Category: News

  • सभी बीएलओ की बैठक आयोजित

     

    अमौर।शम्भु कुमार राय 

    अमौर: प्रखंड के सभी बीएलओ की एक बैठक प्रखंड सभागार में हुई आज। प्रखंड के विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में मतदाता सूची के नए फॉर्म 6, 6 क, 7, 8 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई

    साथ ही सभी बीएलओ को गरूड़ एप के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य करने का आदेश दिया गया। बैठक में सभी बीएलओ मौजूद थे

  • हर घर तिरंगा के निमित्त बलरामपुर एवं कदवा विधानसभा में भाजपा की बैठक संपन्न

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत इसी संकल्प के साथ देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 13  से 15 मार्च 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत बलरामपुर एवं कदवा विधानसभा की बैठक आहूत की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता को इस महोत्सव को भव्य रुप से मनाना हैं।इस अभियान को सफल बनाने के लिए कटिहार जिला के सभी विधानसभाओं की बैठक आहूत की गई है एवं सभी मंडल के तीन-तीन लोगों को प्रभारी बनाया गया है 

    एवं शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भी प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। जिससे कि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । वहीं बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं घर-घर तिरंगा अभियान के जिला प्रभारी बबन कुमार झा ने कहा कि इस अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में सरकारी स्तर से भी झंडा घर-घर में कैसे पहुंचे इसकी चिंता की जा रही है।  इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता इस अभियान में जुट गए हैं। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर में मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से लोगों को जगाने का काम करेंगे। वही राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रभात फेरी का भी कार्यक्रम तय हुआ है। जिससे लोगों को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के प्रति उत्साहित किया जाए।

     बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, बलरामपुर विधानसभा के चुनाव प्रभारी मनोज झा बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय कुमार साह, मिहिर मुखर्जी ,बापी दा दीपक दास, समीर चंद्र, आदेश दास, हरमेंद्र यादव, पंचदेव यादव बमबम कुमार साह अशोक मेहता, नरेश मंडल जीतन घोष अजय कुमार शर्मा, रवि श्रीवास्तव ,विशाल शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • पटना हाई कोर्ट ने पटना के दानापुर स्थित बी एस कॉलेज में कथित रूप से बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने के मामले पर सुनवाई करते हुए कॉलेज के कैंपस व शौचालय बनवाने का आदेश दिया

    चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने बिंदेश्वर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल के जरिये दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सप्ताह में धनराशि जारी करने को कहा है।

    कोर्ट ने कहा है कि आदेश का पालन नहीं किये जाने की स्थिति में शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी का वेतन रोक दिया जाएगा।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद का कहना था कि छात्राओं को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने के लिए कॉलेज परिसर में वेंडिंग मशीन भी लगाया जाना चाहिए। इस मामले पर आगे की सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी।

  • आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार,अफवाह से बचें

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    मोहर्रम और श्रावणी मेला को लेकर कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के चन्द्रकला गार्डेन में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक बुद्धिजीवी लोगों की उपस्थिति में सहायक थाना पुलिस ने दोनों पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए प्रशासन द्वारा अब तक किए गए तैयारी की जानकारी दिया। 

    बैठक में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने तमाम विषय पर समाज के लोगों को जानकारी देते हुए शांति और सौहार्द के साथ श्रावणी मेला और मोहर्रम को मनाने की अपील किया। मौके पर सहायक थाना के आलोक राय, संजय यादव, सोनू कुमार,फुलेन्द्र कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं शहर के राजन यादव,राजिद खान, सौरभ मालाकार, सत्यम समदर्शी, दीपक सिंह,कृष्णा सिंह,अनूप शर्मा,आलोक वर्मा,मिस्टर खान, मो० सलामत,मो०चांद अली, अनवर आलम, सहित कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

  • डंडखोरा थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए।बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के बाद हर पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाकर लोगों ने मिशाल पेश किया है।उन्होंने मोहर्रम को भी शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

    उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस  निकालने की अनुमति नहीं होगी।वहीं बीडीओ ने अफवाह से बचने और सोशल मिडिया के विवादित मैसेज को फारवर्ड नहीं करना की सलाह दी।उन्होंने जुलूस के दौरान बिजली के तार पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि पर्व मनाने के दौरान ख्याल रहे कि दूसरे की भावना आहत नही हो।

    इस बैठक में मुखिया,सरपंच तथा पंचायत  समिति सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम हीं देखी गई। बैठक में मुखिया निरंजन मंडल,सरपंच संजीव कुमार मंडल,जगदीश महतो, शेख रशीद,जयकिशोर विश्वास,मिस्टर खाॅ,परवेज आलम,अरुण कुमार मिस्त्री, मनोज गुप्ता,कपिल यादव, जहांगीर आलम,प्रीतम विश्वास, धरणीधर पाठक,राशिद खाॅ,असलम सहित अन्य मौजूद रहे।

  • विदेयपुर चौक में ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

    मो० मुस्तकीम/ कदवा।

    सालमारी बलिया बेलौन क्षेत्र के विदेयपुर चौक में बिजली विभाग के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें की सुबह दस बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर किसी पदाधिकारी के नहीं आने पर ग़ुस्साये लोगों ने चार बजे से सड़क पर उतर कर सड़क जाम करते हुए टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर दिये जाने से सड़क के दोनों ओर गाड़ीयों की कतार लगी रही 

    । इस दौरान एम्बुलेंस, बीमार और असहाय लोगों को जाने दिया गया।इस दौरान सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। देर शाम तक सड़क पर प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उच्च पदाधिकारी के आने की मांग को लेकर डटे रहे। धरना प्रदर्शन में रागीब शजर, डा० एमआर हक,शाह फैसल, अनसार काजमी,मुनतसीर अहमद,सनौवर आलम,असरार अहमद,इमाम जाफर,इफ्तखार आलम, सुबहान अली, मनजर रेहान, तौसीफ रेजा आदि कई लोग मौजूद थे।

  • कदवा में जन सुशासन शिविर का हुआ आयोजन

    मो० मुस्तकिम /  कदवा।

    कदवा प्रखंड मुख्यालय में जन शासन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 काउंटर लगाए गए थें। वहीं मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, एसडीओ राजेश्वरी पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी, अंचल पदाधिकारी रविशंकर सिन्हा, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, प्रमुख मंटू रविदास, पूर्व प्रमुख रवि साह, जिला परिषद सदस्य आशा सुमन सहित कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

    जन सुशासन शिविर में 26 काउंटर लगाए गए थे। जिसमें कि लोगों की समस्या का समाधान किया गया। समाधान के लिए स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, पंचायती राज, जीविका, बाल विकास योजना, खाद आपूर्ति,आधार केंद्र, आयुष्मान भारत, श्रम संसाधन विभाग आदि कई काउंटर बनाए गए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई जन उपयोगी योजनाएं चला रही है। योजना का लाभ लोगों को उठाने के लिए कहा गया। 

    वहीं इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • इस्लाम के 4 पवित्र महीनों में से एक है मोहर्रम

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

    इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है। हिजरी सन् की शुरुआत इसी महीने से होती है, यही नहीं मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है।

    इस्लाम धर्म में मोहर्रम का महत्व अलग ही है। आसान शब्दों में कहें तो मोहर्रम मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक प्रमुख त्यौहार है। मुहर्रम पर जानकारी देते हुए मुफ्ती रिजवान ने बताया कि मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। पैगंबर मोहम्मद ने मोहर्रम को अल्लाह का महीना बताया है। इस महीने में भी इस्लामिक किताबों में रोजा रखने की बात कही गई है। हालांकि यह रोजा रमजान के रोजे की तरह अनिवार्य नहीं है। मतलब कोई भी व्यक्ति अपनी खुशी से मोहर्रम के रोजे रख सकता है।हदीस-ए-पाक के मुताबिक जो शख्स मोहर्रम महीने की नवीं और दसवीं तारीख को रोजा रखता है उसके पिछले 2 सालों के गुनाह माफ हो जाते हैं। वहीं इस महीने में एक रोजा रखने से 30 रोजा रखने के बराबर सवाब मिलता है। इस साल मोहर्रम का महीना रविवार 31 जुलाई शुरू हो गया है। इस महीने की दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है। इस हिसाब से इस साल 9 अगस्त को आशूरा है। आशूरा का इस्लाम धर्म में विशेष महत्व है।

    आशूरा का इतिहास और महत्व

    जानकारों के मुताबिक इराक की राजधानी से 100 किलोमीटर की दूरी पर कर्बला में 10 अक्टूबर 680 को इब्न ज़्याद और हजरत इमाम हुसैन के बीच जंग हुआ था। इस जंग में हजरत इमाम हुसैन की जीत हुई थी, लेकिन धोखे से ज़्याद के कमांडर शिम्र ने पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे और उनके परिवार को कर्बला में शहीद कर दिया था। यह घटना मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख को घटी थी। इतिहास के पन्नों में कर्बला की घटना को अति क्रूर और निंदनीय बताया जाता है। इसलिए मोहर्रम की दसवीं तारीख को मुस्लिम समुदाय के लोग गम के रुप में मनाते हैं।

  • रमेश अग्रवाल का मॉल सील करने के आदेश, नगर आयुक्त को 1 सप्ताह की मोहलत

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    शहर के आर.एन.साव चौक स्थित खास महल के जमीन पर रमेश अग्रवाल और नवल जायसवाल द्वारा बनाये जा रहे मॉल शॉपिंग काम्प्लेक्स को जांच व सील करने के आदेश की अवहेलना करने पर अब नगर निगम के नगर आयुक्त पर गाज गिरना तय है।लगातार पूर्णिया कमिश्नर के आदेश की अवहेलना करने पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त से एक सप्ताह के अंदर कार्यवाई का ब्यौरा मांगा है, जो अब तक नहीं किया गया है।एक सप्ताह की मियाद खत्म होने में बस 2 ही दिन शेष है,मागर उक्त मॉल में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य जारी है। जो जिला प्रशासन सहित नगर निगम के लिए चुनौती से कम नही है

    मालूम हो कि शहर के आर.एन.साव चौक पर रूपवानी सिनेमा से लेकर पैट्रोल पंप होते हुए गुरुद्वारा रोड तक अवैध निर्माण हो रहा है। जिसके लिए किसी भी प्रकार का नक्सा भी पास नहीं कराया गया है। इससे पूर्व एसडीओ ने रमेश अग्रवाल द्वारा बनाये जा रहे मॉल को सील करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया था और सहायक खजांची के सुपुर्द उक्त जमीन को किया गया था ताकि आगे कोई निर्माण न हो। मगर सभी आदेशो की अवहेलना करते हुए सरकारी बाबुओं की मिली भगत से न सिंर्फ सील की हुई भूमि पर नींव खुद गया बल्कि 4 मंजिल इमारत भी बन गई

    इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अखलेश कुमार ने पूरे मामले को पूर्णिया कमिश्नर के कोर्ट में रखा जहाँ से रमेश अग्रवाल के मॉल मार्केंटिंग काम्प्लेक्स को सील करने के आदेश पूर्णिया कमिश्नर द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया। मगर 6 माह बीत जाने के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा सील करना तो दूर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की गई। जिसका परिणाम हुआ कि इस 6 माह में एक मंजिल और इमारत का निर्माण, प्लास्टर औऱ रंगाई पुताई हो गया। इस मामले में याचिकाकर्ता अखलेश कुमार को भ्रष्टाचार की बू आने पर निर्गत आदेश के विरुद्ध फिर आवेदन दिया गया। जिसपर 29 जुलाई को पत्रांक 500/22 द्वारा एक सप्ताह के अंदर कार्यवाई कर सूचित करने को कहा गया है

    वहीं इस मामले के याचिकाकर्ता ने बताया कि नगर आयुक्त की मंशा शुरू से ही किसी भी प्रकार की कार्यवाई की नहीं है। इनके द्वारा लगातार वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। अगर इसबार निर्गत आदेश का अनुपालन नहीं होता है तब उनपर विभागिये कार्यवाई हेतु वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।

  • BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 6421 रिक्तियां थीं, लेकिन सफल हुए मात्र 421

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की यानी BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 31 मई 2022 को यह परीक्षा पटना के 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 13055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें महज 421 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जबकि 6421 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी. शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई थी.

    आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा है कि 6421 रिक्तियों के विरूद्ध मेधा क्रमांक के अनुसार और आरक्षण कोटिवार सफल कुल 421 उम्मीदवार का परीक्षाफल जारी किया है. लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्स शीट कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किया जाएगा. उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म तिथि या निबंधन संख्या व जन्म तिथि डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अनरिजर्व कैटोगरी में कटऑफ मार्क्स 48 है.

    आयोग ने बताया है कि अनरिजर्व कोटि के विरूद्ध 415 उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 और पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं. सामान्य वर्ग या आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति या जनजाति , महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है.

    The post BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 6421 रिक्तियां थीं, लेकिन सफल हुए मात्र 421 appeared first on Live Cities.