Category: News

  • ये है 600KM रेंज वाली Electric Car – महज आधे घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, कीमत जान खुश हो जाएंगे..


    डेस्क : लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी E-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट वर्जन Audi Q8 e-tron पेश किया है. ये कार Q8 E-ट्रॉन और Q8 E-ट्रॉन स्पोर्टबैक बाजार में पहले से ही बेची जा रही E-ट्रॉन और E-ट्रॉन स्पोर्टबैक की जगह लेगी. इस SUV को 3 वेरिएंट- 50, 55 और S में लाया गया है. इस SUV में आपको 600KM तक की रेंज भी मिलेगी और इसकी बैटरी आधे घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी. फिलहाल अब इस मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लाया गया है, जिसे अब भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

    AUDI E-ट्रॉन के 50 और 55 वेरिएंट में आगे और पीछे ड्यूल मोटर भी लगाए गए हैं. 50 वेरिएंट की मोटर्स 664Nm के टार्क के साथ 340bhp की पावर भी जेनरेट करती है, जबकि 55 वेरिएंट में यह 408bhp और 664Nm भी जेनरेट करती है. S मॉडल में रियर एक्सल पर ट्विन-मोटर सेटअप भी है और यह 503bhp की पावर और 973Nm का टार्क भी देता है.

    ऑडी Q8 E-ट्रॉन 50 और Q8 स्पोर्टबैक E-ट्रॉन 50, अपडेटेड 89kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ क्रमशः 491किमी और 505किमी (WLTP साइकिल) की रेंज ऑफर करती हैं. इसी तरह कुल 55 वेरिएंट में आपको 600किमी तक की रेंज मिलने वाली है. वहीं, रेंज-टॉपिंग S वेरिएंट 104kWh बैटरी पैक के साथ भी आता है और 513किमी तक की रेंज ऑफर करता है.

    सिर्फ आधे घंटे में होगी फुल चार्ज

    सिर्फ आधे घंटे में होगी फुल चार्ज : अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो ऑडी Q8 E-ट्रॉन 50 को 11 किलोवाट एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में कुल 9 घंटे 15 मिनट और 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 28 मिनट का ही समय लगता है. 55 और S वेरिएंट के बैटरी पैक को 170kW DC फास्ट चार्जर के द्वारा से 31 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज भी किया जा सकता है.

    [rule_21]

  • शानदार मौका! आधी से भी कम कीमत में मिल रही Airtel HD DTH – मिलेंगे कई सारे आधुनिक फीचर्स..


    न्यूज डेस्क : हर घर में टीवी सीरियल्स और कई रियलिटी शोस ने अपनी जगह बना ली है। ऐसे में लोग बिना ऐसे देखे रह नहीं पाते। इन कार्यक्रमों को देखने के लिए आप डीटीएच कनेक्शन आदि से जुड़े होंगे। लेकिन इसके क्वालिटी से आप असंतोष है तो यह खबर आपके लिए काम की है।

    ऐसे में आपके लिए HD DTH कनेक्शन बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। डीटीएच और एचडी डीटीएच में सिर्फ थोड़े बहुत पैसों के फर्क मिलेंगे। लेकिन क्वालिटी की बात करें तो एचडी डीटीएच आपको एक सेटिस्फेक्शन प्रदान करेगा। हालांकि एचडी डीटीएच अपनी कीमतों में भी कटौती कर ली है तो आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में।

    कीमत और खासियत

    कीमत और खासियत

    बता दें कि एचडी डीटीएच बॉक्स की कीमत जिसे एयरटेल पहले 2000 रुपये में बेचती थी अब सीधे आधी कर दी गई है। इसका मतलब है कि ग्राहक अब एयरटेल के इस कनेक्शन को सिर्फ 1,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में आश्चर्यजनक रूप से कमी आई है, इसलिए ग्राहकों को इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। यह कनेक्शन आपको बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के साथ-साथ इसमें डॉल्बी ऑडियो क्वालिटी भी देता है, जिससे आपको घर बैठे थिएटर का एक्सपीरियंस मिलता है।

    ये हैं बेनिफिट्स

    ये हैं बेनिफिट्स

    इसमें मायने वाली अन्य फायदों में आपको एयरटेल के एचडी डीटीएच बॉक्स में कई फायदे देखने को मिलते हैं। जिसमें एचडी क्लैरिटी विजुअल एक्सपीरियंस, डॉल्बी साउंड, 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स, फ्री और सिक्योर इंस्टालेशन के साथ-साथ पॉज लाइव टीवी, रिकॉर्ड एंड प्ले की सुविधा और पेनड्राइव से वीडियो चलाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

    [rule_21]

  • जज हो तो ऐसा! अपने जेब से 10 हजार देकर चुकाया बैंक का कर्ज, फूट-फूटकर रोने लगे थे बुजुर्ग..


    डेस्क : इस देश की न्यायपालिका हमेशा अपने ऐतिहासिक फैसलों, सख्त और कड़क मिजाज के लिए जानी जाती है, लेकिन कभी-कभी न्यायधीशों की दरियादिली भी देखने को मिलती है. इस बार बिहार के जहानाबाद के एक न्यायाधीश ने दरियादिली दिखाई है. दरअसल, एक बुजुर्ग को बैंक के कुल 18 हजार रुपए कर्ज चुकाने थे, लेकिन अपनी आर्थिक तंगी के चलते वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था.

    इस पर वह राष्ट्रीय लोक अदालत में जा पहु्ंचा और न्यायाधीश से कहा कि उसके पास कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. बुजुर्ग की यह बात सुनते ही न्यायाधीश ने अपने ही पास से पैसे देकर उसका कर्ज चुका दिए. न्यायाधीश की यह दरियादिली देख बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगा.

    दरअसल, यह दरियादिली दिखाने वाले न्यायाधीश का नाम राकेश कुमार सिंह है. जहानाबाद जिले के रहने वाले बुजुर्ग ने राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश को बताया कि बेटी की शादी उसने बैंक से कर्ज लेकर की थी. बैंक का कुछ पैसा उसने वापस कर दिया था, लेकिन कुछ पैसा बाक़ीबरह गया था, जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था. उसका मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में आया तो वह 5 हजार रुपए लेकर पहुंच गया. बुजुर्ग के साथ आए एक युवक ने 3हजार दिए, फिर भी कुल 10 हजार रुपए कम पड़ रहे थे.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..

    सदर डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार की रात लहेरी थाना पुलिस ने पीर पहाड़ी मोहल्ले में घेराबंदी कर एक मकान से हथियार-कारतूस संग आठ अंतरजिला गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश किराए के कमरे में रहकर शहर में बाइक चोरी, लूट की घटना को अंजाम देता था। मौके से तीन कट्‌टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, एक रेती, एक रॉड व चोरी की दो बाइक बरामद हुई।

    न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..

    डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से 5 नाबालिग समेत 8 बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ पकड़ा गया। सभी अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जिले में बाइक लूट, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। लूटी बाइक की बिक्री बदमाश समीपवर्ती जिला में करते थे।

    सरगना जितेंद्र पर सारे-कतरीसराय और सोहसराय में केस दर्ज है। इसी तरह राजा पर मानपुर थाना में। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..

    भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिहार क्लब में किया गया। जिसका उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, प्रो. रंजन आशुतोष शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रश्न मंच में 13 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता आयोजन की मंशा बच्चों को भारत की संस्कृति से अवगत कराना है। पूर्व में 4000 छात्रों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सफल छात्र प्रश्न मंच तक पहुंचे। अब सफल बच्चे राज्यस्तरीय और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर रंजीत कुमार, विनीत कुमार, प्रभात कुमार विद्यार्थी, सुबोध कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..

  • Ration Card : डीलर से राशन लेने के बदले नियम – सरकार ने किया ऐलान..


    न्यूज डेस्क : राशन कार्ड के तहत मुफ्त राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए काम की खबर है। अब डीलर से राशन लेने के नियमों में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने दी है। डीलर से राशन कार्ड पर राशन लेने के लिए विभाग ने एक मानक तय किया है। तो आइए इन नए मानको को जानते हैं।

    विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में मुफ्त राशन करोड़ों लोगों को दी जा रही है। इसमें कई ऐसे लोग भी हैं जो पात्र ना होने के बाद भी राशन का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में सरकार ने पात्र नागरिकों के तय मानकों में बदलाव करने का निर्णय ले लिया है। इन मानकों के प्रारूप भी तैयार कर लिए गए हैं।

    80 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ

    80 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ

    आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 80 करोड लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत फायदा ले रहे हैं। इनमें आर्थिक रूप से मजबूत लोग भी शामिल हैं। इसी को देखते हुए नए मानक तय किए जा रहे हैं। अब इस नए मानव को पूर्णता पारदर्शी बनाया जाएगा। जिससे दोबारा इसमें गड़बड़ी ना हो।

    केवल मात्र नागरीकों को मिलेगा लाभ

    केवल मात्र नागरीकों को मिलेगा लाभ

    मानकों में बदलाव को लेकर राज्य सरकार की ओर से काफी चर्चा है। इसके अलावा कई बार बैठक भी हो चुकी है। जल्द ही उन्हें अंतिम रूप देकर रिहा कर दिया जाएगा। नए मानकों के तहत पात्र नागरिक ही सरकारी योजना का लाभ उठा सकेंगे। अपात्र लोग इसका गलत तरीके से लाभ नहीं उठा पाएंगे।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – 18 को जदयू का जनसंपर्क संवाद, बनी रणनीति…

    शहर के गढ़पर मोहल्ला में रविवार को जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गई। नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि टॉउन हॉल में 18 नवम्बर को जदयू का जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम होगा। इसकी सफलता के लिए रणनीति के लि बैठ की गई। कार्यक्रम में एमएलसी संजय सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु शामिल होंगे।
    कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व आमलोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सामाजिक समरसता पर चर्चा होगी।
    अतिथियों के स्वागत के लिए शहर में कई तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं। बैठक में शंभु सिंह, जीवन बाबू, बबलू सिंह, वीरन सिंह, अशोक कुमार गिरि, रवि सिंह व अन्य मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – 18 को जदयू का जनसंपर्क संवाद, बनी रणनीति…

  • न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

    आज की तारीख में बेटियां सभी क्षेत्र में सफलता का झंडा गाड़ अपना परचम लहरा रही हैं। इस कारण बेटियों को बेटे से कम नहीं आंका जाता। कुछ कुंठित मानसिकता के लोग आज भी बेटियों को अभिशाप मानते हैं। इसी तरह का वाक्या रविवार को बिहार थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला में सामने आया। जहां बेटी को जनन पर ससुराल का दरवाजा बहू के लिए बंद कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

    महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराली परिवार दो लाख रुपया दहेज की मांग कर रहा था। गर्भवती होने पर मायके पहुंचा दिया। जब बेटी को जन्म दी तो मुंह मोड़ लिया। प्रताड़ना से आहत हो महिला ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि अगले जन्म में मुझे बेटी मत बनाना। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है।

  • LIC निवेशकों की बल्ले-बल्ले – महज 71 रुपए जमा करने पर मिलेगा 48 लाख का रिटर्न..


    डेस्क : अगर आप चाहे किसी बिजनेस में हों या नौकरी में भविष्य के लिए बचत हर किसी का सपना होती है. इसके लिए लोग शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और SIP से लेकर तमाम स्कीमों में पैसा इंवेस्ट करते हैं. लेकिन लोगों के बीच LIC आज भी निवेश का एक बेहतर भरोसेमंद माध्यम बना हुआ है.

    क्योंकि LIC में निवेश करना अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित भी माना जाता है. अगर आप भी LIC की किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जिसमें न केवल कम जोखिम है बल्कि गारंटी के साथ रिटर्न भी उपलब्ध है.

    71 रुपये रोजाना का इन्वेस्टमेंट करेगा का कमाल :

    71 रुपये रोजाना का इन्वेस्टमेंट करेगा का कमाल : LIC की इस स्कीम का नाम LIC न्यू एंडोमेंट प्लान ( LIC New Endowment Plan ) है. इस स्कीम में केवल 71 रुपये रोजना इंवेस्ट करके मैच्योरिटी के टाइम पर 48.75 लाख रुपये का रिटर्न भी ले सकते हैं. निवेशकों में LIC की इस स्कीम को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में जानते हैं की स्कीम से जुड़ी कुछ अहम बातें-

    जानें आप कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ :

    जानें आप कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ : LIC की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 52 साल होनी चाहिए. LIC ने इस स्कीम में मैच्योरिटी का टाइम 12 से 35 साल तक रखा है. हालांकि इस जरूरत के हिसाब से टाइम तय किया जा सकता है.

    अगर आप 18 साल की उम्र में 10 लाख के सम एश्योर्ड का LIC न्यू एंडोमेंट प्लान लेते हैं, जिसका कुल समय 35 साल है. ऐसे में आप को शुरुआती साल में 26,534 रुपए की प्रीमियम राशि भी भरनी होगी. जबकि दूसरे साल यह राशि कुल 25,962 हो जाएगी. इस प्रीमियम के हिसाब से आप 71 रुपये रोजाना की सेविंग भी करते हैं. 71 रुपये रोजाना के इस प्रीमियम के साथ आपको पॉलिसी मैच्योर होने पर पूरे 48.75 लाख रुपये भी मिलते हैं.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…

    शहर के चोरा बगीचा में रविवार को जिला ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। दिवाकर यादव को अध्यक्ष, विजय यादव को उपाध्यक्ष व लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।
    नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। आए दिन पुलिस ओवरलोड के नाम पर चालकों को तंग करती है। ऐसे मामलों में एसोसिएशन सहयोग करेगा। उन्होंने वाहनों के सभी कागजात अपडेट रखने की अपील की। बैठक में चालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और इसे दूर करने की रणनीति बनायी।

    न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…