Category: News

  • Weather Update: प्रदेश में आज से बढ़ेगी ठंड; देश में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

    हैलो कृषि ऑनलाइन: यह उत्तर में ठंडा है महाराष्ट्र को (Weather Update) प्रदेश में आज से ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. लेकिन यह ठंड कला ज्यादा नहीं होगी, लेकिन चार दिन बाद ओले फिर कम होंगे। इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के चुरू में देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम 8.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में औसत की तुलना में 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज (18) राज्य में आसमान साफ ​​रहने और शुष्क मौसम के साथ न्यूनतम तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है।

    मौसम की स्थिति

    अंडमान सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इससे सटे (Weather Update) समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती हवाएं चल रही हैं. उत्तर-पश्चिम की ओर गतिमान प्रणाली के शनिवार (19 तारीख) तक और तेज होने की संभावना है, और इस प्रणाली के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंचने की संभावना है। दक्षिण अरब सागर में, भूमध्य रेखा के पास, समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊँचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण है।


    तापमान कहाँ है? (मौसम अपडेट)

    गुरुवार (17वीं) सुबह तक 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में) के साथ:

    पुणे 31.6 (12.9),
    जलगांव 32.7 (14.5),
    धुले 32 (11.5),
    कोल्हापुर 31.6 (17.1),
    महाबलेश्वर 27.1(12.8),
    नासिक 30.9 (13.9),
    निफड 29.6 (11.5),
    सांगली 32.3(15.8),
    सतारा 30.7(13.4),
    सोलापुर 33.4 (14.7),
    सांता क्रूज़ 33(20.4),
    दहानु 31.6 (20.7),
    रत्नागिरी 35.2 (20.3),
    औरंगाबाद 31 (12.5),
    नांदेड़ 32.4 (14.8),
    परभणी 31.9 (14.1),
    अकोला 32.3 (15.2),
    अमरावती 32.4 (13.8),
    बुलढाणा 30.2(15.8),
    ब्रह्मपुरी 32.7 (15.9),
    चंद्रपुर 29.9 (15.8),
    गढ़चिरौली 29.0(14),
    गोंदिया 30.5(13.5),
    नागपुर 31.4 (14.8),
    वर्धा 31.2 (14),
    वाशिम 32.5 (-),
    यवतमाल – (12.5)।


  • Bihar Police में 44000 नई बहाली का रास्ता साफ – ये रही योग्यता और सैलरी की जानकारी..


    न्यूज डेस्क : बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। राज्य सरकार की ओर से बिहार पुलिस में बंपर भर्ती की घोषणा की गई। बता दें कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस में 44000 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। सीएम ने इन भर्तियों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

    बिहार पुलिस में नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि, बिहार पुलिस में यह 44 हजार की भर्ती किन पदों के लिए की जाएगी, यह नहीं बताया गया है। सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना नए पुलिस कर्मियों का काम है।

    राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10,459 नए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देने पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पुलिस बल की जितनी जरूरत होगी उतनी बहाली की जाएगी। 2010 में सर्वे कराकर 1,52,232 पद भरने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1,08,000 पदों पर भर्तियां की गई हैं।

    मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि मेरा ध्यान हमेशा से नई भर्तियों पर रहा है। प्रदेश में पुलिस बल की कमी न हो इसके लिए समय-समय पर नई बहाली की जाती रही है। साथ ही बताया कि अब प्रदेश में एक लाख की आबादी पर 115 की जगह 160 से 170 पुलिसकर्मियों की बहाली की जाएगी। नई भर्तियों को पूरा करने के लिए प्रस्ताव भर्ती बोर्ड को भेजे जाएंगे।

    [rule_21]

  • जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में अस्थावां प्रखंड में तीसरी बार का रहा दबदबा।

    जदयू द्वारा प्रखंड स्तर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को अस्थावां प्रखंड से तीसरी बार सीताराम प्रसाद और रहुई प्रखंड से संजय कुमार पटेल लागातार दूसरी बार जदयू का प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी और प्रखंड पर्यवेक्षक की उपस्थिती में चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से निश्पक्ष रूप से प्रखंड अध्यक्ष को चुना।

    अस्थावां प्रखंड से तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर सीताराम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सक्रिय समर्थकों ने कहा कि सीताराम प्रसाद जी का प्रखंड में काफी सराहनीय काम रहा इसलीए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पुन: सीताराम प्रसाद जी को प्रखंड अध्यक्ष चुना है। वहीं रहुई प्रखंड के सक्रिय सदस्यों ने कहा कि संजय कुमार पटेल का भी प्रखंड में काफी सराहनीय काम रहा है और रहुई प्रखंड में संजय कुमार पटेल को पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। वहीं अस्थावां प्रखंड के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद और रहुई प्रखंड के अध्यक्ष संजय कुमार पटेल ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष चुने जाने पर धन्यवाद दिया।

  • बेटा हो तो ऐसा! जब पुलिस ने पिता को मारा थप्पड़! बेटे ने जज बनकर दिया ‘करारा जवाब’


    डेस्क : आज हम आप लोगों को एक ऐसे कहानी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी प्रेरित हो जाएंगे। ये कहानी उन युवाओं को प्रेरित करती है जो बदलते दौर में अपने पेरेंट्स को भला बुरा कहते हैं। बता दे की अभी वर्तमान समय में बिहार के सहरसा जिले के कमलेश कुमार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हैं।

    बता दे की कमलेश ने 2022 में हुए Bihar Judiciary Exam में 64वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस कठिन सफलता में वर्षों की मेहनत और पिता का त्याग शामिल है। घर चलाने के लिए उनके पिता ने कभी कुली का काम किया तो कभी रिक्शा चलाया। उन्होंने ठेले पर छोले-भटूरे भी बेचे। एक बार पुलिसवाले ने कमलेश के पिता पर हाथ उठा दिया था। यह घटना कमलेश के जिंदगी के लिए बहुत टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

    कमलेश बताते हैं कि उनके पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं। उसने परिवार पर रहने का संकट आ गया। फिर उन्होंने किराये के घर में रहना शुरू किया। गुजर-बसर के लिए कमलेश के पिता चांदनी चौक पर ठेला लगाने लगे। इस वक्त तक कमलेश ने दसवीं पास कर लिया था। एक दिन जब कमलेश अपने पिता के साथ ठेले पर थे तभी एक पुलिस ने उनके पिता को थप्पड़ मार दिया और जबरन दुकान बंद करवा दिया।

    कमलेश बताते है की इस घटना का उन पर गहरा असर हुआ। उन्होंने कहा मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आया लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था। फिर एक दिन पिता ने मुझे बताया कि ये पुलिस जज से बहुत डरते हैं। बस यही बात कमलेश के मन में बैठ गई और उन्होंने जज बनने की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला कर लिया.

    [rule_21]

  • कर्मचारियों की आई मौज! होने वाली है सैलरी में बढ़ोतरी, मिलेगा भी प्रमोशन..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे के हजारों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रेलवे के नए कदम से करीब 80 हजार कर्मचारियों को वेतन में इजाफा मिलने भी वाला है. दरअसल रेलवे ने एक नया प्रावधान भी लागू किया है.

    इस प्रावधान के तहत सुपरवाइजरी कैडर को Group ‘A’ अधिकारियों के बराबर उच्च वेतनमान तक पहुंचने का मौका भी मिल सकेगा. इससे रेलवे के करीब 80 हजार कर्मचारियों को वेतन में वृद्धि का अवसर भी मिलेगा, जो वेतन में ठहराव का सामना भी कर रहे हैं. साथ ही इसमें प्रमोशन के भी अवसर बनेंगे.

    रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को नए प्रावधान की घोषणा करते हुए कहा कि रेलवे के Level-7 में सुपरवाइजरी कैडर के वेतनमान में ठहराव था और उनकी पदोन्नति की गुंजाइश न के बराबर थी.

    उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में ये कहा, “पिछले 16 साल से सुपरवाइजर कैडर के वेतमान में बढ़ोतरी की मांग भी की जा रही थी. पदोन्नति का एकमात्र रास्ता Group ‘B” की परीक्षा देकर चयनित होना था. अब स्तर 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए 7 से स्तर 8 पर जाने को लेकर प्रावधान भी किया गया है.” उन्होंने कहा, “गैर कार्यकारी ग्रेड में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए 4 साल में level -8 से पदोन्नति पाकर level 9 तक पहुंचने को लेकर प्रावधान किया गया है.”

    इस कदम से सुपरवाइजर श्रेणी के कुल 40,000 कर्मचारियों जैसे स्टेशन मास्टर, टिकट चेकर, यातायात निरीक्षकों को लाभ होने की भी उम्मीद है. वेतनमान में बढ़ोतरी का मतलब है कि सभी को औसतन 2,500 रुपये से 4,000 रुपये प्रति महीने अतिरिक्त वेतन भी मिलेगा.

    [rule_21]

  • 250KM की रेंज के साथ आ रही Electric Hero Splendor – कीमत जान उछल पड़ेगे आप …


    डेस्क : इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों EV की मांग काफी तेज हो रही है। ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में अब ज्यादा मॉडल आ रहे हैं। पिछले दिनों यह खबर आयी थी कि Hero MotoCorp अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Splendor का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है।

    वैसे अभी हल ही में कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के तहत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया था। ऐसे में अब यह यह माना जा रहा है कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है।

    हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है, लेकिन मार्किट में कुछ कंपनियां हैं जो कि इस बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट जरूर पेश कर रही हैं।

    वहीं एक आर्टिस्ट विनय राज ने हाल ही में Hero Splendor इलेक्ट्रिक का एक डिजिटल इमैजिंग इमेज भी तैयार किया है, जो कि देखने में एकदम प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा ही है। इसका लुक और डिज़ाइन रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं, जैसे कि फ़्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक के लिए जगह भी दी गई है। इसके अलावा ड्यूल-क्रैडल चेचिस को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए मॉडिफाई भी किया गया है।

    इसके मोटर कंट्रोलर को साइड बॉक्स में रखा गया है, इसके ठीक नीचे मोटर भी लगा है, एक कवर बेल्ट ड्राइव के माध्यम से पीछे के पहिये से जुड़ा है। मोटरसाइकिल को EV-विशिष्ट ब्रांडिंग मिलती है, साथ ही हेडलैंप काउल, टेल पैनल और व्हील रिम्स पर नीले रंग की हाइलाइट्स भी मिलती हैं, जो कि इसे इलेक्ट्रिक वाहन EV का फील देते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल 4 वेरिएंट्स में पेश करने की कल्पना की गई है, जिसमें स्टैंडर्ड, यूटिलिटी+, रेंज+ और रेंज मैक्स भी शामिल है।

    [rule_21]

  • पुराने DL को अब कहें ‘बाय’,- अब आसान से बनाएं Smart Driving License..


    न्यूज डेस्क : वाहन चालकों के लिए ये खबर काम की है। वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना अनिवार्य होता है। यदि आप बिना डिविंग लाइसेंस के पकड़े जाते हैं तो चालान भरना पड़ सकता है। यहां तक की जेल भी हो सकती है।

    ऐसे में यदि आपके पास बुकलेट वाले पॉप आपड्राइविंग लाइसेंस है तो आपको कई आप चैकिंग के दौरान सफाई देनी होती है। आइए आज इसके हल के बारे में जानते हैं। तो आज हम डीएल को पीवीसी कार्ड डीएल में कन्वर्ट करने के तरीका को जानेंगे।

    बता दें कि भारत सरकार ने इसे साल 2013 में पेश किया था। स्मार्ट कार्ड भारत सरकार के नाम से जारी किए जाते हैं। ये कार्ड बारिश, सर्दी और गर्मी किसी भी मौसम में सामान्य रहते हैं। इस पर किसी चीज का असर नहीं होता और न ही इसे जेब में रखने से यह खराब होता है। यह दिखने में एटीएम कार्ड जैसा दिखता है। वहीं, इस कार्ड के साथ इसकी नकल नहीं होती है। इसमें आपकी सभी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे आपका ब्लड ग्रुप, अंगूठे और उंगलियों के निशान, शरीर के निशान आदि शामिल हैं।

    इन कागजातों की अनिवार्यता :

    इन कागजातों की अनिवार्यता : आपके पास ये जरूरी दस्तावेज, उम्र प्रमाण, एड्रेस प्रूफ होने चाहिए, इसमें आप यूटिलिटी बिल, पेमेंट स्लिप, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी भी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड सबसे अनिवार्य है। वहीं, वर्तमान निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

    इस प्रकार करें अप्लाई :

    इस प्रकार करें अप्लाई : इसके लिए आपको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना होगा। अगला, ‘ऑनलाइन सेवाएं’ ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं’ चुनें। इसके बाद, अपने राज्य और फिर आरटीओ का चयन करें। ऑनलाइन आवेदन करें, ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘नया ड्राइविंग लाइसेंस’ चुनें। यदि आपके पास लर्नर्स लाइसेंस है तो उसे चुनें अन्यथा आपको पहले वाला प्राप्त करना होगा।

    उसके बाद आप अपने व्यक्तिगत दस्तावेज अपलोड करके प्रक्रिया का पालन करें और फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें, यदि लागू हो तो डीएल टेस्ट स्लॉट बुक करें और शुल्क का भुगतान करें। उसके बाद शेड्यूल के अनुसार टेस्ट के लिए आरटीओ जाएं।

    [rule_21]

  • पटना हाइकोर्ट ने BCCI और BCA (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया

    17 नवंबर 2022 । पटना हाइकोर्ट ने बीसीसीआई और बीसीए ( बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाबतलब किया है। जस्टिस मोहित कुमार शाह ने आदित्य प्रकाश वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया।

    याचिकाकर्ता आदित्य प्रकाश वर्मा ने अपनी याचिका में ये आरोप लगाया कि बी सी ए में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती जा रही है।उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में बीसीसीआई को अवगत कराया गया,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    उन्होंने अपनी याचिका में माँग की कि जिस तरह जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को अधिकार रहित कर,जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने एक कमिटी द्वारा जांच कराई थी,उसी प्रकार पटना हाइकोर्ट भी एक कमिटी गठित कर बी सी ए के क्रियाकलापों की जांच कराए।इससे बी सी ए में बरती जा रही सारी गड़बड़ी उजागर होगा।

    इस मामलें फिर छह सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी।

  • अब खत्म होगी धोखाधड़ी! LPG Cylinder पर QR कोड लगाने की तैयारी, जानें – पूरा प्लान..


    न्यूज डेस्क : घरेलू गैस सिलेंडर एक आवश्यक वस्तुओं में से एक है। हर किसी के घर में इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से इसकी मांग काफी अधिक है। जिसके कारण इस में धांधली भी बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार इस पर शिकंजा कसेगी।

    दरअसल, एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इसके जरिए आप से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसकी कीमत, इसके भीतर डाले गए गैस जैसे हर चीजों को आप क्यू आर कोड स्केनर के माध्यम से पता कर पाएंगे।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 3 महीने के भीतर एलपीजी सिलेंडर पर QR Code की शुरुआत कर दी जाएगी। सिलेंडर निर्माता कंपनियां इसमें हो रहे धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए क्यूआर कोड लगाने की तैयारी में जुटी है। इसके माध्यम से हर एक ग्राहक को सिलेंडर से संबंधित सभी जानकारी मिल सकेगी। मिली जानकारी के मुताबिक नए पुराने सभी घरेलू गैस सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।

    LPG सिलेंडर की टेस्टिंग

    LPG सिलेंडर की टेस्टिंग

    बता दें कि घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर बीआईएस 3196 मानक के अनुसार बनते हैं। इनका जीवनकाल 15 वर्ष का होता है। इन 15 सालों के दौरान एलपीजी सिलेंडर की दो बार जांच की जाती है। पहली गुणवत्ता की जांच सिलेंडर के 5 साल पूरे होने पर और दूसरी जांच बोतल के 10 साल पूरे होने पर की जाती है। आंकड़ों के मुताबिक आज के समय में पूरे देश में करीब 30 करोड़ घरेलू एलपीजी ग्राहक हैं।

    [rule_21]

  • गन्ना मूल्य आंदोलन प्रज्वलित; इंदोली-कराड गांव के पास गन्ने से भरे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई

    हेलो एग्रीकल्चर ऑनलाइन : सकलेन मुलानी, कराड

    जयवंत शुगर की फैक्ट्री में गन्ना ले जा रहे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई है. तो अब सतारा जिले में गन्ना रेट को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। मालूम हो कि कई संगठन आज गन्ना कटाई बंद कराने का विरोध करने जा रहे हैं.


    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्वाभिमानी किसान संघ के नेता राजू शेट्टी ने कुछ दिन पहले सतारा जिले के विभिन्न स्थानों पर किसानों की सभा की थी. यह भी आरोप है कि सतारा जिले की चीनी मिलें पड़ोसी सांगली और कोल्हापुर जिलों की चीनी मिलों की तुलना में कम कीमत चुका रही हैं। इसलिए स्वाभिमानी किसान संगठन आक्रामक हो गया है।

    सतारा जिले के इंदौरी में जयवंत शक्कर ले जा रहे ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना घटी. इसमें ट्रैक्टर को भारी नुकसान पहुंचा है। उम्ब्रज पुलिस इस मामले की जानकारी ले रही है और शिकायत दर्ज करने का काम अभी भी जारी है. स्वाभिमानी किसान संघ के सतारा जिला उपाध्यक्ष को उम्ब्रज पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने स्वाभिमानी शेतकर संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में गन्ना आंदोलन के और उग्र होने की आशंका जताई जा रही है।