Category: News

  • नालंदा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- केंद्र सरकार लागू करें स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट

    Nalanda News | सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को जमुई जाने के क्रम में नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड स्थित रामघाट बाजार में (Nagarnausa Block of Nalanda District) बिहार कृषि परिवार के सदस्यों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।

    इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट (Swaminathan Committee Report) को केंद्र सरकार (Central government of India) लागू करें तभी किसानों का भला किया जा सकता है। उन्होंने उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही टिकैत ने बिहार के किसानों की (Farmer of bihar) स्थिति पर भी चर्चा की और कहा कि यहां के किसान बदहाल हैं। बारिश नहीं होने की वजह से सूखे की समस्या से परेशान है।

    NALANDA REPORTER
    नालंदा मे किसानों को संबोधित करते किसान नेता राकेश टिकैत

    वे बिहार के किसानों से संवाद करेंगे, उनकी आवाज बुलंद करेंगे और जरूरत पड़ी तो सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगे। यह जरूरी नहीं है कि बिहार के लोग देश दुनिया में केवल मजदूरी ही करें। अपने राज्य में फसल का सही भाव मिले और रोजगार के साधन हो तो उन्हें अपना घर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    इस मौके पर अखलाक अहमद, दिनेश सिंह, रघुपति, बिहार कृषि परिवार के किसान नेता अरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रोशन कुमार सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे। बिहार कृषि परिवार के सदस्यों के संबोधन के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला जमुई के लिए निकल गया।

    Source – Dainik Bhaskar

    Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

    नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

  • प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को मिलेगें 15 हजार रुपए

    **वर्ष 2022 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण नालंदा जिला की 544 अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को मिलेगा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ*
    **योजना के तहत सभी छात्राओं को CFMS के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में 15 हजार रुपये का होगा भुगतान*
    **सभी संबंधित विद्यालयों/महाविद्यालयों को 15 दिनों के अंतर्गत छात्राओं की सूची के अनुरूप प्रवेश पत्र,अंकपत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार लिंक्ड बैंक खाता पासबुक की सत्यापित छायाप्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करने का निदेश*

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक पटना से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹15000 का भुगतान किया जाएगा।

    वर्ष 2022 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जिला की 544 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की सूची जिला संख्यक कल्याण कार्यालय को तदनुरूप आवंटन के साथ प्राप्त हुआ है।

    इन सभी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीएफएमएस के माध्यम से सीधा उनके आधार लिंक्ड बैंक खाता में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा किया जाएगा।

    सभी संबंधित विद्यालयों/महाविद्यालयों को छात्राओं की सूची उपलब्ध कराते हुए 15 दिनों के अंतर्गत छात्राओं का प्रवेश पत्र, अंकपत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर तथा आधार लिंक्ड बैंक खाता पासबुक की सत्यापित छाया प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

    इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी संबंधित विद्यालयों/ महाविद्यालयों से आवश्यक दस्तावेज की उपलब्धता निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

  • किसान नेता राकेश टिकैत का रामघाट बाजार में हुआ जोरदार स्वागत

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। किसान नेता राकेश टिकैत का जमुई जाने के दौरान रामघाट बाजार में बिहार कृषि परिवार के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया साथ ही समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की।

    Farmer leader Rakesh Tikait received a warm welcome in Ramghat market 2इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार स्‍वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करे, तभी किसानों का भला किया जा सकता है। उन्‍होंने उत्‍पादों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य देने की समुचित व्‍यवस्‍था करने की मांग की।

    टिकैत ने बिहार के किसानों की स्‍थि‍ति की भी चर्चा करते हुए कहा कि यहां के किसान बदहाल है। सूखे की समस्‍या है। वे बिहार के किसानों से संवाद करेंगे। उनकी आवाज बुलंद करेंगे और जरूरत पड़ी तो सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगे।

    उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बिहार के लोग देश-दुनियां में केवल मजदूरी ही करें। अपने राज्‍य में फसल का सही भाव मिले और रोजगार के साधन हों तो उन्‍हें अपना घर छोड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

    इस मौके पर अथलाक अहमद, दिनेश सिंह, रघुपति, बिहार कृषि परिवार के किसान नेता अरुण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रौशन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

  • अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजा की मांग

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर सीमा के पास शनिवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।

    मोहीउद्घीनगर गांव के शंकर मांक्षी ने वताया कि बेटा मलू मांझी बाहर से घर आ रहा था कि रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गयी।

    समाज सेवी मोतीलाल पासवान ने बताया कि बाहर मे ईंट भठ्ठा पर काम करता था। 15 दिन पहले बाहर सभी लोग गांव पहुंचा था कि अचानक घटना घट गया है।

    उन्होंने सरकार से पीड़ित को उचित मुआवजा देने का मांग की है। घटना पर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

    दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि शव को वरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

  • बिजली की चिंगारी से लगी आग, 10 मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

    गिरीयक (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के बकरा गांव में बिजली की चिंगारी से आग लग गई, जिससे दस मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया।

    Fire caused by electric spark property worth lakhs including 10 cattle burnt to ashes 3यह घटना रविवार को अहले सुबह की बताती जाती है। घटना की सूचना गिरियक थाना पुलिस को दी गयी है पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

    घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बकरा गांव निवासी श्रीराम केवट मवेशी पालकर परिवार का जीवन यापन करते हैं। उनके झोपड़ी के समीप लगी बिजली के ट्रांसफॉर्मर से हमेशा चिंगारी निकलती थी, जिसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए गए पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।Fire caused by electric spark property worth lakhs including 10 cattle burnt to ashes 2

    अंततः झोपड़ी चिंगारी की लपेट आ गया और देखते देखते पूरा झोपड़ी आग की लपट में आ गया, जिसमें झोपड़ी में बंधे चार भैंस, चार बकरी, दो गाय जलकर राख हो गए। वहीं घर में रखा अनाज सहित कपड़े वह मवेशी चारा का लाखों रूपए कि संपत्ति जलकर नष्ट हो गए हैं।

    घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को भी दिया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से जले मलवे को हटाया गया है। पंचायत के मुखिया एवं पावापुरी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन अग्रतर कारवाई में जुट गयी है।

  • फिरौती के लिए छात्र का अपहरण, मांगी 2 लाख की फिरौती, 20 हजार लेकर छोड़ा

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शऱीफ स्थित इक्सैलेंट कोचिंग से आज रविवार की सुबह फिरौती की रकम के लिए एक छात्र का अपहरण कर लिया गया।

    बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले स्थित एक्सीलेंट कोचिंग संस्थान से छात्र पढ़कर निकल रहा था। वहीं पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने फिरौती की रकम के लिए का अपहरण कर लिया और उसके ही मोबाइल से के परिजनों से ₹200000 रकम की मांग कर दिया।

    रकम नहीं दिए जाने के बाद अपराधियों ने युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। छात्र शेखपुरा जिले के बिहटा गांव निवासी श्री राम का पुत्र पिंटू बताया जाता है।

    पिंटू बिहार शरीफ में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है और नितिदिन कोचिंग से आता जाता है। परिजनों ने फोन पर ही ऑनलाइन 20000 की रकम छात्र के खाते में भेजा तो अपराधियों ने उसके ही एटीएम से पैसा निकाल कर मारपीट कर उसे खंदक मोड़ के पास छोड़ दिया।

    इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई तो उसे वहां से उठाकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ इलाज के लिए भर्ती कराया।

    इस संबंध में एक प्राथमिकी बिहार थाना में दर्ज की गई है। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही पुलिस कार्रवाई कर मामले की अनुसंधान कर लेगी।

    बताया जाता है कि नालंदा जिले में कोचिंग संस्थान काफी मात्रा में है बच्चे काफी मात्रा में अध्ययनरत हैं इसलिए अपराधियों का खौफ इतना है कि रकम के चलते हत्या और अपहरण से नहीं चूक रहे हैं और नालंदा पुलिस इसे अनुसंधान का वास्ता देकर इतिश्री कर दे रही है।

  • पीड़िता के शिकायत पर थरथरी थानाध्यक्ष पप्पु कुमार सस्पेंड, पुअनि राकेश कुमार बने नए थानेदार

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला पुलिस अधीक्षक ने एक नाबालिग युवती की शादी की नियत से बहला फुसला कर शादी करने की नियत से अपहरण किए जाने के मामले में थरथरी थानाध्यक्ष पप्पु कुमार को भ्रष्ट आचरण की शिकायत मिलने के बाद सस्पेंड कर दिया है। वहीं, बिहार थाना में अपर थानाध्यक्ष पुअनि राकेश कुमार को थरथरी थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    On the complaint of the victim the police station in charge Pappu Kumar suspended Puni Rakesh Kumar became the new SHO 2बता दें कि हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में थरथरी थाना के अतबल बिगहा गाँव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने लिखित शिकायत की थी कि विगत 10 जुलाई को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर शादी करने की नियत से थरथरी थाना के दीरीपर निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र सोनु कुमार ने अपहरण कर लिया है।

    श्रीमति देवी ने आगे लिखा है कि उसके पति मद्रास में प्रयवेट नौकरी करते हैं। रात्रि करीब 8 बजे जब वह शौच करने बाहर निकली तो वापस आने पर पुत्री को गायब पाया। खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया गया है।

    उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त संदर्भ में 11 जुलाई को स्थानीय थाना में जाकर बयान दिया, जिसे उनके दामाद द्वारा थाना प्रभारी के सामने लिखा गया, लेकिन शिकायत आवेदन के आलोक में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उल्टे जब थाना जाकर जानकारी प्राप्त करना चाही तो थानाध्यक्ष पप्पु कुमार ने 10 हजार रुपए की मांग की गई।

    इसके बाद उन्होंने 4 हजार रुपए उनके हाथ में दी और उसके बाद जब प्राथमिकी के नामित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुत्री को बरामद करने का निवेदन किया तो थानाध्यक्ष ने पूरी राशि की मांग की और गाली गलौज करते हुए थाना से भगा दिया।

    On the complaint of the victim the police station in charge Pappu Kumar suspended Puni Rakesh Kumar became the new SHO 1

  • परसुराय गाँव के बिक्रम बिहारी की भोजपुरी फिल्म ‘बियाह कब होई’ से धमाकेदार इंट्री

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। लोग कहते है कि जिसमें लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता हासिल कर ही लेता है। यह कर दिखाया एक किसान का बेटा बिक्रम बिहारी ने और और पहुंच गया भोजपुरी फिल्म जगत में।

    बिहार के नालंदा जिला के इसलामपुर प्रखंड के परसुराय गांव के किसान विजय चन्द्रवंशी का बेटा बिक्रम बिहारी ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाके के साथ एंट्री किया है।

    कुम्भ भोजपुरी के बैनर तले झारखंड में अभिषेक कुमार चन्द्रवंशी के निर्देशन में ‘वियाह कब होई’ फ़िल्म में मुख्य खलनायक के रुप भूमिका निभाया है, जिसका ट्रेलर गुरुवार को कुम्भ भोजपुरी से रिलीज कर दिया गया है। जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।

    इस फ़िल्म का शूटिंग देवघर और उसके आसपास  के डैम और पहाड़ी इलाकों में ज्यादा हुआ है। ये फ़िल्म पारिवारिक ,कॉमेडी और ऐक्शन से भरपूर है। पूरी फिल्म भी बहुत जल्द आने बाली है।

    उन्होंने कहा कि दो और फ़िल्म मे काम करने की ऑफर आया है। जिसमें पहला फ़िल्म ‘बहु मांगे इंसाफ’ जो कि एक हॉरर फिल्म है और ‘आखरी लगान’ जो कि आम्रपाली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले होना है, जिसकी शूटिंग 23 जुलाई से सासाराम में शुरु होगा। जिसमें भी मुख्य रोल अदा करने का अवसर मिला है।

  • सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि

    Nalanda Darpan

    सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित हरदेव भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा योजना अंतर्गत मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को एक करोड़ बीस लाख मुआवजे की राशि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के हाथों प्रदान किया गया।

    इस मौके पर बताया गया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 15 सितंबर 2021 से बिहार मोटरगाड़ी (संशोधन-1) नियमावली-2021 के तहत बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि से 5 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

    इसके तहत जिला में अबतक 85 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 24 मामलों में भुगतान किया गया है। 9 अन्य मामलों में भुगतान के लिए आवंटन की मांग की गई है। अन्य मामले संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के यहां विभिन्न कारणों से लंबित हैं।

    लंबित सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर सहायता राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आवेदकों के सहूलियत हेतु जिला परिवहन कार्यालय में भी आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है।

    जिलाधिकारी ने जिला परिवहन कार्यालय में एक हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सड़क दुर्घटना  हॉटस्पॉट को चिन्हित कर इसके निदान हेतु आवश्यक सुधारात्मक सुझाव के साथ संयुक्त रूप से सूची उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया।

    हरनौतः सात निश्चय-मनरेगा में अवैध राशि निकासी में शामिल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

    जिला पदाधिकारी-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार ने आज की 10 अपील वाद की सुनवाई

    अल्प वृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर डीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग, दिए कई निर्देश

    छबीलापुर के लापरवाह थानेदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश

    छेड़खानी के मामले में 73 वर्षीय आरोपी को पास्को स्पेशल कोर्ट ने दी 5 वर्ष की सजा

    the post सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि first appeared on Nalanda Darpan and written by Nalanda Darpan

  • थरथरी थानाध्यक्ष पर भ्रष्ट आचरण का आरोप, पीड़िता ने डीएसपी-एसपी से की शिकायत

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। एक नाबालिग युवती की शादी की नियत से बहला फुसला कर शादी करने की नियत से अपहरण किए जाने के मामले में थरथरी थानाध्यक्ष के भ्रष्ट आचरण का मामला सामने आया है।

    हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में थरथरी थाना के अतबल बिगहा गाँव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने लिखित शिकायत की थी कि विगत 10 जुलाई को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर शादी करने की नियत से थरथरी थाना के दीरीपर निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र सोनु कुमार ने अपहरण कर लिया है।

    श्रीमति देवी ने आगे लिखा है कि उसके पति मद्रास में प्रयवेट नौकरी करते हैं। रात्रि करीब 8 बजे जब वह शौच करने बाहर निकली तो वापस आने पर पुत्री को गायब पाया। खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया गया है।

    उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त संदर्भ में 11 जुलाई को स्थानीय थाना में जाकर बयान दिया, जिसे उनके दामाद द्वारा थाना प्रभारी के सामने लिखा गया, लेकिन शिकायत आवेदन के आलोक में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उल्टे जब थाना जाकर जानकारी प्राप्त करना चाही तो थानाध्यक्ष पप्पु कुमार ने 10 हजार रुपए की मांग की गई।

    इसके बाद उन्होंने 4 हजार रुपए उनके हाथ में दी और उसके बाद जब प्राथमिकी के नामित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुत्री को बरामद करने का निवेदन किया तो थानाध्यक्ष ने पूरी राशि की मांग की और गाली गलौज करते हुए थाना से भगा दिया।

    Tharthari Police Station accused of corrupt practices the victim complained to DSP SP