Category: News

  • बिहार : अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, इन 8 जिलों के युवा कर सकते हैं अप्लाई


    Bihar Agniveer Recruitment : बिहार में अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) के अंतर्गत भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विपक्ष के विरोध के बावजूद युवा केंद्र सरकार की इस योजना में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती के लिए मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के अभ्यर्थियों का कार्यक्रम जारी किया है।

    17 नवंबर से 26 नवंबर तक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के युवाओं के लिए चक्कर मैदान में दौड़ होगी। इस दौरान इन 8 जिलों में लगभग डेढ़ लाख युवकों की भर्ती का कार्यक्रम चलेगा।रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड भेज दिया गए हैं।सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से जुड़े कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी साझा कर दी गई है।

    उत्तर बिहार के सेना भर्ती निदेशक कर्नल बाबी जसरोटिया ने कहा कि एआरओ मुजफ्फरपुर में शामिल आठ जिले में टेक्निकल, जीडी, ट्रेड्समेन, क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी के लिए अलग-अलग तारीखों में फिजिकल टेस्ट होगा। कैंडिडेट्स अपने दस्तावेज, प्रमाणपत्रों को अधिसूचना में दिए गए शेड्यूल के हिसाब से मैनेज कर के रख ले। जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरपुर एआरओ से जुड़े सोल्जर टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट सोल्जर, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली कटिहार में होगी।

    कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होंगे ये सर्टिफिकेट

    कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होंगे ये सर्टिफिकेट

    [rule_21]

  • जैविक खाद: इन उर्वरकों के प्रयोग से आपकी फसलों की शक्ति में वृद्धि होगी

    हैलो कृषि ऑनलाइन: भारतकृषि अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। देश की आधी आबादी कृषि पर निर्भर है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर कृषि की जाती है। बेहतर फसल उत्पादन के लिए खेतों में जैविक खाद का प्रयोग किया जाता है। अतः उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। लेकिन रासायनिक उर्वरकों और उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी को बहुत नुकसान होता है। अगर किसान जैविक खाद का प्रयोग करें तो मिट्टी को खराब होने से बचा सकते हैं। रासायनिक खाद से उगाई जाने वाली सब्जियां, फल और फसलें भी इंसानों को नुकसान पहुंचाती हैं। आज की कड़ी में हम इस लेख के माध्यम से कृषि में बेहतर उत्पादन के लिए जैविक खाद के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

    अस्थि चूर्ण

    फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए बोन मील (जैविक खाद) का उपयोग किया जाता है। इसे उच्च फास्फोरस उर्वरक कहा जाता है। मरे हुए जानवरों की हड्डियों से बनाया गया। यह खास खाद फसलों में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी को पूरा करने का काम करती है। हालाँकि, इस प्रक्रिया में निश्चित रूप से कुछ समय लगता है।


    खाद

    यह खाद जैविक और जैविक सामग्री के मिश्रण से तैयार की जाती है। इस खाद के प्रयोग से मिट्टी में पोषक तत्व तो जुड़ते ही हैं साथ ही उसकी जल अवशोषण क्षमता भी बढ़ती है। इसके अलावा, यह पौधों को जलने से बचाता है। देश में सबसे ज्यादा किसान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

    जीवामृत

    जीवामृत जैविक किसानों के लिए अमृत और फसलों के लिए संजीवनी है। जीवामृत गाय के गोबर, गुड़, गोमूत्र और नीम के पत्तों से बनाया जाता है। यह पूरी तरह जैविक खाद है। इसके उपयोग से फसलों को पोषण मिलता है और मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी बढ़ती है।


    घर का बना खाद

    भारत में पारंपरिक खेती करने वाले किसान स्वदेशी उर्वरकों (जैविक उर्वरक) का उपयोग करते हैं। खाद बनाने के लिए गाय, भैंस, बकरी, मुर्गे के गोबर का उपयोग किया जाता है। कृषि सलाहकार का कहना है कि अच्छी फसल के लिए 180 दिन पुरानी खाद का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि खाद जितनी पुरानी होती है, फसलों को उतने ही अधिक पोषक तत्व मिलते हैं।

    नीम लेपित यूरिया

    नाइट्रोजन फसलों के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए किसान अक्सर रासायनिक खाद (ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स) का रुख करते हैं। लेकिन निम कोटेड यूरिया अब इसकी कमी को पूरा करेगा। नीम के लेप में नीम के पोषक तत्व समाहित होते हैं, जो फसल के विकास में बहुत योगदान देता है।


  • महज 6 घंटे में Patna से Delhi की दूरी होगी तय -180 KMPH की स्पीड से चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस..


    Vande Bharat Express : रेलवे नए साल पर बिहार को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस मार्च माह में पटना से दिल्ली तक चलने लगेगी. यह ट्रेन दानापुर, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी रुकेगी.

    इस ट्रेन के आ जाने के बाद से पटना से दिल्ली की दूरी मात्र 6-7 घंटे में ही तय की जा सकेगी. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पटरियों को और मजबूत किया जा रहा है. दीन दयाल स्टेशन से पटना से पहले झाझा तक के करीब 400 Km रूट की पटरियों को मजबूत किया जा रहा है.

    इस ट्रेन में कई तरह के विशेष सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेगी. इससे यात्रियों का समय भी बचेगा. अभी इस रूट पर राजधानी, तेजस और संपूर्ण क्रांति जैसे अच्छी ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है. अभी एक्सप्रेस ट्रेनें भी दिल्ली पहुंचने में 12-13 घंटे का समय ले ही लेती हैं.

    कितने की रफ्तार से चलेगी वंन्दे भारत

    कितने की रफ्तार से चलेगी वंन्दे भारत

    वंदे भारत एक्सप्रेस 150 से 180 KMPH की रफ्तार से चलेगी. अभी राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 130 Kmph के रफ्तार से चल रही हैं. इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी, जनशताब्दी सहित बाकी ट्रेनें 80 से 100 Kmph के रफ्तार से चल रही है. राजधानी तेजस के मुकाबले यह ट्रेन 30-50 Kmph तेज चलेगी.

    कहां बनना कॉम्पलेक्स

    कहां बनना कॉम्पलेक्स

    [rule_21]

  • किसानों को कम कीमत पर मिलेगी खाद, सरकार सब्सिडी पर खर्च करेगी बड़ी रकम…

    हैलो कृषि ऑनलाइन: देश में किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। इस समय केंद्र सरकार किसानों को सस्ती दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिए ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने जा रही है। इस बात का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. किसानों का कहना है कि सरकार की ओर से खाद कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाए तो लागत से ज्यादा फायदा होगा।

    दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना के रामागुंडम में एक उर्वरक परियोजना का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले आठ साल में करीब 10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ताकि देश के किसानों पर उर्वरकों की ऊंची वैश्विक कीमतों का बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए देश में वर्षों से बंद पड़ी पांच बड़ी उर्वरक परियोजनाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है.


    पीएम मोदी ने कहा कि रामागुंडम यूरिया प्लांट देश को समर्पित किया जा चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर प्लांट ने अपना उत्पादन शुरू कर दिया है. जब ये पांच परियोजनाएं पूरी तरह से चालू हो जाएंगी, तो देश को 60 लाख टन यूरिया मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप आयात लागत में महत्वपूर्ण बचत होगी और यूरिया की आसान उपलब्धता होगी।

    आंतरिक ब्रांड भारत यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा

    पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में यूरिया एक ही ब्रांड भारत यूरिया के तहत उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि पहले किसानों को कई तरह के उर्वरकों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था. पीएम मोदी ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, इसके बावजूद भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस विकट स्थिति के बावजूद भारत जल्द ही चीन को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। और यह पहले से ही उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार, देश ने 1990 के बाद से, यानी पिछले तीन दशकों में जो विकास देखा है, वह पिछले आठ वर्षों में हुए परिवर्तनों के कारण कुछ वर्षों में होगा। .


    निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है

    वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र को तेलंगाना में राज्य के स्वामित्व वाली खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की फिलहाल ऐसी कोई मंशा नहीं है. पीएम ने कहा कि एससीसीएल में केंद्र की केवल 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि तेलंगाना सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार इसके निजीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकती है। राज्य के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी हजारों श्रमिकों को रोजगार देती है।


  • चायवाली Priyanka Gupta का स्टॉल उठा ले गए रोत को, रो-रोकर बोली- अब Patna छोड़ रहे…


    न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना की ग्रैजुएट चाय वाली अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बीते महीने पटना विमेंस कॉलेज के सामने ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से एक स्टॉल लगाकर सोशल मीडिया में बनी रही बनी रही। लोग ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता को काफी सराहा भी। इसके बाद प्रियंका गुप्ता ने अपने स्टाल को पटना बोरिंग रोड में शिफ्ट कर लिया। पटना में प्रियंका गुप्ता का कई फ्रेंचाइजी रन हो रहा है।

    बता दें कि पटना नगर निगम के द्वारा बीते कुछ दिनों पहले इनके ठेले को हटाया गया था। इस घटना के बाद ग्रेजुएट चाय वाली उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक पहुंच गई थी। वहीं अब प्रियंका गुप्ता का एक रोने वाली वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें बता रही हैं कि फिर से उनका ठेला हटा दिया गया है। और वे अब बिहार के सिस्टम से हार मान मान गई है।

    वायरल हो रहे वीडियो में प्रियंका गुप्ता रो रही हैं। रोते हुए वे कहती हैं आप सब मुझे जान रहे होंगे। मैं ग्रेजुएट चाय वाली। सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली। हम अपनी औकात भूल गए थे। मुझे लगा कि मैं बिहार में कुछ अलग करूंगीz लेकिन यहां की सिस्टम से मैं अब हार मान रही हूं। वे आगे कहती हैं यहां महिलाओं की औकात सिर्फ चूल्हे चौके तक सीमित है। प्रदेश में ड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं है।

    यह वीडियो सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर डाला गया। जिसके बाद कुछ ही क्षणों में वायरल हो गया। इसमें प्रियंका गुप्ता नगर निगम को काफी सुना रही हैं। कहा कि पटना में कई सारे अवैध ठेले लगाए जाते हैं, शराब अवैध तरीके से बेची जाती हैं। लेकिन उनके लिए सिस्टम एक्टिव नहीं है। वहीं कोई लड़की अपना बिजनेस करें तो उनको परेशान करते हैं। उन्हें इतना तक कहा कि मेरे जितने भी फ्रेंचाइजी बुक हुए हैं मैं उनका पैसा लौटा रही हूं और हम जा रहे हैं।

    दरअसल बोरिंग रोड में जिस स्थान पर प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से ठेला लगा रही थी। वहां से ठेला अचानक गायब हो गया। जिसके बाद प्रियंका गुप्ता सोशल मीडिया पर आकर काफी रोती बिलखती नजर आई। उन्होंने कहा बिना इनफॉर्म किए ठेला हटा लिया गया है। इन सब का आरोप नगर निगम पर लगा रही हैं। ग्रेजुएट चाय वाली का कहना है कि मैं कमिश्नर सर से परमिशन ले ली थी तब मुझे क्यों परेशान किया जा रहा है। आगे कहती है थैंक्यू नगर निगम हम वापस जा रहे हैं।

    [rule_21]

  • Weather Update : प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है

    हैलो कृषि ऑनलाइन: राज्य में कई इलाकों में इस समय सुबह ओस और कोहरा पड़ रहा है (Weather Update) तो दोपहर में धूप की तपिश महसूस हो रही है. प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है और पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आज (15) प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ ​​रहेगा, मौसम विभाग ने तापमान में उतार-चढ़ाव का अनुमान जताया है.

    मौसम की स्थिति


    उत्तरी राज्यों में ओलावृष्टि बढ़ने लगी है। (Weather Update) मध्य प्रदेश और उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में कल से औसत की तुलना में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं. इसके चलते प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अरब सागर की ओर बढ़ने के बाद छिन्न-भिन्न हो गया है। लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास दक्षिण पूर्व अरब सागर में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। वहां से केरल, तमिलनाडु, कोमोरोस पर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। कल (16 तारीख) को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व के ऊपर एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

    कहां और कितना तापमान (Weather Update)

    24 घंटे के दौरान सोमवार (14 तारीख) सुबह तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में) :


    पुणे 30.4 (13.9)
    जलगांव 35.8 (16.3)
    धूल 30.0 (13.0)
    कोल्हापुर 31.8 (21.1)
    महाबलेश्वर 27.1(16.0)
    नासिक 28.7 (15.1)
    निफाद 30.5 (12.5)
    सांगली 32.6(19.1)
    सतारा 31.1(16.4)
    सोलापुर 34.3 (19.4)
    सांता क्रूज़ 34.8(21.2)
    दहानु 34.8 (21.1)
    रत्नागिरी 35.8 (24.3)
    औरंगाबाद 29.4 (12.8),
    नांदेड़ 33.2 (16.8)
    उस्मानाबाद – (19.0)
    परभणी 30.5 (15.0)
    अकोला 32.0 (17.0)
    अमरावती 31.0 (14.8)
    बुलढाणा 29.5 (15.5)
    ब्रह्मपुरी 32.2 (15.4)
    चंद्रपुर 29.6 (16.4)
    गढ़चिरौली 31.4(15.2)
    गोंदिया 29.5(13.6)
    नागपुर 30.4 (13.0)
    वर्धा – (30.4)
    वाशिम 32.4 (17.0)
    यवतमाल 30.5 (13.0).


  • भारतीय खेत मजदूर यूनियन अंचल कमेटी राजगीर का सम्मेलन संपन्न।

    भारतीय खेत मजदूर यूनियन अंचल कमेटी राजगीर का सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कार्यालय में का जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई पर्यवेक्षक के रुप में जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के अंदर आर एस एस की सरकार है जो देश के आम जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कई मुद्दे को धार्मिक उन्माद फैलाकर राम रहीम हिंदू मुस्लिम जोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाकर बेरोजगारी भ्रष्टाचार से ध्यान हटाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है देश के अंदर अदानी अंबानी की सरकार है कमरतोड़ महंगाई से आम जनता गस्त है। 70 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिलता 30000000 लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं 40 करोड लोगों के पास 1 डिसमिल जमीन नहीं मजदूरों को काम नहीं मिलता और खासकर बिहार के 90 फ़ीसदी मजदूर पलायन कर रहे हैं जो देश के अंदर दक्षिण एवं उत्तरी भारत में दिल्ली पंजाब हरियाणा चेन्नई तमिलनाडु में भाग रहे हैं जो अपना मजदूरी करते हैं |

    लेकिन उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिलती उनके बच्चे भूखे सोते हैं पढ़ाई दवाई की व्यवस्था नहीं ऐसी परिस्थिति ने मजदूरों को विवश कर दिया है कि अपने हाथ में लाल झंडा का कारवां बनाकर देश की सरकार को उखाड़ देंगे सम्मेलन में लालती देवी शांति देवी कांति देवी रामचंद्र पासवान विनोद बिहारी मिथिलेश कुमार विनोद प्रसाद लक्ष्मी नारायण सिंह सरोज देवी कांति देवी उर्मिला देवी रंजू देवी उमा देवी सोनार देवी शिवनंदन राजवंशी आशा देवी सोना देवी मारो देवी तारो देवी मंजू देवी सुदामा पासवान अजय पासवान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे सम्मेलन में इक्कीस सदस्य लोकल समिति बनाई लालती देवी को प्रखंड सचिव जगदीश प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया राज सम्मेलन के लिए एवं जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया 2023 में राज्य सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा इस सम्मेलन में मजदूरों की हालत को देखते हुए आंदोलन को चलाने में गरीबों को उजाड़ने की साजिश को नाकाम करने तथा सरकारी नीति के अनुसार प्रत्येक भूमिहीन को 3 डिसमिल जमीन सामाजिक सुरक्षा गरीब किसानों को पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया |

    खेत मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सरकार करें तथा उसे ₹10000 महीना पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया सम्मेलन में खेत मजदूर यूनियन के जिला महासचिव रामनरेश पंडित तथा किसान सभा के जिला महासचिव कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णम ने भी संबोधित किया तथा बताया कि हम खेत मजदूरों के आंदोलन के साथ अनवरत संघर्ष करके उनके हितों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए मजदूरों को उनके हक दिलाने का काम करूंगा सम्मेलन में झंडोत्तोलन शिवनंदन राजवंशी ने किया तथा प्यारेलाल साधारण है कई क्रांतिकारी गीत पेश करके सम्मेलन को भावुक बना दिया।

  • आखिर क्या होता है IFSC Code? पैसा ट्रांसफर के लिए क्यों है महत्वपूर्ण..


    डेस्क : एक सवाल जो अक्सर हमारे दिमाग में आता रहता है, ‘हमें किसी भी बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड की ही आवश्यकता क्यों होती है? हम अक्सर ये सोचते हैं कि एक कोड इतना महत्वपूर्ण क्यों है और बैंक पासबुक, चेक और ऑनलाइन ट्रांसजक्शन पर इसका उल्लेख किया गया है। लेकिन क्यों? क्या ग्राहक IFSC कोड का उल्लेख किए बिना ही ट्रांसजक्शन नहीं कर सकते हैं? आइये जानते हैं इसके बारे में

    IFSC का मतलब हैं भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है, जो केवल एक बैंक शाखा के लिए विशिष्ट 11 अंकों की पहचान संख्या की है। यह कोड, जो अक्षरों और अंकों को भी जोड़ता है, RBI द्वारा बैंक शाखाओं को दिया जाता है। बैंक को पहले चार वर्णमाला वर्णों द्वारा दर्शाया भी जाता है, उसके बाद संख्या 0 और निम्नलिखित 6 वर्ण होते हैं, जो अक्सर संख्यात्मक ही होते हैं लेकिन वर्णानुक्रम में भी हो सकते हैं।

    IFSC को NEFT, CFMS और RTGS सहित सभी भुगतान विधियों के लिए फंड को ट्रांसफर को प्रोसेस करना आवश्यक है। यह सुनिश्चित भी करता है कि लेन-देन के दौरान धन बिना किसी दुर्घटना के लक्षित बैंक तक भी पहुंच जाए। चूंकि स्थानांतरण को स्वचालित रूप से उलट भी नहीं किया जा सकता है, गलत बैंक में पैसे भेजने से कई समस्याएं और परिहार्य की असुविधा भी होती है।

    पहले, राशियां बैंक की स्थानीय शाखा के माध्यम से स्थानांतरित किया जाता था और फिर एक फॉर्म भरने और भुगतानकर्ता के खाते में पैसा जमा करने की एक लंबी प्रक्रिया होती थी। इंटरनेट के विकास और इसके व्यापक उपयोग के साथ, अब जल्दी और आसानी से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना भी संभव हो गया है। IFSC एक ऑनलाइन लेनदेन को पूरा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद आवश्यक है कि पैसा सही एकाउंट में डाला गया है।

    [rule_21]

  • सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

    सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय इंग्लिश प्रमोटिंग इवेंट्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस दौरान नर्सरी से दूसरे वर्ग के बच्चों द्वारा इंग्लिश राइटिंग डांस प्रतियोगिता कराई गई है से नव वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा निबंध नारे फास्ट रीडिंग स्पीच ड्रामा एवं प्रतियोगिता कराई जा रही है 14 नवंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया इस कार्यक्रम में चतुर्थ सेवानिवृत्त विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी में ही नाटक मंचन किया गया सोशल मीडिया का प्रभाव लालची डॉक्टर साक्षात्कार कोविड-19 दहेज प्रथा आतंकवाद बच्चों की मजदूरी पर रोक एवं अन्य बिंदुओं का मंचन करते हुए बच्चों ने हमारे समाज में बढ़ रहे को प्रथाओं को जड़ से उखाड़ फेंकने की संकल्प लिया नाटक प्रस्तुति में पंचम एवं नंबर के छात्र एवं छात्राएं शालिनी वैष्णवी नमामि आनंद अभिनव जोहरा साइना अस्मिता गुंजन आदि ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया इसके अलावा श्रेया तंजिला सिमरन आदि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने में दर्शकों को तालियां बटोरी नर्सरी से द्वितीय वर्ग के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने चाचा नेहरू महात्मा गांधी के साथ-साथ अन्य देश इंडोनेशिया इराक रूस वियतनाम के अलग-अलग परिधानों के साथ अपनी भूमिका निभाई वृत्तीय से लेकर 9 वर्ष तक के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका पारितोषिक वितरण भी किया गया जिसमें वर्ग तृतीय से सोफिया आफरीन वर्ग चतुर्थ से उमर अब्दुल्ला पंचम वर्ग से राम्या सरीन सिस्टम वर्ग से फलकनाज हाजरी सितंबर से मरियम फातमा और प्रशांत कुमार अष्टम वर्ग से यशराज निशा कुमारी नंबर से भूमिका कुमारी एवं बस नबी की गर्मी से अंशु चौधरी एवं फातिमा हसन को पुरस्कृत किया गया नाटक के क्षेत्र में भी बेस्ट एक्टर एवं निर्देशन को भी विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निषाद के द्वारा पुरस्कृत किया गया पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पंचम पर के बेस्ट एक्टर जोहरा एवं निर्देशक आलिया अनवर एवं नंबर गम के बेस्ट एक्टर ऐसा फातमा एवं निर्देशक उदेश कुमार है इन सभी कार्यक्रमों को सही दिशा देने में विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निषाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार इस सप्ताह बच्चों के बीच अंग्रेजी का माहौल देखा यही माहौल बच्चों में हमेशा बनाए रखें जिससे उन्हें भविष्य में अंग्रेजी को लेकर कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो विद्यालय के निदेशक खाली आलम भुट्टो ने कहा कि बच्चों अपने आप को कमजोर नहीं होते हैं उन्हें कमजोर बनाया जाता है यदि उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तो वह आगे चलकर हर कठिन समस्या का समाधान स्वयं ढूंढ लेंगे

  • नालंदा जिला के दोगी छबीलापुर राजगीर रुद्रा पॉलीमर्स इंडस्ट्रीज शुभारंभ

    नालंदा जिला के दोगी छबीलापुर राजगीर रुद्रा पॉलीमर्स इंडस्ट्रीज शुभारंभ 14 नवंबर 2022 को ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार माननीय श्री सरवन कुमार माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार एवं माननीय इंजीनियर सुनील कुमार राष्ट्रीय महासचिव जेडीयू के पूर्व विधायक एवं श्रीमती रीना यादव एमएलसी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया इस उद्घाटन कार्यक्रम में मोहम्मद हैदर आलम अमित कुमार वर्मा मोहम्मद अफीम उद्दीन एवं जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे स्वागत करता के रूप में शिव धानी प्रसाद और रामाधीन कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किया