Category: News

  • बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

    बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दूसरे धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म ही क्यों अपनाए थे क्योंकि दूसरे धर्मों में पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात का बोलबाला था। दूसरे धर्म पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात अशिक्षा की ओर ले जाता है लेकिन बौद्ध धर्म विज्ञान की ओर ले जाता है विज्ञान से ही देश का विकास होता है आज तक किसी भी देश विकास विज्ञान से हुआ है ना कि धर्म से देश विज्ञान से चलता है ना कि धर्म से जिस देश में धर्म की राजनीति हो वह देश कभी विकास नहीं कर सकता है आज भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान खतरे में है ए आईं एम हॉल में उपस्थित लोगों ने शपथ लिए की बुध की मार्ग पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है

    बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

    पहले भी हमारा देश भारत बौद्ध मय था एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरे देश को बौद्ध मय बनाना है और आगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान की रक्षा करने के लिए भी संकल्प लिए। इस मौके पर उपस्थित कुशीनगर के भिक्खू उपाली भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हुंकार इंजीनियर अनिल कुमार भारतीय बौद्ध महासभा के जिला के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी जिला प्रभारी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी अधिवक्ता अनिल क्रांति जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान दी ग्रेट भीम आर्मी के जिला संयोजक रजनीश पासवान अंबेडकरवादी सुधीर दास रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास विजय कुमार समाजसेवी दिलीप कुमार अमोद कुमार मोहम्मद जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद दामोदर दास लल्लू दास प्रोफेसर किशोरी चौधरी प्रमोद पासवान रौशन कुमार अशोक कुमार सूर्यभूषण प्रसाद मनोज मांझी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • सावन महोत्सव में खूब जम के झूमी प्रदेश भर की महिलाएं

    पिछले दस वर्षों से लगातार महिलाओं व पुरुषों पे हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठा रहे संगठन महिला विकास मंच द्वारा
    रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को पटना में आयोजित सावन महोत्सव में संगठन से जुड़ी हुई प्रदेश भर से लगभग 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया । मौजूद सभी महिलाएं खूब जम कर नाच गा कर सावन का स्वागत किया। बैठक में संगठन की संरक्षक वीणा मानवी की अगुवाई में पूरे प्रदेश से आये महिलाओं द्वारा एक से एक प्रस्तुत दी गयी। मौजूद तमाम महिलाओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें सावन क्वीन का खिताब श्वेता कृष्ना के हाथ रहीं। सावन क्वीन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर नेहा सलूजा और तीसरे स्थान पर रूपम रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पी के चौधरी, नीतीश कृष्णा व विमल प्रकाश ने दीप जला कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया।

    सावन महोत्सव में खूब जम के झूमी प्रदेश भर की महिलाएं

     

    संगठन की संरक्षक वीणा मानवी के अनुसार आज प्रदेश भर से लगभग 500 महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम खूब सफल रहा। कोविड आपदा के बाद ये पहला मौका है जब खुल के तमाम महिलाओ ने इंजॉय किया । हम और हमारे सहयोगी पिछले 10 वर्षों में महिला विकास मंच द्वारा लगभग 500 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है। पिछले कुछ महीनों से संगठन के प्रति सूबे के लोगो का विस्वास और बढ़ा है। वीणा मानवी आगे कहती हैं बिहार में अभी तक महिला आयोग का गठन नही हो पाने से महिला विकास मंच में शिकायकर्ताओ की भीड़ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा सरकार से अनुरोध है इस ओंर भी ध्यान दे। सरकार महिलाओ की सुरक्षा के प्रति थोड़ा कम ध्यान दे रही है जरूरत है सरकार इस ओर कठोर कदम उठाए।कार्यक्रम का संचालन पूनम सलूजा, फाहिमा खातून द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निशि जैसवाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता उषा सिन्हा, दिल्ली की अध्यक्ष कुमकुम,यूपी की अध्यक्ष अमिता गुप्ता,केरल की अध्यक्ष अटल गुप्ता व झारखंड अध्यक्ष सहित देश भर से सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर चक्का जाम किया गया जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद ने की। चक्का जाम के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों को लेकर एक समिति बनाकर पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के सारे कर्ज माफ हो बिजली विधायक वापस लिए जाएं नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने।केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के लेकर आज देशव्यापी चक्का जाम किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बंद मंडी को पुनः चालू करने का काम करें। ताकि बिहार के किसान एमएसपी पर अपने उपजाए हुए फसल को बेच सकें एवं बिचौलिए से बच सके।

    देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    आज तक किसानों को अपने उपजाए हुए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं मिला है पूरे देश में किसानों को फसल बीमा सही समय पर नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं आगे वक्ताओं ने कहा कि किसानों के उपजाए हुए फसल का डेढ़ गुना दाम मिले और फसल बीमा पूरे देश में लागू हो तभी देश के किसान खुशहाल होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी किसान नेता राम अवतार सिंह राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद दिलीप मंडल आमोद पाठक मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद आदि लोग उपस्थित थे। सरमेरा प्रखंड के सरमेरा मोकामा रोड में मिसियां गांव के निकट किसानों ने चक्का जाम किया जाम का नेतृत्व रामबाबू धारो महतो संजय महतो उर्फ साधु जल्लू जी राजेश कुमार बालक पहलवान समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

  • कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

    विकास पुरुष,जिला पार्षद वेन नालन्दा, बाजार समिति बिहार शरीफ के अध्यक्ष, बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार पटना के सदस्य आदि महत्वपूर्ण पदों पर अहम योगदान करने वाले
    स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद सिंह उर्फ भोला बाबू जी का
    लोकशक्ति विकास पार्टी अपने नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित उदंतपुरी कार्यालय में आज 9वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किए।

     

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह  कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

     

    इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भोला बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किए।

    डॉ जीतेंद्र इस अवसर पर भोला बाबू के विभिन्न कार्य, व्यवहार का और चरित्र का व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विकास को अपना हथियार बनाए इसी कारण आज उन्हें आम लोग विकास पुरुष के रूप में याद करते हैं।
    सैकड़ों स्कूल, सड़क, अस्पताल, पानी टंकी, पावर ग्रिड, पुल पुलिया, नदी तटबंध, आहार अलंग पैन का किया गया उनका कार्य आज भी देखने योग्य है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह,प्रदेश महासचिव मो.जाफरी साहब, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिहं, निरंजन सिंह,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमला सिंह, वार्ड कमिश्नर परमेश्वर महतो, अमित कुमार, राजीव कुमार मुन्ना, अजीत कुमार, हरिहर प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न। गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा पर्यावरण विद्् के साथ बैठक संपन्न हुई। लिए गए वृक्षारोपण करने का निर्णय। हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पच्चीस हजार फलदार पौधा नालन्दा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाने व लगवाने का निर्णय लिया गया । गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी ने बताया कि करोना जैसे महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी और आक्सीजन के कमी से लोगों कि जाने गईं थीं ईसे देखते हुए सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार चार फलदार पौधा लगाएं और अपने स्तर से अपने हित देश हित और समाज हित में कार्य करने में लगे यही आशा है आप सभी साथियों से मानव कल्याण हेतु।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।  पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महादलित के बीच डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर लौगो को जरूरत पुरा करते हैं और समाज हित के लिए पौधा लगाएं और अपने आप अपने परिवार को बचाएं जैसे कार्य क्रम सराहनीय है मानव जीवन के लिए। ईस कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार यादव, राहुल राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रामप्रमोद पांडेय सुबोध कुमार माधव मोहन के अलावा दर्जनों लोग शामिल साथियों ने संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण के लिएऔर धन्यवाद देते हुए बैठक संपन्न हुई।।

  • सामाजिक कार्यकर्ता से शिक्षक बने नीरज ने मंदिर कमिटी को वेतन के प्रथम महीने का सौंपा चेक ,ग्रामीणों में खुशी

     

    रुपौली/विकास कुमार झा

    सामाजिक कार्यकर्ता से शिक्षक बने सपहा गांव के  नीरज कुमार ने अपने  वेतन के प्रथम महीने के भुगतान का चेक मंदिर कमिटी को सौंपा ।मौके पर मौजूद मंदिर कमिटी के सदस्यों ने नीरज को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।बताते चले कि  रूपौली क्षेत्र ही नही पूर्णिया  सहित दक्षिण झारखंड बॉर्डर बांका से लेकर उत्तरी सीमा  नेपाल के तराई क्षेत्र में प्रसिद्ध शक्तिपीठ में सुमार बम  काली मंदिर सपहा की अपनी अलग मान्यता है ।

    स्थानीय लोगो का कहना है कि जो भी भक्ति सच्चे मन से माता काली के दरबार मे आते है उनकी मन्नते अवश्य ही पूर्ण होती है ।दीपावली के रात माता का दरबार सजता है ।यहाँ बलि प्रथा आज भी कायम है ।दीपावली की सूबह से बलि शुरू होता है ।जो देर शाम तक चलता है ।हजारो की संख्या में बलि दी जाती है।इस मौके पर मंदिर के आसपास सैकड़ो एकड़ में लोगो की भीड़ लगी रहती है ।तिल रखने का जगह नही रहता है ।उसके बाद प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को माता का दरबार सजता है ।दोनों दिन भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रहती है ।

    मंदिर के विकास के लिए मंदिर कमिटी भी गठित की गई है ।मंदिर कमिटी का अपना बैंक खाता भी है ।शिक्षक नीरज ने मंदिर कमिटी  को बीस हजार चार सौ चौबीस रुपये का  चैक सौंपा । इस मंदिर का पौराणिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है ।, इस मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रामदेव मंडल , मंत्री देवेन्द्र जायसवाल, सचिव अशोक सिंह,एवं  मुखिया चंचल देवी, दयानन्द मंडल,आलोक राय, फैकन मंडल, सच्चिदानंद मंडल, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

  • प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वास्तु विहार (दीप नगर) के प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन कुमारी किरण के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। रोटेरियन भावना वर्मा एवं रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा के द्वारा कहा गया कि वस्तु विहार परिवार इस पुण्य कार्य के लिए रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना करता हूँ।

    प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    रोटेरियन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा कहा गया है की रोटरी क्लब तथागत हर वक्त पर्यावरण के प्रति चिंतित रहती है और इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है। अभी पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भी किया गया था। आज बस्तु बिहार में किया गया है। ऐसे ही खाली स्थान देख कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। तपती धरती जलते पॉव।
    होंगे वृक्ष तो मिलेगी छांव।।

    इस कार्य मे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रों अनिल कुमार, सुनीता रस्तोगी, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कॉसम्मि, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, मधु कंचन, अनिल सैनी, डॉ इंद्रजीत, रूबी सिन्हा, डॉ अजीत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, सुधा गुप्ता, रवि कांत वर्मा, अशोक कुमार, ईं.अरविंद, आशीष रस्तोगी, हर्षित जैन, रोटरी तथागत सचिव रोटेरियन परमेश्वर महतो।

  • कटिहार रेल मंडल ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को सम्मानित कर मनाया अमृत उत्सव

     

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    आजादी के 75 साल के मौके पर कटिहार रेल मंडल अनोखे ढंग से अमृत उत्सव का आयोजन कर रहा है, इस मौके पर रेल पुलिस द्वारा बाइक रैली, वृक्षारोपण के साथ-साथ देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कटिहार रेल मंडल से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जा रहा है

    इसी कड़ी में कटिहार रेलवे जंक्शन के पास समारोह पूर्वक स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया,मुख्य अथिती के रूप में मौजूद रेलवे डीआरएम कर्नल सुभेंदु कुमार चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को सम्मानित किया, सम्मान मिलने पर स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों ने इसे खास उपलब्धि बताया। इस दौरान रेल एसपी डॉ० संजय भारती के अलावा बड़ी संख्या में रेल प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे।

  • दिव्यांग जनों के लिए रोजगार मेला का होगा आयोजन।

    मनीष कुमार/ कटिहार

    दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला को लेकर कोशी, क्षेत्रीय, विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सदर अस्पताल परिसर, कटिहार में बैठक राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य समाज कल्याण विभाग के शिव शंकर रमाणी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 अगस्त को अग्रसेन भवन बिनोदपुर में कटिहार रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि साक्षर दिव्यांग के साथ निरक्षर दिव्यांगों को भी जो बेरोजगार है रोजगार करना चाहता है, कार्य कर सकता है। ऐसे भी दिव्यांग का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से 10 अगस्त तक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सदर अस्पताल परिसर कटिहार में करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया

    कि रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय  मॉल, होटल, नर्सिंग होम, कंपनी, फैक्ट्री, निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यवसाय प्रतिष्ठान वाले पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आग्रह कर आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारी को भी आग्रह कर इस मेला में दिव्यांगों को मनरेगा, नल – जल योजना, सरकारी कार्यालय में चतुर्थ कर्मचारी के साथ अन्य विभाग में भी दिव्यांगों को योग्यता के अनुसार बहाल करने के लिए आग्रह किया जाएगा। इसके लिए एक तैयारी समिति का गठन किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्यांगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार दिलाने और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दिव्यांग रोजगार मेला का आयोजन आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर किया जा रहा है

    बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए अशोक अग्रवाल विधान पार्षद सह अध्यक्ष नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ,महामंत्री भुवन अग्रवाल को भी पत्र लिखकर इस रोजगार में आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में शिव शंकर रमाणी के अलावा भाजपा नेता एवं समाजसेवी ललित चौधरी, लोको, मोहम्मद जमाल, प्रशांत कुमार,सुनील झा, विजय कुमार ,हरकेश तिवारी, शेर अली ,नीरज कुमार, विरेंद्र यादव, मेराज आलम, उपेंद्र मंडल, संगीता देवी, अशोक, सुधीर कुमार, विजय ठाकुर, अक्षय लाल, मोहम्मद अख्तर अली, इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे।

  • गौरव सम्मान मिलने पर शिक्षक हीरालाल का हुआ अभिनंदन।

     

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    मनसाही प्रखंड क्षेत्र के बड़ी बथनाहा में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के खेल शिक्षक हीरालाल को सर्वोदय समाज द्वारा कटिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी को लेकर विद्यालय के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों द्वारा फूल – मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया

    साथ ही शिक्षकों द्वारा बुके एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य यमुना प्रसाद सिंह, वर्तमान प्राचार्य अखिलेश यादव, कुलानंद सिंह, कमरुल हसन, गुरुदेव, श्रीकांत सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, अरुण कुमार यादव, उमेश सिंह, माखन कुमार सिंह, राजदीप झा, रोहित रमन, तारिक अनवर, शैलेंद्र सिंह, शिक्षिका नूतन रानी, सुनीता कुमारी, अंजुमन आरा एवं विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।