Category: News

  • न्यूज नालंदा – शीतला मंदिर से चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना अंतर्गत मघड़ा गांव के चर्चित शीतला मंदिर से शनिवार की अल सुबह बदमाश ने दान पेटी की चोरी कर ली। बदमाश की करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चोरी करने वाला आरोपी बाहर का नहीं, बल्कि गांव का निकला। गिरफ्तार आरोपित पवन सिंह का पुत्र अशोक सिंह है। उसके पास से चोरी का 13500 रुपया बरामद हुआ।

    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि घटना की सूचना के दो घंटे के अंदर बदमाश को पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पकड़ा गया। इसी तरह विजय नगर गांव से 11 लीटर शराब के साथ दो महिलाओं को पकड़ा गया।




    19

  • 45 लाख की लागत से 3 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ: अपने चुनावी घोषणा को पुरा करते हुए शनिवार को विधायक सैय्यद रूकुनुद्दीन अहमद ने डगरवा प्रखंड के कोहिला और दरियापुर पंचायत के उधरना, चाकदाह और फुलपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनांतर्गत विधायक निधि से लगभग 45 लाख की लागत से 3 सड़कों का विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

    बायसी विधायक सैय्यद रूकुउद्दीन अहमद ने बताया कि बहुत दिनों से जनता की माँग थी कि पीसीसी निर्माण होनी चाहिए। जिसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने के अंदर तीनों सड़कों की ढलाई पूर्ण रूप से कर दी जाएगी। वही जनता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार के सीमांचल में एआइएमआइएम के विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे, हम लोग सोचे इस बार भी विकास नहीं होगा लेकिन बिहार के सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने के बाद अब क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

     

    वही शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर मुख्तार आलम, मोहम्मद जियाउल रहमान, मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद राजिक अहमद, मोहम्मद मिट्ठू और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • तुमची जनावरे आजारी तर नाहीत ना ? जाणून घ्या ओळखण्याचे सोपे मार्ग





    तुमची जनावरे आजारी तर नाहीत ना ? जाणून घ्या ओळखण्याचे सोपे मार्ग | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • Special Campaign Under The Scheme





    PM Kisan : Special Campaign Under The Scheme






























    error: Content is protected !!

  • Banana : श्रावणाच्या प्रारंभीच केळी उत्पादकांना सोन्याचे दिवस





    Banana : श्रावणाच्या प्रारंभीच केळी उत्पादकांना सोन्याचे दिवस | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • तरुणांचा कल शेळी पालनाकडे ; ‘या’ गोष्टी लक्षात ठेवाच, नाहीतर होईल नुकसान





    तरुणांचा कल शेळी पालनाकडे ; ‘या’ गोष्टी लक्षात ठेवाच, नाहीतर होईल नुकसान | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • काय सांगता ! मानवी मूत्रावर चालणार ट्रॅक्टर ? कसं ते जाणून घ्या





    काय सांगता ! मानवी मूत्रावर चालणार ट्रॅक्टर ? कसं ते जाणून घ्या | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • श्रवन कुमार मंत्री, बालू माफियाओं जिनके ऊपर थाने में केस दर्ज है एवम्

    छह महीने पहले परवलपुर प्रखंड में सामूहिक अस्पताल निर्माण को लेकर एक योजना आयी। सामूहिक अस्पताल निर्माण के लिए 76 डिसमिल जमीन की जरूरत थी। जिला प्रशासन एवं अंचलाधिकारी महोदय सहित सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा जमीन कि खोजबीन शुरू की गई मगर प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं हो सका उसके बाद पास के गांवों में भी जमीन की खोजबीन शुरू की गई। अंततः जमीन की उपलब्धता प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोनचरी में हुई। जिसके बाद जिला कलेक्टर सहित सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल निर्माण के लिए एन ओ सी दिया गया और टेंडर हुआ। हॉस्पिटल निर्माण का कार्य 10% कर दिया गया जिसके बाद कुछ असमाजिक तत्वों, बालू माफिया जिनके ऊपर थाने में केस दर्ज है एवम् श्रवण कुमार मंत्री द्वारा अस्पताल निर्माण कार्य को रोक दिया गया। मंत्री महोदय द्वारा झूठ बोल कर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया कि जहां अस्पताल निर्माण कार्य चल रहा है उसका दूरी प्रखंड मुख्यालय से 10-11 किलोमीटर है और कार्य को रोक दिया गया जबकि पथ परिवहन के बोर्ड पर दूरी साफ तौर पर 4 किलोमीटर दिखाया गया है। इसलिए पूरे परवलपुर प्रखंड वासियों की ओर से सड़क जाम, प्रखंड बंदी और धरना प्रदर्शन किया गया। प्रखंड वासियों का कहना है कि सोनचरी जहां सामूहिक अस्पताल निर्माण कार्य चल रहा है वह बिल्कुल प्रखंड का केंद्र बिंदु है और साथ ही वहां चारों तरह से सड़क की सुविधा है जिससे लोगों को आने जाने में भी सहूलियत होगी और केवल एक मंत्री के और असमाजिक तत्वों एवम् बालू माफियाओं के मनमानेपन के कारण अस्पताल निर्माण को रोकना जायज़ नहीं। आज बंद के दौरान लोगों द्वारा श्रवन कुमार मंत्री मुर्दाबाद, श्रवन कुमार चोर है जैसा नारा भी लगाया गया साथ में यह भी कहा गया कि यह सारा कृत्य केवल इसलिए किया गया क्यूंकि इन्हें अपने हिस्से का कमिशन नहीं दिया गया है । प्रखंड वासियों का कहना है कि अस्पताल निर्माण कार्य प्रारम्भ काफी सोच विचार कर जब किया गया तब अब उसपर कुछ असमाजिक तत्वों, बालू माफिया जिनके ऊपर थाने में केस दर्ज है एवम् श्रवण कुमार मंत्री के विरोध करने मात्र से क्यूं बंद किया गया और जब उन्हें कोई समस्या नहीं तो फिर किसी मंत्री को असमाजिक तत्वों और बालू माफिया जिनके ऊपर थाने में केस भी दर्ज है उन्हें क्यूं दिक्कत है केवल इसलिए कि उनको कमिशन नहीं मिला।
    प्रखंड वासियों द्वारा यह मांग भी किया गया है कि अगर अस्पताल निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ नहीं किया जाएगा तब आंदोलन लगातार होता रहेगा।

  • डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान:

    नालंदा कॉलेज का आईक्यूएसी एवं केंद्रीय पुस्तकालय ने संयुक्य रूप से “डिजिटल लाइब्रेरी का प्रबंधन: अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादुन के प्रधान लाइब्रेरीयन एवं सूचना अधिकारी डॉ ए. के. सुमन ने शिरकत करते हुए अपनी पीपीटी प्रस्तुतिकरन के माध्यम से वर्तमान समय में डिजिटल लाइब्रेरी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की डिजिटल लाइब्ररी एक ऐसी लाइब्ररी होती है जिसमे डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक प्रारूप में डाटा को स्टोर किया जाता है और कंप्यूटर या किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण के द्वारा इस डाटा को एक्सेस किया जा सकता है. डॉ सुमन ने कहा की डिजिटल लाइब्ररी में लोगो को यूजफुल इनफार्मेशन और नॉलेज को मल्टीमीडिया डाटा में सूचना प्रबंधन के तरीकों का उपयोग करके दिया जाता है. प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने अध्यक्षता करते हुए कहा की इसमें देश के सभी दुर्लभ साहित्यों व प्रलेखों को सुरक्षित रखा जाता है।डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान:

    हमारा देश बहुत तेजी से डिजिटल इंडिया बनते जा रहा है इसलिए आज युवाओं के लिए जरूरी है की नई तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल डिजिटल लाइब्रेरी के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की एक ही रिसोर्स को एक ही समय में कई यूजर्स उपयोग कर सकते हैं, इसे किसी भी समय एक्सेस किया जा सकता है, इसका यूज करने के लिए यूजर को लाइब्ररी जाने की जरूरत नही होती है आदि। पुस्तकालय के असिस्टेंट लाइब्रेरीयन डॉ अंजनि कुमार ने कहा की कोरोना काल ने अनेक अवसर उपलब्ध कराये हैं और आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण डिजिटल लाइब्रेरी को एक विशेष दर्जा मिला है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के समन्वयक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद ने वक्ता एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सचिव एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रतनेश अमन, कॉलेज के शिक्षक डॉ सुमित कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो सरवर अली, कुसुमलता एवं अर्चना कुमारी ने भी शिरकत की।

  • कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण

    दो दिवसीय राजकीय प्रवास कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन173 राजगीर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन प्रवास कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण किया गया ग्राम घोषरामा, दुर्गापुर ,पावापुरी , तुगी,एवं कूल ग्राम मैं किए सम्मानित जनता जनार्दन भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं से आए हुए प्रवासी नेताजी को मिला ने का काम किया गया ,इस मौके डॉ प्रशांत कोराट -प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो गुजरात ,रामसागर सिंह :-जिला अध्यक्ष ,सुधीर कुमार :-जिला उपाध्यक्ष भाजपा

    कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण  कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण

    श्रवण सिंह -जिला प्रभारी ,धीरज पाठक -जिला अध्यक्ष भाजयुमो
    सोनू कुमार हिन्दू – जिला महामंत्री ,राजाराम पटेल ,उपेंद्र राजवंशी ,छोटेलाल राजवंशी ,गीता जादव ,तेजस्विता राधा ,राजेश्वर सिंह
    ,डॉ संजय रविदास ,नीरज कुमार सीटू
    नवीन सिंह, रणधीर कुमार,गुडु कुमार श्यानकिस्सोर जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।