Category: News

  • जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने श्राद्धकर्म हेतु किया मदद

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कटिहार जिले के कोढा  नगर पंचायत के महादलित टोला वार्ड नंबर 7 के निवासी स्वर्गीय शत्रुघ्न ऋषि की माता की लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गई थी। जिसके श्राद्ध कर्म हेतु जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने मसोमात तुन्नी देवी के आवास पर जाकर श्राद्ध कर्म हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर मदद किया।

    साथ ही साथ पिडित परिवार को इस दुख की घड़ी में  ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर  से प्रार्थना कर पिडित परिवारजनों को ढांढस बंधाया ।वहीं इस मौके पर मसो •कमलेश्वरी देवी मसो • रजिया देवी, छोटू ऋषी मौजूद थे।

  • बिजली के करंट लगने से हुई बालक की मौत

    कोढ़ा/ शंभु कुमार 

     कोढा  नगर पंचायत  वार्ड संख्या 9 के दलित टोला में संतोष पासवान  के 3 वर्षीय बेटे का मृत्यु बिजली के करंट लगने से हो गई। वही बेटे की मौत पर पूरे परिवार में मातम छा गया है।

     बताया जाता है कि नंगे तार होने की वजह से बालक नंगे तार के स्पर्श में आ गया जिसके कारण बालक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही प्रखंड अध्यक्ष जदयू धीरज सिंह ने पिडित  परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए ढांढस बढ़ाया ।

  • मखाना में नहीं है फल किसान है बेदम

     

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड अंतर्गत किसानों के द्वारा मखाना की खेती वृहद पैमाने पर किया गया है । मखाना खेती कर रहे अमलेश कुमार व मिथुन कुमार भोटिया दमगारा निवासी ने बताया कि मैं अपना घरवार छोर कर  कोढा प्रखंड में फुलवरिया पंचायत अंतर्गत 10 एकड़ खेती किया गया। जिसमे कि मखाना निकालने हेतु मजदूर भिखारी महतो, पहाड़ी महतो, प्रकाश महतो अन्य मजदूरों ने खेते में मखाना का फल निकालने वक्त बताया की इस  बार आपके खेतों में खेत के अनुसार फल नहीं है वही एक एकड़ की बात करें तो एकड़ में मात्र 3 कुन्टल ही मखाना निकल रहा है 

    जिसे देख किसान हैरत में है वही पूंजी की बात करेंगे तो 20 से ₹25000 पर बीघा लीज के अलावे 15 से 20000 पर बीघा खर्च कर खेती कर रहे हैं 10 एकड़ में लगी फसल लागत भी निकलना बड़ा मुश्किल हो गया है ।वही मखाना निकालने वाला मजदूर को ₹30 पर केजी के हिसाब से नगद में देना पड़ रहा है वहीं मखाना की दर की बात करें तो व्यापारियों के द्वारा 7500 रूपये से 8000 रुपए पर क्वींटल के दर से खरीदा जा रहा है जो कि कहीं से भी लाभ दिखता हुआ नहीं दिख रहा है ।वही सभी किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है ।

    कई किसान तो यह कहते हुए नजर आए कि अब मैं भविष्य में इस खेती की तरफ कदम कदम भी नहीं बढ़ा पाएंगे सरकार को चाहिए कि मखाना खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना के रेट को फिक्स करते हुए इसके स्टाक करने की उचित हेतु अभिलंब उचित पहल कराया जाए। ताकि किसान राहत की सांस ले सकें क्योंकि किसान खेती के सहारे हैं अपनी जीविका चलाने को विवश हैं और खेती पर ही उनका जीवन यापन टिका रहता है।

  • निर्माणाधीन पुल के शटरिंग गिरने पर मचा राजनीतिक घमासान,जाप नेताओं ने उठाया कई सवाल

    मनीष कुमार / कटिहार।

    बरारी में पुलिया के सटरिंग ढहने से लगभग एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। बताते चलें समेली प्रखंड के बकिया नया टोला डुम्मर के बीच मुख्यमंत्री संपर्क योजना से बन रहे हैं पुलिया ढलाई के समय ढह जाने से उस पर काम कर रहे हैं लगभग एक दर्जन मजदूर घायल हो गया है, ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण में शुरू से ही अनियमितता बड़ती जा रही थी, पुराने लोहे के पाइप पुल के नीचे लगाया गया था 

    शायद इसी कारण ढलाई के लोड परते ही पुल निर्माण के दौरान सटरिंग टूट गया। इसी को लेकर जाप नेता राजा सिंह ने निर्माण कार्य पर कई सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार के चारों ओर लूट मची हुई है जनता त्राहिमाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार में घंटे भर में ही पुल ध्वस्त हो जाता है उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस निर्माण कार्य का निष्पक्ष तरीके से जांच करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए।

  • कृषी विद्यापीठातील विद्यार्थी गटात वाद; हस्तक्षेपानंतर प्रकरण निवळले





    कृषी विद्यापीठातील विद्यार्थी गटात वाद; हस्तक्षेपानंतर प्रकरण निवळले | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांना वाऱ्यावर सोडणार नाही : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे





    नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांना वाऱ्यावर सोडणार नाही : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • न्यूज नालंदा – जीपीएस हैक कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    ग्रामीणों के सहयोग से जीपीएस हैक कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा शनिवार की रात दीपनगर के देवीसराय मोड़ के समीप हुई। सूचना पाकर आई पुलिस चावल लोड ट्रक जब्त कर ली। वाहन पर 600 बोरा चावल लोड था। रामचंद्रपुर स्थित एसएफसी के गोदाम से चावल लोड कर ट्रक एकंगरसराय के लिए 29 को निकला था। धंधेबाज वाहन में लगे जीपीएस को हैक कर ट्रक को देवीसराय मोड़ के समीप लगाए था। जहां से अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाने की तैयारी थी। संदेह होने पर ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि, चालक-खलासी फरार हो गया।
    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि एसएफसी के आधिकारी जांच में जुटे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।




    6

  • भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

    मनीष कुमार / कटिहार 

    भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के की मन की बात जिले भर के कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों की प्रशंसा किया। खास करके खेल के क्षेत्र में जो उपलब्धि भारतीय खिलाड़ियों ने अर्जित करने का काम किया उसकी पूरी प्रशंसा की। मन की बात जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुना

    मुख्य रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उर्फ बबलू, राम नाथ पांडे, दिलीप वर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश सिंह, राज कुमार राय, दिनेश्वर मंडल, शिव शंकर सरकार, छाया तिवारी, भारती देवी, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, रवि आजाद, समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना।

  • महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सात अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च

    मनीष कुमार/कटिहार

    आगामी 7 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च आयोजित करने को लेकर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें राजद,माले,सीपीई, सीपीएम ,कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक कर सात अगस्त को राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च व घेराओ प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाया।इस अवसर पर माले विधायक महबूब आलम, पूर्व बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर,प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो समीम, सीपीएम नेता वारिस हुसैन व सीपीआई जिला सचिव बिनोद साह, राजद नेत्री व जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत प्रवीण, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कुन्दन यादव एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे मुख्य रूप से मौजूद थें

    बैठक की अध्यक्षता राजद जिला प्रधान महासचिव भोला पासवान ने किया जबकि संचालन युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव भोला पासवान ने बताया कि आगामी सात अगस्त को देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, सुखाड़, बिजली संकट, सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग आदि कई सवाल पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम से विशाल जुलूस मार्च जिला मुख्यालय तक निकाला जाएगा। इस अवसर पर माले विधायक महबूब आलम ने कहा देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता जा रहा है। जिससे वर्तमान में सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है

    पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार देश को बर्बाद करने पर तुले हुए है लोगों को घर से निकल कर प्रतिरोध मार्च करना होगा। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सुरक्षा के लिए खतरनाक कदम है।देश भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, दंगाई, भाजपाई जैसी ताकत के चंगुल में है। हमें स्वतंत्रता आंदोलन के तर्ज पर देश को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। इस दौरान राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, माले के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • कटिहार में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन संपन्न

     

    मनीष कुमार/कटिहार

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से पूरे बिहार के 16 नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन एवं सात कार्यालयों का शिलान्यास संपन्न किया गया। इसी के तहत कटिहार जिला भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय कटिहार में पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के समस्त कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर सभी लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया

    जिला अध्यक्ष लखि प्रसाद महतो ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सभी कार्यक्रमों एवं बैठकों का आयोजन एवं प्रबंधन इसी कार्यालय से संपादित किया जाएगा। यह कार्यालय बनने से भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लखी प्रसाद महतो के साथ-साथ मुख्य रूप से पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, श्याम नारायण पोद्दार, सुनील प्रसाद करण, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, राम नाथ पांडे, दिलीप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, कैलाश सिंह, राज कुमार राय,छाया तिवारी, शोभा जयसवाल, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, रवि आजाद

    मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, अजय कुमार दास, राजेश कुमार दास,नवीन कुमार झा, दिनेश मोहन ठाकुर, शंभू शरण, सीमा झा, चंदन सिन्हा, विजय सिंह, देवव्रत गुप्ता, रविंदर पोद्दार, रंजना झा, अरुण सिंह, इंद्रजीत सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, डोमन चौधरी, जवाहर शाह, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।