Category: News

  • पाकिस्तान बांग्लादेश के रास्ते सीमाँचल में भेज रहा है स्मेक

     

    किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

    पाकिस्तान बंगलादेश के रास्ते बिहार और बंगाल में फैल रहा है नशे का कारोबार।बता दे की बिहार के सीमावर्ती इलाकों में हाल के दिनों में सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। युवा पीढ़ी स्मैक ब्राउन शुगर की जाल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। युवाओं को नशे की लत इस कदर लग चुकी है की अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो कई पीढ़ियां बर्बाद हो जायेंगी।सूत्रों की माने तो पाकिस्तान और बंगलादेश के रास्ते बंगाल होते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ भेजा जा रहा है

    बिहार के पूर्णिया ,अररिया किशनगंज के साथ साथ बंगाल के सिलीगुड़ी ,खोरी बाड़ी इलाके में हाल के दिनों में हुई मादक पदार्थ की जब्ती और गिरफ्तातियो से भी यह साबित होता है की सफेद पाउडर के इस काले कारोबार में कौन लोग शामिल है ।बता दे की बीते तीन महीने में सीमावर्ती इलाके से करोड़ो के स्मैक ,ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए है ।शुक्रवार को सिलीगुड़ी के फुलवारी इलाके से ढाई करोड़ों रुपए मूल्य का ब्राउन शुगर के साथ बंगाल के मालदा कालियाचक निवासी तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। वही शनिवार को बीएसएफ और इस्लामपुर पुलिस ने बंगाल के ही रतुआ निवासी 21 वर्षीय महिला को 50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ रामगंज के निकट से गिरफ्तार किया ।जबकि रविवार को खोरी बाड़ी पुलिस हजारों रुपए के कफ सिरप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है

    जिसमे एक किशनगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र का निवासी है ।यही नहीं इससे पूर्व 7 नवंबर को किशनगंज के गलगलिया थाना क्षेत्र में ही पुलिस और एसएसबी ने 68 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ साथ लाखो रुपए की नकदी बरामद किया था। जबकि 5 नवंबर को एसएसबी ने 78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ साथ भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था जबकि इससे पहले 2 लोगो को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया ।इन सब गिरफ्तारियों में समानता यह है की अधिकांश का तार बंगाल के मालदा ,कालियाचक ,मुर्सिदाबाद जिले से जुड़ा हुआ है ।बता दे की बीते दिनों किशनगंज पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत  करीब 300 नशेडियो और नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया था। सीमावर्ती इलाके में नशे का कारोबार कितने चरम पर है इसी से समझा जा सकता है ।जरूरत है नशे के कारोबारियों का नकेल कशे जाने की ताकि युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाया जा सके ।

  • ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

     बैसा: बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के बैनर तले मंझौक पंचायत में दलपतियों तथा ग्रामरक्षा दल के सदस्यों का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया कमरून निशां एवं सरपंच नजमेरा खातुन ने फीता काटकर किया

    उक्त पंचायत के पुस्तकालय भवन में आयोजित इस समारोह के अवसर पर उपस्थित पंचायत की मुखिया कमरून निशां, सरपंच नजमेरा खातुन, महासंघ के प्रखंड इकाई बैसा के अध्यक्ष मो अमीरुल,समाजसेवी मो शमीम अख्तर एवं मो हसीब ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रावधानों के अंतर्गत ग्राम रक्षा दल गठित करने एवं नियमानुसार प्रशिक्षण आयोजित

    करने का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। इसी के मद्देनजर यहां प्रशिक्षण समारोह का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों में मो हमीदुर्रहमान, आदि मौजूद थे।

  • पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया

    स्थानीय मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. डॉ रत्नेश अमन, डॉ संध्या, डॉ विपिन कुमार सिन्हा, विद्यालय के चैयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह, सचिव डॉ रविचंद कुमार, रश्मि रानी,फारिया तरन्नुम के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, बच्चों, अभिभावक व शिक्षकगण के द्वारा नेहरू जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बाल मेला एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाल मेला में एक तरफ बच्चों द्वारा कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर परोसा गया तो दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी व प्यूरिटी टेस्ट का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मे बच्चों ने विज्ञान की गुत्थियों को काफी सहज भाव में प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया। साइंस एंड टेक्नोलॉजी चंद्रयान, दो हिमालय पर्वत गंगा की लहरे, स्मार्ट सिटी स्वच्छता अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण, जल जमाव, डेंगू से बचाव, भूकंप, वर्षा जल संचयन, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, मिट्टी सरंक्षण एवम अन्य मॉडल निर्माण कर प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ रत्नेश अमन व डॉ संध्या सिंहा ने बताया कि विज्ञान के कारण ही विकास सम्भव है और विज्ञान के लिए छात्रों द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। वे बच्चों का हौसला आफजाई करते हुऐ कहा की बीच बीच में बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों का बौद्धिक, मानसिक के साथ साथ व्यक्तित्व का भी सर्वांगिक विकास होता है इसलिए बच्चों को चाहिए कि इस तरह का आयोजन में बच्चें बढ़ चढ़कर भाग ले। कार्यक्रम का आयोजन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवम बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुऐ सम्मानित अतिथियों एवम विद्यालय के शिक्षकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा विद्यार्थियों के द्वारा स्वागतगान गाकर उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया। विद्यालय के चैयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह व फारिया तरन्नुम ने बच्चों के कौशल को सराहा एवम चाचा नेहरू के नैतिक व शैक्षिक मूल्यों को बताया। विद्यालय के निदेशक डॉ रवि चंद कुमार ने बताया की व्यंजन मेला में तरह तरह के लजीज व्यंजन बच्चों के द्वारा बनाया गया जिसमे भारत के विभिन्न पकवानों, स्वच्छता एवम पौष्टिक आहार को विशेष महत्व दिया गया। बच्चों के कौशल विकास को सराहते हुए कहा की आज के बच्चें ही आने वाले समय के प्रणेता एवम नेतृत्वकर्ता है। बच्चें के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके उत्थान व विकास के लिए हर क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के उपरांत बच्चों का हौसला आफजाई करते हुऐ कहा कि बच्चों का प्रयास अतुलनीय है। वे बच्चों के विकास के लिए अपना हरसंभव योगदान देने के लिए बात कहा। कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागी को क्रिसमस डे के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। मंच संचालन देव कुमार विश्वकर्मा व ज्योति मेहता के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य निरंजन कुमार, पुलकेश पांडे, शबाना परवीन, मरयम परवीन, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, खुशबु कुमारी, प्रियदर्शनी रानी, श्रेया सूबा, सुबेक्षा लिप्चा, विवेक थापा, अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, डॉली, अजीत कुमार, अखिलेश प्रसाद, अतुल अभिलाष,शशिभूषण, रीना कुमारी, मिक्की गुप्ता, मधुशालिनी, चंद्रभूषण शर्मा, राजीव सिंह, रेनू कुमारी, सुब्रतो सिंह, सूबे लाल, गुड़िया, नीतीश, गौरव कुमार एवम छात्र छात्राओं व अभिभावक का सहयोग रहा।

  • बाल दिवस के अवसर पर सेवा फॉर ऑल की तरफ से बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल का वितरण

     

    कटिहार/आकिल जावेद

    आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर कटिहार शहर के वार्ड संख्या 3 मे मदरसों मे पढ़ कर तालीम हासिल कर रहे सभी बच्चों के बीच एन एम एस एफ और सेवा फाॅर आल की मदद से  बहुत ही उम्दा क्वालिटी की नोट बुक, पेंसिल, रबर,कटर का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया

    सेवा फाॅर आल के अध्यक्ष मसूद रजा खान ने कहा कि उनकी ये कोशिश है कि वो अपने संगठन के माध्यम से अपने जिले कटिहार समेत पूरे सीमांचल मे शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करेंगे

    मौके पर एनजीओ के सचिव जुनैद खान,  कोषाध्यक्ष  सनादीर हक, सेटलर सोहेल फातमी, उपाध्यक्ष शयान खान, सैदुल इस्लाम, एहतेशाम अशरफ  समेत सेवा फाॅर आल के सभी सदस्य और वार्ड के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सेवा फाॅर आल संस्था वर्षों से कटिहार जिले में लगातार समाजसेवा कार्य करते आ रहे हैं।

  • ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत 4 जख्मी

    कटिहार/मणिकांत रमण

    जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के हाईवे 31 पर समेली शिव मंदिर चौक के समीप रविवार की रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गयी। घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से सभी जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए सीएससी समेली में भर्ती कराया गया। जहां चारों मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया

    सभी मजदूर कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड से सड़क निर्माण कार्य कर वापस भागलपुर जिला के रंगरा ओपी अंतर्गत सधवा गांव लौट रहे थे। मृतक की पहचान मनोज यादव 62 वर्ष साकिन सधवा के रूप में की गयी है। जबकि घायलों में विजय पासवान, प्रकाश सिंह, मोजलीम आलम और मो० बौकू सधवा का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सात मजदूर हसनगंज से काम कर ट्रैक्टर पर छोटा रोलर मिक्सर मशीन आदि लेकर अपने घर सधवा लौट रहे थे

    इसी बीच समेली शिव मंदिर चौक के समीप सड़क पर बने ठोकर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिसमें ट्रैक्टर का डाला पलट गया। डाला के नीचे दबकर मनोज यादव की मौत हो गयी। वहीं अन्य चारों मजदूर जख्मी हो गये। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया। वही कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मनोज यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया।

  • अब और घटेगी बिहार- झारखंड की दुरी : सोन नदी पर बनकर तैयार होगा शानदार पुल, जानें –


    डेस्क : बिहार की जनता को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र जनता को पंडुका पुल का उपहार देने जा रही है। 210 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल से पंडुका से झारखंड के गढ़वा की दूरी 200 किमी से घटकर 63 किमी की हो जाएगी।

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज इसका शिलान्यास करेंगे। 2KM से अधिक की होगी पुल की लंबाईपंडुका पुल बन जाने से सासाराम, डेहरी आनसोन व औरंगाबाद के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। दो लेन वाले इस पुल की लंबाई 2 किलोमीटर से अधिक की होगी। आगामी दो वर्षों में पुल के निर्माण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि पुल के निर्माण के लिए तमाम तरह के जमीनी कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

    दो महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण :

    दो महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण : पंडुका पुल के शिलान्यास के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोईलवर से भोजपुर फोरलेन सड़क का लोकार्पण भी करेंगे। यह सड़क NH-30 को NH-84 से जोड़ती है। इसकी लंबाई 44 किमी है और निर्माण लागत 1662 करोड़। इस सड़क के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की संपर्कता मिल रही है। इस सड़क के निर्माण से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाना आसान होगा।

    दिल्ली पहुंचने मे 15 घंटे की जगह अब 10 घंटा लगेगा। वहीं आरा में लगने वाले भीषण जाम से जनता को राहत मिलेगी। इस सड़क के लिए 37 अंडरपास, पांच बड़े पुल तथा 13 छोटे पुल बनाए गए हैं। दूसरी सड़क भोजपुर से बक्सर के बीच की है। जो कोईलवर से भोजपुर आने वाली फोर लेन सड़क से मिलेगी। भोजपुर -बक्सर फोरलेन सड़क को NH-84 के नाम से जाना जाता है। इसकी लंबाई 48 किमी है और निर्माण लागत 1728 करोड़ रुपए। इन दोनों सड़कों का लोकार्पण बक्सर के अहरौली में होगा।

    एक मंच पर होंगे गडकरी-तेजस्वी :

    एक मंच पर होंगे गडकरी-तेजस्वी : बिहार में जेडीयू से अलग होने के बाद नितिन गडकरी पहली बार राज्य में पहुंच रहे हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक मंच पर नजर आएंगे। वहीं राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे। नितिन गडकरी के साथ तेजस्वी यादव भी दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लोकार्पण और एक पुल के शिलान्यास के कार्यक्रम में बक्सर और रोहतास में रहेंगे।

    [rule_21]

  • इस घास को खाते ही ज्यादा दूध देगी गायें, जानें नाम और इसकी खासियत

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: भारत यह एक कृषि प्रधान देश है। कृषि के साथ-साथ लोग यहां बड़े पैमाने पर पशुपालन भी करते हैं। लोग दूध और दुग्ध उत्पाद बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। हालांकि, पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्हें पौष्टिक और संतुलित आहार देने की भी आवश्यकता होती है, जिसमें भारी लागत आती है। लेकिन, जानवर भी हरी घास को बड़े चाव से खाते हैं। इससे उनकी दूध की क्षमता भी बढ़ जाती है। ऐसे मामलों में, आप अपने मवेशियों को कुछ प्रकार की घास खिलाकर अधिक दूध प्राप्त कर सकते हैं।

    मवेशियों की दुग्ध उपज बढ़ाता है

    दरअसल, भारत में मवेशियों की दूध देने की क्षमता को लेकर किसान और पशुपालक बहुत चिंतित हैं। गायों से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्टर उनका इलाज करते हैं जबकि अन्य विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन देते हैं। हालांकि इन इंजेक्शनों से जानवरों का दूध कुछ समय के लिए बढ़ जाता है, लेकिन उनका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे मवेशियों की मौत भी हो सकती है। ऐसे में आप बरसीम, जिरका और नेपियर जैसी हरी घास का सेवन करके अपने पशुओं की दुग्ध उपज बढ़ा सकते हैं।


    बरसीम घास दुधारू पशुओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है

    पशु चिकित्सकों के अनुसार बरसीम घास दुधारू पशुओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने से मवेशियों का पाचन भी अच्छा रहता है। इसके साथ ही बरसीम घास के सेवन से गाय-भैंस के दूध की उपज में वृद्धि होती है। बरसीम घास की खेती विशेष रूप से किसान करते हैं। पानी समय पर देना चाहिए। कहा जाता है कि हरी घास खाने से जानवर स्वस्थ रहते हैं।

    मवेशियों की दुग्ध उपज बढ़ाता है

    बरसीम के अलावा दुधारू पशुओं के लिए भी जीरा घास फायदेमंद है। यह पशुओं की दूध देने की क्षमता को भी बढ़ाता है। जीरा घास की एक विशेषता यह है कि इसे कम सिंचाई की आवश्यकता होती है। साथ ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। इसकी खेती के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है। इसके अलावा मवेशियों के लिए जरूरी जीरा घास भी विटामिन से भरपूर होती है।


    50 दिनों में तैयार

    नेपियर घास भी गन्ने की तरह होती है। यह पशु आहार के लिए भी अत्यधिक पौष्टिक माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसकी फसल महज 50 दिनों में तैयार हो जाती है। इसे खाने से गाय अधिक दूध देने लगती है।


  • स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस

    जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस जनों के द्वारा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया उसके पस्चात उनकी जीवनी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिलीप कुमार ने उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज हमलोग एक ऐसे महापुरुष की जयन्ती मना रहे हैं

    जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई एवं देश को आज़ाद कराने में अग्रणी क़तार में खड़े रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और जिन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण 13 वर्ष जेल में बिताया एवं आज़ादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री का दायित्व वैसे समय में सम्भाला जब देश की आर्थिक स्थिति खराब थी देश में राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति थी देश कई रियासतों में बँटा हुआ था लेकिन इन्होंने अपनी सूझ बूझ एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से सभी रियासतों को हिंदुस्तान की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया आज जितनी भी सरकारी संस्थानें हमलोग देख रहे हैं नेहरू जी की देन है इन सब के अलावे भी उनमें एक विलक्षण प्रतिभा भी थी वे प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी बच्चों से काफ़ी प्रेम करते थे इसी कारण से आज भी बच्चे उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के बजाय चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं और नेहरू जी भी हमेशा यही कहते थे की

    आज के यही बच्चे कल के देश के भविष्य हैं वे जब भी कहीं निकलते थे बच्चों के लिए अपने जेब में टौफि चाकलेट ले जाना नहीं भूलते थे और प्रधानमंत्री रहते हुए भी बिना सुरक्षा कर्मी के जनता और बच्चों की भीड़ में उतर कर उनका अभिवादन करना कभी नहीं भूलते थे वे काफ़ी निडर स्वभाव के व्यक्ति थे अपने आस पास सुरक्षा कर्मियों को रखना पसंद नहीं करते थे ,इसी तरह की बहुत सारी घटनायें उनके जीवन से जुड़ी हैं जिसकी जितनी भी चर्चा की जाए कम है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की सरकार नेहरू जी को बदनाम करने में लगी है जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए की नेहरू जी शिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देशवशियों के धरोहर हैं अभी की जो सरकार है उनको यह सोचना चाहिए की आज जो वह देश की जिस परिसंपत्तियों को बेचने में लगी है

    जिस संस्थानों को बेचने में लगी है वह उन कठिन परिस्थितियों में भी नेहरू जी के द्वारा ही बनायी गयी थी उन्होंने साफ शब्दों में कहा की आज पूरे देश को नेहरू जी के द्वारा बताए गए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके उन्होंने देशवशियों को कहा की सभी को उनको सच्चे दिल से श्रद्धांजली अर्पित करना चाहिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो जेड इस्लाम ,नंदू पासवान ,मुन्ना कुमार पांडे ,ताराचन्द मेहता उदय कुशवाहा ,हाफ़िज महताब चाँदपुरबे,बेताब अली ,फ़वाद अंसारी ,सौरभ रंजन ,अरुण कुमार पांडे मो फ़ैयाज़ ,मो शकील ,मो शमसु ,मो फर्हान,गुरुसहाय प्रसाद के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने इस इस बिचार गोष्ठी में भाग लिए ।।

  • पटना हाइकोर्ट ने राज्य में बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के बीच में स्कूल छोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया

    पटना हाइकोर्ट ने राज्य में बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के बीच में स्कूल छोड़े जाने के मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। पश्चिम चम्पारण जिले में राज्य के एकमात्र अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए स्कूल की दयनीय अवस्था के मामलें में कोर्ट ने सुनवाई की।

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई की।कोर्ट ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों के इतनी बड़ी संख्या में स्कूल बीच में छोड़ना गंभीर
    है।
    कोर्ट ने इस सम्बन्ध में की गई सुधारात्मक कार्रवाई के बारे में पूरा ब्यौरा देने का निर्देश दिया।साथ ही कोर्ट ने पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड में एकमात्र अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यालय के स्थिति सुधारने के लिए की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी तलब किया।

    कोर्ट ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक और समाज कल्याण विभाग के निदेशक को आज की सुनवाई में स्थिति स्पष्ट करने
    के लिए तलब किया था।उन्होंने आज कोर्ट मे उपस्थित हो कर स्थिति के सम्बन्ध में जवाब दिया।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि बिहार में अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए पश्चिम चम्पारण के हारनाटांड एकमात्र स्कूल है।पहले यहाँ पर कक्षा एक से ले कर कक्षा दस तक की पढ़ाई होती थी।

    लेकिन जबसे इस स्कूल का प्रबंधन सरकार के हाथों में गया,इस स्कूल की स्थिति बदतर होती गई।कक्षा सात और आठ में छात्राओं का एडमिशन बन्द कर दिया गया।

    साथ ही कक्षा नौ और दस में छात्राओं का एडमिशन पचास फीसदी ही रह गया।यहाँ पर सौ बिस्तर वाला हॉस्टल छात्राओं के लिए था,जिसे बंद कर दिया गया।

    इस स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षक भी नहीं है।इस कारण छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।

    कोर्ट ने जानना चाहा कि इतनी बड़ी तादाद में छात्राएं स्कूल जाना क्यों बंद कर दे रही है।कोर्ट ने कहा कि जब इस स्कूल के लिए केंद्र सरकार पूरा फंड देती है,तो सारा पैसा स्कूल को क्यों नहीं दिया जाता हैं।

    इस मामलें पर आगे की सुनवाई 29 नवंबर,2022 को होगी।

  • मुझसे शादी करो या 50 लाख दो..नहीं मानी युवती, फिर युवक ने जो किया सहम जाएगा आपका दिल..


    डेस्क : एक युवती और युवक की जान-पहचान 2 साल पहले दोस्ती में बदल गयी। इसी बीच उसने युवती को झांसे लेकर उससे 2 साल में 13 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांजेक्शन भी करा लिये। अब युवती की शादी होने वाली है। वह जब अपने दोस्‍त से रुपये मांगने लगी तो आरोपित अब उसे ब्लैकमेल करने लगा।

    आफिस के लोगों को भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें

    आफिस के लोगों को भेजी आपत्तिजनक तस्वीरें

    महिला थाना में शिकायत के बावजूद उसने आपत्तिजनक तस्वीरें युवती के आफिस के कुछ लोगों के पास भेज दी। युवती के कुछ दोस्तों को भी उसने तस्वीर भेज दी। यहां तक कि युवती की होने वाली ससुराल के बारे में भी जानकारी जुटा ली और वहां भी फोटो व वीडियो भेजने की लगातार धमकी देने लगा। इस घटना के बाद से युवती मानसिक रूप से तनाव में आ गयी और युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छाबनीन शुरू कर दी है।

    5 महीने पहले भी की थी शिकायत

    5 महीने पहले भी की थी शिकायत

    पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन में यह बताया गया कि 5 माह पूर्व भी महिला थाने में इसकी सूचना दी गई थी। पुलिस ने आरोपित को काउंसलिंग के लिए नोटिस दिया हैं, लेकिन वह अभी तक नहीं आया। युवती सरकारी नौकरी करती है। पुलिस को यह बताया कि आरोपित ने झांसे में लेकर बातचीत के दौरान ही कुछ पर्सनल फोटो फोन और खुद के मोबाइल से ले लिए थे और धमकी देने लगा कि 50 लाख रुपये दो या फिर शादी करो। जबकि वह युवक पहले से शादीशुदा है। इसी बीच युवती की शादी तय हो चुकी है।

    [rule_21]