Category: News

  • सुधर जा वरना मैं सुधार दूंगा..Hindustani Bhau ने दी सलाह तो भड़क गईं Urfi Javed..


    डेस्क : इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अतरंगी और यूनिक फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों से लेकर ट्रोलर्स की बीच चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन अभिनेत्री को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। उर्फी हमेशा अपने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटो-वीडियो भी साझा करती रहती हैं, जो कि उनके कुछ फैंस को तो पसंद भी आती हैं,

    लेकिन ज्यादातर यूजर्स उनको उनकी इस तरह की क्रिटिविटी की लिए काफी खरी-खोटी भी सुनाते रहते हैं, जिनका यह अभिनेत्री भी मुंह तोड़ जवाब देती हैं। हाल में उनको ‘Big Boss’ से अपनी दमदार पहचान बनाने वाले और अपने बेबाक बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने भी उनको सलाह दी है, जिसको लेकर उर्फी ने पलटवार भी किया है।

    हिंदुस्तानी भाऊ और उर्फी जावेद की पोस्ट वॉर

    हिंदुस्तानी भाऊ और उर्फी जावेद की पोस्ट वॉर

    दोनों के बीच पोस्ट वॉर भी देखने को मिल रही है। दरअसल, हाल में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा की थी, जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही हैं और उनके शरीर को किसी और के हाथों ने ढक रखा है, जिसके बाद से ये एक्ट्रेस लगातार ट्रोल हो रही हैं। वहीं अब हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी को उनके कपड़ों को लेकर खूब खरी खोटी भी सुनाई है।

    हिंदुस्तानी भाऊं ने उर्फी जावेद को सुनाई खरी-खोटी

    हिंदुस्तानी भाऊं ने उर्फी जावेद को सुनाई खरी-खोटी

    हमेशा अपने ट्रोलर्स को करार जवाब देने वाली बोल्ड एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हिंदुस्तानी भाऊ को भी जेल पहुंचाने की धमकी दे डाली है। हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उर्फी जावेद के लिए कहा कि ‘जय हिंद! ये मैसेज उर्फी जावेद के लिए है, जो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन आइकॉन भी समझ रही है। बेटा ये जो बाहर तू कपड़े पहनकर घूम भी रही है ना फैशन के नाम पर यह हिंदुस्तान का रिवाज नहीं है। ये हमारी संस्कृति नहीं है’।

    [rule_21]

  • जया बच्चन ने नातिन को बताया पीरियड्स का दर्द, बोली- झाड़ियों के पीछे बदलने..


    डेस्क : दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं एक ऐसा ही बयान उन्होंने अभी हाल में दिया जब हम शूट के लिए बाहर होते थे तो हमारे पास वैन नहीं होती थी. हमें झाड़ियों के पीछे ही कपड़े चेंज करने होते थे. सैनेटरी पेड भी.’ जया बच्चन ने हाल ही अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के पोडकास्ट ‘व्हाट दि हेल नव्या’ (What The Hell Navya) पर यह खुलासा किया हैं. जया बच्चन की यह बातें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

    जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का पोडकास्ट लगातार चर्चा में बनी हुयी है. हाल ही में जया बच्चन ने अपने पुराने दिनों की शूटिंग पर खुलकर बातें भी की. जया बच्चन ने बताया कि बीते दौर में आउटडोर शूटिंग करना काफी ज्यादा मुश्किल हुआ करता था.

    जया बच्चन ने बातों ही बातों में अपने पुराने दौर में फिल्म शूटिंग की परेशानियों को भी सामने रखा. जया बच्चन ने कहा, ‘जब आउटडोर शूटिंग होती थी तो हमारे पास आज की तरह वैन नहीं होती थी. ऐसे में शॉट के लिए हमें झाड़ियों के पीछे ही कपड़े बदलने पड़ते थे.’ जब जया बच्चन ने यह बात कही तो नव्या ने पूछा, ‘सैनेटरी पैड?’. इस पर जया बच्चन ने कहा, ‘सबकुछ, प्रॉपर वॉशरूम तक नहीं होते थे. हमें गाड़ियों के पीछे ही यह सब बदलना होता था. यह काफी शर्मनाक था.’

    [rule_21]

  • अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों पर गिरी गाज, करीब 10 हजार की हुई वसूली

    शहर में रोड किनारे अतिक्रमण को लेकर हमेशा परेशानी बनी रहती है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है और हर बार सबसे ज्यादा ठेला फुटपाथी दुकानदार ही निगम का निशाना बनते हैं। इसके बावजूद भी कहीं सड़के किनारे तो कहीं सड़क पर ही ठेला लगाकर जाम की समस्या पैदा कर देते हैं। शनिवार को भी अस्पताल चाैराहा से लेकर बड़ी पहाड़ी मोड़ तक निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 15 ठेला व स्थाई दुकानों पर गाज गिरी। इन लोगों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार जूर्माना भी वसूला गया। राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। और अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है। अस्पताल चौराहा से अस्पताल तक कई जगहों पर ठेला दुकानदार रोड पर ही ठेला लगाकर खड़ा रहते हैं। इस कारण आवागम बाधित हो जाता है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अस्पताल चौराहा से बड़ी पहाड़ी मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। ज्यादातर ठेला दुकानदरों से ही जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावे बिना अनुमती के लगाए गए बैनर पोस्टर को भी हटाया गया।

  • मत्स्य बीज उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हेचरी जिर्णोद्धार

    सिटी रिपोर्टर। बिहारशरीफ
    जिले को मछली पालन के क्षेत्र में संसाधन से लेकर हर स्तर पर विभाग द्वारा मजबुती प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मछली पालन से जुड़े हर गतिविधि को सुदृढ़ करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। मत्स्य बीज उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार मत्स्य हेचरी जिर्णोद्धार के लिए विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। जिले में कुल 11 हेचरी है जिसमें 3 सरकारी, 7 विभागीय योजना से और 1 स्वलागत से बनाया गया है। लेकिन 3 विभागीय हेचरी में मात्र एक संचालित है। लेकिन इस योजना के तहत पांच साल पुराने हेचरी का जिर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए लागत ईकाई का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। डीएफओ सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि मछली पालन से जुड़े लोगों को हर स्तर से आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मत्स्य बीज उत्पादन से लेकर अन्य संसाधनों को दुरूस्त करने के लिए विभाग हर स्तर पर मत्स्य पालकों को मदद कर रही है। अभी कि जिले के मत्स्य पालकों को बीज के लिए दुसरे प्रदेश का सहारा लेना पड़ रहा है। इस कारण मत्स्य पालकों को सही बीज नहीं मल पाता है। इसलिए जिले को ही मत्स्य बीज पालन में आत्म निर्भर बनने का प्रयास किया जा रहा है।
    पांच साल पुराने हेचरी का होगा जिर्णोद्धार
    डीफओ ने बताया कि इस योजना के तहत पांच साल पुराने हेचरी का जिर्णोद्धार किया जाना है। जिले में 11 हेचरी है जिसमें करीब 4 हेचरी का समय पांच साल से अधिक हो गया है लेकिन दो का ही जिर्णोद्धार किया जाना है। 15 नवम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथी है। अभी तो दो हेचरी संचालक आवेदन किए हैं। अगर और कोई संचालक आवेदन करते हैं तो हेचरी का भैतिक सत्यापन किया जाएगा अन्यथा इन दोनो आवेदकों को योजना का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेचरी जिर्णोद्धार के लिए लागत ईकाई 5 लाख है जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
    प्रति वर्ष 900 मिलियन तैयार होता है बीज
    विभागीय रिपोर्ट के मुताबकि जिले में 11 हेचरी है जिसमें 9 संचालित है। दो सरकारी हेचरी का अस्तित्व समाप्त हाेने की स्थिति में। वर्तमान में संचालित हेचरी से प्रति वर्ष करीब 900 मिलियन फ्राई बीज तैयार होता है। डीएफओ ने बताया कि जिले में आवश्यकतानुसार मत्स्य बीज की स्थिति सही है लेकिन और उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हेचरी जिर्णोद्धार के बाद उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगा।

  • जुनेदी गांव में समाजसेवी स्व. संजय सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि मनाई गई।

    सिलाव प्रखंड के जुनेदी गांव में समाजसेवी स्व. संजय सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। श्रद्धांजली देने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजिनियर सुनील कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रयास,राजू यादव समेत कई कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने सर्व प्रथम स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंजली दी। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि समाज में संजय मुखिया की अलग पहचान थी। वे सामाजिक और निडर होने के साथ-साथ गरीबों के आवाज भी थे। उनके निधन से हमारी व्यक्तिगत क्षती हुआ है। उन्होंने राजनीतिक चर्चा करते हुए कहा कि देश में नेताओं की नहीं बल्की नियत की कमी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे नेता है जिनके पास विकास करने की नियत भी है। जिसका परिणाम है कि बिहार के विकास मॉडल दुसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय बन गया है। इनके द्वारा किए गए विकास कार्य से लोग प्रेरणा ले रहे हैं। पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि संजय हमारे भाई ही नहीं बल्की एक साथी थे। जीवन में हम जब भी विचलित होते थे तो मार्गदर्शक के रूप में सलाह देने का काम करते थे। इस माैके पर जदयू के जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, नगर अध्यक्ष गुलरेज़ अंसारी, रहुई प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया, राजन मुखिया, जीवेश मुखिया, अली मुखिया, राजा मुखिया, दुर्गा राउत, शलन महतो, रामानन्द प्रसाद ,प्रवीण जी, पप्पू जी, संटू सिंह, अविनाश जी, मनोज जी, इम्तियाज़ जी ,डब्लू जी आदि लोग उपस्थित थे।

  • मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति जवाहरलाल महोदय बोल रहे है झुठ:- अभाविप

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कहां कि मगध विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति झुठ बोल रहें है फिजियो थेरेपी के छात्र शांतिपूर्ण अपनी बातों को रखने के लिए कुलपति महोदय का इंतजार सुबह से ही कर रहे थे लेकिन कुलपति महोदय उनकी बात सुनने के बजाय अपनी गाड़ी से विश्वविद्यालय कैंपस से बाहर जाने लगे थे इसके बाद छात्रों ने जब उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो निंदनीय घटना को अंजाम दिया गया जिला संयोजक प्रवीण कुमार यादव ने कहां कि प्रभारी कुलपति के द्वारा शान्ति पूर्ण अपनी समस्याओ को रखने आ रहें छात्रों पर लगाए गए आरोप पुरी तरह बेबुनियाद है घटनाक्रम कि विडियों में साफ दिख रहा है कि छात्र-छात्राओ के हाथों में कुछ नही है छात्र-छात्राएं प्रभारी कुलपति से बात करना चाह रहें थे पर कुलपति कि गाड़ी नीरदई रूप से छात्र-छात्राओ पर ही चडा कर पार करने कि कोशिश कर रही थी यह विडियों में साफ दिख रहा है, अगर कुलपति महोदय को जरा सा छात्र-छात्राओ कि चिन्ता होती तो वो रूक कर छात्र-छात्राओ कि समस्याओ को सुनते और उसे दुर करने का प्रयास करते पर ऐसा नही हुआ। प्रभारी कुलपति कुर्सी के नशे में चुर मगध विश्वविद्यालय कैंपस में अपनी परिक्षा के आयोजन हेतु मांग रखने वाले छात्र-छात्राओ को एवं छात्र हित एवं विश्वविद्यालय हित में कई दिनो से आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों को मरता छोड़कर भाग निकलें। प्रभारी कुलपति को पुरे घटना कि जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए, वही पुलिस वीडियो के आधार पर प्रभारी कुलपति के डाईवर को गिरफ्तार कर जेल भेजे साथ ही परिषद राजभवन से और सरकार से निरदीई प्रभारी कुलपति को हटाने कि मांग करता है प्रभारी कुलपति द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में कहें जाने वाले पुरी बात झुठी है प्रभारी कुलपति ने ना तो विश्वविद्यालय कि कोई समस्याओ को दुर किए, ना ही परिक्षा लिए, ना ही परीक्षाफल प्रकाशित कियें, ना ही बन्द पडें वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्सो को चालू करने का प्रयास किए, ना ही महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण कायम कर सके, ना ही छात्र ही में कोई निर्णय ले सके साथ ही इनके रिजन में डिग्री के लिए छात्र दर दर के ठोक खा रहे है।

    अगर प्रभारी कुलपति का छात्र विरोधी रवैया रहा तो बिहार के हर कोने में इनका विरोध किया जायेगा।

  • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।

    सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।

    वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।

    इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।

    डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

    क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।

    कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।

    छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

     

  • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।

    सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।

    वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।

    इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।

    डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

    क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।

    कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।

    छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

     

    • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले

    The post बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए appeared first on Nalanda Darpan.

  • संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर की गई बैठक

    आगामी 18 नवम्बर को टाउन हॉल में अयोजित होने वाले जन संपर्क संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को गढ़पर मुहल्ले में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू के नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भुमिका होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने का कष्ट करें। जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य संजय सिंह भाग लेंगे तथा पार्टी के नीति, सिद्धांत व सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर कार्यो पर चर्चा करेंगे। इसके अलावे पूर्व सांसद मीना सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतू भाग लेंगे। इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

  • गजब! महिला ने दिया कुत्ते के बच्चे को जन्म- 65 साल की बुजुर्ग का अजीबो-गरीब दावा..


    डेस्क : उत्तर प्रदेश के बदायूं से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने कुत्ते के बच्चे को जन्म दिया है। इस खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। जिसने भी ये खबर सुनी है सभी हैरान रह गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार यह एक पूरी तरह से अंधविश्वास है,

    लेकिन गांव के इस परिवार का यह दावा है कि उनके घर की 65 वर्षीय महिला ने अपने गर्भ से कुत्ता के बच्चे को जन्म दिया है। महिला का यह दावा है कि कुत्ते के बच्चे के जन्म से पहले उसके सपने में भैरव बाबा आए थे, उन्होंने कहा था कि वे उनके गर्भ से कुत्ते के बच्चे के रूप में जन्म लेंगे।

    मामला यूपी के बदायूं जिले के सहसवान तहसील क्षेत्र के जामुनी गांव का है। गांव निवासी लोंगश्री की उम्र 65 साल की है। उनके 3 बेटियां है। सभी की शादियां हो चुकी है। बुजुर्ग महिला के दावा के मुताबिक, 17 साल से उनके पेट में एक गांठ थी। जब वह सोती थी तो उनके सपने में भैरव बाबा दिखायी देते थे। भैरव बाबा कहते थे कि वह एक दिन कुत्ते के बच्चे के रूप में उनके गर्भ से जन्म लेंगे।

    महिला और उसके पति का यह दावा है कि 7 नवबंर को महिला ने पिल्ला को जन्म दे दिया। इसके बाद महिला के घर लोगों की भीड़ जुटने लगी। उस महिला के पति मुंशीलाल ने बताया की उनकी 3 बेटियां है। वे सभी अपने अपने ससुराल में रहती है। जबकि वह और उनकी पत्नी एक साथ ही रहती है। हालांकि खबर पूरी तरह से एक अफवाह बताई जा रही है।

    [rule_21]