Category: News

  • श्री राम जानकी मंदिर बरेटा में घेराबंदी निर्माण में ग्रामीणों द्वारा जताया गया आक्रोश

    फलका /सिटी हलचल संवाददाता

    फलका प्रखंड अंतर्गत सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गाँव मे योजना एवं विकास विभाग ,कार्यपालक अभियंता ,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ,कार्य प्रमंडल- 1,कटिहार द्वारा प्रखंड अंतर्गत श्री राम जानकी बरेटा मंदिर का घेरा बन्दी निर्माण कार्य(बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना अंतर्गत) बारह लाख इकतीस हजार की प्राक्कलित राशि से निर्माणाधीन है।

    कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है जिसकी सूचना उपरांत जिला परिषद सदस्य  गायत्री कुमारी मौके पर पहुँची ,उन्होंने बताया कि गिट्टी की घटिया किस्म,न ही भूकंप रोधी स्टेपनी,न योजना बोर्ड। स्थल पर से ही पार्षद के द्वारा सक्यूटिव जे ई से बात कर जाँच करने की मांग की,ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में  44 डिसमिल जमीन है सिर्फ  लगभग 20 डिसमिल जमीन में ही घेराबंदी किया गया है

     बाद बांकी जमीन में अतिक्रमण है मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल,पूर्व समिति ब्रह्मदेव मंडल,उपमुखिया सहदेव मंडल,रजनीश मंडल, राजेश कुमारआदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – मासूम के गले में दो दिनों से अटका सिक्का, जान पर बनी आफत  …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    नालंदा की एक बच्ची पिछले 2 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है । खेलने के दौरान गलती से 2 का सिक्का निगल गयी । जिसके बाद से उसे बोलने व अन्य परेशानियां हो रही है। हालत बिगड़ने पर मंगलवार को परिजन उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए । जहां डॉक्टर ने एक्सरे करवाया । आप भी एक्सरे में साफ तौर पर देख सकते हैं कि सिक्का बच्चे के गले के बीचो-बीच किस तरह अटका हुआ ।

    पीड़ित बच्ची नूरसराय थाना इलाके के एक कखड़िया गांव निवासी अजय शर्मा की 7 वर्षीय बच्ची प्रियंका कुमारी है । पिता अजय शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को उनकी बच्ची खेलने के दौरान गलती से दो का सिक्का निगल ली थी। पहले दिन तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया । जब खाने और सांस लेने में उसे तकलीफ होने लगी तब हुआ अपनी मां को सारी बात बताई। उसके बाद उसे आज इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया।।

    सदर अस्पताल के सर्जन डॉ राजशेखर ने बताया कि एक्सरे में सांस की नली में सिक्का साफ तौर पर दिख रहा है । यहां बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया है । धीरे धीरे बच्ची की हालत बिगड़ रही है उसे जल्द ऑपरेशन कर सिक्का नहीं निकाला गया तो जान भी जा सकती हैं।




    2

  • शहर के प्रसिद्ध विद्यालय में शराबबंदी के बावजूद इस बीयर बार नुमा माहौल के लिए जिम्मेदार कौन…

    मनीष कुमार / कटिहार।

    बिहार में शराबबंदी के कई साल बीतने के बावजूद कटिहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो शराबबंदी के सफलता के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है, कटिहार समाहरणालय के ठीक बगल में हरी शंकर नायक मध्य विद्यालय परिसर जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय भी है, शराब की खाली बोतल का डंपिंग पॉइंट बना हुआ है, विद्यालय में वियर बार जैसे हालात के सवाल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद भी कहते हैं 

    यह अब ये हर रोज की तस्वीर हो गई है, हर दिन विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतलें और रैपर गिरा हुआ रहता है, जिसे उन लोगों को ही साफ करना पड़ता है, उन्होंने कहां की लगता है आसपास के दुकानदार या असामाजिक त्वत विद्यालय बंद होने के बाद यहां शराब पार्टी मनाते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतल के साथ साथ डिस्पोजल ग्लास,थाली सब कुछ प्रायः विद्यालय परिसर में ही मिल जाता है, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है, 

    शराबबंदी के बीच शहर के बीचोबीच विद्यालय में मयखाना वाले इस हालात पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसके लिए संबंधित विभाग से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथी ही विद्यालय में रात्रि प्रहरी की भी मांग कर रहे हैं।

  • बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान नहीं मिली शराब

    आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

    कटिहार जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान नहीं मिली शराब थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के नारायणपुर गांव में बलिया बेलौन पुलिस ने एसडीपीओ प्रेमनाथ राम पुलिस निरीक्षक मकसूद अशरफी के नेतृत्व में शराब सर्च अभियान चलाया इस अवसर पर एसडीपीओ ने बताया बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है।ऐसे में कहीं से शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता हैं।

    नारायणपुर में शराब बिक्री की सूचना मिली थी।यहां प्रत्येक घरों में शराब सर्च अभियान चलाया गया।शराब की  बरामदगी नहीं होने पर किसी के द्वारा गलत सूचना देने की संभावना जताई गयी उन्होंने बताया मध्य निषेध अधिनियम के तहत शराब के साथ पकड़े जाने पर या शराब के नशे में पाये जाने पर कार्रवाई की जाती है।इस अवसर पर बलिया बेलौन थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे,सालमारी ओपीध्यक्ष नवनीत कुमार नमन दल बल के साथ मौजूद रहे।ज्ञात हो बारसोई अनुमंडल क्षेत्र बंगाल सीमा से सटा होने के कारण इस अभियान को सफल बनाने में यहां की पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है।

    विगत एक माह में बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा मीनापुर फुटानी चौक के पास से कई वाहनों सहित 853 लीटर विदेशी शराब के साथ 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।शराब के विरूद्ध सर्च अभियान चलाते जाने से लोगों ने इस की सराहना करते हुए कहा शराब कारोबारीयों में हरकम्प मचा है।

  • जाप नेता को मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दिया आवेदन

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    जन अधिकार पार्टी के नेता सरदार राजा सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसको लेकर जाप नेता ने बरारी थाना में आवेदन देते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का मांग किया है। 

    वही जाप नेता सरदार राजा सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पूरे परिवार के लोग दहशत में है।

  • न्यूज नालंदा – बड़े को बचाने में छोटे भाई ने गंवाई जान, जानें घटना… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    बड़े को बचाने में छोटे भाई ने करंट से अपनी जान गंवा दी। घटना इस्लामुर थाना क्षेत्र के अमरूदिया बिगहा गांव में मंगलवार को हुई। घटना में बड़ा भाई जख्मी हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए पटना-गया मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक रामस्वरूप यादव का 21 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव है। जख्मी बड़ा भाई सच्चू यादव का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है।

    बिजली पोल के स्ट्रैक से सरकारी नल में करंट आ रहा था। बड़ा भाई नल पर हाथ-पैर धो रहा था। उसी दौरान वह करंट के संपर्क में आकर नल में सट गया। छोटा भाई बड़े भाई को बचाने दौड़ा। किसी तरह बड़े को बचाकर छोटे ने अपनी जान गंवा दी।

    हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे, शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक ट्रैक्टर चलाकर पत्नी व तीन बच्चों की परवरिश कर रहा था। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    0

  • मुख्य मार्ग पर जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

    मो० मुस्तकीम/ कदवा 

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उनासो पछगाछी के मुख्य मार्ग पर लगातार हुई बारिश के वजह से जल्द जमाव हो गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कदवा से बारसोई को जोड़ने का मुख्य मार्ग है,मगर लगातार हुई बारिश के वजह से जल जमाव हो गया है

     जिससे खासकर पैदल चलने में लोगों को काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाली निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया हैं। नतीजा यह होता है कि हर वर्ष बारिश आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

  • कोढ़ा में मां विषहरी पुजा बड़े ही धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड के झिकटिया गांव में मां बिषहरी पुजा बड़े ही धुम धाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया । ग्रामीण प्रधान कुमार सिंह ने बताया कि सर्प दंश हुए व्यक्ति का मखदमपुर पंचायत स्थित झिटकिया गांव स्थित बिषहरी स्थान मंदिर में आने पर विष हर जाते हैं साथ ही साथ सच्चे मन से अगर माता विषहरी के स्थान मंदिर में कोई भी मन्नत मांगी जाती है तो मां विषहरी अवश्य पुरा कर देती है 

    इसी आस्था के साथ कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत श्रद्धालुओं की हर बर्षो की तरह मां विषहरी की पुजा पुजा की जा रही है।इस मंदिर में विगत कई वर्षो से पुजा अर्चना कर  है। मां विषहरी की पूजा झिटकिया गांव में एक उत्सव के तरह मनाया जाता है,जिसमे कुछ लोगो द्वारा हाथ घुमाने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा हाथ को घुमा कर  गीत गाते हुए मां विषहरी को प्रसन्न किया जाता है।

    वहीं इस पूजा पुजा अर्चना में पीएलभी प्रधान सिंह वार्ड पार्षद निरंजन कुमार, समाजसेवी वैधनाथ मेहता के साथ अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

  • मां मानसा देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया गया भ्रमण

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार

     कोढ़ा नगर पंचायत में मनसा देवी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया परिभ्रमण कराया गया। मां मानसा देवी की प्रतिमा परिभ्रमण में महिला श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया। महिला श्रद्धालुओं के द्वारा मां मानसा देवी मंदिर से आरंभ होते हुए गेराबारी मुख्य बजार चौक से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोढा होते हुए  प्रतिमा का भ्रमण कराया गया ।वहीं मनसा देवी मंदिर कमेटी के श्रेष्ठ सहयोगी अमन कुमार ( जैम) समाजसेवी के द्वारा जानकारी दी गई की 2/8/22 को दिन मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ कई विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की गई ।

    प्रतिमा परिभ्रमण के दौरान महिला  श्रद्धालुओं को समाजसेवी अमन कुमार जैम व  रवि कुमार चौधरी के द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए निंबू शरबत की उत्तम व्यवस्था की गई थी जो कि अपने हाथों से सभी प्यासे श्रद्धालुओं जो कि परिभ्रमण में शामिल थे उन्हें अपना हाथों से शरवत पिला कर सेवा  किया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी ने बताया की दिनांक 3/8/22 बुधवार को 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।वहीं इस मां मानसा देवी के परिभ्रमण में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में 

     मां मनसा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुमित कुमार, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष कल्लू यादव, कार्यकर्ता विशाल कुमार, उमेश कुमार,  दीपक कुमार, रितिक कुमार, किशनपाल, सोनू चौधरी, रणजीत चौधरी,अशोक चौधरी, रवि चौधरी,अमन भोला सूरज बिट्टू राहुल निर्भय अशीष काल्लू विनीत, अमित ,श्रद्धालुओं का अहम योगदान रहा।

  • कदवा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज चौधरी रनियां स्कूल चौक के समीप सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी हैं। वही निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में भी खुशी की लहर हैं। 

    ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में यहां स्वास्थ्य केंद्र ना होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दूर जाकर इलाज करवाना पड़ता था, मगर यहां उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से खासकर स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।