Category: News

  • BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है. औरंगाबाद की रहनेवाली मोनिका चेन्नई में 35 लाख के पैकेज पर जॉब करती हैं. 8 घंटे जॉब करते हुए उन्होंने 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है.

    महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी पास किया है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है. मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा को देती है. मोनिका बताती हैं कि मेरे पिता बीके श्रीवास्तव ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं और मां भारती कुमारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. वे औरंगाबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पांच भाई बहन हैं. दो बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई है. बीपीएससी की परीक्षा में क्या खास लगा. इस सवाल पर मोनिका ने कहा कि बिहार से जुड़े कई सवाल होते हैं. ये सवाल मेरे लिए ज्यादा कठिन थे. बिहार के करेंट अफेयर्स से मैं ज्यादा अपडेट नहीं थी.

    मोनिका श्रीवास्तव बताती हैं कि साल 2016 में ग्रेजुएशन करने के बाद मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर चेन्नई में एक कंपनी में जॉब कर रही हूं. उन्होंने बताया कि मम्मी से टाइम मैनेजमेंट की सीख मिली. वे स्कूल जाती हैं और घर का पूरा कामकाज भी संभालती हैं. मोनिका ने बताया कि मैं जॉब करने के साथ-साथ आठ-दस घंटे पढ़ाई के लिए निकाल लेती थी. वर्किंग होना मेरे लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार यूपीएससी दिया. उसके पीटी में मेरा नहीं हुआ. मोनिका ने बताया कि मैंने असिस्टेंट टैक्स कमिश्नर पद चुना है. बिहार वित्त सेवा में यह है.

    बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
    रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
    रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
    रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
    रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
    रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
    रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
    रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
    रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
    रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
    रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. बीपीएससी 66वीं में टॉप 10 में बीटेक वालों का दबदबा रहा. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं दूसरी रैंक लानेवाले अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है. औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की.

    The post BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी appeared first on Live Cities.

  • दरभंगा के LNMU ने प्रोफेसर पर की कार्रवाई, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें और करता था अश्लील बातें


    लाइव सिटीज पटना: बिहार के दरभंगा से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया था. इस मामले में अब यूनिवर्सिटी की और से आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की गई है. एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. समस्तीपुर के एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में प्रोफेसर का तबादला किया गया है. अश्लील मैसेज और फोटो मामले में यूनिवर्सिटी ने यह कार्रवाई की है.


    दरअसल बीते दिनों ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अखिलेश कुमार पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया है. प्रोफेसर छात्राओं को अपनी नंगी तस्वीरें भेजा करता था. साथ ही देर रात फोन कर छात्राओं से अश्लील बातें किया करता था. छात्राओं का कहना है कि एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार नंबर लेकर रात में फोन कर अश्लील बातें करते हैं. उन्हें मना करने पर वो करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं. इस मामले में मिथिला विवि की PG की कई छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया गया था.

    ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आरोप है कि सर (प्रो. अखिलेश) द्वारा बार-बार धमकी दी जाती है. वो कहते हैं कि मेरी बातों को मानो. मैं जो कहता हूं वह करो, नहीं तो पास नहीं कर पाओगी. तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. इस मामले में छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद विवि ने जांच कमेटी गठित कर दी थी. छात्राओं का आरोप है कि प्रो. अखिलेश छात्राओं को अकेले घर पर बुलाते हैं. छात्राओं को अर्धनग्न अवस्था में वीडियो कॉल करते हैं. इससे छात्राएं काफी डरी हुई महसूस कर रही है. छात्राओं का कहना था कि जल्द से जल्द उनको यहां से हटाया जाए नहीं तो कुछ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं इस मामले में प्रो. अखिलेश कुमार का कहना था कि मुझे फंसाया जा रहा है. एचओडी के खिलाफ मार्च में मैंने कुलपति को आवेदन दिया था. वे खुन्नस निकाल रहे हैं. छात्रों को प्रेरित कर षडयंत्र रचा जा रहा है.


  • बिहार: पहली बार में बन गए BPSC टॉपर, लेकिन नहीं बन पाएंगे DSP, सुधीर कुमार का सपना रह गया अधूरा


    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. वैशाली के सुधीर कुमार पहली बार में ही BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टॉपर बने हैं. सुधीर कुमार की इच्छा थी कि वे डीएसपी बने, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया. दरअसल चेस्ट कम होने की वजह से BPSC टॉपर सुधीर कुमार का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में सलेक्शन हुआ है. उन्होंने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है.


    BPSC टॉपर सुधीर कुमार ने बताया कि मेरे पिता वीरेन्द्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं. मां प्रमिला कुमारी राजापाकड़ में एनएनएम हैं. उन्होंने बताया कि मैंने 2019 में ग्रेजुएशन आईआईटी कानपुर से की है. मेरा मन प्राइवेट जॉब में जाने का नहीं था. महुआ में वेब क्लासेज नाम से मैंने अपना कोचिंग शुरू किया था. लेकिन जब कोविड में दिक्कत शुरू होने लगी तो दिल्ली चले गए. दिल्ली में हम चार साथी एकसाथ रहकर तैयारी कर रहे थे. सुधीर ने बताया कि मेरी इच्छा डीएसपी बनने की थी. लेकिन मेरा चेस्ट कम है इसलिए कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के लिए मेरा चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन हो पाएगा, लेकिन मेरे दोस्तों का कहना था कि तुम टॉप करोगे.

    BPSC टॉपर सुधीर कुमार बताते हैं कि मुझे फैमिली का काफी सपोर्ट मिला. मेरे मां- पिता सहित दोनों बड़ी बहनों प्रीति और प्रतिभा ने हमेशा मोटिवेट किया. उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. उनसे मैं काफी प्रभावित हूं. उनका डिटर्मिनेशन काफी मजबूत था और अपने विचारों पर वे हमेशा अडिग रहे. बता दें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है.


  • पूरे देश में नीतीश कुमार जैसा नेता कहां खोजने जाएंगे, किसी में ताकत नहीं जो जदयू को तोड़ सके

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में आये दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एनडीए के भीतर तमाम तरह की बातें होती रहती है. ऐसी भी चर्चा थी कि बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू आलाकमान से अलग-थलग पड़ गए हैं. ऐसे में खबरें आती रही है कि जदयू में टूट हो सकता है. इन मामलों को लेकर नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का जलवा आज भी बहुत ज्यादा है. जदयू को कोई नहीं तोड़ सकता है. पूरे देश में नीतीश कुमार जैसा नेता नहीं है.

    जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि जनता नीतीश कुमार के साथ है. उनके बराबर का नेता हम कहां खोजने जाए. पूरे देश में उनके जैसा नेता नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जलवा आज भी बहुत ज्यादा है. जदयू को कोई नहीं तोड़ सकता है. नीतीश कुमार आज भी उतना ही मजबूत हैं जितना पहले थे. एनडीए में बीजेपी और जदयू के बीच सब ठीक है. इस सवाल पर कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि एनडीए में सब ठीकठाक है, कोई दिक्कत नहीं है. जदयू के अंदर भी सब ठीक है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब अच्छा चल रहा है. जदयू सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार बेदाग नेता हैं. बिहार के सीएम से लेकर केंद्र तक उन्होंने काम किया है. लेकिन उन पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है.

    बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू आलाकमान से अलग-थलग पड़ गए हैं. इन दिनों आरसीपी सिंह जहां जा रहे हैं, वहां उनके समर्थक बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो जैसे नारे लगा रहे हैं. जिसको लेकर जदयू हाईकमान की ओर से आरसीपी सिंह को नसीहत दी गई है. आरसीपी सिंह के सीएम वाले नारे पर जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो इस तरह की हरकत करेंगे. उसके खिलाफ पार्टी के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

    Previous articleदरभंगा के LNMU ने प्रोफेसर पर की कार्रवाई, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें और करता था अश्लील बातें

  • पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में कई व्यक्तियों के आंख की रौशनी खो जाने के मामले पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य के निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य सेवा और सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर द्वारा हलफनामा नहीं दायर करने पर सख्त रुख अपनाया।

    कोर्ट ने इन अधिकारियों द्वारा हलफनामा दायर नहीं करने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें हलफनामा दायर करने के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी।

    पिछली सुनवाई में मुजफ्फरपुर के एस एस पी को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट ने निर्देश दिया था।मुकेश कुमार ने ये जनहित याचिका दायर की है।

    पूर्व की सुनवाई में कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वी के सिंह ने कोर्ट को बताया था कि इस मामलें में दर्ज प्राथमिकी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

    कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस मामलें में गठित डॉक्टरों की कमिटी को चार सप्ताह मे अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

    पहले की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पी एम सी एच या एम्स ,पटना के डॉक्टरों की कमिटी गठित करें।इनमें आँख रोग विशेषज्ञ भी शामिल हो।

    इसमें कोर्ट को बताया गया था कि आँखों की रोशनी गवांने वाले पीडितों को बतौर क्षतिपूर्ति एक एक लाख रुपए दिए गए हैं।साथ ही मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल को बंद करके एफ आई आर दर्ज कराया गया था,लेकिन अब तक दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    इस याचिका में हाई लेवल कमेटी से जांच करवाने को लेकर आदेश देने अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपनी आँखें की रोशनी खोनी पड़ी।

    याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी ऑंखें गंवानी पड़ी।

    याचिका में पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज करवाने को लेकर आदेश देने का भी अनुरोध किया गया था।इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह के फिर सुनवाई की जाएगी।

  • बीजेपी ने तिरंगा यात्रा को लेकर बनाया एक्शन प्लान

    बीजेपी ने तिरंगा यात्रा को लेकर बनाया एक्शन प्लान, तीन चरण में होगा काम

    बीजेपी नेताओं को मिला टास्क

    बाइक रैली ,पूजा समिति ,स्थानीय जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर करे काम

    सभी सांसद विधायक मंत्री और नेताओं को दी गई है अहम जिम्मेदारी



    13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घर पर लहराए तिरंगा

    सोशल मीडिया में करे प्रचार प्रसार

    कला संस्कृति एवं युवा विभाग को बनाया गया नोडल विभाग



    डाकघर ऑनलाइन और स्थानीय स्तर पर भी खरीद सकते हैं झंडा

    9 अगस्त तक झंडा खरीदने और वितरण करने का काम करना है पूरा

  • बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया

    बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से हुआ चयन।

    वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर हैं। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेंकेंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर हैं।



    आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि इसमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए गए हैं।

    BPSC
    BPSC
  • पटना हाईकोर्ट ने झंझारपुर के ए डी जे अविनाश कुमार के साथ पुलिस बदसलुकी मामलें में पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि कल डी जी पी, बिहार और सम्बंधित एस पी कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए।उन्हें सलाखों के पीछे भेजेंगे।

    ये मामला झंझारपुर के ए डी जे अविनाश कुमार के साथ पुलिस वालोंं के मारपीट और पिस्टल ताने जाने का हैं।ये घटना 18 नवम्बर,2021 को हुई थी।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पुलिस वालोंं गवाही पर पुलिस ने ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध ही प्राथमिकी दर्ज कर दी हैं।कोर्ट ने पुलिस के करतूत पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए डी जी पी और एस पी को कल तलब किया है।इस मामलें पर कल सुनवाई की जाएगी।

  • पटना हाईकोर्ट ने चर्चित सृजन घोटाला मामलें की सुनवाई करते हुए सी बी आई के निर्देशक को एस आई टी का गठन कर मामलें की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया

    [ad_1]

    जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ ने सृजन घोटाला से जुड़े एक मामलें की सुनवाई की।कोर्ट ने तीन सप्ताह में सी बी आई को जांच की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

    ये मामला बैंकों से बसूली का है ।बिहार सरकार ने सृजन घोटाला मामलें में बैंकों से गबन की गई धनराशि के वसूली के लिए नोटिस जारी किया था।
    बैंकों की ओर से उपस्थित वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने कहा कि राज्य सरकार को बैंकों से धनराशि वसूलने का कोई अधिकार नहीं हैं।हाईकोर्ट ने इस मामलें में सी बी आई को पहले ही नोटिस जारी किया था।

    कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में ही सी बी आई को प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था,लेकिन उसकी ओर से कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत किया गया।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    कोर्ट ने इस मामलें में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की।इस घोटाला में क्या गड़बड़ी हुई,इसमें किनकी भूमिका क्या थी,बैंक का पैसा सृजन नामक संस्था को कैसे मिली।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 7 सितम्बर,2022 को होगी।

    [ad_2]

    Source link

  • Onion Market Price : कांद्याच्या आवकेत वाढ, काय आहे दराची स्थिती? पहा आजचे कांदा बाजारभाव





    Onion Market Price : कांद्याच्या आवकेत वाढ, काय आहे दराची स्थिती? पहा आजचे कांदा बाजारभाव | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!