error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
नालंदा जिला से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है । नालंदा जिला में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ट्रेन भी सेवा प्रभावित हुई है ।
4 बोगी पटरी से उतरी
हादसा इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर एकंगरसराय स्टेशन के पास हुआ है। जहां मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई है । जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
रेल यातायात प्रभावित
मालगाड़ी की 4 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से फतुहां-इस्लामपुर रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मालगाड़ी बेपटरी क्यों हुई इसकी कारणों का अब तक पता नहीं चला है
कोयला लदी थी
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा था और ये नटेसर की ओर से कोयला लेकर फतुहां की ओर जा रही थी। तभी एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चार डिब्बे डिरेल हो गए।
मनीष कुमार / कटिहार।
जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा कमिटी विस्तार होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर छात्र प्रदेश अध्यक्ष रोशन कुमार ने लगातार तीसरा बार कटिहार का जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष चंदन यादव को मनोनीत किया। वहीं मो0 तोहिद राजा एवं शहबाज रजा को प्रदेश सचिव बनाया गया।
छात्र जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर चंदन यादव ने कहा कि मैं अपनी ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला नेतृत्व के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कहा कि छात्र परिषद कटिहार ही नहीं पूरे प्रदेश के छात्रों की आवाज है छात्रों की मूल समस्या के लिए छात्र परिषद हमेशा लड़ाई लड़ती है, आगे भी लड़ती रहेगी। जन अधिकार छात्र परिषद सड़क से लेकर कॉलेज हो या विश्वविद्यालय सभी का हमेशा घेराव किया हैं।
उन्होंने कहा कि भरोसा दिलाता हूं कि संगठन की मजबूती और पप्पू यादव जी के हाथों को मज़बूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा। वहीं कटिहार के जाप नेता राजा अभीर, रवि यादव, अब्दुल रजा, सहित अन्य छात्र नेताओं ने भी उन्हें लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दिया है।
गया से अशीष कुमार
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास किसान प्रकोष्ठ के गया जिला इकाई की ओर से जिले में पार्टी के विस्तार करने व आगामी मुख्यमंत्री के पद पर चिराग पासवान को बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान जिलाउपाध्यक्ष सुबोध कुमार दास एवं बोधगया प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल थे बैठक में वक्ताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर पंचायत से जिला स्तर पर मजबूत करने व आगामी मुख्यमंत्री के रूप में चिराग पासवान को बनाने व किसानों की समस्याओं पर समीक्षा की गई वक्ताओं ने बताया कि आगामी मुख्यमंत्री के पद पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बनाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव सचिव संतोष पांडे मीडिया प्रभारी राहुल कुमार रामाशीष पासवान अनुज कुमार प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार बबन विद्यार्थी पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन व अन्य मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार दास व मंच का संचालन पंकज पासवान कर रहे थे
लोकसभा में अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 पर जोरदार तरीके से नालंदा और पटना को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने गुजरात राज्य के बड़ोदरा स्थित रेलवे महाविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर उसका नाम गति शक्ति विश्वविद्यालय करने संबंधी बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। अब सरकार का विचार 100 लाख करोड़ रेलवे के आधुनिकीकरण की परियोजनाओं मंे खर्च करने का है। तो यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय उन सभी आकांक्षाआंे को पूरा करने में सक्षम होगा, जिसकी आने वाले समय में देश को जरूरत है। गति शक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन, पोर्टस, शिपिंग और जल परिवहन मंत्रालयों के लिए भी यह सहायक सिद्ध होगा। मा.सांसद महोदय ने कहा कि मैं बिहार प्रदेश से आता हूँ। जहाँ की धरती प्राचीन पठन-पाठन के लिए विश्व में अपना स्थान रखता है। सरकार नालंदा अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पर काफी सहायता दे रही है। इसी क्रम में नालंदा में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जहाँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं की प्राचीन शास्त्रों एवं विषयों की पढ़ाई और शोध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैं उस नालंदा संसदीय क्षेत्र का सांसद हूँ, जहाँ से शिक्षा का संचार पूरे विश्व में हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे नालंदा और बिहार की एक अलग पहचान है। हमारे नेता और बिहार के मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी शिक्षा को लेकर लगातार दूरदर्शी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नालंदा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, आईटीआई, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना किए हैं और भारत सरकार के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। यदि इसी कड़ी में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाए, तो देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी का सपना साकार होगा और नालंदा देश-विदेश में शिक्षा के प्रकाश को फिर से बिखेरने लगेगा। सांसद महोदय ने कहा कि नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाये। इससे वहाँ वर्तमान में पढ़ाये जा रहे विषयांे के साथ-साथ साईंस की उच्च शिक्षा गुणवत्ता के साथ पढ़ाई प्रारम्भ होगी। जहाँ बिहार सहित पूरे देश के बच्चांे को शिक्षा और ज्ञान की धरती नालंदा की गरिमा को समझने का मौका मिलेगा। श्री कुमार यह भी कहा कि बिहार राज्य का पटना यूनिवर्सिटी भी एक प्राचीन यूनिवर्सिटी है। इसको केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए हमारे मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काफी प्रयासरत् हैं। केन्द्र सरकार द्वारा भी आश्वासन मिला है, किन्तु इस दिशा में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की भी इच्छा थी। मा.उपराष्ट्रपति महोदय भी अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान आश्वासन दिए थे। मा.प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता से वायदा किए थे कि पटना यूनिवर्सिटी को भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए। सांसद महोदय ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी और नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को सरकार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करे।
रुपौली /विकास कुमार झा
रुपौली थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष महादेव कामत के अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में आएं प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए
थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने रुपौली का इतिहास रहा है गंगा जमुना तहज़ीब का अगर इस में कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वही अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा मोहर्रम आपसी भाईचारे का त्योहार है, इसलिए आप लोग आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाएं।
इस बार मोहर्रम और रक्षाबंधन साथ साथ ही पर रहा है,दस अगस्त को मोहर्रम वहीं ग्यारह तारिख को रक्षाबंधन है,इस लेकर प्रशासन अलर्ट मुड में है।इस मौके पर सरपंच दिलबर, ग्यासुद्दीन, गफूर, विनोद यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
error: Content is protected !!
कटिहार/मो.जैद
मनिहारी के नारायणपुर स्कूल के समीप पूल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें एक मजदूर की मौत बिजली की तार के चपेट में आने से हो गई। मृतक मजदूर का नाम सुनील सहनी उम्र 43 वर्ष पिता रघु सहनी है। इसका पता काग़ज़ीटोला, वार्ड 08, कोलगोंग,भागलपुर है।वही इनके साथी मजदूर और ग्रामीणों के साथ मिलकर उसमे मनिहारी के अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने इससे इसे मृत्य घोषित कर दिया। वही इसकी मृत्यु घटनास्थल में ही हो चुकी थी। वही ग्रामीणों का कहना हुआ कि। इस पूल पर काम पूरे मनमाने रूप से किया जाता है।
मजदूरी की सुरक्षा का कोई भी ध्यान नहीं रखा जाता है। कंपनी के वरीय अधिकारी आते हैं। सिर्फ काम देख के चलें जाते हैं। पूल निर्माण कार्य के ठेकेदार अपने मन मर्जी चलाते हैं। ना ही पूल निर्माण कार्य में कोई सेफ्टी मैनेजमेंट के कोई अधिकारी मौजूद हैं। अगर आज कोई सुरक्षा देख रेख के कोई अधिकारी होते तो आज इस मजदूर की मृत्यु नहीं होती। वही जब पूल निर्माण कार्य के इंजीनियर से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया की इसका मृत्यु बिजली के तार में सरिया (रड) के सटने से हुई है। वही पूल निर्माण के इंजीनियर ने बताया कि हमारे वरीय अधिकारी से बात हुई है।
मृतक के परिवार को जो उचित मुआवजा होगा वह उसे दिया जाएगा। वही मौके पर मौजूद लोगों ने बोला कि इसके परिवार को सरकारी मुआवजा मिले और साथ ही जिस DBL कंपनी में मृतक कार्य करता था। उसके द्वारा भी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वह गरीब परिवार अपना पालन पोषण कर सके। वही मौके पर पहुंचे कर मनिहारी पुलिस ने शव को अपने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया शहर का आधुनिक और बहुचर्चित जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने शिक्षको को उपहार देने के क्षेत्र में विद्यालय प्रबन्धन समिति ने इतिहास रच दिया है | विद्यालय की स्थापना सन २०१८ में हुई और १०वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले बैच में शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमे अधिकतम छात्रों ने ९० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये |
ये परिणाम अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है| इस बात को लेकर पूरे विद्यालय में जश्न का माहौल है| माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल की एक घोषणा ने, जिसमे उन्होंने ने विद्यालय के गणित के शिक्षक को पुरुस्कारस्वरुप एक नई कार देने का वादा किया था| परीक्षा पूर्व उन्होंने वचन दिया था कि अगर किसी भी छात्र को किसी विषय में शत प्रतिशत अंक मिलते हैं तो उस विषय के शिक्षक को एक कार उपहार के रूप में दिया जाएगा| परीक्षा परिणाम के उपरान्त उन्होंने इस वायदे की पुष्टि की , जिससे सभी शिक्षकगण काफी खुश हैं |
अपने वादे को पूरा करते हुए आज शाम को सीमांचल मोटर्स में कार्यक्रम रखा गया था जिसमे विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ताजी, श्री राजेश अग्रवाल जी माननीय ट्रस्टी कटिहार, साथ ही साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति अहमद जी, उपप्रधानाचार्य महोदय श्री साईंराम वरदाजी, अकादमिक समन्यवयक श्री राज कुमार दास और शिक्षकगण मौजूद थे | इसके अलावा सीमांचल मोटर्स के मालिक अरुण अग्रवाल जी और सीमांचल मोटर्स के जनरल मैनेजर श्री राजीव कुमार मिश्रा जी और उनकी पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थे | सबसे पहले गणित के शिक्षक श्री सर्वेश राय जी को गाड़ी की चाभी सौपी गयी | उसके बाद विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल जी ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम की वजह से ही विद्यार्थीगण परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सफल हुए है | उन्होंने ने सभी शिक्षकों की तारीफ की और उनका हौसलाफजाई किया | श्री अरुण अग्रवाल जी जो कि पूर्णिया के जानेमाने व्यक्ति है और सीमांचल मोटर्स के मालिक भी है। वह अपने नेक कार्यों के लिए पूर्णिया क्षेत्र में सुप्रसिद्ध है। उन्होंने भी इसमे अपनी सहभागिता दिखायी और अपने तरफ से उस कार में लगने वाले सारे सामान पुरस्कार स्वरूप भेट की। यह शिक्षको के प्रति एक सकारात्मक सोच है और नेक कदम है।
उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति अहमद जी ने कहा कि गणित के शिक्षक श्री सर्वेश राय जी के साथ साथ सभी शिक्षकों के योगदान की सराहना की और विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष और प्रसन्नता जाहिर की|
विद्यालय प्रबंधन द्वारा ये कार्य काफी सराहनीय और उत्साहवर्धक है | इस कदम से शिक्षकों में एक सकारात्मक उर्जा और जोश का संचार होगा| निश्चय ही विद्यालय की यह नीति शिक्षकों में लगनशीलता कर्मठता और प्रयत्नशीलता को बढ़ावा देगा , जो छात्रों के लिए भी कल्याणकारी सिद्ध होगा|
error: Content is protected !!