्त  को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा.

     कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में आज त्राहिमाम की स्थिति है. पेट्रोल-डीजल  की कीमतें भले ही कुछ समय से स्थिर हों लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

    The post महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक appeared first on Live Cities.

  • मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका थाना परिसर में मुहर्रम पर्व लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उमेश पासवान व अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से की गई। बैठक में शांति समिति के अस्थाई सदस्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी तथा गणमान्य लोग एवं सभी पदाधिकारी गण ने भाग लिया। 

    बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने कहा कि मोहरम पर्व हिंदू और मुसलमानों का नहीं यह भारतीयों का त्यौहार है इसलिए सभी मिलजुल कर मनाएं। मुखिया प्रतिनिधि संजय झा ने शवों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण शांति एवं आपसी सद्भाव के साथ मोहर्रम पर्व मनाया जाए। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कोई गाइडलाइन नहीं है

     थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस में कोई भी मोहर्रम कमेटी के सदस्य शराब या किसी भी प्रकार का नशा पीकर नहीं शामिल होंगे उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी अगर कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए नजर आए तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, पूर्व मुखिया परमानंद कुमार, फलका प्रखंड के लगभग सभी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

  • मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में बनाने हेतु जिले सहित कोढ़ा थाना में शांति समिति की वैठक आयोजित

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कटिहार जिले सहित अगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर कटिहार विकास भवन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गई वही कोढा प्रखंड की ओर से कोढा  थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की वैठक आयोजित की गई वही इस वैठक में अंचल पदाधिकारी विक्रम भास्कर झा  प्रखंड विकास  पदाधिकारी श्याम कुमार  जदयू प्रखंड अध्यक्ष  धीरज कुमार सिंह ने कहा की आपसी सौहार्द्र भाईचारा का मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाना आवश्यक है ताकि कोढा प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का एक मिशाल कायम है और आगे भी रहेगा।वहीं थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि अफवाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों सहित सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है 

    अगर कोई नफरत फ़ैलाने वाली बातें की सूचना मिलेगी तो उस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई अभिलंब की जाऐगी साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस कार्य में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद काजिम रामपुर पंचायत के मुखिया निर्मल हेंब्रम दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल मूसापुर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सनोवर आलम मूसापुर सरपंच मनोज कुमार दास कोढा  प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मासूम बिशनपुर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अजमल मूसापुर पंचायत समिति मोहम्मद नईम फजलुर रहमान पंचायत समिति सदस्य मूसापुर सहित अन्य सभी भी अपने अपने क्षेत्रों में मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु समाज में सकारात्मक योगदान निभाने का कार्य करें साथ ही पंचायत से वार्ड स्तर पर असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखें कोई भी ग़लत अफवाह की सूचना आपको मिलती है

     तो ससमय हमें अभिलंब सूचना प्राप्त करावे ताकि थाना क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।  पूरे कटिहार जिला से सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण  मुहर्रम कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यगण ने जोरदार उपस्थिति के बीच सबों ने शांतिपूर्ण प्रेम भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाने की जोरदार समर्थन कर  संकल्प लिया ।

  • कोढ़ा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने जनसमस्याओं से संबंधित जनसुशासन शिविर में 9 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने जनता से संबंधित  समस्या के निजात को लेकर 9 सूत्री मांगों का  गुरुवार को हुए कटिहार डीएम के जन सुशासन शिविर के माध्यम जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें की प्रमुख मांग १. कोढा नगर पंचायत के गेरा बाड़ी बाजार में वर्षो से लंबित बसपडाव की  व्यवस्था की जाए। गेराबारी  बाजार में बस पराग नहीं रहने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।२. कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या ४ एवं वार्ड संख्या ५  के बिरंचि साहनी फलका रोड के पास जर्जर बिजली तार एवं पोल नहीं रहने के कारण जानमाल की क्षति होने की संभावना बनी रहती है।३. कोढा अंचल कार्यालय में जमीन मोटेशन एवं बटवारा संबंधी आवेदन काफी संख्या में लंबित है उसे जल्द ही निपटारा किया जाए। ४. कोढा नगर पंचायत के गोरगामा वार्ड संख्या 7 एवं ८ में लगातार बिजली गुल रहती है बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए और गोरगामा दोनों वार्ड में अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा ,अनुसूचित जनजाति ,के लोग निवास करते हैं बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जाती है जिसका की सुधार किया जाए। ५. कोढा नगर पंचायत के दलित टोला फाटक के पास वार्ड संख्या 9 में बड़ी आबादी होने के कारण सामूहिक शौचालय की व्यवस्था की जाए। ६.कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के आदिवासी टोला में डेढ़ वर्ष पूर्व बने शौचालय क्षतिग्रस्त एवं गंदगी के कारण बंद है जिसे सुचारू रूप से अभिलंब चालू किया जाए। ७.कोढा नगर पंचायत के गेराबारी से फलका जाने वाली सड़क के किनारे गेराबारी में कुमार देवेंद्र मोहन सिंह जन वितरण प्रणाली विक्रेता के घर के आगे रोड ब्रेकर दिया जाए काफी संख्या में गरीब परिवार राशन की भीड़ रहती है वाहन काफी तेज गति से गुजरती है रोड ब्रेकर ठोकर देने से वाहनों की गति धीमी रहेगी एवं सभी लाभुकों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ८.कोढा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गेराबारी  बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे महादलित परिवारों के बीच छह माह से नल का जल नहीं मिल रहा है समाजसेवी गणेश साह ने बताया कि 6 माह से पानी नहीं मिल रहा है सभी महादलित परिवार के लोग इस पानी का उपयोग करते हैं इसे अविलंब सुचारु रुप से चालू किया जाए।९ कोढा प्रखंड में मुख्यालय में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने के लिए अलग से काउंटर खोलने की व्यवस्था किया जाए क्योंकि इस कार्य के लिए काफी भीड़ लगी रहती है एवं २३सो पंचायत आम लाभुक की जामवाड़ा लगा रहता है। वही इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जदयू धीरज सिंह, मनोज ऋषि, जदयू महासचिव विजय भगत, जदयू महासचिव कटिहार सह संगठन प्रभारी फलका उदय सिंह, जदयू युवा नेता अनिल कुमार, जदयू प्रखंड सचिव मोहम्मद एजाज आलम व विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

    इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

    आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

    The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

  • लातूरसह राज्यातल्या अनेक भागात मुसळधार पाऊस; शेताला तळ्याचे स्वरूप





    लातूरसह राज्यातल्या अनेक भागात मुसळधार पाऊस; शेताला तळ्याचे स्वरूप | Hello Krushi































    error: Content is protected !!