Category: News

  • न्यूज नालंदा – अस्पताल के लिए शरीर पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह का प्रयास… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    परवलपुर प्रखंड के सोनचरी गांव में निर्मित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है । परवलपुर प्रखंड में अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पूर्व की घोषणा के तहत समाजसेवी रामकली देवी के नेतृत्व में 5 लोग सोमवार को आत्मदाह करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे । जहां सभी ने भारी भीड़ के बीच में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर लाग लगाने की कोशिश की जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । मौके पर मौजूद हिलसा एसडीओ विधि व्यवस्था डीएसपी, बीडीओ व अन्य अधिकारियों के परबलपुर में अस्पताल बनाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद इनलोगों ने आत्मदाह को रोक दिया । इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं थी । भारी संख्या में पहुंचे लोग परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही अस्पताल बनाने की मांग पर अड़े दिखे । इस मौके पर समाजसेवी रामकली देवी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोंचरी गांव में 7 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है । जिससे दर्जनों गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ जाएगा ।

    वहीं दूसरी ओर सोंचरी गांव में अस्पताल बनाने की मांग को लेकर दूसरे पक्ष के लोग भी अड़े हुए हैं । दूसरे पक्ष के लोगों ने डीएम से मुलाकात कर सोनचरी में ही अस्पताल बनाने की मैग की | लोगों का आरोप है कि जब 75 डिसमिल जमीन अस्पताल के लिए उपलब्ध करा दिया गया । किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होने पर इसके निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी । इसके बाद एक पक्ष के लोग जबरन अब प्रखंड मुख्यालय के समीप अस्पताल बनाने की मांग कर रहे हैं। अगर वे लोग आंदोलन के मूड में है तो हम लोग भी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ।

    हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल लोगों को लिखित आश्वासन दिया गया है । आगे जिस तरह से मार्गदर्शन मिलेगा उस तरह के कार्य किए जाएंगे ।




    23

  • सदर अस्पताल में अचानक छापेमारी.. ड्यूटी से गायब मिले सुरक्षाकर्मी.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। क्योंकि जिन सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल की सुरक्षा के लिए लगाया गया है वे ड्यूटी के बजाय बैरक में आराम फरमाते हैं। इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो रही थी । लेकिन सोमवार को जब औचक निरीक्षण हुआ तो वे ड्यूटी से गायब मिले। जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है ।

    दरअसल, बिहार थाना के थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे थे । जहां पोस्टमार्टम के बाद वे कमान देने के लिए होमगार्ड के जवानों को खोज रहे थे तभी वहां कोई जवान नजर नहीं आया। चार में से तीन जवान तो ड्यूटी से गायब थे जबकि एक जवान सादी वर्दी में बैरक में आराम फरमा रहा था ।

    इसे पढ़िए-महिला समेत 5 लोगों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.. जानिए क्यों ?

    सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का आरोप है कि कई बार इसके बारे में वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है । लेकिन इसके बावजूद भी उनपर कार्रवाई नहीं की जाती। साथ ही वे अभ्यर्थियों का मेडिकल बनवाकर रुपए कमाने के जुगाड़ में भी लगे रहते हैं।

    इसे पढ़िए-बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरएन प्रसाद ने लावारिस लाश को छह दिनों तक अंतिम संस्कार नहीं कराने पर होमगार्ड के जवान अरविंद प्रसाद से शोकॉज किया है। साथ ही, इसकी शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई करने को कहा है। मगर सात दिन बाद भी वरीय पदाधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    इसे पढ़िए-बिहार में शिक्षक भर्ती के नियम में बदलाव.. जानिए अब कैसे होगी 7वें चरण की बहाली

    सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान रामगुलाम, नरेश प्रसाद, अरविंद और जवाहर प्रसाद हैं। पूछे जाने पर रामगुलाम प्रसाद ने बताया कि यहां से हटा भी दिया जाएगा तो कोई परवाह नहीं हैं। ये लोग कई माह से एक ही जगह पर तैनात हैं।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में बनेगा एक और फ्लाईओवर.. जानिए कहां से कहां तक बनेगा फ्लाईओवर

    वहीं, होमगार्ड के कमांडेंट का कहना है कि जवानों को ड्यूटी के दौरान तैनात रहना आवश्यक है। ड्यूटी से गायब रहने या लापरवाही बरतने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

  • न्यूज नालंदा – युवक के सीने में दाग दी गोली, जानें वारदात… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    मानपुर थाना इलाके के अलौदीया गांव में जमीनी विवाद में युवक सीने में गोली मार दी । जख्मी गजेंद्र सिंह उर्फ गाजो को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल से विम्स रेफर किया गया । जहां प्राथमिक उपचार के पटना में इलाज चल रहा है । जख्मी की मानें तो उसके चचेरे भाई छोटे सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था । इसी विवाद में सोमवार की देर रात कहासुनी हुई और उसके ऊपर गोली चला दी , गोली उसके सीने में लग गयी । थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में गोली मारने की बात बताई जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है ।




    11

  • न्यूज नालंदा – यूपी निवासी ई रिक्शा चालक की मौत, हत्या आरोप… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला में रविवार की रात संदिग्ध हालत में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान यूपी के अमरोहा निवासी गुलाम मोहम्मद के 49 वर्षीय पुत्र मो. वशीर के रूप में की गयी है। वह छज्जू मोहल्ला में किराये पर रहता था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

    परिजन ने बताया कि वह दो साल से बिहारशरीफ में रह रहा था। रविवार की रात ई-रिक्शा पर नईसराय से दो लोगों को बिठाकर अपने घर लौट रहा था। कुछ देर बाद मोहल्ले में शोर हुआ कि वह रिक्शा के पास गिरा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हाथ टूटा हुआ था। सिर पर भी जख्म थे। पास में ही ई-रिक्शा खड़ी थी। परिजन का आरोप है कि किराये को लेकर उसका गैरेज मालिक से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

     




    4

  • महिला समेत 5 लोगों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.. जानिए क्यों ?

    नालंदा में महिला समेत पांच लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की । जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया । साथ ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव भी फूल गए । हालांकि वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले को संभाल लिया ।

    मामला नालंदा जिला परवलपुर प्रखंड का है। परवलपुर प्रखंड कार्यालय के सामने समाजसेवी रामकली देवी के नेतृत्व में 5 लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। सभी ने भारी भीड़ के बीच में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की। जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । हालांकि वहां से तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह माचिस के डिब्बे छीन लिए।

    इसे पढ़िए-बिहार में शिक्षक भर्ती के नियम में बदलाव.. जानिए अब कैसे होगी 7वें चरण की बहाली

    दरअसल,परवलपुर प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में 7 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे लेकर विवाद हो रहा है। सोनचरी गांव के लोग चाहते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण यहीं हो। जबकि दूसरे पक्ष का मानना है कि अस्पताल का निर्माण सोनचरी गांव में नहीं प्रखंड मुख्यालय में हो। इसे लेकर ही पूरा बखेड़ा खड़ा हो गया है ।

    इसे पढ़िए-नीतीश सरकार ने युवाओं और बेटियों को दिया बड़ा तोहफा.. 

    गांव वालों का आरोप है कि जब 75 डिसमिल जमीन अस्पताल के लिए उपलब्ध करा दिया गया और किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होने पर जिलाधिकारी ने इसके निर्माण की स्वीकृति दी। इसके बावजूद कुछ लोग जबरन अब प्रखंड मुख्यालय के समीप अस्पताल बनाने की मांग कर रहे हैं । जो कि सरासर गलत है । अगर प्रखंड मुख्यालय के लोग आंदोलन के मूड में है तो हम लोग भी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं ।

    इसे पढ़िए-नालंदा जिला को 42 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा.. जानिए कहां-कहां बनेगा

    आत्मदाह करने वाले लोग सोनचरी गांव के बजाय प्रखंड मुख्यालय में अस्पताल बनाने की मांग कर रहे हैं । आत्मदाह की कोशिश के वहां मौजूद आलाधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि अस्पताल परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही बनेगा । जिसके बाद आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन वापस लिया।

  • शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म अश्लील तस्वीर एवं वीडियो को किया वायरल

     

     सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़ 

    एक नाबालिग लड़की ने चातर गांव के  मो0 अजमल पिता माँगन पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने एवं दुष्कर्म का वीडियो  व तस्वीर को वायरल करने का आरोप लगाते हुवे फलका थाना में युवक के विरुद्ध आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाई है। फलका थाना में दिए आवेदन में पीड़ित नाबालिग ने लिखा है कि एक वर्ष पूर्व चातर गांव निवासी मो0 माँगन मेरे घर पर आया और मेरी माँ से अपने पुत्र अजमल की शादी मेरे साथ करने का प्रस्ताव रखा लेकिन दहेज की सामर्थ्य से अधिक होने की वजह से शादी का प्रस्ताव रद्द हो गया। 

    लेकिन अजमल का मेरा घर आना जाना लगा रहा और मुझे बगैर दहेज के शादी करने का प्रलोभन देता रहा इसी क्रम में लगभग आठ माह पूर्व मुझे अजमल ने शादी  का झांसा दे कर गेड़ाबाड़ी बुला कर कहा कि बगल में मेरी फूफी का घर है चलो हम लोगो की शादी वही हो जायेगा मैं उसके बहकावे में आकर उनके साथ चली गयी जहां उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा गुप्त रूप से अश्लील वीडियो एवं तस्वीर बना लिया जब मैं उनसे शादी करने को कही तो उन्होंने काजी नही आने का बहाना बनाते हुवे दूसरे किसी दिन शादी करने की बात कह कर मुझे घर लौटा दिया पुनः कुछ दिनों बाद अजमल किसी बहाने मेरे घर पर आया मेरे साथ बनाये गुप्त रूप से अश्लील वीडियो एवं तस्वीर दिखा कर गेड़ाबाड़ी बुलाया नही आने पर वीडियो एवं तस्वीर को फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर वायरल कर देने की धमकी दिया 

     वीडियो वायरल होने की डर से उनके कहने के मुताबिक गेड़ाबाड़ी पहुंच गये जहां फिर उन्होंने मेरे साथ अवैध सम्बन्ध बनाया इस प्रकार वह बार बार मुझे ब्लेक मेल करते हुवे अनेको बार मेरे साथ गलत करता रहा मैं जब भी वीडियो और तस्वीर के बारे में अपने माता पिता और गांव के मुख्य व्यक्तियों को बताने की बात कही उसने वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने का धमकी देने लगा  जब मैं उनकी बात मानने से इनकार करने लगी ततपश्चात उन्होंने मेरे साथ किये अवैध सम्बन्ध का वीडियो एवं तस्वीर को वायरल कर दिया 

    जब अश्लील उक्त वायरल वीडियो एवं तस्वीर मेरे रिश्तेदार के लोगो ने देखा तो मेरे परिजन एवं मुझे बताया  जिससे मेरे गाँव  में मेरा और मेरे परिवार का काफी बेइज्जती हुवी और मैं काफी भयभीत हुं की कही उक्त मामले को ले कर मेरी हत्या न कर दे। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया आवेदन मिला मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

  • मां मानसा देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

     

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कटिहार जिले के कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 जुराबगंज में मां मनसा देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  भव्य एवं शानदार जन सैलाब के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।भव्य कलश शोभायात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं के द्वारा मां मानसा देवी मंदिर से आरंभ होते हुए गेराबारी मुख्य बजार चौक से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोढा होते हुए लालू बाबू पोखर तक महिला श्रद्धालुओं के द्वारा माथे पर कलश रख भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई ।

    वहीं कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई की कलश शोभायात्रा उपरांत दिनांक 2/8/22 को दिन मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ दिनांक 3/8/22 बुधवार को 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा सह हरिनाम संकीर्तन में मुख्य रूप से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह भाजपा नेता रमण झा , 

    भाजपा युवा नेता पिन्टु चौधरी उर्फ धर्मवीर, चौधरी,रवि कुमार अध्यक्ष, धर्मा शर्मा अमन कुमार इंजीनियर आशीष जी भोला जी राहुल जी सूरज जी राजा जी प्रीतम जी छोटू जी रितिक जी प्रियांशु जी विप्लव जी ,आनंद मुर्ती, पंकज गुप्ता ,एवं सम्मानित कार्यकर्ता और कोढ़ा नगर पंचायत के कई समाजसेवी का अहम योगदान रहा।

  • बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार अब बिहार की बेटियों को फ्री ऑफ कॉस्ट यानि मुफ्त में मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराएगी। वो भी घर बैठे । जानिए कैसे ?

    बिहार सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहीं पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए खास प्लान बनाया है। बिहार सरकार अब फ्री में ऑनलाइन तैयारी कराएगी। यानि बेटियां अब घर बैठे ही आराम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकती हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त ।

    समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करेगी। 35 हजार से ज्यादा बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि सरकार छात्राओं को मुफ्त में इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगी । साथ ही छात्राओं को मशहूर कोचिंग सेंटरों के स्टडी मैटेरियल भी दिए जाएंगे।

    इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन भी होगा। ताकि तैयारी में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी ना हो। समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन क्लास के लिए टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और व्हाइट बोर्ड तक की तैयारी कर ली है।

    आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। जिसके तहत बिहार में MBBS की 1121 सीटों में से अब 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा. यानि करीब-करीब 373 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हो गयी हैं. वहीं, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9,365 सीटें हैं. जिसमें 3126 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व कर दी गई है ।

    बिहार देश का पहला राज्य है जहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिला सशक्तीकरण के मामले में राज्य देश के समक्ष एक और मिसाल पेश करेगा। इसके पहले प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक नियुक्ति, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, राज्य सरकार की सभी नौकरियों आदि में महिलाओं के लिए आरक्षण सबसे पहले बिहार में दिया गया है।

  • जिला स्तरीय लोक अदालत शिविर लगने को लेकर कोढा प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में दिनांक 13 -08-2022 को व्यवहार न्यायालय कटिहार मे राष्ट्रीय लोक आदालत शिविर लगने को लेकर जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया , जिसको लेकर कोढा के पारा लिगल वोलेनटियर प्रधान कुमार सिंह एव सोनी पीएलभी ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता अभियान चलाया

    । जागरूकता अभियान आयोजित कर प्रखंड मुख्यालय में आने जाने वाले आम  जनों को जिला स्तरीय लोक अदालत  के बिषय  मे जानकारी देते हुए बताया अपने वाद विवादों का निपटारा ससमय जिला स्तरीय लोक अदालत शिविर में पहुंच का अपना अपना अपना वाद विवादों का निपटारा अवश्य करा लें जो कि सेम तिथियों में आपके वादो का निपटारा कर दिया जाएगा ।

    वही इस मौके पर समाजसेवी सह वार्ड सदस्य मखदमपुर निरंजन कुमार, कैलाश पासवान व कोढा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि व कई  समाजसेवी मौजूद थे।

  • कड़ी सुरक्षा के बीच शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

     

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    सावन के तीसरे सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में जलाभिषेक करने को लेकर काफी श्रद्धा देखी गई। इसी क्रम में तीसरी सोमवारी को लेकर गोरखनाथ मंदिर और कल्याणी शिव मंदिर एवं कुम्हरी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।

     तीसरे सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ जलाभिषेक किया साथ ही भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना भी किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना किया।