Category: News

  • न्यूज नालंदा – घर में आई थी बहन की बारात, भाई समेत दो की मौत के बाद बवाल, पुलिस वाहन को पलट किया क्षतिग्रस्त… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना अंतर्गत राजगीर मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार को बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया। आक्रोशितों ने दो 112 पुलिस के आपात वाहन समेत निजी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए रोड़ेबाजी कर दी। जिससे भगदड़ मच गई।

    हंगामा की सूचना के बाद सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी, दीपनगर और नालंदा थाना पुलिस भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंच गई। करीब घंटे भर बाद मुआवाजा के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। मृतकों में नालंदा थाना क्षेत्र के सव्वैत गांव निवासी शमशाद का 22 वर्षीय पुत्र शाहनबाज और मो. मकसूद का 20 वर्षीय पुत्र रऊफ आलम उर्फ इरफान है। करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
    आई थी बहन की बारात
    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाहनबाज के बहन बारात आई थी। भाई अपने दोस्त के साथ मार्केटिंग करने गया था। जहां से दोनों लौट रहे थे। उसी दौरान बस से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक, बस समेत फरार हो गया।

    आक्रोशितों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर पुलिस को खदेड़ा

    मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर आई 112 आपात सेवा की दो गाड़ियां पहुंच गई। आक्रोशितों ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों को खदेड़ वाहनों को सड़क पर पलट दिया। इसके बाद निजी वाहनों पर भी रोड़ेबाजी की जाने लगी। हंगामा की सूचना के बाद डीएसपी, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ आ गए। आक्रोशितों को मुआवजा का आश्वासन देकर शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

    दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उप्रदिवयों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बस व चालक पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    594

  • न्यूज नालंदा – सीबीएसई 12वीं में फेल हाेने पर कमांडेंट पुत्र ने की खुदकुशी…. –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    देश में सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ, जिसके बाद फेल हुए सीआईएसएफ कमांडेंट के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के खेरमपुर मोहल्ल में हुई। मृतक भोनू पासवान का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। शनिवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक भोनू पासवान का पुत्र सूरज कुमार है।

    परिवार ने बताया कि किशोर के पिता मुम्बई में सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। किशोर पिता के साथ रहता था। दो दिन पहले वह मुम्बई से लौटा था। शनिवार की उसकी गया में पारा मेडिकल की परीक्षा थी। इससे पहले शुक्रवार को उसका 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया। जिसमें फेल करने पर वह तनाव में चला गया। रात में कमरे में उसने सिलिंग फैन के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अल सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुई। घर में नाना-नानी के अलावा उसकी मां थी। थानाध्यक्ष गुलाम सरबर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।




    289

  • न्यूज नालंदा – फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर लोगों ने की डीएम से मुलाकात , मिला आश्वासन …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भरावपर चौक के दोनों तरफ काशी तकिया से सोगरा कॉलेज मोड़ तक फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। इसे रांची रोड के मध्य में न लेकर पश्चिम तरफ से बनाया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ नगर विधायक डॉ सुनील कुमार के साथ डीएम शंशाक शुभंकर और नगर आयुक्त तरनजोत सिंह से मिलकर इसमें सुधार करने की अपील की है। विधायक डॉ सुनील कुमार ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर फ्लाई ओवर निर्माण में करने की बात कही |

    स्थानीय अरुण कुमार सिन्हा, दशरथ प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार, कुणाल सिंह, व अन्य ने कहा कि यह काम कुछ लोगों के दबाव में आकर किया जा रहा है। ओवर ब्रिज में दिए जा रहे पिलर को बीच में न देकर रोड के पश्यिम में दिया जा रहा है। इस पिलर पर पोल उठाए जाने पर पश्चिम वाले मकान से सटकर सुरक्षा दिवाल पड़ेगा। साथ ही रोड की चौड़ाई नहीं बचेगी। इस कारण पश्चिम तरफ से वाहन नहीं चलेगा। साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा।  डीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए निर्माण कार्य कराया जाएगा |




    21

  • बीए पार्ट टू की यूं भेड़िया धसान परीक्षा देते वीडियो वायरल, सीएम के नालंदा मेें देखिए कदाचार युक्त परीक्षा !

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही है। इसी केंद्र पर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    वीडियो में एक ही कमरे में कई छात्र- छात्रा जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रही हैं। उनके पास मोबाइल भी है और बड़े आराम से एक दूसरे की नकल कर रहे हैं। जिसे कोई देखने वाला नहीं है।

    यह वीडियो स्टेशन रोड स्थित अल्लामा इकबाल कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां नालंदा शोध संस्थान का सेंटर पड़ा है। वीडियो बना रहा छात्र कई छात्रों का एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखा रहा है। जिसमें साफ तौर पर कॉलेज का नाम दिख रहा है।

    वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार युक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है।

    हालांकि नालन्दा दर्पण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अगर यह वीडियो सही है तो कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने का दावा करने वाले जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है।

    नीचे देखिए वायरल वीडियो…..

  • राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा.. वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हुई

    राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा हो गया है । राजगीर नगर परिषद में अब वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है।

    पहले 19 वार्ड थे
    नगर परिषद बनने से पहले राजगीर नगर पंचायत था। राजगीर नगर पंचायत में वार्डों की संख्या सिर्फ 19 थे। लेकिन नगर परिषद में इसे बढ़ाकर 32 कर दिया गया है ।

    कई वार्डों का अस्तित्व खत्म
    परिसीमन में नईपोखर और पिलखी पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो गया है। नाहुब और पथरौरा का बड़ा हिस्सा नगर परिषद में शामिल हो गया। आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा वार्ड 3 तो सबसे छोटा वार्ड 18 है।

    वार्ड नंबर 1
    बेलौआ मोहल्ला,नाहुब के कुछ हिस्से
    आबादी 2131

    वार्ड नंबर 2
    हसनपुर और सौरई
    जनसंख्या 2266

    वार्ड नंबर 3
    नई पोखर का लहुआर
    आबादी 2699

    वार्ड नंबर 4
    रामहरि पिंड, दरियापुर
    हंसराजपुर और उदयपुर
    आबादी 2428

    वार्ड नंबर 5
    रसलपुर
    और नई पोखर शामिल
    आबादी 2358

    वार्ड नंबर 6
    गुलजारबाग,
    डोमहरी टोला
    गिरियक रोड का उत्तरी भाग
    आबादी 2268

    वार्ड नंबर 7
    गिरियक रोड का दक्षिणी भाग
    और भदोखरी
    आबादी 1810

    वार्ड नंबर 8
    धर्मशाला रोड
    अजातशत्रु नगर
    पीएचइडी एरिया
    और मेन बाजार।
    आबादी- 1784

    वार्ड नंबर 9
    धोबी टोला
    निचली बाजार
    मेन बाजार का उत्तरी हिस्सा
    आबादी- 1919

    वार्ड नंबर 10
    निचली बाजार,
    तुलसी गली
    छोटी मिल्की
    मेन बाजार आंशिक
    आबादी- 2563

    वार्ड नंबर 11
    उपाध्याय टोला
    और माली टोला
    आबादी- 2671

    वार्ड नंबर 12
    दांगी टोला
    और गांधी टोला।
    आबादी- 2622

    वार्ड नंबर 13
    केवल बड़ी मिल्की
    आबादी- 2688

    वार्ड नंबर 14
    बस स्टैंड पश्चिमी भाग
    शिक्षक कॉलोनी
    पचरुखिया कुआं,
    पंचवटी
    अंबेदकर नगर,
    रेलवे स्टेशन
    आबादी- 2134

    वार्ड नंबर 15
    कालीबाड़ी, अशोक नगर,
    कल्याणी नगर, कृष्णापुरी,
    जगदेव नगर, पटेल नगर,
    एफडीसी एरिया
    आबादी- 1991

    वार्ड नंबर 16
    सबलपुर और चकपर
    आबादी- 2357

    वार्ड नंबर 17
    साइडपर, शिवनगर
    और लोको शेड एरिया
    आबादी- 1956

    वार्ड नंबर 18
    पंडितपुर गंजपर
    और ब्लॉक कॉलोनी
    आबादी- 1794

    वार्ड नंबर 19
    यादव टोला, उपाध्याय टोला
    और पंडितपुर। आबादी- 2097

    वार्ड नंबर 20
    नाहुब
    आबादी- 2212

    वार्ड नंबर 21
    पथरौरा गांव आंशिक,
    तिलैया और नोनही।
    आबादी- 2183

    वार्ड नंबर 22
    पथरौरा और दुहैय सुहैय
    आबादी- 2500

    वार्ड नंबर 23
    बड़हरी, उदयपुर
    और टाड़ापर।
    आबादी- 2184

    वार्ड नंबर 24
    मोरा, नीमापुर, राइस पर,
    बिहार पुलिस अकादमी,
    महुअल्ला और ठेरा आंशिक
    आबादी- 2639

    वार्ड नंबर 25
    ठेरा और कटारी
    आबादी- 2604

    वार्ड नंबर 26
    नेकपुर और भत्तु विगहा
    आबादी- 1975

    वार्ड नंबर 27
    कुबड़ी, भागलपुर, चैनपुर, पोखरपर,
    नेकपुर चमर टोली, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर
    जत्ती भगवानपुर । आबादी- 1433

    वार्ड नंबर 28
    पिलखी और मुदफ्फरपुर।
    आबादी- 2689

    वार्ड नंबर 29
    महादेवपुर, बद्रीपुर, लाल नगर
    और मार्क्सवादी नगर। आबादी- 1998

    वार्ड नंबर 30
    कार्यानन्द नगर, कोनार नगर
    और फतेहपुर। आबादी- 2351

    वार्ड नंबर 31
    बंगाली पाड़ा, मखदूम कुंड क्षेत्र, ब्रह्मकुंड क्षेत्र,
    लेलिन नगर, भदोखरी मुसहरी और थाना क्षेत्र। आबादी- 2311

    वार्ड नंबर 32
    ठाकुर स्थान और बंगाली पाड़ा. आबादी- 1844

  • हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    हनी ट्रैप की घटनाएं पहले दिल्ली,मुंबई जैसे महानगरों में हुआ करती थी। नालंदा में भी हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नालंदा पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    हनी ट्रैप मामले में नालंदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इन दोनों की गिरफ्तारी बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले से हुई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है । उसमें से एक का नाम सोनू कुमार है । जो सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे आरोपी का नाम किसलय कुमार है । किसलय कुमार बिहारशरीफ के दीपनगर का रहने वाला है ।

    इसे पढ़िए-बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    हनी ट्रैप के जरिए अपहरण का खेल
    खास बात ये है कि ये लोग लड़कियों के जरिए पहले युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था । फिर सुनसान जगह पर बुलाकर अपहरण कर लेता था । फिरौती की रकम देने के बाद युवकों को छोड़ता था

    इसे पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    कैसे हुआ खुलासा
    दरअसल,एक जुलाई को अस्थावां के रहने वाले अजय कुमार का अपहरण कर लिया गया था। उसकी किडनैपिंग सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव के पास हुआ था। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अजय को घोस्तावां गांव के खंधे से मुक्त कराया था।

    इसे पढ़िए-नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    पूछताछ में हुआ खुलासा
    इस मामले में सिलाव पुलिस ने जब अजय कुमार से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। अजय ने बताया कि मिस कॉल से एक युवती से दोस्ती हुई थी। उसी युवती ने उसे मिलने के बुलाया और दोस्तों की मदद से अपहरण कर उसके भाई से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

  • बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । जिसमें एक छात्र का बर्थडे था । उसने फेसबुक पर जन्मदिन को लेकर पोस्ट भी किया था। जिसपर लोगों ने खूब बधाई भी दी । लेकिन क्या पता था कि बर्थडे के दिन ही उसके मौत की खबर आएगी।

    दो दोस्तों की मौत एक साथ आई
    जिन दोनों छात्र की मौत हुई है वे दोनों आपस में दोस्त थे। उसमें एक नाम अजीत है तो दूसरे का नाम सुमन कुमार है। दोनों अच्छे दोस्त थे । अजीत बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज का था। जबकि सुमन कुमार भी बिहारशरीफ से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे।

    मौत खिंचकर लाया पटना
    अजीत और सुमन को मौत खिंचकर पटना लाया था । अजीत एमटीएस की परीक्षा देने पटना गया था । वो जिद करके अपने दोस्त सुमन को भी लेकर पटना गया था। परीक्षा देने के बाद दोनों दोस्त संदलपुर में रह रहे अपने एक साथी के कमरे पर रुक गए। अगले दिन दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन से कटकर मौत
    हादसा कैसे हुआ अब तक ये साफ नहीं हो पाया है । लेकिन दोनों की लाश राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट पड़ा था। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से अजीत का दायां और सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर और शरीर में भी गहरे जख्म थे। दोनों के शव डाउन लाइन पर पड़े थे।

    ईयरफोन ने ली जान
    जीआरपी ने दोनों के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते या असावधानी के चलते चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

    एडमिड कार्ड से मृतकों की पहचान
    मृतक दोनों छात्रों की पहचान एडमिड कार्ड के जरिए हुए। जिसमें अजीत कुमार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के मैनाचाटर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे का नाम सुमन कुमार है। सुमन कुमार शेखपुरा जिला के हरिहरी थाने के भलुआ गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम संजय यादव है ।

    इकलौता था सुमन
    बताया गया है कि सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में उसके घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे दो बहनें भी हैं। उसके पिता भी खेती-किसानी करते हैं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

  • न्यूज नालंदा –  बलभद्रसराय में जिंदा जल गयी महिला, जानें कारण…..

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव में गुरुवार की रात हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। रात को अचानक घर में आग लग गयी। जबतक आग पर काबू पाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतका रामाधार शर्मा की 50 वर्षीया पत्नी मालती देवी है। पति व पुत्र दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। वह घर में अकेली रहती थी। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है।

    ग्रामीण मनोज सिंह, विपिन सिंह, रामजन्म सिंह, भरत शर्मा आदि ने बताया कि रात को तीन बजे घर से धुआं निकलते देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। गांव के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गयी। जबतक दमकल वाहन पहुंचता, घर का सारा सामान जल चुका था। आग बुझने पर लोग घर के अंदर गये तो उनकी नजर महिला की अधजली लाश पर पड़ी

    ग्रामीण बिजली के शार्ट सर्किट या मोमबत्ती से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं। झोपड़ीनुमा मकान में महिला जहां सो रही थी, उसके उपर मचान बनाकर गोयठा रखा था। ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि आग लगने के बाद मचान महिला के उपर गिर गया होगा। इससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला और मौत हो गयी। सूचना पाकर सीओ सोनू कुमार सिंह व थाने की एसआई शकुंतला कुमारी घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।




    321

  • नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    शिक्षा नगरी नालंदा में दो हजार साल से ज्यादा पुराने अवशेष मिले हैं । इन अवशेषों को दुर्लभ माना जा रहा है। जिसमें शिवलिंग भी शामिल हैं । खुदाई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण अपने साथ ले गये और शिवमंदिर में स्थापित कर दिया।

    कहां हुई खुदाई
    विश्व धरोहर की सूची में शामिल नालंदा खंडहर के पास तालाब की खुदाई की गई । जिसमें कई संरचनाएं मिली हैं। ये संरचना पालकालीन हो सकती है। चर्चा है कि नालंदा विश्वविद्यालय के समय यहां तालाब और सीढ़ियां थी। शिक्षक और छात्र यहां स्नान करते थे। तालाब की खुदाई गलत तरीके से की जा रही थी।

    ASI ने रुकवा दी थी खुदाई
    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसकी सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनवाने का आदेश दिया है।एएसआई के मुताबिक ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का बफर जोन है। जिसमें खुदाई के लिए राज्य कला और संस्कृति विभाग से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना पड़ता है। लेकिन, तालाब की खुदाई करवा रही कार्य एजेंसी ने ऐसा नहीं किया। बल्कि चोरी चुपके रात में खुदाई होती रही

    खुदाई में क्या-क्या मिले
    खुदाई में शिवलिंग समेत कई प्राचीन और दुर्लभ अवशेष मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात को छिपकर खुदाई की जाती थी। यहां मिले कई प्राचीन अवशेषों को लोग ट्रैक्टर पर लादकर ले गये हैं। खुदाई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण अपने साथ ले गये और मोहनपुर गांव के शिवमंदिर में स्थापित कर दिया। इसी प्रकार अन्य अवशेष भी इधर-उधर कर दिया गया।

    विश्व धरोहर है नालंदा खंडहर
    नालंदा खंडहर को 15 जुलाई 2016 को यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना 450 ई. में कुमारगुप्त ने की थी। 780 सालों तक यह बौद्ध धर्म, चिकित्सा, गणित, वास्तु आदि विषयों की पढ़ाई का केन्द्र बना रहा। भारत के अलावा दूसरे देशों से भी छात्र यहां पढ़ाई करने आते थे। यहां 10 हजार छात्र थे। उन्हें पढ़ाने के लिए दो हजार शिक्षक थे।

    खिलजी ने लगा दी थी आग
    1199 ई. में तुर्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने इसे नष्ट कर दिया। कहते हैं कि यहां इतनी किताबें थी कि तीन महीने तक आग धधकती रही।

  • नालंदा में चार अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार, जानिए, निशाने पर कौन थे ?

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुजुर्ग और गांव के सीधे सादे लोगों को निशाना बनाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । ये चारों अंतरजिला अपराधी हैं। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    चारों बदमाशों को सरमेरा से गिरफ्तार किया गया है। बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सरमेरा थाना पुलिस क्षेत्र में गस्ती कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे हैं। जो बैंक से पैसा निकालने वालों से ठगी का काम करते हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

    इसे भी पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    पूछताछ में कई खुलासे
    पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जो ग्राहक बाहर निकलते थे उन्हें ज्यादा पैसा देने के नाम पर या अन्य प्रलोभन झांसा देकर उसके रुपए ले लेते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपया और कागज का बंडल दे देते थे।

    इसे भी पढ़िए-ट्रांसफर्मर ठीक करते वक्त अचानक आ गई बिजली.. मौत का जिम्मेदार कौन ?

    कैसे बनाते थे निशाना
    ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता है जो इनके लालच में फंस जाए। खास कर पेंशनधारी या लाचार बुजुर्ग को। बेहद ही ग्रामीण वेशभूषा में बदमाश पहले से बैंको के पास खड़ी रहते हैं और यह कहकर भोले भाले और बुजुर्ग लोगों को ठगने का काम करते हैं कि वो अपने मालिक के यहां से पैसे चोरी कर लाया है। वह जो रुपए बैंक से निकाल कर लाए हैं। वो उसे दे दें और रुपये के बंडल को तत्काल ले जाकर अपने अकाउंट में जमा कर लें। उसके बाद मौके से बदमाश फरार हो जाते थे। जब रुपये से भरा बंडल खोला जाता था तो ठगी का एहसास होता था।

    अपराधियों के पास बंडल बरामद
    अपराधियों के पास से रुमाल में लपेटा हुआ कागज के दो बंडल मिले हैं। जिसके सबसे ऊपर 500 रुपए का सही नोट रखा हुआ. इसी बंडल को दिखाकर बैंक के ग्राहकों को अत्याधिक रुपया देने का लालच देकर इस गिरोह के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इनके पास से एक इंडिगो कार,मोबाइल फोन और बैंक में रुपया जमा निकासी की पर्ची भी बरामद की गई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पकड़े गए सभी आरोपी पटना जिला के रहने वाले हैं । जिसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा निवासी प्रमोद सहनी, फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा निवासी प्रमोद राम, हिंदूनी निवासी दिनेश राय, आलमपुर गोंनपुरा निवासी विशाल कुमार शामिल है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावा सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज और दारोगा राकेश कुमार शामिल थे।डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में फंसकर अपना समय और धन ना गवाएं। साथ ही साथ बैंकों में अनजान लोगों से किसी भी प्रकार की मदद ना लें