Category: News

  • न्यूज नालंदा – सिर में सटाकर मार दी गोली , मौत , जानें मामला ….. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    जेल से रिहा हुए बदमाश ने युवक के सिर में गोली मार दी। गोली सिर को चीरती हुई पार हो गई। जिससे युवक की जान चली गई। घटना करायपरुसराय थाना अंतर्गत पकरी बिगहा पुल के पास शनिवार की रात हुई। गाली-गलौज के विराेध पर सनकी ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हाल में जमानत पर रिहा हुआ था। मृतक टोला जोगन विगहा गांव निवासी सरयुग यादव का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम पटना में कराया गया।

    खेत पटवन के बाद युवक पिता और चाचा विनोद याव के साथ पकड़ी बिगहा पुल के समीप बैठा था। उसी दौरान नेसरा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र कुंदन उर्फ कुन्ना अपने सहयोगी विक्की समेत अन्य के साथ वहां पहुंच गया। सभी बदमाश तीनों को गाली-गलौज करने लगें। गाली देने के विरोध करने पर कुंदन ने युवक के सिर में गोली मार उसकी लाश गिरा दी। बदमाश को शाहजहांपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार की थी। छह माह पहले वह जमानत पर छूट आया था। बदमाश वर्चस्व जमाने के लिए अक्सर लोगों से झगड़ा करता था। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।




    0

  • थोक किराना दुकान में लूट के विरोध में ढाई घंटा रहा एनएच 107 जाम

    मुरलीगंज संवाददाता/मिथिलेश कुमार 

    शनिवार की रात दो बाइक सवार छह बदमाशो के द्वारा हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की घटना से बाजारवासियो में काफी आक्रोश है। लूट की घटना और पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में रविवार को बाजारवासियो ने सुबह आठ बजे से बैंगा पुल को जाम कर दिया। मुरलीगंज मधेपुरा एनएच 107 पर आक्रोशित लोगो ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग ढाई घंटे तक एनएच 107 को बैंगा पुल पर जाम रखा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के आश्वासन पर विश्वास कर ढाई घंटे बाद लोगो ने सड़क जाम हटाया। हालांकि मुख्य सड़क जाम रहने से आवश्यक कार्यो से आवागमन करने वाले आमलोगो को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। अपराधिक घटना और पुलिस की कार्यशैली के विरोध में निवर्तमान जन प्रतिनिधि, व्यवसायी सहित बाजारवासियो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया

    लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की अविलंब गिरफ्तारी, कमांडो टीम की तबादला, व्यवसायियो के साथ हो रहे अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने की मांग किया जा रहा था। इस बीच निवर्तमान मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ ने कहा कि अविलंब लूट कांड का उद्भेन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कि मांग पुलिस अधीक्षक मधेपुरा से करते हैं। अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगे। वही चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव सुरज पंसारी ने कहा कि जनता पस्त है पुलिस वाला रिश्वत लेने में मस्त है। कैसे होगा सुरक्षा व्यवस्था स्थापित। अपराधियो की अविलंब गिरफ्तारी हो, सशक्त कमांडो टीम स्थापित करे। उन्होंने कहा कि सोमवार को हमलोग पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। बता दें कि शनिवार की रात पौने नौ बजे रहिका टोल वार्ड 13 एनएच किनारे थोक किराना दुकान में हथियार का भय दिखाकर डेढ लाख रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया

    दुकानदार राजकुमार यादव उर्फ रघ्घु ने बताया कि दुकान बंद करने ही वाले थे कि इसी बीच दो बाइक पर सवार छह युवक हथियार के साथ दुकान में प्रवेश कर गया। हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीन गल्ला से लगभग डेढ लाख रूपया लूट लिया। घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार सहित परिजन भयभीत हो गए हैं। वर्ष 2019 में मीरगंज स्कूल के बदमाशो ने राजकुमार के पैर में गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। ढाई साल के अंदर लूट की दूसरी घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। हालांकि घटना के बाद फोड़ी तोर पर थाना से दो चौकीदार तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा आवेदन दिया गया है। घटना के बाद से छापेमारी तेज है।

  • सरमेरा प्रखंड के डाक बंगला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी।

    संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 31 जुलाई को देशव्यापी चक्का जाम को सफल बनाने हेतु आज सरमेरा प्रखंड के डाक बंगला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद एवं जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा सभी किसान मोर्चा के द्वारा 31 जुलाई 2022 को देशव्यापी चक्का जाम को सफल बनाने हेतु सरमेरा प्रखंड के 27 जुलाई को डाक बंगला मैदान से विशाल रैली निकाली जाएगी आगे आप जानते हैं कि विश्व ऐतिहासिक आंदोलन के बल पर हम किसानों ने तीनों काला कृषि कानून की वापसी की लड़ाई जीती लेकिन केंद्र सरकार वादा से मुकर रही है जिसे क्षुब्ध होकर देश के किसान आंदोलित है ना एमएसपी पर कानूनी गारंटी मिली ना किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस लिए गए और ना ही किसी भी समस्या निदान हेतु किसान संगठनों को लेकर कोई कमेटी बनाई गई बिहार के अंदर अभी तक किसानों के बदहाली चरम पर है फलस्वरुप अन्य राज्यों की तुलना में पालन सबसे ज्यादा बिहार में है गांव खंडहर में तब्दील है सरकारी मंडी बंद कर दिया गया है फैक्स द्वारा खरीदारी कागजी बनकर रह गई है बिहार में किसानों की खुशहाली के लिए किसानों को सभी तरह के कर्ज की माफी कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली तथा किसानों के दाखिल खारिज रसीद कटवाने एवं जमीन परिवारजन तथा शुद्धिकरण के कार्य हेतु सरमेरा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु यह विशाल रैली आयोजित है अतः तमाम किसान भाइयों से अनुरोध है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर किसान के तमाम मांगों की पूर्ति के लिए साथ-साथ सरमेरा प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर हासिल करें।

  • बाबाधाम जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने रौंदा पूर्णिया के महिला कांवरिया की मौत

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कटिहार : कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कटरिया सिमडगाछ के समीप रविवार की शाम बाइक सवार कांवरिया पति पत्नी को ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार महिला कंवरिया की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे इनका पति भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची गस्ती थाना पुलिस ने मृत महिला कांवरिया के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया

    मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला अंतर्गत कृष्णापुरी यादव टोला वार्ड नंबर एक निवासी विपिन यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से देवघर जा रहे थे, इसी बीच सिमडगाछ के निकट कुरसेला की ओर से जा रही ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार महिला कांवरिया सविता देवी (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गई

    वही इनका पति भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी महिला कांवरिया व उसके पति को पीएससी कुरसेला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत महिला कांवरिया को मृत घोषित कर दिया।

  • नरपतगंज की अंचरा में लगी भीषण अग्निकांड में दस लाख का सामान जलकर राख

     

    अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना अंतर्गत अंचरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार में शनिवार की रात अचानक आग लग जाने से चार घर सहित दस लाख रुपये की सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलकाहा थाना अंतर्गत अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या चार हनुमाननगर निवासी लत्तर दास पिता स्वर्गीय गोविंद दास के चार कच्ची आवासीय घर में शनिवार की रात अचानक आग लग जाने से घर समेत नगदी दस हजार, एक मोटरसाइकिल, होंडा पंप सेट, सिलाई मशीन, मिक्सी मशीन, धान,चावल, गेहूं, चौकी, पलंग सहित आठ बकरी में से चार बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार बकरी आग से झूलस गई है। गृहस्वामी के अनुसार घर में रखे एक भी सामान को नहीं बचा पाया है

    आग लगने के कारण घर में रखे सिलेंडर भी फट गया है। गृह स्वामी ने बताया कि आग कैसे लगा हम लोगों को कोई पता नहीं है। आस-पड़ोस के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी देर रात ही फुलकाहा थाना पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगीना कुमार दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर जायजा लिया। वहीं घटना के बाद रविवार को पीड़ित गृहस्वामी के घर जनप्रतिनिधियों ने स्वजनों को सांत्वना देने पहुंच गए

    वार्ड सदस्य हेमंत मंडल ने घटना की जानकारी नरपतगंज अंचल पदाधिकारी नरपतगंज को देते हुए जांच करवाने के लिए कहा गया है। अंचल पदाधिकारी शंभू प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है जांच करने के बाद गिल स्वामी को आपदा विभाग से राहत मुहैया उपलब्ध कराया जाएगा।

  • गाँव गाँव में सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा : बमबम साह

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

    गुलाबबाग स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की विशेष बैठक जिला अध्यक्ष बमबम साह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से आसन्न स्वतंत्रता दिवस को अमृत स्वतंत्रता दिवस के रूप में संगठन के द्वारा हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया। वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बमबम साह ने कहा कि वर्तमान में गैर हिंदुओ के कुछ कट्टरपंथी संगठन द्वारा हमारे हिंदुस्तान के बारे में गलत इरादा रखने का प्रयास कर रहा है

    जिनका मंसूबा को कुचलने के लिए हमारे राष्ट्र के सच्चे केंद्रीय अनुसंधान टीम द्वारा लगातार कार्य कर रही है। आज के बैठक से उन सभी राष्ट्र हित में कार्यरत केंद्रीय टीम को दिल से सलामी समर्पित करता हूं। साथ ही बमबम साह ने कहा कि महासंघ द्वारा गांव गांव में सनातन धर्म संस्कृति जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहे। ताकि निचले वर्गो के हिन्दू परिवार का सम्पर्क सदैव पूरे देश के आम हिंदुओ के साथ बनी रहें। ताकि कोई गैर कमजोर हिन्दू परिजनों का किसी तरह का शोषण करने का हिमाकत नही कर सके 

    बैठक को जिला उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, नगर महामंत्री डा विवेक विकास,उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, अध्यक्ष मुकेश यादव, नगर अध्यक्ष मुकेश मुकुल, महामंत्री सुमित सोनार, राम प्रवेश चौधरी, विजय कुमार, प्रमोद चौधरी, अनिल चौधरी, रामाशीष कुमार, राज किशोर शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, शंकर दास, इत्यादि भी संबोधित किए।

  • प्राकृतिक चिकित्सालय के साख को बचाने का लोगों ने लिया निर्णय

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में रविवार को प्रबंध समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मुंशी यादव ने किया। बता दें कि भू माफिया अब और राष्ट्रीय स्तर की संस्था की संपत्ति पर भी अब अपना नजर गड़ा चुके हैं केंद्र और राज्य सरकार एक और जहां राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को पुनर्जीवित करने के प्रयास में लगी हुई वही कुछ धन पशुओं के द्वारा संस्था को भू माफिया से मिलकर जमीन को अवैध रूप से बिक्री करने का प्रयास में लगे हुए थे। जिसको लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई और बैठक में संस्था को बचाने और संस्था का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य बिंदुओं को लेकर निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि इस संस्था को बचाने के लिए जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने एडीएम को आवेदन देकर राष्ट्रीय स्तर की संस्था प्राकृतिक चिकित्सालय की संपत्ति को बचाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद बैठक कर निर्णय लिया गया

    बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा की सभी जमीन जो किसी भी पूर्व पदाधिकारियों के नाम से खरीदी गई है उसका नामांतरण प्राकृतिक चिकित्सालय के नाम पर करने की दिशा में उचित कार्रवाई। प्राकृतिक चिकित्सालय रानी पतरा के कमेटी का निबंधन विभाग से स्वीकृति लेने की दिशा में पहल करना और शीघ्र कमेटी का निबंधन के लिए कार्य करना। प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा का कैंपस चारदीवारी कराना।प्रबंध समिति से 6 सदस्य लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कमेटी का निर्माण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुंशी यादव ने कहा कि किसी भी सूरत पर प्राकृतिक चिकित्सालय रानी पतरा को बिकने नहीं देंगे इसके लिए जो करना पड़े हमेशा तैयार रहेंगे। वहां स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि संस्था को बचाने के लिए हर वक्त खड़े हैं और इस संस्था पर गलत निगाह डालने वाले ब्रोकर संभल जाएं नहीं तो बड़ी परेशानी हो सकती है और संस्था की जमीन को किसी भी सूरत पर बिकने नहीं देंगे

    वही कमेटी के सचिव एसके विमल ने कहा कि वह माफिया धन पशु अपनी राह चेंज कर ले और संस्था पर बुरी नजर नहीं डाले, नहीं तो सभी भू माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे और ऐसे लोगों को चिन्हित कर समाज में उजागर करेंगे । वही जिला पार्षद विवेका यादव ने कहा कि संस्था को बचाने के लिए जिस बिस्तर पर जाना पड़ेगा उसके लिए तैयार हैं। किसी भी सूरत पर प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा को बिकने नहीं देंगे संस्था को लेकर जो भी कार्य बचे हुए थे उसे एक माह के अंदर पूरा कर इस संस्था को बचाने के और कार्य हम लोग मिलकर करेंगे। इस मौके पर भोला प्रसाद चौधरी,डॉ मनोज सिंह, अशेष कुमार आशीष, राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव,किशोर कुमार साह,राजेंद्र प्रसाद मेहता,संजय कुमार चौधरी,दीपू रानी,पूर्व मुखिया अजहर आलम, एसके विमल, शरद कुमार चौधरी आदि बैठक में मौजूद थे।

  • मुखिया ने पंचायत वासियों के लिए खोला जिम, किया उद्धघाटन

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ प्रखंड के टोली पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने टोली पंचायत के बरेली गांव के वार्ड नंबर 7 में उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर खोला जिम सेंटर का उद्धघाटन किया।15 वी वित्त योजना के अंतर्गत रविवार को मुखिया शमशाद आलम ने उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जिम सेंटर का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि जिम सेंटर खोलने से हमारे महिला पुरुष सब आकर एक्सरसाइज करते है

     

    वहीं उन्होंने अपने प्रखंड के सभी मुखिया को दिशा निर्देश दिए और कहा कि हर पंचायत में एक जिम सेंटर खोलने का काम करें, क्योंकि अभी लोग अपने कामों में इतना व्यस्त हैं कि अपना सेहत का ख्याल नहीं रख सकते हैं। जिम सेंटर खुलने से आसपास के लोग व्यायाम करेंगे और बीमारी से दूर रहगे

    जिम सेंटर के उद्घाटन के मौके पर राजद के नेता जिला उपाध्यक्ष अमरदीप यादव, मास्टर सारिक मुस्तफा, वार्ड सदस्य मोहम्मद असलम, मोहम्मद शाहिद पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी, मोहम्मद सरफराज, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • नालन्दा:- जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह

    जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह, मंत्री से लेकर विधायक हुए शामिल। नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में रविवार को जदयू रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार सह वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह रहें।

    सबसे पहले जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्री और विधायकों को फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके उपरांत वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा।

    नालन्दा:- जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह  नालन्दा:- जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह

    इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया के द्वारा रहुई के सभी पुराने और नए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ साथ जिले के जितने भी हमारे जनप्रतिनिधि है। चाहे मंत्री हो, विधायक हो, पूर्व विधायक हो चाहे त्रिस्तरीय पंचायत के जिला परिषद सदस्य हो, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को आज मिलन समारोह में आमंत्रित किया है। यह बहुत ही खुशी की बात है। हर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों को यह पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। बिहार की सरकार और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमारे कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे। हर टोला हर मोहल्ला तक पहुँचायेगे। बिहार के द्वारा किए गए कार्यों को अन्य प्रदेश आज अनुकरण कर रहे हैं। आज जो सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतेजाम किया जा रहा है।

    इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वह अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे है। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने एवं उनके द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। संगठन की मजबूती पर बल देंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूती हो।

    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष शियशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम मौजूद रहें।

  • दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न, छह को पुरस्कार वितरण

    गया से आशीष कुमार 

    गया। शहर के मीर अबु सालेह रोड स्थित गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर 30 जुलाई से आयोजित दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षिका आशा सिन्हा, पूनम कुमारी व नंदनी कुमारी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने  कच्ची डोरी, स्टोन, मोती व अन्य सामानों से काफी आकर्षक व सुंदर राखियां बनायी. गुलनार समूह के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने बताया कि सफल प्रतिभागियों के बीच छह अगस्त को पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा अन्य पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. प्रतिभागियों में प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकांक्षा सिन्हा, ज्योति कुमारी, नासरीन प्रवीण, स्वीटी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी, निशु, नैंसी, ललिता, प्रीति, खुशी, पूजा, मधु, रेखा, ललिता व अन्य शामिल हैं.