Category: News

  • कोढ़ा जिविका के द्वारा बेहतर तरीके से सांग, सब्जी,फसल उगाने को लेकर सर्वे सूची की हो रही तैयारी

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम आनंद भारती के निर्देश पर कोढ़ा जिविका कार्यालय में छोटे किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के अनाज ,साग, सब्जी,फल इत्यादि वेहतर ढंग से उगाने के लिए  जिविका दल से जुड़ी दीदीओ के सदस्यों को क्षेत्र में भ्रमण की गई सूची सर्वे का अवलोकन किया जा रहा है अवलोकन पश्चात गरीब किसानों को बेहतर साग, सब्जी,फल ,फसल से संबंधित उगाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर जागरूक किया जाएगा।

    एसईडब्लू विरेन्द्र कुमार , एसईडब्लू संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा  प्रखंड के सभी पंचायतों में जीविका संघ से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा जो जीविका दिदिया को घर के पीछे  बहुत ही कम मात्रा में है बारी व बगीचे हैं  वह किस प्रकार वेहतर तरीके से साग सब्जी फसल फल इत्यादि उगाने का कार्य कर सकेंगी उसके विषय में सर्वे कार्य करा कर जागरूक किया जाएगा ।

    वहीं फुलवरिया पंचायत की जिविका दीदी भीआरपी रश्मि चौधरी ने बताई की हमारे पंचायत में सर्वे कार्य पुर्ण हो चुका है जल्द ही सभी जिविका दीदीयों को प्रशिक्षण प्राप्त करा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

  • सौरीया में नल-जल योजना फेल,ग्रामीणों में आक्रोश।

     

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। सौरीया पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां नल तो लगाई गई मगर आज तक उसमें जल नहीं पहुंचा तो वहीं कई ऐसे परिवार है जिनके घर तक आज तक नल ही नहीं पहुंचा है। 

    वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई ऐसे नल है जहां सैकड़ों लीटर पानी रोजाना यूं ही बर्बाद जाता है। ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता के साथ कार्य करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे नल है जो टूट चुके हैं,और आज तक पानी के टंकी के आसपास साफ-सफाई भी नहीं की गई है। 

    ना ही इसकी देखरेख के लिए किन्ही को जिम्मेदारी दी गई। नतीजा यह है कि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना पूरी तरह से गांव में फेल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नल जल योजना को लेकर जांच करने का मांग किया है।

  • सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    सुधांशु शेखर/सिटी हलचल न्यूज़ 

    फलका प्रखंड क्षेत्रों में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला हजारों श्रद्धालुओं पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सर्व मंगल की कामना की। 

    मौके पर सोमवारी को लेकर कुमारी कन्या सहित सौभाग्यवती महिलाओं में खास उत्साह देखा गया। सुबह से ही कुमारी कन्याओं सहित महिलाएं फूल, बेलपत्र, भांग, धथुरा, दूध आदि के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा आराधना में जुटे हुए दिखे। 

    मौके पर कुमारी कन्या श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन की यह तीसरी सोमवारी है यहां जो भी शिव भक्त सच्चे मन से आराधना करते हैं तो उनकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

  • सौरीया शिव मंदिर में उमड़ा शिव भक्तों की भीड़

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    सावन माह के सोमवारी को लेकर  देश – प्रदेश के शिवालय में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ हैं। हर कोई अपने ढंग से महादेव के आस्था में विलीन हैं। इसी क्रम में सावन माह के तीसरी सोमवारी को लेकर डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरीया शिव मंदिर में भी शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया

     और बड़े ही श्रद्धापूर्वक भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया। वहीं मंदिर के पुजारी की माने तो इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा करने पर भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

  • Tur Market Price Today In Maharashtra





    Tur Market Price Today In Maharashtra




























    error: Content is protected !!

  • Today’s Soybean Market Price In Maharashtra





    Today’s Soybean Market Price In Maharashtra






























    error: Content is protected !!

  • न्यूज नालंदा – विधवा बहू की हत्या, जानें वारदात…

    [


    ]

    सूरज – 7903735887

    दो बच्चों की मां विधवा बहू की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में शनिवार को हुई। मृतक स्व. धीरू सिंह की 28 वर्षीया पत्नी पंचम देवी उर्फ वंदना है। ससुराली परिवार घटना को फांसी लगाकर खुदकुशी व मायके के परिजन गला दबाकर हत्या बता रहे हैं। खबर पाकर गांव पहुंची पुलिस शव काे कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतका को दो पुत्र है।
    बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद निवासी मृतका के भाई भरत कुमार ने बताया कि 2016 में बहन की शादी हुई थी। चार साल बाद कैंसर से पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद ससुराली परिवार रुपए के लिए बहन को प्रताड़ित कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ट ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    The post न्यूज नालंदा – विधवा बहू की हत्या, जानें वारदात… appeared first on .

  • अस्पताल चौक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन

    अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन
    उपयूक्त विषयक के अनुसार कहना है कि नालंदा जिला के शिक्षा विभाग के कार्यलय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के मिलीभगत से स्वत्रंत शिक्षण संस्थान के माफिया द्वारा..R.T.I. के तहत नामित वच्चों की गलत सूची के आधार पर सरकारी राशि का वंदरवाट किया जा रहा है।जिसकी जांच निगरानी विभाग से करानें हेतू पुतला दहन अस्पताल चौक बिहारशरीफ समय..2–30-वजें दिनांक-05/08/2022,को आयोजन किया जाएगा
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • उप डाकपाल सोहसराय नालंदा को दी गयी सम्मान पूर्वक विदाई।

    उप् डाकपाल श्री प्रेम कुमार को जिले के डाक कर्मियों एवं अभिकर्ताओ ने सम्मान पूर्वक पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी एवं नये उप डाकपाल श्री अशोक कुमार ने पदभार ग्रहण किया।इस मौके पर केंद्रीय डाक निरीक्षक श्री सुरेन्द्र झा ने किये गये कार्यों को याद किया एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को नालंदा मंडल के लिए यादगार् बताया।

    उप डाकपाल सोहसराय नालंदा को दी गयी सम्मान पूर्वक विदाई।

    उन्होंने बताया की सेवकाल आज् समाप्त्त हो गया है डाक बिभाग मे इनकी अद्वितीय छाप रह गयी है। इस मौके पर मंडलीय कर्मचारिओ द्वारा इन्हे सम्मान पूर्वक अंग बस्त्र देकर बिदाई दी गयी। इस मौके पर नालंदा मंडल के पूर्व डाकपाल् बिहारशरीफ़ अमलेश कुमार,डाक निरीक्षक पश्चिमी संतोष कुमार तिवारी, डाक निरीक्षक केंद्रीय सुरेंद्र कुमार झा,राजीव कुमार, रौशन कुमार, अमिताभ कुमार, उपेंद्र कुमार सहित सभी कर्मचारी एव अभिकर्ता मौजूद रहे।।।

  • रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रधान डाकघर बिहारशरीफ़ मे लगाए गए

    रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रधान डाकघर बिहारशरीफ़ मे लगाए गए स्पेशल काउंटर
    आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं भाई बहन की पवित्रता का पर्व रक्षाबंधन को लेकर प्रधान डाकघर मे बिशेष काउंटर लगाए गए है Iइसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की रक्षाबंधन को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है एवं बहने अपने भाइयों को स्पीडपोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम से राखी भेजने मे लगी है Iकच्चे धागे के अटूट बंधन, रक्षाबंधन के पर्व पर दूर शहरों में रह रहे भाइयों के लिए बहनों को राखी भिजवानी होती है। इसके लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रधानडाकघर में अतिरिक्त काउंटर शुरू किया गया है।

    डाकघर में 5 रुपए में मिलेगा वाटर प्रूफ लिफाफा, विदेशों में भी समय पर और सुरक्षित पहुंचेंगी राखियां

     

    राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा 5 रुपये का है जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है। डाक विभाग ने इस साल सुरक्षित राखी पहुंचाने की व्यवस्था की है। यहां जिला मुख्यालय पर डाकघर में 5 रुपए में विशेष वाटर प्रूफ लिफाफा उपलब्ध है। इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था भी की गई है। विभाग ने डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी गई। यह लिफाफा वाटर प्रूफ है। इसमें रखी राखी खराब नहीं होगी। डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 5 रुपए रखी है।

    डाकघर से 25 रुपए में खरीद सकते हैं तिरंगे का खादी ध्वज
    हर घर तिरंगा अभियान में डाक विभाग भी हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। डाक विभाग के डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की कि प्रधान डाकघर में 1 अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध रहेगा। जिसे लोग मात्र 25 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे अपने घर पर लगाया जा सकता है। शीघ्र ही इसे अन्य डाकघरों में भी बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।इसके अलावा, राज्य सरकारों ने झंडे की आपूर्ति और बिक्री के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ करार किया है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को GeM पोर्टल पर भी पंजीकृत किया गया है। भारत सरकार ने ध्वज की आपूर्ति की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइटों और स्वयं सहायता समूहों के साथ भी करार किया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आयोग से तिरंगे झंडे लेने और उन्हें व्यापार संघों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।

    ऑनलाइन भी ले सकते हैं हिस्सा

    ऐसे लोग जो किसी कारणवश घर पर तिरंगा नहीं फहरा पा रहे हैं, वो इस अभियान में ऑनलाइन भी जुड़ सकते हैं। संस्कृति मंत्रालय ने एक वेबसाइट https://harghartirang.com/ लॉन्च की है, जहां कोई भी ‘झंडा लगा सकता है’ और अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए ‘फ्लैग के साथ सेल्फी’ भी पोस्ट कर सकता है।