Category: News

  • भाजपा के संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक,कई कार्यक्रम हुए आयोजित

     

    मनीष कुमार / कटिहार

    भारतीय जनता पार्टी कदवा विधानसभा के संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम लगातार दो दिनों तक कदवा विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में आहूत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज मंडल ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत दास  विधानसभा कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा मुख्य रूप से मौजूद रहे। पहले दिन के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि संपर्क, विकास तीर्थ केंद्र सरकार की योजनाओं से निर्मित भवन इत्यादि का भ्रमण,वृक्षारोपण किया गया। जबकि दूसरे दिन स्थानीय  मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क,सोशल मीडिया सेल की बैठक,सामाजिक संवाद, प्रभावी मतदाता संवाद,बूथ स्तरीय बैठक

    स्थानीय महत्वपूर्ण स्थलों पर जाना एवं मुख्य रूप से विधानसभा के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाने का काम किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष अजीत दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है,जो कि पूरे बिहार के सभी विधानसभा में चल रहा हैं। वहीं कार्यक्रम के प्रभारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष बबन कुमार झा ने बताया की पार्टी के द्वारा इस तरह का आयोजन करने से निश्चित रूप से विधानसभा में पार्टी मजबूत होगा। साथ ही सभी मोर्चा के लोगों का एक दूसरे मोर्चा के लोगों से संबंध स्थापित होगा। जिससे विधानसभा में और ज्यादा पार्टी मजबूत होगा। वहीं जिला अध्यक्ष मनोज मंडल ने तमाम कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद दिया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई

    इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लगातार पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष अजीत दास, विधानसभा कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, जिला मंत्री प्रेम प्रकाश चौधरी, पूर्व महामंत्री इंद्रजीत सिंह,अशोक मेहता,जिला मंत्री मुकेश पोद्दार,रमेश मंडल,फुल कुमार पोद्दार,अवधेश मंडल,सुशील मंडल, विपिन शाह ,नरेश मंडल ,जीतन घोष ,रमेश कुमार, दयानंद मंडल, नारायण चौहान, रमेश महतो मनदीप मंडल सदानंद मंडल ,राजकिशोर सा ज्ञानदेव मंडल समेत कदवा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

  • लोजपा जिला अध्यक्ष के आवास पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता

    मनीष कुमार / कटिहार 

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष संगीता देवी के सासू मां का कुछ दिनों में पूर्व निधन हो गया था। जिसके बाद उनके श्राद्ध कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,प्रधान महासचिव संजय पासवान,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान, पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी सहित कई दिग्गज नेताओं ने

    पहुंचकर उनके बारसोई स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष संगीता देवी के अलावा नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित लोजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

  • जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े दो मामलों का निपटारा

     

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

     फलका थाना प्रांगण में शनिवार को थाना अध्यक्ष उमेश पासवान  व अंचल निरक्षक आरिफ हुसैन  के अध्यक्षता में कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व से प्राप्त कुल चार मामलों में सुनवाई की गई सुनवाई में दो मामलों का आपसी सहमति से निष्पादन कर दिया गया

    जबकि तीन नया आवेदन प्राप्त हुआ है उसकी सुनवाई करते हुए साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि निर्धारित की गई है इस अवसर पर  अंचल लिपिक अंकित कुमार, पीएलवी कुमार हर्षवर्धन, मुखिया विनोद मिर्धा उपस्थित थे।

  • प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में स्थिति एवं संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक

    माननीय मंत्री शिक्षा विभाग-सह- प्रभारी मंत्री नालंदा जिला श्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में जिला में अल्प वृष्टि से उत्पन्न वर्तमान स्थिति तथा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी
    को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।
    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा अल्प वृष्टि से उत्पन्न जिले की वर्तमान स्थिति तथा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में अब तक की उपलब्धी तथा की गई कार्रवाई के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक-एक बिंदु के बारे में जानकारी दी गई।
    बताया गया कि वर्तमान वर्ष में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक, गैर प्राकृतिक एवं कोविड आपदा में मृत/घायल व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों/लाभुकों तथा मृत पशुओं के मुआवजे भुगतान के पूर्व के लंबित मामले सहित 557 मामलों में लगभग 23.52 करोड़ रुपये राशि मुआवजे के रूप में भुगतान किया गया है। कोविड-19 से मृत अन्य 66 व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजे का भुगतान प्रक्रियाधीन है। इनमें से वर्ष 2015-16 के 3 मामले, 2017-18 के 8 मामले, 2018-19 के 11 मामले, 2019-20 के 58 मामले, 2020-21 के 85 मामले, 2021-22 के 374 मामले तथा 2022-23 के 18 मामलों में वर्ष 2022 में मुआवजे का भुगतान किया गया है।
    वर्षा पात की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में बताया गया कि 1 अप्रैल से 27 जुलाई की अवधि में जिला में सामान्य से लगभग 39 प्रतिशत कम वर्षापात हुआ है। जिले में धान मक्का एवं अन्य फसलों का आच्छादन लक्ष्य के विरुद्ध अभी असंतोषप्रद है। विगत 2 दिनों में वर्षा पात के कारण विभिन्न फसलों के आच्छादन में वृद्धि हुई है।
    नल जल योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा जिला के 2146 वार्ड तथा पीएचडी द्वारा 1245 वार्ड में योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। फरवरी माह में पंचायती राज विभाग के 200 वार्ड में योजना का आंशिक क्रियान्वयन शेष था, जिसमें योजना का कार्य पूरा हुआ है। फरवरी में ही पीएचइडी की 97 योजनाओं का कार्य आंशिक रूप से अपूर्ण था जिसे पूरा किया गया है।
    चापाकलों की मरम्मती के संबंध में बताया गया कि 1 मार्च से 22 जुलाई की अवधि में पीएचईडी के बिहार शरीफ कार्य प्रमंडल में 2032 तथा कार्य प्रमंडल हिलसा में 1850 चापाकलों की मरम्मती कराई गई है। चापाकलों की मरम्मती के लिए पंचायत वार रोस्टर का निर्धारण किया गया है। 20 जुलाई से अब तक 39 नए चापाकलों का अधिष्ठापन किया गया है।
    कृषि ट्रांसफार्मर के संबंध में बताया गया कि वारंटी अवधि के अंतर्गत जिला में कुल 69 ट्रांसफार्मर खराब थे जिनमें से अब तक 41 को संबंधित एजेंसी द्वारा बदला गया है। वारंटी अवधि से बाहर के खराब पाए गए 19 में से सभी 19 ट्रांसफार्मर को ऊर्जा विभाग द्वारा बदला गया है।
    जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112-233168 पर कार्यरत है। नियंत्रण कक्ष में पेयजल, विद्युत ट्रांसफार्मर आदि से संबंधित कुल 102 शिकायत 15 जुलाई से अब तक प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 43 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
    गत वर्षो में आई बाढ़ के आधार पर जिला में 38 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 66 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित चिन्हित किए गए हैं। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई।
    बताया गया कि जिला के विभिन्न अंचलों में 189 शरण स्थल तथा 216 सामुदायिक रसोई केंद्र के लिए स्थल चिन्हित किया गया है।
    मानव दवा की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि जिला में कुल 19 प्रकार की आवश्यक दवाओं का भंडार उपलब्ध है। इसी प्रकार 11 प्रकार की पशु दवा का भी भंडार उपलब्ध है।
    बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक गण, जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा भी एक एक कर विषय वस्तु से संबंधित अपना फीडबैक एवं आवश्यक सुझाव दिया गया।
    हिलसा विधायक द्वारा पिलिछ में वाटर टेबल नीचे जाने के कारण पुराने वाटर टावर से जलापूर्ति बाधित होने के बारे में जानकारी दी गई। इस संबंध में मोटर को और भी गहराई में ले जाने की आवश्यकता बताई गई। पंचायतों में छोटे-छोटे खांड़ को भरने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।
    इस्लामपुर विधायक द्वारा बंद पड़े राजकीय नलकूपों को प्राथमिकता से आवश्यक मरम्मती कर चालू करने तथा नए चापाकलों के स्थल चयन में जनप्रतिनिधि गण से भी राय लेने का अनुरोध किया गया।
    विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव द्वारा अस्थावां के बेलछी में खराब कृषि ट्रांसफार्मर को बदलने तथा मनीराम अखाड़ा के पास जर्जर 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार को बदलने की आवश्यकता के बारे में बताया गया।
    अस्थावां विधायक द्वारा कृषि ट्रांसफार्मरों को उच्च प्राथमिकता से ठीक कराने, निर्धारित दर पर उर्वरक की उपलब्धता तथा सभी विद्यालयों में कम से कम एक चालू चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया।
    हरनौत विधायक द्वारा सरकारी नलकूपों के पंचायतों को हस्तांतरण के उपरांत मरम्मती की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव लाने का सुझाव दिया गया। वारंटी अवधि के भीतर तथा वारंटी अवधि के बाहर के कृषि ट्रांसफार्मर की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। नए चापाकल लगाने तथा पुराने चापाकलों की मरम्मती में विधायकगण की अनुशंसा को प्राथमिकता देने को कहा गया। उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता बताई गई।
    सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार द्वारा कृषि ट्रांसफार्मर को उच्च प्राथमिकता से बदलने तथा नल जल योजना बाधित वार्डों में प्राथमिकता से नया चापाकल लगाने को कहा गया।
    सभी विधायक गण द्वारा अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति के विधिवत गठन तथा इसकी नियमित बैठक सुनिश्चित करने का मुद्दा भी उठाया गया। रोगी कल्याण समिति के बैठक की सूचना स्थानीय विधायकगण को अनिवार्य रूप से देने को कहा गया।
    प्रभारी मंत्री ने सिविल सर्जन को इसका अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
    नए चापाकल लगाने की प्रक्रिया में सभी विधायकगण से भी स्थल की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इस सूची के आधार पर विभागीय प्रावधान के अनुसार नए चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया।
    विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की पूर्व सूचना संबंधित स्थानीय विधायक के साथ अनिवार्य रूप से साझा करने को कहा गया।
    वारंटी अवधि के भीतर बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर खराब होने को लेकर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अगर ओवरलोड से अलग दूसरे कारणों से वारंटी अवधि के भीतर ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं तो यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। ऐसे ट्रांसफार्मरों के खराब होने के कारण की समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।
    जनप्रतिनिधि गण द्वारा शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति को लेकर उठाए गए मुद्दे को लेकर उन्होंने गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। विशेष एवं अपरिहार्य परिस्थिति में गैर शैक्षणिक कार्य के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से पूर्व जिलाधिकारी से अनिवार्य रूप से सहमति प्राप्त करने को कहा गया।
    बैठक के प्रारंभ में विभिन्न आपदा से तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को मुआवजे का चेक का वितरण भी प्रभारी मंत्री एवं अन्य विधायक गण द्वारा किया गया।
    बैठक में नालंदा सांसद, विधायक हरनौत, विधायक हिलसा, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विधायक अस्थावां, विधायक इस्लामपुर, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, जिलाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • भारतीय बेलदार महासभा की बैठक Bosss के राष्टीय अध्यक्ष डॉ व्यंकटेश मौर्या

    भारतीय बेलदार महासभा के द्वारा कर्नाटका से चलकर बिहार आए हुए , bosss के राष्टीय अध्यक्ष डॉ व्यंकटेश मौर्या जी का पटना के पावन धरती पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बेलदार समाज गण मान लोग शामिल हुए।

    जिसमें अरुण कुमार,(पूर्व विधायक प्रत्याशी हरनौत), बेलदार समाज के युवा अध्यक्ष नागेंद्र बेलदार, आइटेसल, कमलेश बेलदार, युवा समाज सेवी सुशील बेलदार , विक्की कुमार, अरविंद वकील साहब इत्यादि दर्जनों भर बेलदार समाज के लोग शामिल हुए। बेलदार समाज के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक व राजनीतिक विकास के लिए बुद्धिजीवी हो अपना विचार रखा।

    समाज के सभी लोगो को सूचित किया जाता है की कल पुनः 31 जुलाई को बैठक रखा गया है। समाज के बुद्धिजीबी सादर आमंत्रित हैं लोगो से अनुरोध है कीज्यादा ज्यादा के उपस्थिति सुनिश्चित करे।

    advertisement

    भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा के द्वारा bosss के राष्टीय अध्यक्ष डॉ व्यंकटेश मौर्या जी को बिहार की धरती पटना में जोरदार स्वागत किया है। कल यानी रविवार को संध्या शाम को 5:00 से 7:00 मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पटना में कल बैठक होनी जा रहा है, जिसमे बेलदार समाज के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक शैक्षिक विकास पर चर्चा किया जाएगा।आप सभी सादर आमंत्रित हैं,जय बेलदार जय बलवान

    जय बेलदार समाज साथियों।🙏

  • एसडीपीओ ने मुफस्सिल थाना पहुँचकर किया वार्षिक निरीक्षण,दिए निर्देश

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने मुफस्सिल थाना पहुँचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान कई दिशा निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी एक्शन मोड में दिखे। निरीक्षण के दौरान थाना में पूर्व लंबित सभी मामलों का समीक्षा किये।इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर लम्बित कांडों का समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए।एसडीपीओ सुरेंद्र सरोज ने बताया कि मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों को थाना क्षेत्र के लंबित कांडों की समीक्षा कर उसके त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया है

    थाना स्तर पर लंबित विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया।डीएसपी ने थानाध्यक्ष को बधाई दिया और कहा कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पदभार ग्रहण करते ही इस थाना से लगातार लंबित मामलों के अभियुक्त और वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया है।उन्होंने सार्वजनिक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।एसडीपीओ ने थाना क्षेत्रों में दिवा व रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर रोज थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच के लिए निर्देशित किए ग्रामीण क्षेत्रों में भी गस्ती बढ़ाने का निर्देशित किए

    उन्होंने थानाध्यक्ष को कांडों का प्रस्ताव भेजने का निर्देशित किया और चार सीट दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का निर्देशित किए।वहीं शराब निर्माण व बिक्री एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की दिशा में विशेष रूप से छापेमारी करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा,एएसआई संजय सिंह,प्रशिक्षु एसआई ए पी नायडू, प्रशिक्षु एसआई स्नेहिल कुमारी, मुंशी सुनील कुमार,व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

  • कोरोना काल मे बंद हुई ट्रैन को पूर्णिया से फिर चलाने की माँग उठी

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बनमनखी जंक्शन में आज विभिन्न बुद्धिजीवी द्वारा सहरसा पुर्णिया रेल खण्ड में ट्रेन बढ़ोतरी की मांग को लेकर स्टेशन प्रबंधक को माँग पत्र सौंपा।इस मांग पत्र में रेल महा प्रबन्धक पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर से ट्रेन संख्या 05549/50 समस्तीपुर – सहरसा एवं 05539/40 सहरसा- मधेपुरा को एकीकृत कर समस्तीपुर से पुर्णिया चलाने के सम्बंध मे मांग किया गया है

    जैसा विदित है कि सहरसा पुर्णिया रेल खण्ड में यात्री ट्रेन का बहुत आभाव है। इस रेल खण्ड में यात्री ट्रेन की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए। वर्तमान मे कोरोना काल से बन्द ट्रेन को 1 अगस्त से पुनः चालू किया जा रहा है। आमान परिवर्तन से पूर्व में और आमान परिवर्तन के बाद में भी बनमनखी से समस्तीपुर के बीच कई यात्री ट्रेन चलती थी। ये सुविधा फिर से यहाँ के यात्रियों को मिलनी चाहिये इसलिये महाप्रबन्धक हाजीपुर से अभी 1 अगस्त 2022 से 05549/50 सहरसा – समस्तीपुर एवं 05539/40सहरसा मधेपुरा को एकिकृत कर समस्तीपुर से पुर्णिया तक चलाने की मांग की गई है

    इस ट्रेन के चलने से इस रेल खण्ड के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी साथ ही यात्री सहरसा ,खगड़िया समस्तीपुर से आगे के यात्रा के लिये ट्रेन बदल सकेंगे। इस रेल खण्ड पर यात्री ट्रेन के कमी को देखते हुये, पुर्णिया समस्तीपुर के लिये इस ट्रेन को चलाने की बहुत आवश्यकता है।इस मांगपत्र को रेल मंत्री भारत सरकार, रेल महाप्रबन्धक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को ई मेल कर दिया गया। मांग पत्र देने वाले जनसमूह में गोपाल सिंह, रणजीत सुरेका अमरनाथ झा, रविन्द्र कुमार , आयुष कुमार आदि प्रमुख थे।

  • लक्ष्य कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : लक्ष्य कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ एसके वर्मा, क्षेत्रीय कार्यकम प्रबंधक नजमूल होदा, नवनियुक्त आरपीएम कैशर इक़बाल, क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी, क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सपना कुमारी, यूनिसेफ़ के प्रमंडलीय सलाहकार शिव शेखर आनंद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला के दौरान लक्ष्य कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों सहित मीडिया के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी को प्रशस्ति पत्र प्रभारी क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ एसके वर्मा ने दिया। इस अवसर पर यूनिसेफ़ की ओर से नंदन कुमार झा एवं तनुज कौशिक सहित कई अन्य स्वास्थ्यविभाग के अधिकारी मौजूद थे

    पूरे बिहार में सबसे अधिक पूर्णिया प्रमंडल में 11 स्वास्थ्य संस्थानों का हुआ लक्ष्य प्रमाणीकरण: अपर निदेशक

    प्रभारी क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ एसके वर्मा ने कहा कि पूरे बिहार में अभी तक 42 स्वास्थ्य संस्थानों को लक्ष्य कार्यक्रम से प्रमाणीकरण हुआ है। जिसमें अकेले पूर्णिया प्रमंडल के सभी चारों जिले यथा : पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार एवं अररिया से 10 स्वास्थ्य संस्थानों का लक्ष्य प्रमाणीकरण किया जा चुका है।  कायाकल्प योजना से 9 संस्थानों को पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही एमओआईसी, एचएम, बीएचएम, जीएनएम व एएनएम द्वारा भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। प्रमंडल के सभी जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों का लक्ष्य, कायाकल्प एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नेशनल क्वालिटी स्टैण्डर्ड  के तहत चयनित स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है

    वर्तमान वितीय वर्ष में 20 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य प्रमाणीकरण से जोड़ने की कवायद शुरू: आरपीएम

    क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमूल होदा ने कहा कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित प्रसव गृह, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के प्रसव कक्ष, भवानीपुर, कसबा एवं बैसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लक्ष्य प्रमाणीकरण किया गया है। कटिहार ज़िले के कोढ़ा एवं फ़लका, अररिया जिले  के सदर अस्पताल एवं किशनगंज जिला अस्पताल के प्रसव कक्ष एवं ओटी को लक्ष्य प्रमाणीकरण पहले ही किया जा चुका है।  वितीय वर्ष 2022-23 में 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लक्ष्य प्रमाणीकरण से जोड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।

  • पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, नेताओं ने दी बधाई

    कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है। इसी वाक्ये को चरितार्थ हरनौत विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने सही कर दिखाया है। लंबे अरसे से पार्टी में एक सच्चे सिपाही के रूप में काम करने के बाद आखिरकार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील पर विश्वास करते हुए उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया है।

    आपको बता दें कि इंजीनियर सुनील का युवाओं में काफी क्रेज देखा जाता है। वैसे तो इनका हर क्षेत्र में काफी क्रेज भी माना जाता है। इसलिए युवाओं के राजनीतिक गुरु भी जाने जाते हैं। इंजीनियर सुनील के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने पर रहुई प्रखंड में मानो खुशियों की बहार आ गई हो।

    जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उनके चेहरे पर देखने को मिल रहा थी, तभी तो रहुई प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने नेता इंजीनियर सुनील का भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया।

  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी महिला सदस्यों ने धमदाहा विस का किया दौरा

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    धमदाहा विधानसभा में प्रवास के लिए आयी छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय कार्य  कारिणी सदस्य विद्या सीदार जी एवं बंगाल से राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य  सोनाली मुर्मू प्रदेश उपाध्यक्ष रेनू मुर्मू  जी का आगमन मीरगंज मंडल के आईटी सेल संयोजक अभिनंदन कुमार शाह से मुलाकात से हुई। जिसके बाद बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर तय कार्यक्रम में प्रस्थान हुआ जिसमें पहला कार्यक्रम मीरगंज बाजार स्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु जी के तैलचित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद कठबजरा कामत गांव मे मंडल अध्यक्ष भोला मंडल मंडल, उपाध्यक्ष विनय सिंह के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक किया गया एवं उसके बाद धमदाहा मंडल के कार्यक्रम में प्रस्थान हुआ। जिसमें शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शहीद  सन्नी उड़ाव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया

    उसके बाद  उच्च विद्यालय धमदाहा में विद्या सिदार जी सोनाली मुर्मू  ने अनुसूचित जाति, जनजाति बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं स्कूल के शिक्षक एवं स्कूल के कर्मचारी से स्कूल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया उसके बाद कोरोना काल वर्ष में रेफरल अस्पताल धमदाहा में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भ्रमण किया एवं पूरी विधि व्यवस्था की जानकारी लिया उसके बाद डॉक्टर साहब के घर बीजेपी कार्यकर्ता से संवाद किया। पुनः मीरगंज मंडल अध्यक्ष भोला मंडल के नेतृत्व में आदिवासी समाज के द्वारा नृत्य एवं स्थानीय लोगों के द्वारा हमारे अतिथि मेहमान का पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया किया गया। अनुसूचित जनजातीय मीरगंज मंडल मोर्चा के अध्यक्ष श्यामलाल सोरेन के दरवाजे पर आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक किया गया एवं दोपहर का भोजन कर दमगारा मंडल के लिए प्रस्थान किया

    दमगारा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर साह के नेतृत्व में धरहर जमुनिया में आदिवासी समाज के द्वारा पुष्प माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया ततपशचात समाज के लोगों को संबोधन कर प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित केंद्रीय योजना के बारे में वहां के लोगों को विस्तार से जानकारी दिया और  राष्ट्रपति के पद पर श्रीमती द्रोपति मुर्मू  जी के संघर्षों को बताया और मोदी जी पर विश्वास जताने के लिए समस्त धमदाहा  विधानसभा की जनता को धन्यवाद दिया।  उसके बाद दमगारा मंडल के निपनिया ग्राम में बूथ बैठक किया गया जिसमें बूथ स्तर पर संचालित मंडल कमिटी को विस्तारपूर्ण जानकारियां ली, इस कार्यक्रम सफल बनाने में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह जी धमदाहा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जी, मीरगंज मंडल अध्यक्ष भोला मंडल जी ,मीरगंज मंडल उपाध्यक्ष विनय सिंह जी दमगारा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर साह जी  इस कार्यक्रम के प्रभारी संतोष चौरसिया जी अशोक साह जी बद्री जी शालिग्राम जी कालीचरण जी श्याम लाल सोरेंन भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अभिनंदन कुमार  साह  एवं अन्य कार्यकर्ता गण का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।