Category: News

  • सड़क किनारे लगाए गए सैकड़ो दुकानों पर चला बुलडोजर

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पर मंझेली चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें छोटे बड़े एक सौ से ज्यादा सड़क की जमीन पर बने दुकानों को हटाया गया। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को लगातार मंझेली चौक पर अतिक्रमण करने की वजह से सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी मिल रही थी। वहीं जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।  जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन ने अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया

    जिसके बाद अंचलाधिकारी जयंत कुमार ने पुलिस बल के साथ मंझेली चौक पर पहुंचकर सड़क की जमीन पर बने सैकड़ों दुकानों को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया। वही अतिक्रमण हटाने से अधिकांश लोगों में खुशी की लहर थी। बताते चलें कि यहां कई ऐसी दुकान थे जो सड़क की जमीन के साथ-साथ वे सड़क पर भी अपनी दुकान सजाते थे। जिसको लेकर कई बार वाहन चालकों से भी लड़ाई झगड़ा भी हुआ। जबकि बीते कुछ माह पहले एक दबंग फल दुकानदार के द्वारा एक बुढी महिला के साथ दुकान लगाने को लेकर मारपीट किया था। उक्त मामले को लेकर थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है

    उसी मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराने की पत्र जारी किया है। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार मंझेली चौक पर सरकारी जमीन पर बसे दुकानों को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान प्रति माह चलाया जाएगा। किसी भी स्थिति में कोई भी दुकानदार को सड़क की जमीन पर दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई जोर जबरदस्ती जमीन पर दुकान बनाता है तो उन पर मामला भी दर्ज कराया जाएगा।

  • आजमनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मेघनाथ यादव हत्या कांड में दो शूटर सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल,सुपारी किलर ने दिया था घटना को अंजाम

    आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

    आजमनगर थाना क्षेत्र में मेघनाथ यादव हत्या कांड दिन दहाड़े पूजा करने जा रहे दंपति पर चलाई गई थी।गोली मेघनाथ यादव की मौत मौके पर हो गई थी।घटना बीते 2 जुलाई की अल सुबह घटित हुई थी।आजमनगर पुलिस तत्परता दिखाते हुए मेघनाथ यादव हत्या कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुरेश यादव तथा लक्खी देवी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार सुरेश यादव की निशानदेही पर हत्या कांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कटिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम दिल्ली पहुंची जहां दिल्ली की गलियों में खाक छान हत्या कांड के दो नामजद अभियुक्त प्रदीप यादव,राजेश यादव को गिरफ्तार कर दिल्ली से आजमनगर लाया गया।दोनों आरोपी के निशानदेही पर आजमनगर पुलिस दो सुपारी किलर कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवा मंडल तथा भागलपुर नारायणपुर के रहने वाले नीरज शर्मा को दो घटना को कारित करने वाले शूटर हैं।इनकी गिरफ्तारी कटिहार स्टेशन से की गई है।गौरतलब हो कि बहनोई के द्वारा साले मेघनाथ यादव की हत्या कराने की साजिश रची गयी थी।

    पुलिस अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई सुराग हाथ लगे थे।अनुसंधान क्रम में आजमनगर पुलिस साले की हत्या कराने में मुख्य आरोपी बनाए गए बहनोई निरंजन यादव की अहम भूमिका निभाने में किए गए तंत्र के इस्तेमाल की खोजबीन जारी है।थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया मेघनाथ हत्या कांड में सुपारी किलर का इस्तेमाल करने के लिए ₹20लाख में तय हुई थी।हत्या से पूर्व ₹5लाख सुपारी किलर को दे दी गई थी। शेष राशि लेने के लिए सभी सुपारी किलर कटिहार आए हुए थे।

    हत्या कांड के नामजद आरोपियों की निशानदेही पर दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है।जब कि अन्य एक सुपारी किलर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।उधर दूसरी ओर पुलिस को मिली अपार सफलता के बाद आजमनगर के गलियों में आजमनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा की काफी चर्चा हो रही है।लोगों ने राजीव कुमार झा को एक सफल थानाध्यक्ष बता रहे हैं।

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।

  • किराना व्यवसाई से लूट के मामले का हुआ उद्भेदन,कैश व हथियार,कारतूस के साथ अपराधि गिरफ्तार

    मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

    मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला मुख्य मार्ग एनएच 107 के समीप संचालित राजकुमार यादव उर्फ रघु यादव के किराना के थोक दुकान में मोटरसाइकिल पर सवार छः नकाबपोश हथियार से लेश लूट के मामलों का मधेपुरा पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।लूट की बड़ी वारदात को मुरलीगंज पुलिस 24 घंटे के अंदर ही तत्परता के साथ अपराधियों को धर दबोचा साथ ही अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,24 हज़ार नगद रुपए व घटना में प्रयुक्त काले रंग की दो मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी व पल्सर 150 सीसी व छः मोबाईल को बरामद करने में सफलता हासिल किया है

    मंगलवार को लूट के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मुरलीगंज में बीते 30 जुलाई को रात्रि के करीब नौ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छः नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था,लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। लूट के मामले में किराना के थोक विक्रेता राजकुमार यादव उर्फ रघु यादव के द्वारा मुरलीगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया ।घटना के बाद से ही सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल,एसआई धनेश्वर मंडल,एएसआई पीके वर्मा व पुलिस बल कमांडो दल शिवशंकर कुमार,मुकेश कुमार, विनीत कुमार,शेर अली खान,पंकज कुमार,कुंदन कुमार,के द्वारा मामले की तफ्तीश में शहर के प्रतिष्ठानों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया

    पुलिस ने सफलतापूर्वक घटना में संलिप्त छः अपराधी,24 हज़ार नगद,एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस,छः मोबाईल,दो मोटरसाइकिल बरामद किया।लूट कांड में संलिप्त अपराधी में संलिप्तता को भी स्वीकार किया है।गिरफ्तार दो युवक बृंदावन वार्ड छः निवासी भूषण कुमार,रंजीत कुमार, बिरगांव वार्ड तीन निवासी संजीव कुमार,भलनी वार्ड तीन निवासी ऋतुराज कुमार उर्फ ऋतुराज यादव,मिरागढ़ वार्ड छः निवासी शुभम कुमार उर्फ सोनू कुमार के विरुद्ध लूटकांड का मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।गिरफ्तार अपराधियों पूर्व के भी कई संगीन मामलों में संलिप्त हैं,बलुआ पुल के समीप ट्रक चालक की हुई थी गोली मारकर हत्या उक्त मामले में भी गिरोह के एक अपराधी थे शामिल।

  • न्यूज नालंदा – तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 9 डब्बे हुए बेपटरी , मची अफरा तफरी  –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    फतुहा-इसलामपुर रेल खंड पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को झारखंड से कोयला लोडकर दनियावां जा रही मालगाड़ी की 9 बोगियां बेटरी होकर पलट गई। बाेगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। जिससे ग्रामीण डर गए। चालक को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद चालक को घटना की भनक तब इंजन में ब्रेक लगाया गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी बोगी में कोयला लोड है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक व गार्ड गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना का कारण पटरी का धंसना बताया जा रहा है।

    प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि मालगाड़ी फतुहा की ओर जा रही थी। उसी दौरान एकाएक तेज आवाज हुई। जिससे उनलोगों का ध्यान ट्रेन की ओर गया। ट्रेन की नौ बोगियां पटरी से उतरकर पलट गई। कुछ बॉगियों के साथ इंजन आगं बढ़ता जा रहा था। कुछ आगे जाने पर चालक ने इंजन में ब्रेक लगाया। झारखंड से कोयल लोडकर मालगाड़ी दनियावां की ओर जा रही थी। घटना के बाद कोई भी रेल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। रेल खंड पर यातयात बाधित हो गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।




    0

  • वृक्ष के टहनियों व पत्ते पर ओम के चित्र बने देख ग्रामीणों ने आस्था से जोड़कर पेड़ को सुरक्षित रखने की मांग

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रौतारा पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे पेट्रोल पंप के समीप एक पीपल के पेड़ में ग्रामीणों ने ऊँ की बनी आकृति देखी। पेड़ की टहनियों और पत्तों से बनी इस आकृति को पेट्रोल पंप के केबिन के पास से जाकर देखा जा सकता है। सर्वप्रथम पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे कर्मियों द्वारा इसे देखा गया।

     इसके बाद यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। उस पेड़ के नीचे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 1 दिन पूर्व सड़क निर्माण में कार्य कर रहे अधिकारियों द्वारा काटने की बात कही गई थी। परंतु ग्रामीणों ने उन अधिकारियों से यह मांग की है कि इस पेड़ को सुरक्षित रखा जाए। 

    यह धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है। रौतारा पंचायत के उप मुखिया गौरव कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में कार्य कर रहे अधिकारियों से यह मांग की जाएगी कि इस पेड़ को सुरक्षित रखा जाए।

  • न्यूज नालंदा –  करंट से मौत का सिलसिला जारी , दो की मौत , जानें घटना …..  –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    औंगारी थाना क्षेत्र के खेदु बिगहा गांव में मंगलवार की शाम करंट से किसान की जान चली गयी। मृतक रामजी यादव का 44 वर्षीय पुत्र निवास यादव है। परिजन ने बताया कि वह खेत पटाने के लिए जा रहा था। तभी वह ट्रांसफार्मर में लगे स्टेक के सम्पर्क में आकर करंट का शिकार हो गया। जबतक लोगों को घटना की जानकारी उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट से मौत की बात बतायी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

    तेल्हाड़ा में करंट से किसान की मौत

    तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मनोहर बिगहा गांव में बुधवार को करंट से किसान की मौत हो गयी। वह खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गये। मृतक की पहचान 60 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गयी है। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

    परिजन ने बताया कि सुबह में वह खेत देखने जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा था। उसके सम्पर्क में आकर किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि, लोग उन्हें अस्पताल लेकर गये। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग से मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।




    0

  • पूर्णिया में 900 बोतल नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस ने फिर एकबार कार्रवाई की है। बायसी थाना पुलिस ने अंतर्गत 900 बोतल (प्रत्येक 100 एमएल) में कुल -90 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक ऑटो को जब्त किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बायसी थाना अंतर्गत दिवा गश्ती के क्रम में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब बरामदगी हेतु समेकित जांच चौकी दालकोला पर थानाध्यक्ष बायसी पु0अ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से सघन वाहन जांच किया गया

    वाहन जांच के क्रम में बंगाल की ओर से  आ रही एक टेम्पू  रजि0 नं0-बीआर 37 पी 3271 को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर वाहन चालक थोड़ा घबराने लगा  तथा गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। तत्पश्चात पकराए टेंपो की  सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल -90 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया

     पकड़ाए टैंपू एवं कफ सिरप का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है,तथा अभियुक्त मो0 राजा पिता-मो0 फकीरा साकिन- पंजीपारा थाना -गोपाल पोखर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वां अंचल सम्मेलन संपन्न।

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़ फलका 

    प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सोहथा ,बरेटा स्वर्ग प्रकाश चौधरी के दरवाजे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18वां अंचल सम्मेलन  मुरारी मंडल, मानिकचंद मंडल, अनूप लाल मुर्मू अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन समिति योगेश्वर शर्मा एवं शिबू सोरेन मुख्य अतिथि गण संत सम्मेलन अशोक प्रसाद सिंह सीपीआई के बिहार राज्य परिषद सदस्य एवं बिहार राज्य किसान सभा का महामंत्री एवं कामरेड विनोद आनंद सीपीआई के जिला सचिव कटिहार जिसमें अशोक कुमार ने हुंकार भरते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, दलितों के हित की लड़ाई लड़ती है 

    अब हम केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आंदोलन करने तथा सरकार को सबक  सिखाएंगे। राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि इस अंचल सम्मेलन के माध्यम से हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि अब किसान विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू मुसलमान करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। समर्थक सरकार को हर हाल में गद्दी से उतारना है। कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद यादव  ने कहा आगामी कर्तव्य प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की समाप्ति तथा मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प संविधान को बचाने का प्रयास वर्तमान सरकार के द्वारा राजतंत्र जैसे गलत विचार को प्रजातंत्र में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के झंडा तोलन कार्यक्रम से शुरू हुआ। 

    शहीद वेदी पर सीपीआई के सभी साथियों के द्वारा पुष्पांजलि दी गई। अंचल सम्मेलन के दौरान पूरा मझौलिया लाल झंडों से पटा रहा। इस मौके पर शिबू सोरेन, शिव शंकर शाह, सुरेश पोद्दार ,जगदीश मंडल, मोहम्मद रियाजउद्दीन, चंदन प्रसाद चौधरी, बालेश्वर दास ,रामेश्वर दास लगभग सैकड़ों की संख्या में सीपीआई के सदस्य उपस्थित थे।

  • प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने हेतु मजदूर

    मनीष कुमार/ कटिहार

    महंगाई – बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीब मजदूर किसानों को संगठित करने में जुटी है राजद कटिहार के जगह- जगह मजदूर क्षेत्रों में राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल सभा कर लोगों को सात अगस्त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत प्रतिरोध मार्च में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं। रेलवे क्षेत्र में मजदूरी कर रहे मजदूरों को संबोधित करते हुए कुणाल ने कहा कि महंगाई की मार सबसे ज्यादा रोज कमाने खाने वाले मजदूरों पर पड़ रहा है। दो जून की रोटी पर जीएसटी बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

     गरीब जीएसटी के नाम पर रोटी में कटौती करने को मजबूर हैं। उन्होने कहा कि बेरोजगारी का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कटिहार उद्योग विहीन हो गया है। केन्द्र सरकार ने पूरे देश में नेशनल जूट कॉरपोरेशन को भंग कर आरबीएचएम जूट मिल को बंद कर दिया,नतीजतन एक हजार मजदूर बेरोजगार बैठे हैं। सारे कल कारखाने को अडानी – अंबानी जैसे पैसे वालों को बेचा जा रहा है। समरेंद्र कुणाल ने कहा कि विपक्ष को सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से बदनाम कर जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा आज भ्रष्टाचार को हर आदमी महसूस कर रहा है रिश्वतखोरी हर जगह बेधड़क चल रही है, बावजूद कोई पकड़ में नहीं आएगा।

     चुकी जांच एजेंसियों को स्वायत्ता खत्म कर दिया गया है सूचना अधिकार को पंगु बना दिया गया है। इस अवसर पर समरेंद्र कुणाल ने कहा कि बिजली विभाग जिला में लूट मचा दी है, प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली बिल अनाप शनाप आ रहा है पूराने इलेक्ट्रिक मीटर बिल की तुलना में बीस से पच्चीस फीसदी अधिक बिजली बिल का लोग बिल भगतान करने को मजबूर हैं बिजली की अनियमितता से लोग बेहाल हैं। उन्होने कहा कि सात अगस्त को राज्यभर में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। कटिहार में भी हजारों गरीब किसान मजदूर मध्यम वर्गीय लोग सड़कों पर निकलेंगे। प्रतिरोध मार्च में राज्यसभा सांसद डॉ०अहमद अशफ़ाक करीम मुख्य रूप से शामिल होंगे

     राजद कांग्रेस माले सीपीएम सीपीआई के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर राजद जिला सचिव बिनोद सिंह, जवाहर सिंह, सोनू जायसवाल, अनुप पासवान, राजा पासवान, फुच्चू, शिवा, सहनी, साजन साह, पवन पासवान ,सुमन ऋषि, मोहम्मद भोला, मनोज पासवान, मो अज़हर, पप्पू ख़ान, मो जलाल, रमेश पासवान, जग्गन, लोहड़ा जितेन्द्र मिस्त्री, बंटी मिश्रा, बरून दास, अवधेश दास, सुमन ऋषि, नंदी ऋषि, मो सरफुल ,मदन मिस्री, लाला राय, संजीत राय आदि सैकड़ों मजदूर शामिल थें।