Category: News

  • पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

    रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत सरकार भवन के समीप सोमवार को अज्ञात पिकअप के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट पंचायत वार्ड संख्या 09 निवासी नारायण पाठक का 17 वर्षीय पुत्र विक्रम पाठक बाइक पर सवार होकर परिहारी की ओर जा रहा था कि सामने आ रही अज्ञात पिकअप के चपेट में आ गया

    जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने के क्रम में ही युवक ने रास्ते में ही मौत हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस रेफरल अस्पताल रानीगंज पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। बताया जाता है कि युवक परसाहाट स्थित दवाई के दुकान में काम करता था।

  • अजब बिहार में गजब का खेल.. 100 नंबर के पेपर में 151 अंक, ज़ीरो अंक वाला भी पास.. जानिए मामला

    कहा जाता है न कि बिहार में सब कुछ संभव है। अगर कोई बोले कि जीरो नंबर लाकर भला कोई पास होता है तो अब आप अचरज मत कीजिए। बिहार के विश्वविद्यालय में जीरो नंबर लाने वाला भी पास होता है और 100 नंबर के पेपर में परीक्षार्थी को 151 नंबर भी मिलता है । आप को लग रहा होगा कि हम कोई मजाक कर रहे हैं । लेकिन ये कोई मजाक या कटाक्ष नहीं है बल्कि बिहार के शिक्षा की हकीकत है । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में एजुकेशन सिस्टम कितना सड़ चुका है ? पहले आपको पूरा मामला बता देते हैं ।

    क्या है मामला
    मामला दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय (LNMU) का है । वही ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय जो बीएड की संयुक्त परीक्षा का नोडल यूनिवर्सिटी है। यहां एक छात्र को विश्वविद्यालय ने 100 नंबर के पेपर में 151 अंक दिया है ।

    छात्र के उड़ गए होश
    मार्क्सशीट में 100 अंक के पेपर में 151 अंक देखकर छात्र परेशान हो उठा। वो हैरान है कि उसके साथ ये क्या भद्दा मजाक हुआ है । दरअसल, यूनिवर्सिटी में हाल ही में स्नातक का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. एक छात्र ने बीए ऑनर्स के पार्ट टू का एग्जाम दिया था. जब परिणाम आया तो उसे राजनीति विज्ञान के पेपर(कोर) में 100 में से 151 अंक प्राप्त हुए थे.

    जीरो वाला भी पास
    ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी का कारनामा यहीं नही रुका एक अन्य छात्र जिसे बी.कॉम पार्ट-टू में लेखांकन और वित्त (पेपर-4) में शून्य अंक मिले हैं, उसे भी पास कर दिया है. छात्र को जब शून्य अंक मिला तो वो इस बात से परेशान था कि शून्य मिल कैसे सकता है। लेकिन उसे सकून था कि खैर वो पास तो गया है । फिर उसने यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत की ।

    यूनिवर्सिटी ने सफाई में क्या कहा
    वहीं, मामला बढ़ने पर ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी ने इस पर सफाई दी LNMU के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने बताया कि छात्र को गलती से ज्यादा अंक दे दिया गया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ये टाइपिंग ह्यूमन एरर है. शिकायत मिलने के बाद विवि से छात्र को असुविधा न हो इसके लिए दूसरा संशोधित अंक पत्र जारी कर दिया है.

    Previous article JEE पास युवक निकला बड़ा फ्रॉड.. नालंदा का युवक पटना में गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला







  • टीबी हारेगा, देश जीतेगा के संकल्प के साथ मरीज़ों की खोज के साथ किया जाता हैं जागरूक

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : वर्ष 2025 तक देश से टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को जड़ से मिटाना है। “टीबी हारेगा देश जीतेगा” संकल्प के साथ जिले में टीबी बीमारी से संक्रमित मरीज़ों की खोज करते हुए जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके तहत टीबी बीमारी के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है। जिले में टीबी बीमारी को हराने के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र अपने स्तर से लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा लागार प्रचार प्रसार किया जा रहा है

    डोर टू डोर भ्रमण कर टीबी चैंपियन करते हैं जागरूक: डॉ मोहम्मद साबिर

    संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि जिले में हर माह के अंतिम सप्ताह में जिला यक्ष्मा केंद्र या किसी अन्य सभागार में टीबी चैंपियनों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जाती है। डोर टू डोर भ्रमण कर उन्हें जागरूक करने का काम किया जाता हैं। मासिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बताया जाता है कि टीबी मरीजों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रेरित भी करना है कि दवा का सेवन नियमित रूप से करें। दवा खाने के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो  तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के पास जाकर उपचार करायें। दवा खाने के समय किसी भी तरह की कोई मादक पदार्थ या नशीली दवाओं का सेवन नहीं करें। टीबी के मरीज़ों को दवा तब तक खानी है जब तक कि चिकित्सक द्वारा बंद करने के लिए सलाह नहीं दी जाती है

    टीबी मरीज़ों के लिए नियमित रूप से दवा का सेवन करना बेहतर विकल्प: राजेश शर्मा 

    टीबी एचआइवी समन्वयक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि टीबी चैंपियन अपने-अपने टीबी यूनिट में टीबी मरीज़ों की जानकारी मिलने पर उनसे मिलते हैं और परामर्श देने के साथ-साथ यह भी  बताते हैं कि टीबी संक्रमण के फैलने एवं टीबी के कौन से लक्षण होते हैं। टीबी संक्रमित होने के बाद मरीजों की मानसिक स्थिति को जानना एवं टीबी मरीज़ों के साथ रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों की स्क्रीनिंग करना भी प्रमुख दायित्व होता है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर सामुदायिक स्तर पर बैठक का आयोजन कर पौष्टिक आहार खाने, रहन-सहन, नियमित रूप से दवा सेवन करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने, खांसने या छींकते समय मुंह को किसी कपड़े या हाथ से ढंकने जैसी जरूरी बातें बताई जाती है।

  • तीसरी सोमवारी को पूर्णिया आईजी समेत 60 हजार कावारियां ने किया जलाभिषेक

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी :- अनुमंडल के काझी हृदयनगर पंचायत स्थित धीमेश्वर धाम महादेव शिवलिंग पर तीसरी सोमवारी को लगभग 60 हजार कांवरियां ने शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया. अहले सुबह से देर शाम तक शिवभक्तों तांता लगा रहा. सोमवार की अलहे सुबह उत्तर वाहिनी गंगा मनिहारी से जल भर कर कांवरिया की जत्था बाबा काझी के धीमेश्वर धाम के लिए रवाना होकर उग्रेश्वरनाथ महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया

    वही भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास आदि श्रावणी मोहोत्सव के तीसरी सोमवारी में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लगातार मंदिर परिसर का जायजा लेते रहे. वही दूसरी तरफ धीमेश्वर धाम आने वाले कमरियां को एक तरफ डाक बम सेवा समिति के नोजवान निर्मल कुमार शर्मा,जितेंद्र पासवान, गुरुदेव शर्मा, रामदेव शर्मा,कैलाश शर्मा, कार्तिक शर्मा,शम्भू शर्मा आदि के द्वारा शरबत पिला कर सेवादारी कर रहे थे 

    सोमवार की तीसरी सोमवारी को पूर्णियाँ प्रक्षेत्र के आईजी सुरेंद्र चौधरी पूरे परिवार के साथ धिमेश्वर धाम पहुचे जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दरवार में हाजरी लगते हुए अपना व पूरे क्षेत्र के सुख शांति के लिए मत्था टेका.इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल प्रशासन ने बताया कि आईजी साहब धिमेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के बाद बनमनखी के प्रशिद्ध भक्त प्रहलाद मंदिर पहुचे जहां उन्होंने पूजा अर्जना किया.

  • स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनिमियता को लेकर विधायक ने निर्माण कार्य मे लगाया रोक

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियात पंचायत के पंचायत भवन के समीप निर्माण हो स्वास्थ्य केंद्र में घोर अनियमितता बरते जाने से स्थानीय लोगो के साथ साथ जनप्रतिनीधियो में भी रोष व्याप्त है। वही सोमवार को मुखिया मो हबीब, सरपंच सोमनाथ पोद्दार एवं ग्रामीण भवन निर्माण में हो रहे अनिमियतता पर जमकर विरोध किया। वही जानकारी मिलते ही विधायक विजय खेमका के द्वारा काम पर रोक लगा दिया गया है।  वही मुखिया मो हबीब ने बताया कि संवेदक के द्वारा घटिया किस्म का काम किया जा रहा है

    बार बार कहने के बावजूद भी काम मे सुधार नही किया जा रहा है। जबकि सरपंच शोमनाथ पोद्दार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का जो निर्माण हो रहा है, उसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होने बताया कि भवन निर्माण में एक नम्बर ईट की जगह तीन नम्बर ईट लगाया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि निर्माणाधीन भवन की नींव भी कमजोर है। कहने के बाद भी संवेदक के कर्मियों द्वारा ईट को नही बदला है

    वही उन्होने कहा कि कितनी राशि से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है इसका भी शिलापट्ट नही लगाया गया है। पंचायत समिति सदस्य अर्जुन कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी विरोध जता चुके है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। उन्होने बताया कि इस भवन निर्माण कार्य के कनीय अभियंता एवं संवेदक की मिली भगत से घटिया निर्माण हो रहा है।

  • देवर के इश्क में पागल पत्नी ने शूटर से करवाई पति की हत्या

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    रिश्तों का हर रोज कत्ल हो रहा है। एक समय अपने खून की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार लोग आज अपनों की जान लेने पर ही आमादा हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे रिश्ते कलंकित हो रहे हैं।ताजा मामला किशनगंज का है जहां एक फरेबी पत्नी ने देवर के साथ मिल कर अपने उस पति को जिसके साथ उसने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हुए सात फेरे लिए थे का कत्ल करवा दिया वो भी इस लिए की पति उसके अवैध संबध में बाधक बना हुआ था

    दरअसल बीते मंगलवार को किशनगंज के पूरब पल्ली में हुए एमजीएम कर्मी पप्पू साहा के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।पुलिस जांच में पप्पू की पत्नी ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की एक लाख रूपए में पप्पू को मारने की सुपारी नवगछिया के शूटरों को दिया गया था क्योंकि पप्पू इन दोनो के रिश्ते में बाधक बना हुआ था। एसपी डॉ मेंगनु ने बताया की प्रीति अपने देवर राजू के साथ शादी करना चाहती थी इसलिए उसकी हत्या कर दी गई

    वही पुलिस ने क्रूरता पूर्वक हुए इस हत्या में शामिल शूटर सूरज पासवान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य अपराधियों के तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया है।वही एसपी ने बताया की जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने इस कांड की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है।

  • चुनाव के समय स्कूल हेतु जमीन देने का वादा कर जीतते के साथ भूल गए मुखिया जी

    पूर्णिया/रौशन राही

    धमदाहा: यूँ तो चुनाव के समय नीचे से लेकर ऊपर तक के जनप्रतिनिधि वादे पर वादे करते हैं परन्तु चुनाव जीतने के बाद कुछ बात दिमाग से निकाल देते हैं । ऐसा ही मामला दमैली पंचायत में आया है। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय शीशाबारी जो 2012 से शीशाबारी के आंगनबाड़ी में संचालित हो रहा था, परन्तु छात्रों के नामांकन में वृद्धि होने के कारण प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय बिहारी नगर अनुसूचित जाति में इसे शिफ्ट कर दिया गया । इसके पीछे का मुख्य वजह विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन प्राप्त न होना था। परन्तु प्राथमिक विद्यालय शीशाबारी जो दमैली पंचायत में है जिसे धमदाहा पूर्व पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिहारी नगर अनुसूचित में शिफ्ट करने से पिछले चार वर्षों से नन्हे-मुन्हे छात्रों को स्कूल आने के लिए 3-4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है

     ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में विद्यालय को मूल पंचायत से दूसरे पंचायत में शिफ्ट होना कहीं न कही जनप्रतिनिधियों की लापरवाही भी सामने आता है। क्योंकि जनप्रतिनिधि चाह ले तो विद्यालय के लिए जमीन क्षण भर में प्राप्त करवा सकता है। दमैली पंचायत के शिशोबारी गांव के दलित महादलित और यादवों ने विद्यालय निर्माण के लिए जमीन आपूर्ति हेतु चंदा जुटाने में भीड़ गए। परन्तु पंचायत चुनाव का आलम ने उनका मन ही बदल दिया क्योंकि पिछले 20 वर्षों से चुनाव जीतते आ रहे मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार चौधरी ने गांव वालों को विद्यालय की समस्या से दूर करने हेतु  विद्यालय के लिए अपना निज जमीन दान करने हेतु प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मिश्री लाल यादव के समक्ष कहा। इस प्रकार अमित कुमार चौधरी की मुखिया पद पर पांचवी बार जीत हुई। परन्तु जीत की इस खुशी में शिशोबारी के दलित-महादलित,  यादवों से किए वादे भूल गए। ऐसा ग्रामीण बताते हैं

    ग्रामीण अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि उनके मुखिया जमींदार, संवेदक व अनुभवी हैं । परन्तु वादे के छः माह बीत जाने के बाद भी उनका दिया हुआ वचन पूरा न होते देख ग्रामीण हताश हो गए हैं।  ग्रामीण बताते हैं, वे सवेरे अपने खेत या मजदूरी पर चल जाते हैं ऐसे में उनके नन्हें मुन्हे बच्चे चिलचिलाती धूप में तीन किलोमीटर दूर स्कूल पैदल जाते हैं। जिससे उनके बच्चों को काफी परेशानी होती है क्योंकि सड़क पर बहुत ज्यादा वाहन चलते रहते हैं। इस संदर्भ में विद्यालय प्रधान कृष्ण कुमार कृष्ण ने बताया कि बच्चों की उपस्थित बरकरार रखने के लिए उन्हें तीन किलोमीटर से बच्चों के परिजन को समझा बुझाकर लाना पड़ता है। वहीं विद्यालय का निर्माण शिशोबारी गांव में हो जाने से छात्रों को विद्यालय पहुंचने में काफी सुविधा मिलेगी

    वहीं साहित्यकार कैलाश बिहारी चौधरी ने बताया कि किसान मजदूर तबके के लोग प्राइमरी तक ही बच्चो को पढ़ाते हैं, उसके बाद उसे मजदूरी करना मजबूरी हो जाता है। ऐसे में यदि उसे प्राइमरी शिक्षा के लिए इतनी जद्दोजहद करना पड़ा तो दलित महादलित के बच्चो में शिक्षा का अभाव होगा। इसलिए मुखिया अमित कुमार चौधरी को अपने वचन को पूरा करने हेतु अतिशीघ्र विद्यालय निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराना चाहिए।

  • JEE पास युवक निकला बड़ा फ्रॉड.. नालंदा का युवक पटना में गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    तेलंगाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। तेलंगाना पुलिस ने पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नालंदा जिला का रहने वाला है और वो JEE की परीक्षा पास कर चुका है।

    तेलंगाना पुलिस के मुताबिक जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से 33 लाख रुपये नकद, एक हीरे का हार, तीन हीरे की अंगूठी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि उसने फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए इक्ट्ठा किया है ।

    दरअसल, मामला तेलंगाना के साइबराबाद का है । जहां के एक व्यक्ति को कंपनी का डीलरशिप देने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी की गई। इसे लेकर 16 जुलाई को तेलंगाना पुलिस में केस दर्ज किया गया।

    इसे पढ़िए-सदर अस्पताल में अचानक छापेमारी.. ड्यूटी से गायब मिले सुरक्षाकर्मी.. जानिए पूरा मामला

    पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वो नालंदा जिला के कतरीसराय थाना के गंगापुर का रहने वाला है । उसका नाम आकाश है। बताय जा रहा है कि आकाश ने जेईई परीक्षा पास कर ली थी. लेकिन पैसे की तंगी के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सका था. इसी दौरान साल 2021 में उसकी मुलाकात एक साइबर अपराधी से मुलाकात हुई. इसके बाद वह ठगी गिरोह का सदस्य बन गया. यह गिरोह हैदराबाद से ऑपरेट होता था.

    इसे पढ़िए-बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    तेलंगाना पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के निशाने पर वे लोग होते थे, जो किसी कंपनी की डीलरशिप, एजेंसी और फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. साइबर ठगी के जरिए इन आरोपियों ने करोड़ों रुपये कमाए हैं. मामले को लेकर फिलहाल नालंदा पुलिस भी बारिकी से जांच-पड़ताल कर रही है.पिछले एक साल में अपने साथियों के साथ मिलकर वो 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

    इसे पढ़िए-महिला समेत 5 लोगों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.. जानिए क्यों ?

    आकाश के पकड़े जाने का सीधा कनेक्शन तेलंगाना से जुड़ा है। इसने अपनी टीम के साथ मिलकर तेलंगाना में साइबराबाद के निजामपेट के रहने वाले 40 साल के विलुका विजय कुमार के साथ बड़ी ठगी की थी। लग्जरी गाड़ी बेचने वाली कंपनी KIA के डीलरशीप, NOC, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में तेलंगाना में साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने 16 जुलाई को FIR दर्ज किया था।

  • न्यूज नालंदा – बिजली-पानी के अभाव में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, एनएच जामकर किया हंगामा… –

    [


    ]

    रोहित – 7903735887 

    पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव के पास सोमवार को ग्रामीणों ने बिजली पानी की मांग को लेकर निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन एन एच-20 को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

    दरअसल कुछ दिन पूर्व जोरदार बारिश में गांव का ट्रांसफार्मर और बिजली का तार जमीन पर गिर गया था। जिसके कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके बाद से लगातार लोगों को बिजली सप्लाई नहीं रहने के कारण शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद आज अचानक ग्रामीणों में गुस्सा पनपा और वे सड़क पर प्रशासन और बिजली विभाग के विरुद्ध उतर आए और जाम लगा दिया।

    सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पावापुरी ओपी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को बिजली मरम्मत्ति सम्बन्धित आश्वासन देकर जाम को हटाया गया है।




    3

  • न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात तीन होमगार्ड गायब, कार्रवाई नहीं होने से बढ़ा मनोबल … –

    [


    ]

    सौरभ – 7903735887

    सदर अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड के जवान अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं। जब मन करे बिना वर्दी में ड्यूटी करना या न करना, बिना सूचना के गायब रहना इनकी आदत बन गयी है । सोमवार को नगर थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के बाद जब होमगार्ड जवानों की खोज किए तो 4 जवानों में तीन गायब मिले जबकि एक बैरक में थे । इससे गुस्साए उन्होंने गायबों की अपसेंटी काटते हुए वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही।

    चिकित्सकों और कर्मियों का आरोप अक्सर रहते गायब

    सदर अस्पताल में तैनात चिकित्स्कों व् कर्मियों का आरोप है कि कई बार इनके वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया पर कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ रहा है । खोजने पर भी ये ड्यूटी पर नहीं मिलते है । पूछने पर दो दो घण्टे की शिफ्ट में बांटकर ड्यूटी करने की बात बताते हैं। पर खोजबीन नहीं होने के कारण गायब रहते हैं ।

    6 दिनों तक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार नहीं कराने पर हो चुका है शो कॉज

    22 जुलाई को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर एन प्रसाद ने लावारिश लाश का  6 दिनों तक अंतिम संस्कार नहीं कराने पर होमगार्ड के जवान अरविंद प्रसाद से शो कॉज करते हुए एसपी से लिखित शिकायत भी की थी । मगर 7 दिन बीत जाने के बाद भी वरीय पदाधिकारी की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

    कई माह से एक ही जगह है तैनात

    सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान रामगुलाम, नरेश प्रसाद, अरविंद और जवाहर प्रसाद हैं। पूछे जाने पर रामगुलाम प्रसाद ने बताया कि यहां से हटा भी दिया जाएगा तो कोई परवाह नहीं हैं।

    डीएस ने कहा पूर्व में भी की गई है शिकायत

    सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर एन प्रसाद ने कहा कि बिना वर्दी और ड्यूटी से गायब रहने समेत अन्य लापरवाही को लेकर एसपी से शिकायत की गई है । ऐसे जवानों के कारण स्वास्थ्य विभाग को बदनामी का दंश झेलना पड़ता है ।

    कहते हैं अधिकारी

    होमगार्ड के समादेष्टा मो फैज आलम ने बताया कि जवानों ड्यूटी सदर अस्पताल में लगायी गयी है जहाँ हर पल तत्पर रहना जरूरी है । ड्यूटी से गायब रहने या लापरवाही बरतने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी ।

     




    1