Category: News

  • शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) संयुक्त संघ गोपगुट के नए कमेटी का हुआ गठन

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) संयुक्त संघ गोपगुट जिला शाखा कटिहार के नई कार्यकारिणी का गठन धीरेंद्र कुमार साह राज्य सचिव सह जिला अध्यक्ष बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट एवं केश्वर प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष महासंघ गोपगुट की देखरेख में की गई। जिसमें अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से अब्दुल बसीर को मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर, अबुल कासिम, सविता कुमारी,सोनम खातून,शंकर कुमार रविदास को बनाया गया

    तथा सचिव सुकेश कुमार रविदास कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी सहित अन्य लोगों को भी अन्य जिम्मेदारी दी गई जिसमें संयुक्त सचिव के रूप में राजेंद्र राम, बबलू मल्लिक,चंदन रजक, विवेक कुमार राम, गुलशन कुमार एवं कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सहायक कोषाध्यक्ष अरजद अली, और जिला प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ साथ ही संघर्ष अध्यक्ष उज्जवल कुमार रजक, संघर्ष सचिव मोहम्मद मुतालिव, संगठन मंत्री अलाउद्दीन अहमद, सूचना एवं मीडिया प्रभारी बालेश्वर रविदास को बनाया गया

    तमाम लोगों का फूल – मालाओं से अभिनंदन किया गया। वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि हम सभी एकजुटता के साथ अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे और एक दूसरे की आवाज बनकर साथ रहेंगे। हवाई संघ से जुड़े सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों के हक की लड़ाई को लेकर संघ हमेशा तैयार रहेगी।

  • डीलर संघ के अध्यक्ष बने नवाजिश आलम

    पूर्णिया/शाह अनवर

    अमौर– प्रखंड मुख्यालय के समीप तेल डिपो में रविवार को अमौर प्रखंड डीलर संघ का चुनाव हुआ. जिसमे सर्वसम्मति से डीलर संघ अध्यक्ष के रूप में नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया को चुना गया.रविवार को आयोजित डीलर संघ के चुनाव में ज्यादातर जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित हुए एवं निवर्तमान डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रकीब के नेतृत्व एवं मोहम्मद शमीम के अध्यक्षता में डीलर संघ का चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद पर 4 प्रतिभागी डीलर नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया, पूर्व निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रकीब, दरोगी राय एवं मोहम्मद शमीम ने अपना नामांकन दावेदारी पेश की. चार आदमी के अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश करने पर सर्वसम्मति से वोटिंग प्रक्रिया अपनाई गई

    वोटिंग प्रक्रिया में अब्दुल रशीद को 39 मत, नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया को 46 मत, दरोगी राय को एक मत व मोहम्मद शमीम को 6 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार 7 मतों से नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष बने. एवं उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इमामुद्दीन, सचिव पद पर अबरार उल हक ,कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाह जहां तथा उप सचिव पद पर ज्योतिष हरिजन को सर्वसम्मति से चुना गया

    इस मौके पर नवनिर्वाचित डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया ने उपस्थित सभी डीलर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डीलरों की जो भी समस्याएं हैं .जिसको लेकर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है. उनके हक के लिए हुए 24 घंटे तत्पर रहेंगे. इस मौके पर सभी डीलर उपस्थित थे.

  • नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह में मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा

    बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू ने नालंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसका आयोजन रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में किया गया था। जिसके आयोजक जेडीयू के रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया थे ।

    कौन कौन हुए शामिल
    सम्मान समारोह कीअध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर और नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ई.सुनील ने किया। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार और हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    हर प्रखंड में ऐसा समारोह हो
    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साथ ही अपील की हर प्रखंड अध्यक्ष को ये पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो काम कर रहे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

    मंत्री का बड़ा निर्देश
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है।

    ईं सुनील ने क्या कहा
    जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वे अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे हैं। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूत हो।

    और कौन कौन शामिल हुए
    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम भी मौजूद रहें।

  • जापान की न 1 कंपनी कुबोटा ट्रैक्टर ने पूर्णिया में खोला अपना शो-रूम

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    ट्रैक्टर निर्माण में जापान की नंबर 1 कंपनी कुबोटा ने पूर्णिया में अपना ने ब्रांच खोला है। पूर्णिया के मरंगा बाईपास मे शिव ऑटोमोबाइल शोरूम मे कुबोटा ट्रेक्टर का विधिवत उद्घाटन हुआ जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में कृषक मौजूद थे।जिनका स्वागत डीलर पार्टनर विश्वजीत चौधरी और सुरून जी ने किया।इस समारोह में कुबोटा कंपनी के मुख्य अतिथि और कंपनी के डिविजनल हेड एके सुरेश ने रिबन काटकर पूर्णिया डिस्ट्रीब्यूटरशिप का शुभारंभ किया

     कुबोटा ट्रैक्टर के एरिया सेल्स मैनेजर कमल नयन ने बताया यह कंपनी जापान की कंपनी है और यह औरों के मुकाबले सबसे अलग है। किसान को कम खर्च में ज्यादा मुनाफा देती है और यह कुबोटा ट्रैक्टर सभी रेंज में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास  21 एचपी से 53 एचपी के ट्रैक्टर उपलब्ध है, जो जापान के डिजाइन किए गए हैं। साथ ही सभी ट्रैक्टर मॉडल 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों में उपलब्ध है

    उन्होंने बताया कि कृषि की अपार संभावनाओं को देखते हुए कुबोटा ने भारत में कृषि यंत्र निर्माण के लिए 10000 करोड़ का निवेश किया है।इस मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर कमल नायक, मैनेजर सुजीत कुमार,  सर्विस हेड सोमाया रंजन दास, सर्विस इंचार्ज श्यामल मिस्त्री डेमोंसट्रेटर  मोहम्मद आसिफ मौजूद थे।

  • पुराने प्रेमी से मन भरने पर नए के साथ मिलकर युवती ने दिया खौफनाक अंजाम

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पुराने प्रेमी से मन भर गया तो नए प्रेमी के साथ मिलकर एक लड़की ने ऐसा खौफनाक साजिश रची की जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाएगा। लड़की ने न सिर्फ अपने प्रेमी की हत्या की बल्कि सर धर से अलग कर दिया। साथ ही दोनो हाथ पैर भी काटकर शरीर से अलग कर डाला।के. हाट (मरंगा) थाना अंतर्गत ठहरा में मिले शव के हत्यारे की पहचान हो गई। सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया। टेंपो चालक सह मालिक की निर्मम हत्या कांड मामले में उसकी प्रेमिका गंगामुनि सोरेन पिता -स्वर्गीय लखीराम सोरेन साकिन-चंद्रमणि थाना- रौतारा, उसके नए प्रेमी अंशुल रहमान पिता स्वर्गीय साबिर आलम साकिन- रायबन्ना महेश्वर थाना- रौतारा एवं मोहम्मद अजमल पिता मोहम्मद याकूब साकिन-मजेली वर्तमान साकिन- मठिया थाना- मुफस्सिल रानीपतरा जिला- पूर्णिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दबिया को भी जब्त कर लिया है

    घटना के सबन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अनिल कुमार साह  द्वारा अपने  टेंपो से मखाना लेकर हरदा बाजार आया था। तब से वह गायब था, जिसके बाद हरदा से धान के खेत से उसका शव बरामद हुआ ।इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए मोबाइल लोकेशन व वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया। जिसके बाद घटना में संलिप्त एक महिला एवं 2 पुरुष को कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र तथा पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया गया। बताया जाता है कि महिला अभियुक्त गंगामुनि सोरेन का प्रेम प्रसंग मृतक के साथ था। जिसके बाद महिला के जीवन मे नए प्रेमी अंशुल रहमान ने एंट्री मारी, जिसके बाद लगातार दोनो को मृतक द्वारा परेशान किया जाता था। फिर सभी ने मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया

    प्रेमिका गंगामुनि द्वारा मृतक अनिल कुमार साह को फोन कर घटना के दिन बातों में उलझा कर घटनास्थल के पास लाई तथा अप्राथमिकी अभियुक्त रहमान मृतक को पीछे से गले में गमछा लपेटकर गला दबाने लगा तथा अजमल उसका पैर पकड़ लिया तथा महिला अभियुक्त मृतक का हाथ दबा कर रखें ताकि वह छटपटाये नहीं। कुछ देर में ही मृतक छटपटाना बंद कर दिया। उसके बाद तीनों अप्राथमिकी अभियुक्त मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पास के कदम के गाछी के पास ले गए वहां अप्राथमिकी अभियुक्त अंशुल रहमान मृतक का शर्ट निकालकर नीचे बिछा दिया तथा मृतक को उसके कमीज पर लिटा दिया फिर अजमल ने अपने कमर से दबिया निकाला तथा मृतक का गला काट दिया फिर बाया हाथ कोहनी के पास से फिर बाया पैर घुटने के पास से काट दिया

    फिर तीनों मिलकर मृतक की लाश को धान के खेत में किनारे में फेंक दिया तथा तीनों ने मिलकर धान के खेत का कादो वाला मिट्टी मृतक अनिल कुमार साह के शरीर पर लगा दिया ताकि कोई पहचान ना सके  अप्राथमिकी अभियुक्त रहमान ने अपने पेंट के पॉकेट से प्लास्टिक का बोरा निकालकर मृतक अनिल कुमार साह के शरीर का मुंडा कटा हुआ बाया हाथ व बयां पैर,मृतक का मोबाइल, मृतक का शर्ट एक खून साफ करके  प्लास्टिक के बोरा में रखा और वहां से निकलकर कोसी नदी की धार में फेंक दिया।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • सरकार के लोहिया स्वक्षता मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर गिरधर में बनें शौचालय

    रुपौली/ विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत में बने उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर गिरधर बहदुरा में बने शौचालय सौभा की वस्तु बनकर रह गई है, स्कूल में कुल नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या चौदह सौ है लेकिन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शौचालय तो आठ बना हुआ है लेकिन उपयोग में एक भी नहीं है, उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर गिरधर बहदुरा में पांच से सात किलोमीटर दूर से छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए  विद्यालय आंतें है लेकिन जब छात्राओं को शौच लग जाएं तो खुली मैदान में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है जिसे कहीं ना कहीं सरकार के लोहिया स्वक्षता मिशन पर भी सवाल उठता है,

    जिस विद्यालय के शिक्षक गांव गांव घूमकर स्वक्षता का नारा लगवाते हो अगर वही स्कूल में कचड़े का अंबार हो, पानी का जमाव हो शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो तो कहीं ना कहीं विद्यालय प्रधान सहित विभागीय अधिकारियों की लापरवाही साफ साफ़ दर्शाता है। वही वर्ग नवम् में कुल 251 छात्र छात्राएं नामांकित है,जबकि 135 छात्र एवं छात्राएं 116 नामांकित है वहीं वर्ग दशमी में छात्र 128 एवं छात्राएं 100 नामांकित है वहीं एक से आठवीं तक में कुल 1055 छात्र छात्राएं नामांकित है वहीं विद्यालय में तीन महिलाएं टीचर हैं एवं पुरुष शिक्षकों की संख्या सात है,वर्ग नवम् में छात्र छात्राएं दरी पर बैठ पढ़ाई कर रहे थे। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक रुश्तम अली से जब छात्राओं के दरी पर बैठ पढ़ाई के सवाल किए तो उन्होंने कहा जगह कम है, इसलिए छात्र छात्राएं दरी पर बैठ पढ़ाई कर रहे हैं, 

    वहीं शौचालय नहीं रहने का सवाल प्रभारी प्रधानाध्यापक रुश्तम अली से पुछा गया तो उन्होंने कहां विभाग के तरफ़ से शौचालय के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ रजक ने बताया विभाग के तरफ़ से हर वित्तीय वर्ष में विद्यालय के विकास के लिए 75000 हजार रुपए दिया जाता है, मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

  • अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ का विस्तार, उपाध्यक्ष बनाए गए रामकुमार वर्मा

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। थरथरी प्रखंड के सभागार भवन‌ में अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ नालंदा की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में संगठन का विस्तार किया गया।

    इस्लामपुर से वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार वर्मा को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। जबकि वीरेंद्र कुमार सिंह को उपसचिव,विनय भूषण पांडेय को कोषाध्यक्ष पद पर आसीन किया गया।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ अपने संगठन की मजबूती के लिए काम कर रही है। संघ अपने साथी पत्रकारों के हक हुकूक के लिए लड़ती रहेगी।

    उन्होंने कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ तेजी से नालंदा में उभर रही है। आंचलिक पत्रकारों के लिए जिले में कोई पत्रकार संघ भी है जो मजबूती से आगे बढ़ रही है।

    अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता का पेशा आसान नहीं है। पत्रकार पल पल सता, अधिकारों और पुलिस प्रशासन के निशाने पर रहता है।

    सचिव मनीष कुमार ने कहा कि अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ नालंदा की मजबूती पत्रकारों पर ही निर्भर करती है। संगठन का विस्तार संघ को और मजबूती प्रदान करेगा।

    इस बैठक में पत्रकार रामकुमार वर्मा और रवि कुमार ने कहा कि अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ नालंदा का संगठन तेजी से पत्रकारों के बीच लोकप्रिय होते जा रहा है। जिले से भी पत्रकार इस संघ से जुड़ रहें हैं। दोनों पत्रकारों ने संघ की मजबूती पर अपने विचार रखे। साथ ही बैठक में आएं विभिन्न प्रखंडों से आएं पत्रकारों ने भी अपने विचार और सुझाव दिए।

    इस बैठक में पहले चरण में संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष, उपसचिव, कोषाध्यक्ष तथा विधानसभा प्रभारी का चयन किया गया।

    संगठन सचिव के लिए राम उदय प्रसाद, तथा हरनौत विधानसभा संयोजक पर रवि कुमार, हिलसा विधानसभा के लिए सोनू कुमार का चयन किया गया। बाकी अन्य पदों का विस्तार अगले माह की बैठक में किए जाने का निर्णय लिया गया।

    इस बैठक में पत्रकार मनीष कुमार,रवि कुमार,धनपत कुमार, धर्मेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, आशुतोष कुमार,विक्रम विहारी, धर्मेंद्र कुमार, मुकुल नाथ सिन्हा,संजीत कुमार, अजनबी भारती, दीपक कुमार विश्वकर्मा, विकास कुमार दूबे,सुनील कुमार, वीरेश कुमार, जयप्रकाश नवीन, विनय भूषण पांडेय सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय पत्रकार विकास कुमार दूबे ने किया।

  • “संवेदना” के सदस्य हुए नेपाल में सम्मानित

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बिराटनगर: कहते हैं कि फूल में सुगंध हो तो चमन अपने आप खुशगवार हो जाता है !नेक इरादे से किए गए कार्य की प्रशस्ति सब तरफ अनायास ही फैल जाती है। लावारिस लाश पर काम करने वाली संस्था “संवेदना” को नेपाल के विराटनगर में मोरंग जिल्ला पत्रकार सभाभवन में वन पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्रालय, एजुकेशनल मैसेज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ,नेपाल भारत सामाजिक सांस्कृतिक मंच तथा रेल यात्री शरलीकरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ” वृक्षारोपण अंतरक्रिया तथा सम्मान कार्यक्रम” में सम्मानित किया गया! सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के वन वन पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्रालय के सचिव विशाल धिमिरे  ने संवेदना के अध्यक्ष रमेश सिंह एवं सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

    इस अवसर पर  श्री धीमीरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि “संवेदना जैसी संस्था के कार्य को देखकर वह सुनकर ह्रदय प्रफुल्लित हो जाता है मेरे पास आप लोगों के सम्मान में कहने के लायक शब्द नहीं हैं आप सभी को मेरा हृदय से नमन है। आप लोग जैसे साथी ही मानवता को जिंदा रखा है। इस अवसर पर भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने संस्था को जनकपुर आने का निमंत्रण भी दिया, वहीं संस्था के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम आभारी हैं

    आप तमाम आयोजकों का जिन्होंने हमारी संस्था को सम्मानित करने का निर्णय लिया हालांकि संवेदना के सभी साथी यह कार्य आपने संतुष्टि के लिए करता है और यह कार्य में वाकई में हम सभी को अंतर्मन से प्रसन्नता होती है। सम्मानित होने वाले सदस्यों में उपाध्यक्ष सूरज कुमार सोनू, सचिव पवन मिश्रा, सदस्य राजेश राज ,सुनीता देवी ,शाहजहां शाद, बेबी कुमारी, उमर फारूक, मुमताज सलाम प्रमुख थे।

  • मुंशी प्रेमचंद जयंती एवं मो० रफ़ी पुण्यतिथि आयोजित

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़                           

    फारबिसगंज: हरिपुर डाक स्थित वृद्ध जन कल्याण केंद्र पर स्थानीय ‘हितैषी’ मंच के द्वारा कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती एवं पार्श्व गायक मरहुम मो० रफी की पुण्यतिथि पर समाज सेवी सदानन्द मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक सह ‘गीतांजलि’ मंच के अध्यक्ष हर्ष नरायण दास विराजमान थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मो० रफी के गाये राष्ट्रीय गीत- ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का से हुआ, इसके पूर्व सज्जनों एवं छात्र- छात्राओं के द्वारा द्रय विभूति की तैलिय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया

    तदोपरांत मो० रफी के ही गाये मधुर एवं दर्द भरे गीत- नफरत की दुनिया को, तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा, मधुबन में राधिका नाचे रे, ओ दुनिया रखवाले आदि छात्र-छात्राओं के द्वारा सुनाया गया।वही मुख्य अतिथि हर्ष नरायण दास, विनोद कुमार तिवारी, सदानंद मेहता, और  युवा कवि गौतम केशरी ने मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला तथा पंच परमेश्वर, नमक का दरोगा, ईदगाह, गोदान,गबन, निर्मला आदि कहानी पर चर्चा की गई

       इसी अवसर पर युवा कवि गौतम केशरी को ‘हितैषी’ पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में मधुर गीत गाने वाली बालिकाओं- ब्यूटी प्रवीण, वेदिका, साजिया, सानिया, स्मिता, मयूराक्षी, काजल, अम्बिका, प्राची, आसमां, हिना तथा बालकों– नयन कुमार और शम्स अली को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मोबिन ने किया। मौके पर मौजूद थे-बुटन दास,अखिलेश्वर यादव और मो० सलाहउद्दीन आदि।