Category: News

  • Indian Railway : रेलवे में TTE कैसे बने? कितनी सैलरी मिलेगी..यहां जान लीजिए पूरी डिटेल..


    डेस्क : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं का सपना भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का है। रेलवे की नौकरियां देश में सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक हैं। रेलवे में हर साल हजारों लोगों की भर्ती भी होती है। रेलवे कर्मचारियों को अच्छा वेतन, बेहतर प्रमोशन और कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। यही वजह है कि रेलवे की नौकरी पाने के लिए लोग सालों मेहनत करते हैं। रेलवे में ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर यानी TTE की नौकरी सबसे आकर्षक मानी जाती है। TTE का काम ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के टिकट की जांच करना है।

    रेलवे TTE कैसे बनते हैं? :

    रेलवे TTE कैसे बनते हैं? : रेलवे भर्ती बोर्ड समय-समय पर टीटीई की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें प्री और मेन्स परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा पास करने के बाद आप भारतीय रेलवे में टीटीई बन सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए इसकी तैयारी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे के लिए TTE परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित और तर्क से प्रश्न पूछे जाते हैं।

    TTE की सैलरी कितनी होती है :

    TTE की सैलरी कितनी होती है : TTE को अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई सुविधाएं भी दी जाती हैं। 7वें वेतन आयोग के अनुसार अब एक टीटीई को 9400 से 35000 रुपये वेतन मिलता है। इसके अलावा 1900/- ग्रेड पे + डीए + एचआरए + अन्य भत्ता भी मिलता है। टीटीई और उनके परिवार के सदस्यों को कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाती है। टीटीई बनने के बाद आपको अलग-अलग पदों पर प्रमोशन भी मिल सकता है। आपका चयन वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, प्रधान टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि के पदों पर भी हो सकता है। पदोन्नति के बाद आपका वेतन और उपलब्ध सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।

    [rule_21]

  • PM Kisan: 13वीं किस्त से पहले सरकार ने किसानों को दिया 15 लाख का तोहफा

    हैलो कृषि ऑनलाइन: देश में भारत सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करती रहती है। इसी क्रम में अब मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसमें पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को लाभ दिया जाएगा. सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और उनके कर्ज के बोझ को कम करने के लिए यह पहल शुरू की है।

    सरकार का कहना है कि वह देश में किसानों को खेती का नया कारोबार शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. आइए जानते हैं सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी…


    पीएम किसान को एफपीओ से 15 लाख रुपये मिलेंगे

    जैसा कि ऊपर बताया गया है, सरकार ने किसानों के लाभ के लिए ‘पीएम किसान एफपीओ योजना’ शुरू की है, जिसमें किसान उत्पादक संगठनों को शुरू करने के लिए किसानों के खाते में लगभग 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसकी मदद से किसान अपना खुद का कृषि संबंधी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और खाद, बीज या दवाइयां आदि और उपकरण खरीदकर लाभ कमा सकते हैं। लेकिन याद रहे इस योजना की राशि प्राप्त करने के लिए कम से कम 11 किसानों को एक संगठन या कंपनी बनानी होगी। तभी आप इसका उचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    किसे फायदा होगा?

    देश के जो किसान पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं उन्हें इस सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। अगर आप इस योजना से नहीं जुड़े हैं तो आप ‘पीएम किसान एफपीओ’ योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।


    पीएम किसान एफपीओ (पीएम किसान) में आवेदन कैसे करें

    अगर आप भी इस सरकारी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने फोन से आवेदन कर सकते हैं।

    -इसके लिए आपको सबसे पहले नेशनल एग्रीकल्चरल मार्केट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।


    -फिर होम पेज पर एफपीओ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    – इसके बाद आपसे ‘रजिस्टर’ करने के लिए कहा जाएगा।


    -रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे पासबुक या आईडी प्रूफ आदि अपलोड करनी होगी।

    – अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।


  • ब्रिलियंट कान्वेंट के खेलकुद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण

    हारशरीफ (एसएनबी )। मानसिक एव॔ शारीरिक विकास के लिए खेलकुद जरूरी है उक्त बाते स्थानीय सुंदरगढ स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट के सभागार में खेलकुद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डा शशिभूषण कुमार ने कहा । उन्होने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह से शिक्षा के लिए पढाई जरूरी है उसी तरह स्वस्थ शरीर के लिए खेलकुद एवं व्यायाम जरूरी है। श्री कुमार ने कहा आज खेल एवं अन्य श्रेत्रों मे भी अशिम संभावनाएँ है जिसमे अच्छी आमदनी के साथ मनुष्य की अलग पहचान बनती है ।

    बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक डा धनंजय कुमार ने कहा की खेल के साथ पढाई पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि उनका जीबन सफल हो सके तथा अपने परिवार के साथ गांव जिला का नाम उचा कर सके । उन्होने कहा कि जिस तरह से जीने के लिए हवा, पानी व भोजन जरूरी है उसी प्रकार से जीवन को सही तरीके से जीने के लिए पढाई के साथ खेलकुद व व्यायाम जरूरी है । इस मौके पर प्रचार्या डा पुष्पलता विद्यार्थी ने कहा की पिछले दिनो आयोजित कबड्डी, बैडमिंटन, चमच रेश, दौङ, पैर बंधक रेश रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस, रैम्प वाक, धीमा गीत, धीमा नृत्य ग्रुप नृत्य समेत अन्य प्रकार के प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला व कौशल दिखाते हुए जीत दर्ज करने में सफलता पाया था उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम करते आ रहा है इस मौके पर विभिन्न प्रथियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढकर एक गीत व नृत्य प्रतुत कर मनमोह लिया। इस मौके पर रंजय कुमार सिंह , किशोर कुमार पांडे, विजय कुमार ,आनंद, पवन कुमार, एस के गांगुली सुरज कुमार, वर्मा, राजकिशोर,शशि स्मिता श्रृष्टी, नाजिया, अंकिता मिलन ,सवा खान , रीता, स्नेहा, रिंकू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • बाल दिवस पर चाचा नेहरू को श्रद्धा- सुमन तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

    हाजीपुर /डॉ० संजय

    हाजीपुर: बाल दिवस के अवसर पर वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर गराही के प्रांगण में स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।विद्यालय की वरीय शिक्षिका रेणु देवी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण तथा छात्र, छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रवीन्द्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र, छात्राओं ,अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा इस अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथियों को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के व्यक्तित्व तथा कृतित्व से परिचय कराया 

    इसके बाद इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक गीत-संगीत,नृत्य तथा भाषण तथा कविता पाठ प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करनेवाली सप्तम कक्षा की छात्राओं में मोनी कुमारी, रिशु कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, कंचन कुमारी, गुड़िया कुमारी, शिवांगी कुमारी वहीं,कक्षा अष्टम की लक्ष्मी कुमारी ,गीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, पायल कुमारी, जेवा वाहिद, अदिति कुमारी, आरती कुमारी,प्रीति कुमारी, नवम कक्षा की नेहा कुमारी, दशम कक्षा की चंदा कुमारी,मुस्कान कुमारी थी । संगीत प्रस्तुतीकरण में नवम कक्षा की जेवा वाहिद,मुस्कान कुमारी, ओम स्तुति थी । भाषण में  द्वितीय कक्षा की नम्या, सप्तम की अनुष्का कुमारी, अष्टम की रागिनी कुमारी तथा नवमी कक्षा की ओम स्तुति थी।कविता पाठ में द्वितीय कक्षा की आनवी तथा नवमी कक्षा की ओम स्तुति थी । इन बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति पर शिक्षकों के निर्णायक मंडल द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया । नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार आलोक राज द्वितीय गीता कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार आदिति कुमारी को दिया गया । भाषण के लिए प्रथम पुरस्कार ओम स्तुति,द्वितीय अनुष्का कुमारी और तृतीय पुरस्कार नाम्या मिश्रा को दिया गया 

    संगीत के लिए प्रथम पुरस्कार आयुषी पटेल, द्वितीय जेबा वाहिद एवं सुमित कुमार ठाकुर को संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार आईसा श्री को दिया गया । कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार  ओम स्तुति, द्वितीय पुरस्कार आनवी को तथा तृतीय पुरस्कार अमीषा पटेल को दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया । कार्यक्रम के  दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में रेणु कुमारी के द्वारा भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्नेहाशीष दिया गया।कार्यक्रम में  विद्यालय के शिक्षक सतेंद्र कुमार मिश्र, नेहा किशोर ,मंजू कुमारी, संजू कुमारी, आलोक कुमार सिंह, आलोक कुमार, सुमन सिंह ,हरेंद्र राम, प्रशांत कुमार, एवं अरुण कुमार मेहता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।साथ ही कंप्यूटर इंसट्रक्टर, मोहम्मद गुफरान एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव,रेखा देवी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में वरीय शिक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

  • बिहार राज्य किसान सभा सम्मेलन में जिले की मूलभूत समस्या को लेकर की मांग

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

     बिहार राज्य किसान सभा के37 वाँ राज्य सम्मेलन में  बिहार राज्य किसान सभा को पूर्णिया जिला की तरफ से सभा को संम्बोधित करते हुए माकपा के पूर्णियां जिला सचिव सह वर्तमान जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह ने जिले की निम्नलिखित समस्या को लेकर अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा।उन्होंने पूर्णियां जिला के नगर निगम क्षेत्र में लगान निर्धारण नही होने के सवाल को प्रमुखता से उठाया साथ ही किसान का ऋण माफ हो ,किसान को सस्ते दर पर पटवन करने के लिये बिजली मुहैया कराया जाए, खाद बीज का ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाया जाए

    तथा डुप्लीकेट खाद बीज बेचने वाले खाद बीज माफिया पर लगाम लगाया जाए एवं इस कार्य में संलिप्त पदाधिकारी को चिन्हित कर उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई किया जाए। वहीं किसानों को मूल्य निर्धारण का अधिकार दिया जाए। किसानों को पेंशन दिया जाए तथा पूर्णियां में बर्षों से बसे हुए गरीब परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये हुए उजाड़ना बंद किया जाए। जिला प्रशासन को चाहिये कि जहां पर गरीब बर्षों से बसे हुए हैं,उस जगह पर बहुमंजिला अम्बेडक भवन  बनाकर गरीबों को उसमें बसाने की मांग किया तथा बनमनखी चीनी मिल को पुनः चालू किया जाए और बाढ़ का स्थायी निदान के साथ हीं किसानों के फसल क्षति का मुआबजा की भी मांग को प्रमुखता से रखा

    उन्होंने कहा कि पूर्णियां पूर्व प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय चांदी रजीगंज मटिया की जमीन एवं बैसिक स्कूल खेल मैदान की जमीन को भूमि माफिया से बचाया जाए। जिसपर जमीन ब्रोकरों के द्वारा बार बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं मटिया खाखोबाड़ी कब्रिस्तान से महादलित टोला तक संपर्क पथ जिसकी मापी भी विभाग के द्वारा कराया गया है।एवं उक्त रास्ते की अधिग्रहण किये जाने वाली भूमि को चिन्हित भी किया गया है।उक्त भूमि के  अधिग्रहण करने के सवाल को भी प्रमुखता से उठाया है। वहीं इन सभी सवालों के संबंध में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह सीपीएम के विधायक दल के नेता कॉमरेड अजय कुमार ने इस संबंध में अस्वासन दिया की इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु अपने स्तर से सभी तरह के जरूरी प्रयास भी लगातार जारी रखेंगे।

  • अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भागलपुर तक होगा विस्तार – Nitin Gadkari ने कही बड़ी बात..


    डेस्क : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के सामने भागलपुर के लिए बड़ी मांग रख दी. डिप्टी सीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर से आगे अब भागलपुर तक कर देने की डिमांड नितिन गडकरी के सामने रख दी हैं. उन्होंने बताया कि अगर यह मांग पूरी हो जाती है तो भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में अब बेहद कम समय लगेगा. साथ ही दक्षिण बिहार को भी यह जोड़ने का काम करेगा.

    तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की :

    तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार पहुंचे थे. बक्सर और रोहतास में उन्होंने पुल और सड़क से जुड़े कुल 3 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोहतास में मंच पर संबोधित करते हुए कई मांगें भी की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ भी की. उन्हें एक ऐसा नेता बताया जो सभी दलों की मांग को पूरा करते हैं और पक्ष-विपक्ष को नहीं देखते.

    पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भागलपुर तक विस्तार हो :

    पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भागलपुर तक विस्तार हो : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बिहार के बक्सर तक कर दिया गया है. लेकिन अब इसका विस्तार अगर बक्सर से भी आगे भागलपुर तक कर दिया जाए तो लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में भी आसानी होगी. साथ ही साथे दक्षिण बिहार को भी यह जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसा ही चाहते हैं.

    [rule_21]

  • जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां में बाल दिवस का आयोजन |

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां जिले के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया | जिसमें छात्रों के साथ साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया | कार्यक्रम के आयोजन का उदेश्य मनोरंजन के साथ कुछ व्यावहारिक ज्ञान बच्चों तक पहुँचाना था | इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ शैलजा त्रिवेदी जी ने छात्रों को संबोधित किया और बाल दिवस की शुभकामनाएं दी 

    कार्यक्रम में गायन, नृत्य के साथ साथ लघु नाटक का आयोजन भी किया गया था | इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षकों ने ही भगा लिया | बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्र दर्शक बने थे, और सभी शिक्षक अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे | विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया |  उसके तुरंत बाद शिक्षकों की दो अलग टीमों ने दो लघु नाटकों का मंचन किया

    इसके अतिरिक्त बाल दिवस के इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों के बीच एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छात्रों की टीम को १० ओवर में १८१ रनों का लक्ष्य दिया | जिसे छात्रों की टीम ने दसवें ओवर की पहली बॉल पर ही पा लिया | छात्रों की टीम से मोहम्मद हमज़ा हसन ने सबसे ज्यादा रन बनाये |इस मैच के साथ ही बाल दिवस का ये आयोजन शान्ति पूर्ण ढंग से समाप्त हुई |

  • नाई संघ ने आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने का किया आह्वान

    अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा के बैनर तले जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संगठनात्मक एवं जातीय समस्याओं को लेकर बाबा मणिराम के अखाड़ा पर सभागार में बैठक की गई। मौके पर अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि बिना एकजुटता के नाई समाज को हक और अधिकार नही मिल सकता है। जात और जमात के नाम पर कई नेता सरकार में कामयाब हो जाते है।

    लेकिन समाज के उत्थान के लिए वे कभी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते है। उन्होंने कहा कि नाई समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के पूर्ति के लिये आगे आने का कार्य करे। नाई समाज के लोगों को पंचायत स्तर पर भी संगठित रहने की अपील की। समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिलजुल कर सरकारी लाभ पहुंचाएं। अब हमारे नाई समाज को दूसरों के रहमो-करम पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है और हम सभी अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।

    हम अब एकजुट होकर नाई समाज के हक में अपना वोट करेंगे और आबादी के हिसाब से ही राजनीति में भागीदारी भी लेंगे। हम लोग कई खेमों में बंटकर कमजोर हो गये हैं लेकिन अब हम लोग डटकर इतिहास को बदलेंगे।
    बैठक में महासचिव प्रमेन्द्र शर्मा ने कहा कि नाई समाज मे एकता जरूरी है। सभी को साथ लेकर के चलेगे तभी नाई समाज आगे बढ़ेगा। समाज से बडा कोई नही अगर समाज को उँचाईयो तक पहुंचाना है तो सभी एकजुट होकर काम करना है। सब को एक दरी और चादर पर बिठना ही होगा।

    सचिव जनार्दन शर्मा ने कहा कि बिहार प्रदेश एवं नालंदा में नाई समाज की अच्छी-खासी आवादी है, इसके बाबजूद भी आज विकास में काफी पीछे है। बिभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा नाई समाज केवल वोट बैंक बनाकर समाज के लोगों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि नाई समाज के लोग आपस में बटे हुए हैं, लेकिन अब समय आ गया है नाई समाज को जागरुक होकर अपनी अधिकार को पाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
    बैठक के अंत में महानंदपुर निवासी राजेश कुमार शर्मा के पुत्र अठारह वर्षीय सोनू कुमार को मंगलवार 6 नवम्बर 2022 की रात को घर से बुलाकर निर्मम हत्या कर दिया था। संघ के लोगों ने स्वर्गीय सोनू कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

    बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला विधि सलाहकार सुबोध कुमार सारथी, जिला वरीय विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यकरणी विक्रम कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू कुमार मौजूद रहे।

  • बाल दिवस के अवसर पर प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

    संवाददाता नीतीश कुमार 

    कुरसेला / कटिहार कुर्सेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चों ने बनाना रेस तथा वर्ग प्रथम से लेकर तृतीय तक के छात्र छात्राओं ने पेबल रेस में हिस्सा लिया । वहीं कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने सेकरेस में भाग लिया जबकि कक्षा 6 से 8 के बीच म्यूजिकल चेयर तथा कक्षा नवम एवं दशम के छात्र छात्रों के बीच टग ऑफ वार रस्साकशी की प्रतिस्पर्धा हुई । सभी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना सहित दीप प्रज्ज्वलन से किया गया

    जिसमें विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह , निर्देशिका पूनम प्रभात तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाये दिये । दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के बीच चाॅकलेट का वितरण किया गया । सभी प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा । विद्यालय के निदेशक प्रभात सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है

    पंडित नेहरू बच्चों से बेहद प्यार किया करते थे । इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में चुना गया । वहीं विद्यालय की निर्देशिका पूनम प्रभात ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है पठन-पाठन के साथ-साथ मनोरंजक खेल कूद प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में ना सिर्फ सहायक होते हैं बल्कि उनके बोझल दिनचर्या को भी रोचक बनाने में सहायक होते हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी का सराहनीय योगदान रहा ।

  • घर के अंदर अज्ञात चोरों ने अंदर घुस कर 5 लाख की चोरी कर ली।

    अगर आप अपने घर को बंदकर कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा करना आपके लिए हानिकारक होगा, क्योंकि बन्द पड़े घर के ऊपर चोरों की पैनी नजर रहती है। ऐसा ही ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के बसार विगहा की है जहां बंद पड़े घर के अंदर अज्ञात चोरों ने अंदर घुस कर 5 लाख की चोरी कर ली। घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि वह देर शाम अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर थरथरी चले गए थे।

    जिसके कारण घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बात का चोरों ने आराम से फायदा उठाते हुए गोदरेज के अंदर रखे डेढ़ लाख नगद सोने के महंगे आभूषण समेत तक पांच लाख की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शिक्षक भूषण कुमार को पड़ोसियों के द्वारा दिया गया पड़ोसियों के अनुसार इस इलाके में नशेड़ीयो का जमावड़ा रहता है इन्हीं नशेड़ीयों के द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम दी गई है फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है चोरों ने इस दौरान 9 ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।