Category: News

  • जदयू पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में दूसरी बार निर्विरोध चुने गये शिवकुमार सिंह

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    बुधवार को पूर्णिया जिला अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव हेतु सर्वोदय आश्रम रानीपतरा में पूर्णिया पूर्व के सभी पंचायत के दजनों सक्रिय सदस्यों के बीच प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया ।चुनाव जदयू के पूर्णिया पूर्व प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार सिंह एवं प्रखंड निर्वाचन पर्यवेक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रोo कमलेश्वरी प्रसाद मेहता भी उपस्थित थे

    चुनाव के दौरान 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने का समय दिया गया।जिसके बाद नामंकन प्रक्रिया की जांच तथा नाम वापसी का समय दिया गया।वहीं इस दौरान सिर्फ शिव कुमार सिंह ने अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया।सभी बिंदुओं को देखते हुए शिवकुमार सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी व पर्वेक्षक ने निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।जिसके बाद माल्यार्पण कर उसका स्वागत किया गया।वहीं नव निर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने बताया  पूर्व में भी वे जदयू प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं।आज पुनः निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुने गये

    उन्होंने बताया कि जदयू को मजबूती दिलाने के लिये वे लगातार कड़ी मेहनत कर रहें।जिसका परिणाम यह है कि आज पुनः पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के द्वारा उन्हें प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।मौके पर जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता बैधनाथ चंद्रवंशी, मो इद्रीस, वशिष्ठ सिंह,मनोज सिंह,मो रईसुद्दीन,संजीव कुमार मेहता,प्रकाश पटेल,भानू मंडल,धनलाल मंडल,सुमंगल सिंह,मो तमीज,रामचंद्र सिंह,कल्पना देवी,विवेक सिंह विद्यानन्द मंडल सहित दजनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • मोबाइल खोलेगा युवती के आत्महत्या का राज

     

    मीरगंज/रौशन राही

    पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत अधीन वार्ड नं 06 में एक युवती द्वारा आत्महत्या की बात प्रकाश में आया । घटना की सूचना पाकर मीरगंज थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार एवं एसआई आर.पी चौरसिया घटना स्थल पर पहुंच कर शव का शिनाख्त कर मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से लिया। मृतक युवती की पहचान 17 वर्षीय पूजा कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुआ। मृतका के ने पुलिस को लिखित बयान में बताया कि मंगलवार की रात्रि सभी सो रहे थे लड़की भी अकेले में सो गई

    जब सवेरे लड़की का रूम खोला गया तो लड़की कपड़े के फंदे से लटकती हुई मिली। शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामणीं जुटे जिसके बाद पुलिस पहुंच कर अनुसन्धान में जुट गए। ग़ौरतलब बात है कि लड़की सब दिन अपनी मां के साथ सोती थी परन्तु घटना के दिन लड़की जब अकेले रूम में सोने गई तो इसका विरोध परिवारवालों ने नहीं किया वहीं इस सम्बंध में मीरगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया मामला आत्महत्या से जुड़ा है 

    जिसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है । वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मौत के पीछे कई वजह बताए जा रहे हैं इन वजहों का जवाब लड़की का प्राइवेट मोबाइल व सिम में छुपा है जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गया है । लड़की के शव के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से अब हत्या या आत्महत्या का राज मोबाइल सिम के द्वारा खुलासा होगा ।

  • गाँव के नजदीक हो रहा नदी कटाव दहशत में लोग

    कटिहार/आकिल जावेद

    जिले के बारसोई अनुमंडल अंतर्गत शरीफनगर पंचायत का चिल्हापाड़ा गांव के लोग नदी कटाव से दहशत में हैं। गांव के बिल्कुल नज़दीक नदी आ चुकी है जिससे सैकड़ों घरों पर अब खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों के अनुसार यह नदी इस क्षेत्र में सुधानी नदी के नाम से जाना जाता है जो बंगाल की तरफ से आती है। पहले यह नदी कौन से काफी दूर में थी

    लेकिन धीरे-धीरे नदी कटाउ की वजह से अभी गांव के बिल्कुल पास आ चुकी है। घर से 10-15 फिट की दूरी पर नदी कटाओ हो रही है जिससे लोग डरे हुए हैं। नदी के दुसरी तरफ ग्रामीणों के सैकड़ों एकड़ खेतिहर जमीन है जिसकी दूरी 500 मीटर से भी कम है लेकिन वहां जाने के लिए लोगों को 10 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है

    जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर तनवीर शम्सी ने कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर कटाव को नहीं रोका गया तो सैकड़ों घर नदी में आ जाएंगे और लोग बेघर हो जाएंगे।

  • बिजली से आग लगे पीड़ित परिवारों को सीओ ने दिया मुआवजा

     

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र के आसजा मोबैया पंचायत के पून्डाले गांव में पिछले 14 नवंबर को बीजली कि तार कट कर गिर जाने से एक साथ चार परिवार का घर जल कर राख हो गया था। वही बीते कई महिनों मे बायसी प्रखंड क्षेत्र के कई अलग-अलग जगहों मे डुबने से हुई तीन की मौत हो गई थी

    जिसके अंतर्गत बुधवार को बायसी अंचलधिकारी मोहम्मद इस्माइल एवं प्रखंड प्रमुख मोहम्मद इम्तियाज के हाथों पून्डाले के अग्नि पीड़ित परिवार शमसाद पिता शरीफ, शमीम पिता शरीफ, मोहम्मद शरीफ पिता बदरुददीन, शिजिता बानों पति मुजम्मील, सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ को 9800 रुपए का चेक दिया

    वही जिनकी डुबने से मौत हो गई थी वैसे तीन पीड़ित परिवार रूबी बेगम पति अली असगर ग्राम मलिक टोला सुरीगांव, टकमनी देवी पति प्रदीप शर्मा ग्राम मल्लाह टोली सठियारा, अजमीत खातुन पति स्वर्गीय मोहम्मद नाजीम ग्राम बायसी, को चार चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया।

  • महानन्दा बेसिन कार्य मे तेजी ग्रामीणों का विरोध शुरू

     

    बायसी/मनोज कुमार

    पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र के गांगर पंचायत के तेलंगा मालोपाड़ा मे महानंदा बेसिन कार्य को रोकने लिए लोगों ने जमकर  विरोध किया। बताते चले कि बंडाल के कार्य मे तेजी करते हुए मंगलवार को गांगर पंचायत के मालोपाड़ा तेलंगा मे इंजीनियर द्वारा जमीन की मापी की जा रही है। नापी के बाद जगह जगह लोगों के घरों में अधिग्रहण हेतु लाल निशान लगाया जा रहा है। वही अधिकारियों द्वारा किये जा रहे इस कार्य से लोगों मे भय पैदा होने लगा है।  वही स्थानीय लोग अब पूरी तरह से इसके विरोध में उतर आए है

    वही काफी संख्या मे स्थानीय लोग वहा जुट गए और सभी एक साथ मिलकर बंडाल कार्य का विरोध किया। वही स्थानीय महिलाओं ने कहा कि हम लोगों के विरोध करने पर सरकारी कर्मचारी जमीन के बदले रुपए का लाचल देकर हम सब  को शान्त करने का प्रयास कर रहा है। वही विधायक प्रतिनिधी अहमद रजा सिमनानी ने कहना है कि बंडाल के कार्य मे काफी तेजी देखी जा रही है आज यहा जगह माप कर चिन्ह लगा कर चले गए है लेकिन हम सब इस बंडाल कार्य का मरते दम तक विरोध करेंगे

    चाहे हम सब को जो भी करना होना जो भी लड़ाई लड़नी होगी हम सब लड़ेंगे। वही यहा के पूर्व वार्ड सदस्य उम्मीदवार मो. इजहार ने भी स्थानीय लोगों के साथ खड़े नजर आए और  उन्होंन बंडाल को रोकने के लिए तकरीबन सैंकड़ो स्थानीय  लोगों का हस्ताक्षर कर वहा आए कर्मचारी को एक लिखित आवेदन भी सोपा। इस मौके पर अहमद रजा सिमनानी, मोहम्मद इजहार अशरफ, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद कमरूल होदा, मोलाना तनजीद,मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अलिजान के साथ साथ काफी संख्या स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने जम कर बंडाल का विरोध किया।

  • New Traffic Rule : अब बाईक चालकों का कटेगा ₹40000 का चालान – जारी हुआ नया नियम..


    न्यूज डेस्क : देश में सड़क दुर्घटनाओं से वाहन चालकों को बचाने के लिए कई सारे ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं। जी हां ट्रैफिक नियम आपके- हमारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही बनाया गया है, जिसे पालन करना वाहन चालकों का कर्तव्य है। लेकिन लोग इसका पालन करने से बचते हैं। जिससे उनकी जान तक चली जाती है।

    ट्रैफिक नियम इतने नियम ने सख्त हैं कि एक साथ कई सारे नियम का उल्लंघन करने पर आपको हजारों का चालान देना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको इन नियमों को जानना जरूरी है। दरअसल, राज्य एवं केंद्र सरकार ने कई सख्त नियम बनाए हैं।

    ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर भारी नुकसान

    ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर भारी नुकसान

    ट्रैफिक नियम का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है जिसे हम जाने अनजाने में नहीं करते हैं। इसका खामियाजा भारी जुर्माना के तौर पर या फिर जान गवाने के तौर पर भी चुकानी पड़ती है। कई बार तो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर आपको जेल भी हो सकती है। चालान की राशि इतनी होगी जितने में आप कई महीनों तक अपने घर का राशन चला सकेंगे।

    ट्रैफिक नियम कई सारे हैं। यह सब काफी सोच-समझकर बनाया गया है।मान लीजिए आपकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है, ड्राइविंग लाइसेंस भी आपके पास नहीं है, आप नशे में हैं, इतना ही नहीं कार का बीमा भी फेल है और आप पकड़े जाते हैं तो क्या होगी? आपसे इन सब के लिए एक साथ जुर्माना लिया जायेगा। ऐसे में आप भारी परेशानियों में पड़ जाएंगे।

    एक साथ 40 हजार रुपए तक जुर्माना

    एक साथ 40 हजार रुपए तक जुर्माना

    [rule_21]

  • Soyabean Rate Today: प्रदेश की अहम मार्केट कमेटी में बढ़ी सोयाबीन की आवक; देखें आपको कितना मिला?

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में विभिन्न आज शाम 6:00 बजे तक प्राप्त हुए कृषि आय बाजार समिति में सोयाबीन रेट टुडे के बाजार भाव के अनुसार सोयाबीन का आज सर्वाधिक छह हजार तीन सौ रुपये भाव मिला है.

    सोयाबीन बाजार के लिए प्रसिद्ध राज्य का एक बाजार लातूर कृषि उपज बाजार समिति है। लातूर कृषि उपज मंडी समिति को सोयाबीन आगर के नाम से भी जाना जाता है। किसान लातूर कृषि उपज मंडी समिति में बिक्री के लिए आसपास के कई इलाकों से सोयाबीन लाते हैं। लातूर कृषि उपज मंडी समिति में आज 20228 क्विंटल पीली सोयाबीन की भारी आवक हुई। इसके लिए न्यूनतम मूल्य 5452, अधिकतम छह हजार तीन सौ और सामान्य मूल्य 5860 रुपये प्राप्त हुआ है।


    आज का सोयाबीन रेट

    बाजार समिति जाति/कॉपी आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    16/11/2022
    अहमदनगर क्विंटल 890 4850 5650 5250
    लासलगांव – विंचूर क्विंटल 1735 3000 5671 5500
    जलगांव क्विंटल 124 3900 5550 5500
    औरंगाबाद क्विंटल 101 5000 5700 5350
    माजलगांव क्विंटल 2270 4300 5650 5451
    राहुरी – वंबोरी क्विंटल 12 5265 5700 5482
    सिल्लोड क्विंटल 59 5300 5700 5500
    फव्वारा क्विंटल 6000 5250 5600 5400
    श्रीरामपुर क्विंटल 120 5400 5950 5800
    परली-Vaijnath क्विंटल 1600 5351 5725 5551
    resod क्विंटल 6585 5150 5825 5500
    रहना क्विंटल 142 4111 5721 5686
    धूल हाइब्रिड क्विंटल 48 4900 5500 5400
    सोलापुर काला क्विंटल 255 4000 5715 5575
    अमरावती स्थानीय क्विंटल 9999 5250 5525 5387
    नागपुर स्थानीय क्विंटल 3206 4600 5770 5478
    अमलनेर स्थानीय क्विंटल 50 4500 5500 5500
    हिंगोली स्थानीय क्विंटल 1550 5400 5955 5677
    कोपरगांव स्थानीय क्विंटल 701 4000 5555 5350
    परांडा नंबर 1 क्विंटल 12 5100 5500 5100
    लातूर पीला क्विंटल 20228 5452 6300 5860
    जलना पीला क्विंटल 8309 4800 6000 5550
    अकोला पीला क्विंटल 5787 4100 5870 5500
    यवतमाल पीला क्विंटल 1560 5200 5850 5505
    परभनी पीला क्विंटल 878 5225 5660 5450
    अरवी पीला क्विंटल 602 4800 5700 5300
    कीचड़ पीला क्विंटल 3974 4500 6000 5250
    पैठण पीला क्विंटल 1 1 5680 5830 5741
    चालीसगाँव पीला क्विंटल 35 4501 5600 5551
    वर्धा पीला क्विंटल 159 5325 5775 5650
    जिन्तुर पीला क्विंटल 248 5000 5750 5550
    अजनगाँव सुरजी पीला क्विंटल 754 5200 6050 5625
    snarky पीला क्विंटल 770 5450 5750 5685
    वाणी पीला क्विंटल 523 5000 5700 5400
    कोपरगांव पीला क्विंटल 190 5300 5894 5720
    गोरे पीला क्विंटल 189 4500 5625 5060
    परतुर पीला क्विंटल 194 4651 5700 5411
    गंगाखेड़ पीला क्विंटल 70 5700 5800 5700
    चंदूर बाजार पीला क्विंटल 409 5000 6116 5601
    तलोदा पीला क्विंटल 66 5400 5680 5646
    धारनगांव पीला क्विंटल 28 5295 5540 5440
    नंदगाँव पीला क्विंटल 68 2100 5651 5301
    tasgaon पीला क्विंटल 24 5200 5500 5360
    अम्बेजोबाई पीला क्विंटल 800 4800 5740 5600
    पिंजरा पीला क्विंटल 465 5490 5700 5551
    औरद शाहजानी पीला क्विंटल 314 5650 5756 5703
    खरीद फरोख्त पीला क्विंटल 113 5400 5600 5500
    मुंहासा पीला क्विंटल 644 4800 6111 5455
    उमरगा पीला क्विंटल 85 5360 5850 5700
    पथरी पीला क्विंटल 624 3500 5750 5300
    अष्टी-जालना पीला क्विंटल 90 5200 5740 5650
    उमरखेड़-डंकी पीला क्विंटल 220 4900 5100 5000
    चिमूर पीला क्विंटल 60 4500 4600 4550
    कटोल पीला क्विंटल 252 4600 5531 5050
    सिंडी (सेलू) पीला क्विंटल 2872 5250 5800 5650
    समुद्री बाढ़ पीला क्विंटल 35 4500 5350 5000
    सोनपेठ पीला क्विंटल 586 4600 5661 5580
    देवानी पीला क्विंटल 135 5400 5955 5677
    थैला पीला क्विंटल 339 5350 5575 5500

  • जदयू प्रखंड कमिटी चुनाव के दौरान जमकर हुई मारपीट, चला बेल्ट,फटा कुर्ता,चुनाव स्थगित

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया गया.चुनाव के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी हरिप्रसाद मंडल,प्रेक्षक रंजीत पासवान,प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ब्रजेश मिश्रा के द्वारा दिन के 12:30 बजे चुनाव प्रकिया शुरू किया गया.इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो अभियार्थीयों में क्रमशः नीरज कुमार सिंह व शैलेन्द्र कुमार के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया.बताया गया कि मौके पर एक पक्ष के समर्थकों द्वारा कहा गया कि नीरज कुमार सिंह को निर्विरोध जदयू का प्रखंड अध्यक्ष चुना जाए.जिसके बिरोध में दूसरे पक्ष के गोपाल मंडल ने ने कहा वोटिंग के द्वारा जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जाए.बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं के बिच तू-तू मैं- मैं होने लगा और बात इस कदर बढ़ गया

    कि मारपीट तक कि नोबत आ गया.बताया जा रहा है कि इस दौरान लप्पड़-थप्पड़ के अलावा बेल्ट से भी मारपीट व खूब हाथापाई हुई.जिसका एक विडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि तो नही करता है.लेकिन वायरल हो रहे तीन वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा कि गोपाल मंडल को एक व्यक्ति हाथ पकड़ कर खिंच रहा है और कुछ युवक बेल्ट से मार कर भाग रहा है.वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि जदयू किसी एक जाति का पार्टी नही बल्कि सभी जाति धर्म की विचारधारा की पार्टी है.

    एक पक्ष के गोपाल मंडल ने पांच लोगों  पर लगाया मारपीट का आरोप,थाना में दिया लिखित आवेदन.

    चुनाव के दौरान हुई मारपीट के बाद एक पक्ष के गोपाल मंडल द्वारा निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, समेत अन्य पांच लोगों पर मार पीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन बनमनखी थाना में दिया गया है

    दिये गये आवेदन पत्र में उन्होंने कहा कि जदयू प्रखंड कमिटी की बैठक में काझी निवासी अनुप सिंह उर्फ अनुज सिंह,सुधांशु शेखर सिंह,हिमांशु शेखर सिंह,सचिंदानद सिंह आदि बिना चुनाव के नीरज कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाना चाहते थे. जिसका विरोध किया तो सभी विपक्षी द्वारा घेर कर मेरे साथ मार पीट किया गया.और जान से मारने की धमकी दी गयी.वहीं दुसरे पक्ष के नीरज कुमार सिंह ने गोपाल मंडल के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान गोपाल मंडल के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया.जिसके वजह से कुछ कार्यकर्त्ता भड़क गया.मामले में दोनो पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया गया.इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने कहा कि मारपीट से संबंधित आवेदन मिला है मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.

  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बनमनखी अनुमंडल के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर विधायक सह गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा अनुमंडल के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.बनमनखी अनुमंडल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री ऋषि की ओर से भाजपा नेता अमितेश सिंह एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा के द्वारा पत्रकारों को डायरी, कलम एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया.कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अमितेश सिंह ने समाज को पत्रकारों की देन पर चर्चा की. उन्होंने बनमनखी में रचनात्मक कार्यों में पत्रकारों के योगदानो की भी सराहना करते हुए कहा कि दिन हो या रात,सर्दी हो या बरसात या फिर भीषण गर्मी हर परिस्थिति में एक एक समाचार संकलन कर समाज के बीच लाने वाला पत्रकार किसी योद्धा से कम नही है

    ऐसे में उनका सम्मान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को करना चाहिए. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि समाज के आईना के रूप में खड़े पत्रकार का कर्तव्य चुनौतीपूर्ण जरूर होता है, परन्तु बिना किसी पक्षपात के समाज के पथ प्रदर्शक के रूप में वे हमेशा योगदान देते रहते हैं

    उनके निष्पक्ष कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करना हर एक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए.इस अवसर पर अमुमण्डल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सम्राट,वरिष्ठ पत्रकार बम शंकर झा,राकेश कुमार सिंह,रंजीत कुमार,बंकू शर्मा,गौरव गुप्ता,बिट्टू कुमार,प्रजापति चंदन पंडित,विजय साह,सोहन कुमार, मिथलेश आदि मौजूद थे.

  • अब भारत में यहां लगेगी i-Phone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट – 60 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार..


    डेस्क : दुनिया भर में सभी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं या छंटनी की योजना बना रही हैं. इस बीच केंद्रीय दूरसंचार और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि भारत में आईफोन (iPhone) बनाने के लिए एप्पल (Apple) का सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के होसुर (Hosur) के पास स्थापित किया जा रहा है. इस कारखाने में करीब 60 हजार लोग कार्य भी करेंगे.

    6 हजार आदिवासी महिलाओं को iPhone बनाने का प्रशिक्षण अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में कहा कि रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली कुल 6 हजार आदिवासी महिलाओं को iPhone बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘Apple का आईफोन अब भारत में बन रहा है और इसका देश में सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के पास होसुर में स्थापित किया जा रहा है. एक कारखाने में 60,000 लोग काम भी करेंगे.’’

    iPhone कारखाना स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका

    iPhone कारखाना स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका

    न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, Apple ने iPhone कारखाना स्थापित करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका दिया है, जिसका होसुर में एक प्लांट है. यह कंपनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन से iPhone बनवाती है.

    [rule_21]