Category: News

  • गांजा के साथ एक तस्कर को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों गांजा की तस्करी भूचाल मचा दिया है। जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के रानी गेट संख्या 02 के समीप बंधा गोबी से लदा मिनी ट्रक से 156 किलो गांजा की बरमादगी की एक सप्ताह भी नही हुआ है की सीमा से सटे नेपाल प्रभाग के रानी पुलिस ने एक बार फिर से 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है

    जानकारी अनुसार बिओपी रानी विराटनगर पुलिस सोमवार रात्रि में भारतीय सीमा की ओर आ रहा एक गाजा तस्कर मोरंग जहदा गांवपालिका हरीनगर के समीप 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर क्रमश 25 वर्षीय मुकेश गुरुंग को गिरफ्तार किया है

    रानी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर एक प्लास्टिक के बोरा माथे पे लेकर भारतीय सीमा की ओर जा रहा था की जांच करने पर 35 किलो गांजा बरामद किया गया। बीओपी रानी पुलिस ने बरामद गांजा एवं गिरफ्तार गुरुंग पर नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज कर मोरंग अदालत में मंगलवार को पेस किया गया है।

  • बाड़ीहाट कांड में बढ़ी सांसद संतोष कुशवाहा की मुश्किलें, 4 गिरफ्तार

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट में हुए मिट्ठू सिंह हत्याकांड में पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पटना हाईकोर्ट ने क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा के ऊपर काफी सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने संतोष कुशवाहा को सांसद कहकर नहीं बल्कि प्रभावशाली आदमी कहकर संबोधित किया है। साथ ही अनुसंधान को प्रभावित करने का भी आरोप है। 

    न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने हाउसिंग बोर्ड निवासी सुमन सिंह के रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुसंधान प्रभावित को लेकर नोटिस जारी किया है। साथ ही मिट्ठू सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त की एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया एसपी को आदेश दिया है। 

    इधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्णिया पुलिस सभी अभियुक्त के पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। हालांकि आदेश निर्गत होने के बाद से ही सभी मुख्य अभियुक्त भूमिगत हो गए है। पूर्णियाँ पुलिस की छापेमारी में बाड़ीहाट मोहल्ले से सूरज प्रकाश उर्फ पप्पू साह, अनमोल कुमार, अमरेंद्र भगत उर्फ बौआ भगत एवं संजय साह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

    जबकि इस मामले में सांसद संतोष कुशवाहा के बड़े भाई शंकर कुशवाहा, भांजा रितेश कुमार उर्फ गुड्डा, जदयू नेता नीलू सिंह पटेल सहित 26 लोग नामजद है। बाड़ीहाट में जमीनी विवाद में हुए इस मारपीट में दोनो तरफ से कुल 6 एफआईआर दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट ने सहायक खजांची थाने में दर्ज कांड संख्या 294/19 में दायर याचिका पर याचिकाकर्ता ने सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया एसपी, प्रधान सचिव बिहार सरकार, आईजी पूर्णिया, डीएसपी, थानाध्यक्ष,खजांची हाट और डीजी सीआईडी को भी पार्टी बनाया है।कोर्ट ने सख्त टिपण्णी करते हुए सबूत नष्ट होने के संबंध में भी लिखा है। मगर जिस तरह तत्कालीन एसपी विशाल शर्मा ने अनुसंधान कर पूरे सबूत के साथ लिखा, वो आज सभी के गले का फास बन गया है। हालाकि इस मामले में भीतर से काफी राजनीति हो रही है।

  • माता-पिता से जमीन रजिस्ट्री के बाद लालन पोषण न करने पर रजिस्ट्री रद्द का प्रावधान

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सीनियर सिटीजन की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद से उनके ऑफिस में औपचारिक मुलाकात किया और सीनियर सिटीजन को इंसाफ दिलाने की दिशा में कुछ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

     न्यायाधीश महोदय ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को आश्वासन दिया किं इन वृद्ध माता-पिताओं को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी सलाह एवं उनके लिए सरकार द्वारा बनाई गई धाराओं का विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने इस संबंध में केंद्र के सदस्यों को डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध कराया साथ ही यह भी जानकारी दी सीनियर सिटीजन एक्ट इस संबंध मे सदर एसडीओ को पूर्ण रूप से अधिकृत ही नहीं किया है वल्कि उसे बहुत सारे अधिकार भी दिए हैं।

     उन्होंने बताया कि जहां वृद्ध माता-पिता से जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद उनके औलाद उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर देते हैं इसके लिए इस एक्ट में यह भी प्रावधान किया गया है कि माता-पिता चाहे तो रजिस्ट्री को रद्द करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया यदि वृद्धावस्था में संतान अपने माता-पिता की अवहेलना  करता है तो वैसे ही अवस्था में एसडीओ उनके सभी पुत्रों को कानून के तहत माता पिता को भरण पोषण देने के लिए बाध्य कर सकता है। अंत में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने न्यायाधीश महोदय को दिल से धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की वही जिला न्यायाधीश ने परिवार परामर्श केंद्रों के कार्यों की प्रशंसा की।

  • पंचायत जनप्रतिनीधिओ को किया जाएगा प्रशिक्षित तिथि निर्धारित

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    अब नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिधि होगे प्रशिक्षित, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पुरी कर ली है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य को पंचायत के विकास कैसे हो और पंचायत कि क्या नियमावली है उसकी पुरी जानकारी प्रशिक्षक के द्वारा दी जाएगी।

     जिसको लेकर प्रखंड बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के आलोक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया के प्रासंगिक पत्र के आलोक में पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, उप मुखिया को 5 से 8 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

    जबकि सभी पंचायत समिति सदस्य को 10 से 12 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही सभी जनप्रतिनीधिओ से अनुरोध करते हुए उक्त निर्धारित तिथि को पंचायत संसाधन केन्द्र पूर्णिया पूर्व प्रखंड पहुंचकर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करेंगे।

  • बीपीआरओ ने बैठक कर कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नये बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने मंगलवार को प्रखंड के सभागार में पंचायत के पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, सभी कार्यपालक सहायक अभियंता के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश जारी किया। वही बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है आम जनता की सेवा करना। और हम  किसी भी सूरत में काम में लापरवाही वर्दाश्त नही करेगे। 

    वही उन्होने सभी क्रमियो से कहा कि पंचायत से किसी ग्रामीण कि शिकायत नही आनी चाहिए। अगर किसी भी कर्मी के खिलाफ ग्रामीण शिकायत करते है तो संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी। मौजूद सभी कर्मियों ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोई भी शिकायत नही मिलेगी।

  • सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर ने किया पदभार ग्रहण, लंबित मोटेशन जल्द

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर परमानंद साह मंगलवार को पूर्णिया पूर्व अंचल पहुँचे, जहां वे अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। और इस दौरान वे मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीसीएलआर परमानंद साह के साथ अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम, राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार मौजूद थे। वहीं डीसीएलआर ने शहरी क्षेत्र के लंबित लगान म्यूटेशन से सभी जानकारी अंचलाधिकारी से लिया। वही अभिलेखागार भी निरीक्षण किया।

     वही दुसरी तरफ पूर्णिया सदर अनुमंडल में डीसीएलआर पदस्थापन होने की खबर से क्षेत्र के लोगो में खुशी लहर दौड़ गयी है। लोगो को आस भी जगी है कि अब उनका लगान निर्धारण मामला का निष्पादन होगी। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि सदर अनुमंडल के डीसीएलआर के द्वारा निरीक्षण किया गया। और लगान निर्धारण की प्रकिया  को जल्द शुरू करने का अश्वासन दिया है।

  • न्यूज नालंदा – खोजी कुत्ते की मदद से मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस… –

    [


    ]

    आशीष – 7903735887 

    दीपनगर थाना पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से बच्चे के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पावापुरी हॉल्ट के समीप 30 जुलाई को तालाब से बच्चे की लाश मिली थी। मृतक बिजवनपर गांव निवासी विनोद कुमार का 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। 24 जुलाई की दोपहर बच्चा घर से निकला था। जिसके बाद से लापता हो गया। तब परिजनों ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई।

    सात दिन बाद बच्चे की लाश तालाब से मिली। परिजन अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, पुलिस प्रारंभिक जांच में डूबकर मौत बता रही है। आरोप के मद्देनजर पुलिस मंगलवार को डॉग स्कॉयड बुलाकर साक्ष्यों की तलाश में जुट गई। मौके से दो प्लास्टिक की बोरी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिजन के आरोप के मद्देनजर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।




    4

  • स्पीडफोर्स दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी खुला पूर्णिया में

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी है। भारत की तेजी से उभरती इस कम्पनी “स्पीडफोर्स” का 265  वां दोपहिया वाहन सर्विस सेण्टर “Bikez Automobile” का उद्घाटन दिनेश चौधरी ने बिहार राज्य के पूर्णिया शहर में किया । इस सर्विस सेण्टर के उदघाटन पर स्पीडफोर्स के आदरणीय गौरव कुमार सिंह जी (बिहार , झारखण्ड , यूपी के  फ्रैंचाइज़ी  सेल्स  हेड ), मार्केटिंग टीम से अभिनव जी, तकनीशियन टीम से अलोक भी उपस्थित थे। 

    गौरव कुमार सिंह जी ने बताया कि स्पीडफोर्स के इस सेण्टर पर अब कस्टमर एक ही छत के नीचे  बजाज, हीरो, टी.वी. एस, हौंडा, यामहा आदि सभी ब्रांड्स के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग  प्राप्त सकते हैं, इस सर्विस सेंटर में हमारे कस्टमर्स क्युक सर्विस,ब्रेक डाउन , बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑइलिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, ई वी चार्जिंग व ई वी सर्विसिंग तथा AMC आदि सर्विसेज भी प्राप्त कर सकते हैं। 

    इस सेण्टर पर कस्टमर्स को हर ब्रांड के दोपहिया वाहनों  के स्पेयर पार्ट्स भी मिल सकेगें व इसके साथ-साथ यहाँ इन दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस भी की जा सकती है जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। यहाँ कार्यरत सभी टेक्नीशियनस को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

  • भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों के हित के लिए तत्पर: शशि शेखर झा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के कार्य समिति की एक बैठक पूर्णिया सिटी स्थित पुस्तकालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रकोष्ठ के संयोजक शशि शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

    पहले व्यापारियों को आस्वस्थ किया गया कि उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए यह प्रकोष्ठ हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने इस बात पर भी व्यापारियों ध्यान आकृष्ट कराया जीएसटी जो दूध एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर लगा है, वह सिंर्फ बंद डिब्बों वाले बॉर्डर पर लगा है न की गाय भैंस या सुधा दूध पर लगा है। इस संबंध में लोगों को सही स्थिति से अवगत कराने की दायित्व कार्यकर्ताओं पर है।श्री झा कार्यकर्ताओं एवं जिला अध्यक्ष से कहा कि

    आगामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में व्यापारियों के साथ होने वाली दिक्कतों को सूचीबद्ध कर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रखें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ है। आज कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बलबूते पर ही पूरे विश्व में भाजपा एक नंबर की पार्टी बनी है। इस मौके पर संजय मिश्रा, सोनू सिंह तापस रुद्रा, जय किशन साह, मुकेश मिश्रा, अजय बर्मा, राहुल सिंह, नीरज बबलू राकेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव आशीष सिंह उमाशंकर सिंह अमित कुमार संजय शाह नीरज वर्मा संजय पटवा मुकेश कुमार कुणाल सिन्हा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर सीख रहा था बाइक चलाना, ले ली जान… –

    [


    ]

    आशीष – 7903735887 

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जहानाबाद बाईपास में धावा गांव के समीप सोमवार की देर शाम बाइक चलाना सीख रहे युवक ने टक्कर मारकर अधेड़ की जान ले ली। मृतक 54 वर्षीय राजदेव राम हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। अधेड़ की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई।

    परिजनों ने बताया कि शाम में अधेड़ पैदल गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान बाइक चलाना सीख रह ने अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद युवक बाइक समेत फरार हो गया। इधर, जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
    थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस बाइक व चालक की तलाश में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    13