Category: News

  • खेल संघ की बैठक आयोजित लिए गए कई निर्णय

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जिला खेल संघ की एक बैठक बीएसए कार्यालय में संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी खेल संघों को अपना अपना खेल कार्यक्रम की सूची देने को कहा गया ताकि खेल मैदान सभी संघों को आवंटित किया जा सके। बैठक में स्वतंत्रता दिवस अपने समय अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न खेल संघों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला खेल संघ की स्थापना दिवस भी मनाने का निर्णय लिया गया

     बैठक में स्पष्ट रूप से सभी खेल संघों को हिदायत दी गई की अनुशासन का पालन अवश्य किया जाए और खिलाड़ियों को भी अनुशासित रूप में रहते हुए खेलने को कहा जाए साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की अनुशासित संघ और अनुशासित खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। डीएसए मैदान के जीर्णोद्धार हेतु जनप्रतिनिधि एवं वरीय पदाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया

    जिला खेल संघ की कमेटी को विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया। धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त की गई।बैठक में अध्यक्ष गौतम वर्मा उपाध्यक्ष ए.के बॉस, सचिव अजीत सिंह कोषाध्यक्ष एमएच रहमान, संयुक्त सचिव नीरज सिन्हा, गौतम ठाकुर सदस्य मिथिलेश पोद्दार अजय कुमार क्रिकेट संघ के सरजील असरार उर्फ गुड्डू आदि उपस्थित थे।

  • शिव शिष्य परिवार ने किया वृक्षारोपण 27 तक चलेगा अभियान

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    शिवशिष्यता की जननी एवं प्रेरणास्रोत पूज्य दीदी नीलम आनंद जी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर पूरे बिहार में चल रहे 20 से 27 जुलाई 2022 तक वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत रविवार को रानीपतरा के प्राकृतिक चिकित्सालय में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन पूर्णियां के तत्वावधान एवं शिवशिष्य अशेष कुमार आशीष की अगुवाई में सैकड़ों शिवशिष्यों द्वारा पौधरोपण कर दीदी नीलम आनंद जी का जन्मोत्सव मनाया गया।वृक्षारोपण हेतु जनजागरण के लिए सैकड़ों फलदार पौधों के साथ झांकी निकाली गई। इस मौके पर गगनभेदी नारे लगाए गए सांसे हो रही है कम,आओ वृक्ष लगाए हम,वृक्ष  हैं धरा का आभूषण आओ दूर करें प्रदूषण जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए और झांकी निकाली गई

    इस अवसर पर पूर्णियां सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे।उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की निरंतर होते हुए मानवीय मूल्यों के ह्रास एवं प्रकृति पर आसन्न संकट की भयावह स्थिति में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से जन आवाम को शिव का शिष्य बनाकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर मानव कल्याण के लिए अपनी महान भूमिका निभाता आ रहा है।वही इस मौके पर जिला पार्षद राजीव सिंह ने फाऊंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए साहब श्री हरींद्रानंद जी का आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।फाउंडेशन के अशेष कुमार आशीष ने बताया कि पूरे पूर्णियां जिले में अबतक 40 हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है।अगले 27 जुलाई तक और भी पौधा लगाया जाएगा

    उन्होंने बताया कि पौधे लगाने का एक ही उद्देश्य हैं कि लगातार जिस तरह हरे भरे पेड़ पौधे की कटाई हो रही है इससे लगातार लोगों को शुद्ध वातावरण से दूर होना पड़ रहा है। इससे फाउंडेशन ने एक अभियान चलाकर पूरे भारत में पौधरोपण अभियान चला रहे हैं ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में जिंदगी जी सकें।इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रिंयका वर्मा, मुंशी यादव,सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग के लोग,सहित कई गणमान्य मौजूद थे। वही शिवशिष्य अजय अग्रवाल, अमीन पासवान,जितेंद्र चौधरी, श्री राम,वीना,कल्पना ,ममता , दीपू रानी,कुंती देवी,लक्ष्मी देवी,चंद्रिका देवी,शबनम श्रीवास्तव,लाल बाबू पासवान सहित सैकड़ों शिव शिष्य/शिष्याओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया।

  • मदरसा विवाद में चाकूबाजी में 2 गंभीर रूप से घायल

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर काली मंदिर के समीप शनिवार रात्रि आधे दर्जन लोगो ने दो व्यक्ति पर चाकू और लोहे के रड से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।हल्ला करने पर दोनो युवकों की जान बच सकी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए आरएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है

    घटना को लेकर पीड़ित मो मुर्शिद आलम ने बताया कि मेरा छोटा भाई मोहम्मद अरशद आलम जो महेंद्र कपूर चौक से अपना किताब का दुकान बंद कर घर लौट रहा था जैसे ही महेंद्रपुर काली अस्थान चौक के पास पहुंचा उसी बीच पूर्व से घात लगाए गाँव के ही मो फिरोज, मो तौफीक रजा, मो मंजर आलम, मो हसीबुर, मो इरफान सहित अन्य लोगों ने चाकू व लोहे के रड से उनके उपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। वही मंजर आलम ने लोहे के रड से मारकर उसका भी सर फोड़ दिया। ग्रामीणों ने हमलोगों को ऑटो पर सवार कर मुफस्सिल थाना भेजा। जख्मी हालत में ही हमलोग मुफस्सिल थाना गए जहां से इलाज हेतु आरमसीएच पूर्णिया हम लोगों को इलाज कराने के लिए भेजा गया

     वही ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों के बीच महेंद्रपुर मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के द्वारा पहले से भी थाना में केस किया जा चुका है। उसी मामले को लेकर दुश्मनी के कारण यह घटना हुई है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य संघ की बैठक आयोजित

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    रविवार को बी.एन सी काॅलेज, धमदाहा परिसर में सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य संघ, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णियाँ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ए.एम डिग्री काॅलेज, अररिया के प्राचार्य मो. रकीब अहमद ने की। इस बैठक में विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन सम्बद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत होते हुए संघ के पुनर्गठन का कार्य सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से प्रो.रकीब अहमद अध्यक्ष, प्रो.गिरीश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, प्रो.जयप्रकाश मलिक सचिव,प्रो. श्यामानंद कोषाध्यक्ष बनाये गये

    पूर्व से खाली पड़े संरक्षक,संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी के पद पर क्रमशः प्रो.अशोक कुमार आलोक, प्रो.अजय कुमार साहा व प्रो.शिवकुमार को नामित किया गया।बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा वर्षों से विभिन्न काॅलेजों की 30%राशि लंबित रखने, नामांकन के लिए सीट वृद्धि एवं सेवा सामंजन में शिथिलता बरतने को लेकर विश्वविद्यालय के रवैये पर क्षोभ प्रकट किया गया। संघ ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु माननीय कुलपति से भेंट-वार्त्ता का निर्णय लिया

    बैठक में प्रो.रकीब अहमद, प्रो.गिरीश कुमार सिंह, प्रो.जयप्रकाश मलिक, प्रो.श्यामानंद, प्रो.अशोक कुमार आलोक, प्रो.निरानंद मिश्र, प्रो.शिवकुमार, प्रो.जावेद आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। बी एन सी काॅलेज के प्राचार्य प्रो.कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का अभिनन्दन किया तथा प्रो.रकीब अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

  • भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भानू सिंह ने कटिहार जिले को सुखा क्षेत्र करने की मांग की

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भानू मिश्रा ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार  उपमुख्यमंत्री ,तारकिशोर प्रसाद, सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी,से लगातार कटिहार सहित कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में बारिश के अभाव व तपती धूप के कारण लगभग

    सभी किसानों के धान के बिचरे जल जाने के कारण कटिहार जिला सहित कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करते हुए किसानों को कृषि सहयोग राशि भुगतान करने की मांग की है । ताकि कोढा प्रखंडों के अनेको गरीब किसान को  आर्थिक मदद मिल सके।

  • फलका प्रखंड मुख्यालय में उप मुखिया संघ की बैठक

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड मुख्यालय में रविवार को वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा आदित्य की अध्यक्षता में फलका प्रखंड के सभी पंचायत के उप मुखिया की बैठक रखा गया जिसमें प्रखंड के सभी उप मुखिया उपस्थित हुए सभी उप मुखिया द्वारा बताया गया कि हम सभी यह संघ प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के हित में कार्य करेंगे। वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा दीप ने

    बताया कि सभी उप मुखिया के सर्व सहमति से मोहम्मद साजिद हथवारा उप मुखिया को अध्यक्ष पद, बबलू कुमार महलदार को उपाध्यक्ष पद, पवन कुमार सिंह सोहथा दक्षिण को सचिव पद तथा अमृता सिंह पीरमोकाम को महासचिव पद के रूप में निर्वाचित किया गया उप मुखिया मोहम्मद साजिद आलम ने बताया कि वार्ड सदस्य संघ के साथ जो यह अन्याय वह अपमान किया जा रहा है इस संघ को मजबूती और सशक्त करने के लिए प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण आदित्य ने यह सजेशन दिया

    हम लोग सभी एकजुटता का प्रमाण दे और मेरा अधिकार क्या है इसको हम समझेंगे जिसके कारण हमको आज अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित उप मुखिया अरुण मंडल, सहदेव मंडल, अखिलेश कुमार मंडल, मांगन साह, मोहम्मद शेख शेरउद्दीन, मोहम्मद कुद्दुस, वार्ड सदस्य मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद आसिफ राजा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । बिहार में एक बार फिर भीषण धमाका हुआ है । जिसमें तीन मंजिला इमारत धाराशायी हो गया है। विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है । जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुट गई है ।

    क्या है मामला
    मामला बिहार के छपरा जिले के खोदाईबाग गांव की है । जहां एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त है कि तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है ।

    6 लोगों की मौत
    विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है । उनके शव को बाहर निकाल गया है । जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है।

    मृतकों में कौन कौन
    छह मृतकों में से 5 लोगों के शव की पहचान कर ली गई है । मृतकों में अमीना खातून (55 साल), अमीना खातून के दो बेटे- मुलाजिम (35 साल) और साबिर अली (22 साल),मुलाजिम का बेटा शहजाद (5 साल) और बेटी यास्मीन (8 साल) शामिल हैं । एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

    राहत और बचाव जारी
    धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनाई पड़ी। छपरा सदर के DSP मुनेश्वर सिंह के मुताबिक JCB से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    अवैध रूप से चलाई जा रही थी फैक्ट्री
    गांव वालों का आरोप है कि इस घर में अवैध तौर पर पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। लोगों का कहना है कि यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है। यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं।

    जांच के आदेश
    वहीं, सारण के SP संतोष कुमार का कहना है कि विस्फोट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाया गया है। साथ ही बम स्क्वॉड की भी मदद ली जाएगी। मलबा हटाए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ।

    ब्लास्ट का वीडियो आया सामने
    धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पटाखों और वहां रखे बारूद में ब्लास्ट के बाद पूरा मकान ढह गया। पुलिस यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

  • सीएम के गृह जिला नालन्दा के केएसटी कॉलेज में करोड़ों का घोटाला

    [


    ]

    सीएम के गृह जिला नालन्दा के केएसटी कॉलेज में करोड़ों का घोटाला: छोटे मुखिया पूर्व बीजेपी प्रत्याशी

    तरह-तरह के जाल फरेब कर करोड़ों रूपये डकार रहे हैं कॉलेज के प्राचार्य व सचिव

    एंकर– शिक्षा देना यज्ञ करने के समान होता है। शैक्षिक संस्थान समाज के लिए जागरुक नागरिक बनाने की कार्यशाला है। समाज से रावण को समाप्त करने के लिए शिक्षा का प्रसार आवश्यक है। अहंकार से दूर नैतिकता पूर्ण शिक्षा देना ही शैक्षिक संस्थानों का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। शैक्षिक संस्थानों को अकूत सम्पति अर्जित करने का साधन बनाना देश और समाज के लिए अत्यंत घातक है। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा में कुशवाहा सोमरी त्रिलोकी कॉलेज, सलेमपुर-सोहसराय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार एवं सचिव काबिना मंत्री श्रवण कुमार जाल फरेब कर करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं। उक्त तथ्यों का सनसनीखेज खुलासा नालन्दा विकास मोर्चा के अध्यक्ष व नालन्दा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ़ छोटे मुखिया ने आज बिहारशरीफ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया। छोटे मुखिया ने कॉलेज के सचिव काबीना मंत्री श्रवण कुमार पर जबरदस्त फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार ने अपने राजनीतिक ओहदे का गलत इस्तेमाल करते हुए केएसटी डिग्री कॉलेज में 163 शिक्षाकर्मियों की फर्जी नियुक्ति की है तथा गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर UGC के 40 लाख रुपये का गबन किया है। उन्होंने इन आरोपों से सम्बंधित दस्तावेजों को पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए लगाया है। छोटे मुखिया ने पत्रकारों को बताया कि नालन्दा के जदयू विधायक व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार 20 अक्टूबर 2008 को केएसटी कॉलेज के सचिव बनाये गए हैं, लेकिन उन्होंने दो साल पूर्व की तिथि 27/ 28 मई 2006 को ही अपने हस्ताक्षर से कुल 163 शिक्षाकर्मियों की अवैध नियुक्ति कर दी। इतना ही नहीं, श्री कुमार ने पद का दुरूपयोग कर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार व उनके पुत्र संजीत कुमार की सांठ-गाँठ से पहले से नियुक्त 109 शिक्षाकर्मियों की संचिका मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से गायब करवा दी और उन शिक्षाकर्मियों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर दिया है।

  • पंचायती राज विभाग के द्वारा पूर्व से प्रशिक्षित जिला स्तरीय प्रशिक्षक से नहीं लिया

    [


    ]

    स्थित सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग के द्वारा संपन्न हुआ।
    जिसमें राजगीर प्रखंड से पूर्व में जिला स्तरीय प्रशिक्षक रहे गोपाल शरण मेहता, रमेश कुमार पान, चंचल कुमारी से प्रशिक्षण नहीं दिलाया गया। पूछे जाने पर जिला स्तरीय प्रशिक्षक रमेश कुमार पान, गोपाल शरण मेहता एवं चंचल कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है जबकि प्रशिक्षण देने के लिए सरकारी स्तर पर पंचायती राज विभाग के द्वारा साठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 2009 में हमलोगों को दिया गया था । कई बार प्रशिक्षण का मौका भी मिला बावजूद हमलोग को प्रशिक्षण से दूर रखना अफसरशाही साफ झलकता है। 5 साल पर एक बार ही प्रशिक्षण देने का मौका मिलता था उससे भी बिहार सरकार व जिला प्रशासन ने हमलोगो को बंचित कर दिया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री बिहार, पंचायती राज विभाग के मंत्री, जिला पदाधिकारी नालंदा एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी नालंदा को पत्र लिखा गया है साथ ही रमेश कुमार पान ने बताया कि इस मामले को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में भी आवेदन दिया गया है जरूरत पड़ी तो पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट जाने का भी हमलोग काम करेंगे। वही चंचल कुमारी ने कहा कि हमलोग प्रशिक्षण के दरमियान ग्राम-सभा की अहमियत पर प्रकाश डालते थे लेकिन सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज तक ग्राम-सभा को धरातल पर नहीं उतारा गया जिसके कारण पंचायत क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार है। इसमें नीचे से लेकर ऊपर तक सभी पदाधिकारियों की मिलीभगत है। ब तक ग्राम सभा को धरातल पर नहीं उतारा जाएगा तब तक पंचायती राज का सपना साकार होना असंभव है।

  • 400 बच्चों के बीच जो कि विभिन्न वर्गों के हैं एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन

    यह दृश्य एक भीड़ मात्र नहीं है इसके पीछे एक अथक प्रयास है एक दृढ़ निश्चय है कि हमें समाज के हर बच्चे बच्चियों में एक बिश्वास जगाना है जिसे शिक्षा कहते हैं। ये हमारे जोसफ टी टी सर हैं जिन्होंने ये बीड़ा उठा लिया है कि शिक्षा को हर किसी के अधिकार को साकार बनाना है। इसमें इनका साथ रोटरी तथागत परिवार कदम से कदम मिलाकर दे रहा है। आजादी के 75,साल के शुभ अवसर पर आज लगभग 400 बच्चों के बीच जो कि विभिन्न वर्गों के हैं एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया ।

    400 बच्चों के बीच जो कि विभिन्न वर्गों के हैं एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन  400 बच्चों के बीच जो कि विभिन्न वर्गों के हैं एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन

    ये वो बच्चे हैं जो कि समाज के निम्न तबके से हैं जिनके परिजन पढ़ने को स्कूल नही भेज सकते,और इनकी शिक्षा मुफ्त में संत जोसफ स्कूल में कराई जाती है, जिसमें सबों ने अपना best देने एवं करने का प्रयास किया। लगभग 18 बच्चों को पुरस्कृत कर उनके हौसलों को उड़ान देने का प्रयास किया गया। आगे आने बाले समय में इन्हें और कई कॉम्पिटिशन में भाग लेने को प्रेरित किया गया है जिसमे राष्ट्रगान, कविता एवं कहानियां सुनाने का भी आयोजन किया जाना है। आज के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 अनिल सैनी के प्रयास से आज का ड्राइंग कॉम्पिटिशन सफल हुआ। इस मौके पर रोटरी तथागत के कई बरिष्ठ सदस्यगण रो0 डॉ अरविन्द कुमार सिन्हा, रो0 अनिल कुमार, रो0 अशोक कुमार, रो0 मनोज रस्तोगी, रो0 दीपक कुमार, रो0 जोसफ टी टी , रो0 अमित भारती, रो0 बलजीत कुमार, रो0 मधु कंचन, रो0 सजना जोसफ, रो0 बिश्वप्रकाश, रो0 डॉ इंद्रजीत कुमार, रो0 संजीव दास, रो0 डॉ नीरज कुमार, रो0 रूबी सिंहा, रो0 डी सी सुचन्ति, रो0 इंजीनियर अरविंद कुमार, इनरव्हील की सदस्या मंजू प्रकाश एवं इंटरैक्ट क्लब तथागत के सारे सदस्य मौजूद थे।