Category: News

  • विपरीत परिस्थितियों के बीच अरवल के आदर्श ने स्थापित किया आदर्श, वायु सेना से लेकर बीपीएससी तक की तय की सफर

    अरवल जिले के नक्सल प्रभावित कुर्था में बीपीएससी में दूसरा स्थान लाए जाने के उपरांत खुशी का माहौल है। कहा गया है हौसला बुलंद हो तो मंजिले झुक के सलाम करती है। जी हां यह उक्ति प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाजार स्थित अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त कर इस उक्ति का यथार्थ साबित किया बल्कि जिले में अपना नाम रोशन किया।

    गरीब घर में जन्मे अमृत कुमार ने बीपीएससी 66 में दूसरा स्थान प्राप्त अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पिता उमेश ठाकुर एक निजी विद्यालय चला चला कर अपना जीवन यापन करते हुए बच्चों को सुदृढ़ शिक्षा देते थे। जिसके परिणाम स्वरूप अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त किए। प्रखंड क्षेत्र के रामरतन उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इतिहासबसे स्नातक एवं समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर पास की।



    पढ़ाई के काम में है भारतीय एयरफोर्स में उनकी नियुक्ति हो गई। वे 9 वर्ष एयर फोर्स में अपना सेवा दे रहे हैं। तदोपरांत उनकी नियुक्ति बैंक पीओ में हो या। परंतु उनकी इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। और वे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। हालांकि बीपीएससी 63 उत्तीर्ण होकर 156 रैंक हासिल की थी।

    परंतु इनकी इच्छा और आगे कुछ करने की थी वे फिर 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में शामिल हुए, और उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जैसे ही उनका दूसरा स्थान प्राप्त करने की खबर जिला वासियों को मिली वैसे हैं उनके घर में उनको बधाई देने वालों की ताता लग गई।

  • परीक्षा में आया आउट ऑफ़ सिलेबस क्वेश्चन, परीक्षार्थी को बोला गया नकल करके लिखो

    मुजफ्फरपुर में परीक्षा के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया, दरअसल मुजफ्फरपुर के महेश प्रसाद सिंह कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की अकॉउंट की परीक्षा चल रही है, लेकिन परीक्षा में जो क्वेश्चन था वो सिलेबस से बाहर का था, ऐसे में परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया और परीक्षा देने से मना कर दिया.



    हंगामे की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक के तरफ से आदेश दिया गया कि कुछ क्वेश्चन गलत चला गया है, सभी लोग परीक्षा दें, सबको मार्किंग कर दी जाएगी. वहीं छात्रा ने बताया कि नियंत्रक के तरफ से बताया गया कि जितना आता है उतना लिखो, नहीं आता है तो चोरी कर लो.



    वहीं मामले को लेकर छात्र नेता ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सिलेबस से बाहर का था, इसकी शिकायत उन्होंने कंट्रोलर से की तो कंट्रोलर के तरफ से आश्वासन दिया गया और परीक्षा शुरू कराने की बात कही गई. मार्किंग मिलने के आश्वासन के बाद परीक्षा फिर से शुरू हो पाई.

    बता दें कि सत्र 2019-22 वाले स्नातक का पार्ट 2 का परीक्षा आरडीएस कॉलेज का सेंटर महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में पड़ा है. आज दिनांक 4-08-22 को अकाउंट का परीक्षा शुरू हुआ तो विद्यार्थी प्रश्नपत्र देखते ही उग्र हो गए.

  • सीवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव, सीएससी संचालक को गोली गोली मारकर पैसे की लूट

    सीवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएससी (आधार सेवा केंद्र) संचालक को गोली मारकर 10 हाजर रुपये और दो मोबाइल लूट ली।

    गोली सीएससी संचालक के पेट में लगी है जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर बाजार की है। सीएससी संचालक का नाम तरुण कुमार सिंह है जो अपने सीएससी सेंटर को खोल कर बैठे थे तभी तीन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी आए और तरुण को पेट में गोली मारकर 10,000 ले फरार हो गए।

    DNC

    भागने के क्रम में अपराधियों के गोली से भरा मैगजीन,गोली का खोखा और अपराधियों का शूज छूट गया है। सीएससी संचालक लूट का विरोध कर रहे थे तभी अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे कारतूस के खोखे लोडेड मैगजीन और शूज जप्त कर ली और मामले की तफ्तीश कर रही है।

    लेकिन इधर 1 सप्ताह से सीवान में रोजाना हो रहे गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना से जहां पुलिस प्रशासन पर एक सवाल खड़ा हो रहा है तो वहीं अब लोग भय के साए में है।आवश्यकता है पुलिस को अपराधियों के प्रति नकेल कसने की। तो वही लगातार हो रहे अपराधी घटना से स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं।

  • जहानाबाद के बेटी ने किया कमाल डीएसपी बनकर जिले का नाम किया रोशन, पहले प्रयास में बनी डीएसपी

    जहानाबाद जिले के दिव्या कुमारी ने बीपीएससी के प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर डीएपी बनकर जिले का नाम रोशन किया है ।प्रथम प्रयास दिव्या कुमारी ने 71 वां रैंक लाकर डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुई है।

    जैसे ही प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आया और रैंक देखा तो परिवार से लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई ।ज्ञात हो कि यह लड़की जहानाबाद जिले की घोसी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव का निवासी है । लेकिन इस लड़की के पिता बीसीओ के पद पर करपी में पदस्थापित हैं ।और जहानाबाद शहर के जगदीशपुर मोहल्ले में अपनी मकान बनाकर रहते हैं ।

    दिव्या कुमारी चार बहन एवं एक भाई है दिव्या सबसे छोटी बहन है इस की शिक्षा दीक्षा जहानाबाद के शहर मैट्रिक तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया और इंटर की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से किया इसके बाद ए एन कॉलेज से स्नातक. की पढ़ाई की और बीपीएससी की तैयारी में लग गई ।और प्रथम प्रयास नहीं उसने यह मुकाम हासिल कर लिया दिव्या के पिताजी त्रिपुरारी शर्मा का कहना है कि बचपन से ही दिव्या पढ़ाई में काफी मन लगा रही थी ।और उसके मन में एक तमन्ना थी तीनों ऑफिसर बनकर रहूंगा आज उसकी तमन्ना पूरी हो गई ।

    उन्होंने भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने उस लड़की की पुकार को सुना और उसे सफलता हासिल कर आया सुबह से ही त्रिपुरारी शर्मा के आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है गांव में भी जश्न का माहौल है संतोष शर्मा इत्यादि कई लोग गांव की बेटी डीएसपी बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं यह बेटी नहीं गांव का नाम रोशन किया है।

  • पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई अधूरी रही

    जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई कर रहे है।

    आज याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में पक्ष प्रस्तुत किया गया।इससे पूर्व राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से भी कोर्ट में बहस किया गया।

    राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने पक्ष प्रस्तुत करते हुए कोर्ट को बताया था कि ये मामला सुनवाई योग्य नहीं हैं।साथ ही उनका कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता हैं।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया था।राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने कोर्ट को बताया था कि इस स्थिति का लाभ उठा कर कुछ उस क्षेत्र में नए निर्माण करने लगे हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता का पक्ष प्रस्तुत करते हुए वरीय अधिवक्ता वसंत कुमार चौधरी ने कोर्ट को बताया था कि इस क्षेत्र से इस तरह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सही नहीं है।उन्होंने कहा कि को-आपरेटिव माफिया के साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,क्योंकि इस समस्या में इनकी भी बड़ी भागीदारी हैं।

    उन्होंने कोर्ट को बताया था कि लैण्ड सेटलमेंट स्कीम के तहत चार सौ एकड़ भूमि को अबतक घेरा नहीं गया है।

    इस मामलें पर फिर सुनवाई 11अगस्त,2022 को होगी।

  • पटना हाईकोर्ट ने झंझारपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशंस जज अविनाश कुमार पर किये गए कथित आक्रमण और मारपीट के मामले की सुनवाई की

    जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि डी जी पी, बिहार ने ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर प्राथमिकी के कार्रवाई पर रोक लगा दिया हैं।

    कोर्ट ने राज्य सरकार को अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर एफ आई आर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कल इस मामलें पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बिहार पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

    एड्वोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि ये गलत ढंग से समझने के कारण ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।इसे वापस लेने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किसी न्यायिक पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के पहले चीफ जस्टिस की अनुमति जरुरी हैं।इस मामलें में इस प्रक्रिया का पालन गलतफहमी में नहीं किया जा सका।
    कोर्ट ने इस मामले मे सुनवाई में मदद करने के लिए वरीय अधिवक्ता मृगांक मौली को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था।

    उल्लेखनीय है कि मधुबनी के डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशंस जज द्वारा 18 नवंबर, 2021 को भेजे गए पत्र पर हाई कोर्ट ने 18 नवंबर को ही स्वतः संज्ञान लिया था। साथ ही साथ कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, राज्य के डी जी पी, राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव और मधुबनी के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया था।

    मधुबनी के प्रभारी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज द्वारा अभूतपूर्व और चौंका देने वाली इस घटना के संबंध में भेजे गए रिपोर्ट के मद्देनजर राजन गुप्ता की खंडपीठ ने 18 नवंबर, 2021 को सुनवाई की थी।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    ज़िला जज ,मधुबनी के द्वारा भेजे गए रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन तकरीबन 2 बजे दिन में एस एच ओ गोपाल कृष्ण और घोघरडीहा के पुलिस सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार शर्मा ने जज अविनाश के चैम्बर में जबरन घुसकर गाली दिया था।

    उनके द्वारा विरोध किये जाने पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने और हाथापाई किया था। इतना ही नहीं, दोनों पुलिस अधिकारियों ने उनपर हमला किया और मारपीट किया है।साथ ही अपना सर्विस रिवॉल्वर भी निकाल लिया।

    इस मामलें में पुलिसकर्मियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।पुलिस ने भी जज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया,लेकिन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई सुनवाई ,24 अगस्त,2022 को होगी।

  • हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के साथ हाथापाई एवं दुर्व्यवहार किए जाने के मामले पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की

    जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ ने इस मामलें को गम्भीरता से लेते हुए शास्त्री नगर थाना के पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किया है।

    इसके साथ साथ कोर्ट ने थाने की सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है ।

    हाईकोर्ट के अधिवक्ता साकेत गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वह 03 अगस्त की शाम को अपने परिचित अभिषेक कुमार एवं अन्य अधिवक्ताओं के साथ एक केस के सिलसिले में शास्त्री नगर थाना गए थे। उनके परिचित अभिषेक कुमार को शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एसआई स्मृति ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

    थाने में पूछताछ के दौरान एसआई स्मृति एवं लाल बाबू अभिषेक के साथ बदतमीजी और गाली गलौज करने लगे।

    इसी दौरान जब अधिवक्ता साकेत ने उन्हें ऐसा करने से रोका ,तो इन दोनों एसआई ने अधिवक्ता साकेत, अधिवक्ता मयंक शेखर ऐवं अधिवक्ता रजनीकांत सिंह के साथ धक्का मुक्की करने लगे।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    इसका विरोध किए जाने पर एसआई लाल बाबू ने अधिवक्ता को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और उन पर हाथ उठाया।

    इस बात की शिकायत अधिवक्ता ने पटना के सिटी एसपी से भी की । हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उक्त पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी किया है ।

    सुनवाई में एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि पुलिस वालों की मनमानी काफ़ी बढ़ गई है । आए दिन सुनने में आता है कि पुलिस वकीलों एवं जनता के साथ बेहद बदतमीजी और रुखाई से पेश आती है ।इनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

    इस मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी ।

  • बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

    2 करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति जप्त करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है, प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जांच करेगी।

    गौरतलब है कि के सेंथिल कुमार जब पटना नगर निगम के आयुक्त थे उस समय उनके खिलाफ करप्शन का मामला दर्ज किया गया था और यह मामला निगरानी जांच ब्यूरो ने दर्ज किया था, धारा 120 बी 420 467 के तहत मामला दर्ज किया गया था।



    अब प्रवर्तन निदेशालय पीएमएलए 2002 के प्रावधान के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

  • मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी

    लाइव सिटीज पटना: VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सिवान एवं गोपलगंज के जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी रणनीति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर वह दिन दूर नहीं है. जब आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी. वहीं VIP सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास 4 विधायक थे अगर 40 विधायक हो जाएंगे तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा.

    मुकेश सहनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति आगे बढ़ा है उनको हर कोई चाहता है कि खत्म कर दें. आपके पास 4 विधायक था अगर 40 हो जाता तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा तोड़ने के लिए. 4 विधायक था तो तोड़ दिया. VIP सुप्रीमो ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायाकों को लेकर कहा कि क्या उस विधयक से पार्टी बना था नहीं आपके सहयोग से पार्टी बना था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कल हमने 4 विधायक बनाया आगे 40 बनाएंगे और अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे. इसके लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. अगर निषाद समाज एकजुट हो गया तो VIP को पिछड़ा समाज का भी वोट मिलेगा.

    इससे पहले मुकेश सहनी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि आने वाले चुनावों में आईटी और सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है, जिसके लिए हमें आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता शोषितों, वंचित हैं. वीआईपी एक विचार को लेकर आगे बढ़ रही है और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग जरुरी है. उन्होंने महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ने का निर्देश दिया.

    बता दें कि VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया समेत कई जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविन्द बिन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, मोतिहारी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, जिला पार्षद मनोज सहनी, जिला युवाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, बेतिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जिला पार्षद लालबाबु सहनी समेत पार्टी के कई वरीय पदाधिकरिगण मौजूद रहे.

    The post मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी appeared first on Live Cities.

  • नगर पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का हुआ उद्घाटन

    मुरलीगंज/ शंकर 

    मधेपुरा : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार व निवर्तमान मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया। इस दौरान  ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष दिशा निर्देश पर लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अतिरिक्त सेवाओं का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत आरटीपीएस काउंटर स्थापित की गयी है

    जिसके तहत शहर के लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज बनाने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय मे तत्काल 20 सेवा का सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसमें अभी 12 सेवा चालू है। उन्होंने बताया कि कुल भूमि प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, मुख्य मंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्य सहित अन्य 58 तरह के कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा

    नपं कार्यालय में शुरू किये गए आरटीपीएस कार्य के पोर्टल पर सभी तरफ के कार्य होंगें। अब शहरी क्षेत्र के लोगों को विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिये प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेंगा। मौके पर रामजी साह, डॉ मनोज यादव, बाबा दिनेश मिश्र, गजेंद्र पासवान, ब्रजेश कुमार, जेई रितु राज, नाजिर शंकर कुमार, गणेश यादव, रविद्र यादव, लक्की कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।