Category: News

  • निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक

    बिहार शरीफ के चोरा बगीचा स्थित निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से नालंदा जिला अध्यक्ष एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से दिवाकर यादव को अध्यक्ष विजय यादव को उपाध्यक्ष एवं लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वह चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष दिवाकर यादव ने कहा कि जितने भी हमारे ट्रक एवं ट्रैक्टर के साथी हैं वह नियमों को पालन करते हुए ओवरलोड वाहन न चलाएं और एक दूसरे का सहयोग भी करे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र इलाकों में जितने भी चालक ओवरलोड वाहन चला रहे हैं सभी वाहन चालक अंडर लोड वाहन चलाएं।

    इससे ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक की जो समस्या है वह समस्या भी दूर रहेगी। आए दिनों जो पुलिस के द्वारा ओवरलोड के नाम पर वाहन चालकों को परेशान किया जाता है। इन समस्याओं को लेकर भी एसोसिएशन के द्वारा बैठक किया जाएगा। वाहन चालको से अनुरोध किया गया कि आप सभी अपने वाहन से जुड़े सभी प्रकार के कागजातों को भी मजबूत रखें ताकि पकड़े जाने पर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। वही इस चुनाव के पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नालंदा जिले के लगभग प्रखंडों के ट्रक एवं ट्रैक्टर चालकों ने इस बैठक में शिरकत करके अपनी अपनी समस्याओं को बताने का भी काम किया।

  • लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार

    देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना पर लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध देने के उद्देश्य से जमा हुए थे एवं किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे है। सूचना के संबंध में अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष लहेरी के पुलिसकर्मी जिला आसूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्तक्षण कार्रवाई की गयी एवं पीर पहाडी क्षेत्र के सत्येन्द्र पंडित के मकान की घेराबंदी की गयी।

    जिसमें पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के अपराधकर्मियों को लोडेड हथियार एवं गोली के साथ तथा चोरी किये गये मोटर साईकिल अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किये गये औजार के साथ मौके वारदात से गिरफतार किया गया। यह अंतर जिला गिरोह के सकिय अपराधकर्मी है जिनका अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाओं को अंजाम होने से पूर्व ही रोका गया है। बरामद हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पुलिस ने इस दौरान तीन पिस्टल,8 जिंदा कारतूस,5 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल के अलावे 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

  • अब जेल से बाहर आएंगे राजीव गांधी के हत्यारे – सुप्रीम कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश


    डेस्क : सुप्रीम कोर्ट ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित 6 आरोपियों को रिहा करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि दोषियों के जेल में अच्छे आचरण के कारण रिहाई का आदेश दिया जा रहा है। इससे पहले मई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पाने वाले दोषी पेरारिवलन को भी रिहा करने के आदेश दिये थे।

    शुक्रवार को यह बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या करने के सभी 6 दोषियों को रिहा करने के आदेश भी दिये। इन्हीं दोषियों में नलिनी और आरपी रविचंद्रन भी शामिल हैं जिन्होंने राजीव गांधी की हत्या साजिश रची थी।

    राजीव गांधी की हत्या के सभी 6 दोषियों के बारे में यह फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने टिप्पणी की कि जेल में बंद दोषियों एस नलिनी, जयकुमार, आरपी रविचंद्रन, रॉबर्ट पियास, सुथेंद्रराजा और श्रीहरन के अच्छे आचरण के चलते जेल से रिहा किया जाता है। जेल में उनका आचरण अच्छा पाया गया और उन सभी ने जेल में रहने के दौरान विभिन्न क्षेत्र में डिग्रियां भी हासिल की थी।

    एक दोषी की भी पहले हो चुकी है रिहाई :

    एक दोषी की भी पहले हो चुकी है रिहाई : न्यायालय ने कहा कि तमिलनाडु कैबिनेट भी 9 सितंबर 2018 को दोषियों की रिहाई की सिफारिश कर चुकी है। गौरतलब यह है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हमले की जांच के बाद 7 लोगों को दोषी पाया गया। जिसमें एक दोषी पेरारिवलन को मौत की सजा सुनाई गयी थी लेकिन, मई महीने में उसे भी सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई के आदेश दे दिये थे।

    [rule_21]

  • बिहार : ईंट-भट्ठों के लिए नए नियम जारी – अब इन जगहों के पास नहीं खुल सकेंगे जानें – नई गाइडलाइन


    न्यूज़ डेस्क : यदि आप ईंट भट्ठा लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। केंद्र सरकार ने नए ईंट भट्टे के लिए सख्त नियम जारी कर दिए हैं। इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इस नियम से संबंधित जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है। केंद्र के आदेश पर खान एवं भू-तत्व विभाग की ओर से नए ईंट भट्ठे की शुरुआत करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस दिशा निर्देश में प्रदूषण रोकने को लेकर रोकने को प्राथमिकता दी गई है।

    प्रदूषण रोकना उद्देश

    प्रदूषण रोकना उद्देश : विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदूषण रोकने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा ऐसे में ईट भट्टे सिर्फ अनुमोदित प्राकृतिक गैस कृषि अपशिष्ट और कोयला से ही संचालित किए जाएंगे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए चिमनी की न्यूनतम ऊंचाई को बड़ा दी गई है विवाह का कहना है कि चिमनी की ऊंचाई अधिक होगी तो आसपास के इलाकों में झूमे से चलने वाली प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी

    दूरी के नियमों का उलंघन पड़ेगा भारी :

    दूरी के नियमों का उलंघन पड़ेगा भारी : विवाह के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक नए हिट भक्तों को आबादी वाले क्षेत्र से दूरी के नियमों का पालन करना होगा इसके अलावा नर्सिंग होम स्कूल अस्पताल कोर्ट सरकारी दफ्तर आदि से तय दूरी करना अनिवार्य है।

    जो व्यक्ति इन मापदंडों को पूरा करते हैं उन्हें ईट भट्टा लगाने के लिए अनुमति दी जाएगी। इसी तरह नए भट्ठे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से कम से कम दो सौ मीटर की दूरी पर होंगे। फोर लेन हाईवे से यह दूरी 300 मीटर तय की गई है। यह दूरी नदियों और प्राकृतिक जल स्रोतों से पांच सौ मीटर तय की गई है। ईको सेंसिटिव जोन में किसी भी हाल में भट्टे नहीं लगाए जाएंगे।

    पूराने ईंट भट्टों के लिए तैयार गाइडलाइन

    पूराने ईंट भट्टों के लिए तैयार गाइडलाइन

    नई व्यवस्था में पुराने ईंट भट्ठों के लिए यह प्रावधान किया गया है कि यदि वे नए नियमों को अपनाकर भट्ठों को चलाना चाहते हैं तो उन्हें दो साल के भीतर सारी व्यवस्था करनी होगी। इतना ही नहीं इस दौरान प्रदूषण की रोकथाम के लिए राज्यों में स्थानीय स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किए गए प्रावधानों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। खान एवं भूकम्प विभाग ने केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन जारी कर जिलों को इससे अवगत कराया है।

    [rule_21]

  • फिल्म नहीं चलने से परेशान Akshay Kumar -फीस कम करने की कही बात..


    न्यूज डेस्क : बॉलीवुड की दुनिया से एक खबर काफी वायरल हो रहा है। यह खबर अक्षय कुमार को लेकर है। फिल्म हेरा- फेरी को लोगों ने काफी प्यार दिया। इसके बाद अब तीसरी सीरीज आने को है। लेकिन सीरीज की तीसरी फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार नहीं है। इस बात की पुष्टि बाबू भैया यानी परेश रावल ने की। फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आई। इसके दूसरी पार्ट 2006 में फिर हेरा फेरी भी लोगों को काफी पसंद आया। फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन हैं।

    फिल्म में नहीं अक्षय

    फिल्म में नहीं अक्षय

    फिल्म के तीसरे पार्ट में राजू की भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि परेश रावल ने की है। अक्षय कुमार ने इस संबंध में कहा कि मुझे इस के लिए ऑफर आया लेकिन मैं इसके पटकथा और स्क्रीनप्ले से सेटिस्फाइड नहीं था, जिस वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं।

    अभिनेता अक्षय कुमार कहते हैं कि हेराफेरी श्रृंखला के सभी सिनेमा उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा के रूप में है। वह इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं बन पाए इसके लिए निराश हैं। उन्होंने कहा मुझे वहीं करना है जो दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसलिए मैं ने अपना कदम पीछे कर लिया। मैं इसके लिए काफी निराश हूं और तीसरा पार्ट करने के लिए समर्थ नहीं। इसके अलावा जिस प्रकार से चीजें रचनात्मक रूप ले रही आकार इससे मैं आघात हूं।

    अपनी फीस कम करेंगे अक्षय

    बीते वर्षो में अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्में दिए। वहीं इस साल इनका भाग्य इन से नाराज रहा। इस साल कई फिल्मों में नाकामी हासिल हुई। इन फिल्मों में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन शामिल है। इसके अलावा हाल ही में आए रामसेतु भी 100 करोड़ की लिस्ट में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। अक्षय कुमार ने अपनी फीस को लेकर कहा कि अब मुझे 30 से 40% कम करनी होगी। इसके अलावा थिएटर मालिकों को भी पक्षियों को समझना होगा।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! सोना 3919 रुपये हुआ सस्ता – खरीदारों की चमकी किस्मत!


    न्यूज डेस्क: देश में त्यौहार का सीजन तकरीबन बीत चुका है। इसी के साथ अब शादी- विवाह जैसे कई शुभ कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इन कार्यों में सबसे अधिक उपयोगिता गहना गुड़िया की होती है। ऐसे में यदि आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीद कर गहने बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। वर्तमान में 3900 रूपये प्रति 10 ग्राम सोना और 18626 रुपए प्रति किलो चांदी कि दर से रास्ता है।

    बता दें कि शनिवार और रविवार को सोने और चांदी की रेट देने की जाती है इसलिए हम शुक्रवार क्रिकेट की बात करेंगे सोना 667 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 154 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई। इसके बाद सोना 52300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। इस तेजी के बावजूद मौजूदा समय में सोना 3900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18600 रुपये प्रति किलो से भी सस्ते रेट पर खरीद सकते हैं।

    इस तेजी के बाद शुक्रवार यानी इस कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन सोना 667 रुपये प्रति 10 रुपये महंगा हो गया और 52281 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत स्थिर रही। गुरुवार को सोना 51514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

    ऑल टाइम हाई से सस्ता

    ऑल टाइम हाई से सस्ता

    सोना इस समय अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 3919 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना अगस्त 2020 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से 18626 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से सस्ती हो रही थी। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलोग्राम है।

    मिस कॉल पर रेट की जानकारी

    मिस कॉल पर रेट की जानकारी

    [rule_21]

  • जन सुराज के पदयात्रा जिला अधिवेशन से पूर्व प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

    जन सुराज पदयात्रा के 42वें दिन आज पदयात्रा जिला अधिवेशन की पूर्व संध्या पर प्रशांत किशोर ने बेतिया स्थित महारानी जानकी कुंवर कॉलेज पदयात्रा शिविर में मीडिया से बात की। पश्चिम चंपारण में प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से अबतक 500 किमी से अधिक चलकर 300 से अधिक गांवों में गए हैं। आगे प्रशांत किशोर ने बताया कि इन पूरे 42 दिनों में 1 दिन भी गाड़ी पर नहीं बैठे हैं। जितनी ईमानदारी और शुद्धता से पदयात्रा कर सकते हैं, उससे अधिक करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे जो भी परिणाम निकल कर आएगा, और समाज इस पर कितना चलने के लिए तैयार है यह सब आपके सामने होगा।

    आगामी जन सुराज पदयात्रा के पहले अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर लोग मिलकर तय करते हैं कि दल बनाया जाना चाहिए, तो दल बनाया जाएगा। कल अधिवेशन में लोकतांत्रिक तरीके से पहली वोटिंग होगी, जो लोग जन सुराज पदयात्रा से जुड़े हैं, उन सभी को इसमें बुलाया गया है। कल आने वाले सदस्यों से यह पूछा जाएगा कि जन सुराज को दल में परिवर्तित किया जाना चाहिए या नहीं। हम कल केवल पश्चिमी चंपारण की जनता से उनके सुझाव लेंगे, ऐसी प्रक्रिया हम पदयात्रा करते हुए सभी जिलों में करेंगे। जब लगभग आधे से ज्यादा राज्य पूरे हो जाएंगे और जब यह सुनिश्चित हो जाएगा की एक बड़ी संख्या में लोग विकल्प चाहते हैं, तब उन सब को राज्य स्तर पर बिठाया जाएगा और यह तय किया जाएगा कि दल बनना है या नहीं। अगर जन सुराज की परिकल्पना भविष्य में दल में परिवर्तित होती है तो 10 प्रतिशत टिकट, पंचायती राज से जुड़े हुए लोगों को निश्चित तौर पर दिया जाएगा।

    लालू के जंगलराज के खिलाफ कुछ लोग बीजेपी को वोट देते हैं और भाजपा सत्ता में नहीं आए इसलिए कुछ लोग लालू को वोट देते हैं: प्रशांत किशोर

    जन सुराज पदयात्रा शिविर में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि पूरे बिहार में एक बड़ी संख्या भाजपा को सिर्फ इसलिए वोट कर रहें है क्योंकि वह लालू के जंगल राज को वापस देखना नहीं चाहती। दूसरी तरफ एक बड़ी संख्या ऐसी भी है जो लालू जी को इसलिए वोट कर रहा है क्योंकि वह भाजपा को वोट नहीं कर सकता। जनता की इस मजबूरी का दलों के द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। आप उदाहरण के तौर पर देख लीजिए चंपारण में पिछले 30 सालों से भाजपा जीत रही है, और फिर भी यहां इतनी समस्याओं पर हम बैठकर चर्चा कर रहे हैं। इसलिए हमारा प्रयास है की जनता इस द्वंदात्मकता में न फंसकर एक नया विकल्प बनाया जायें।

    बिहार में शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना नीतीश कुमार की सबसे बड़ी नाकामी: प्रशांत किशोर

    बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में शिक्षा व्यवस्था एकदम ध्वस्त है। पदयात्रा के दौरान शायद ही कोई स्कूल मुझे ऐसा देखने को मिला जहां एक विद्यालय की 3 मूलभूत चीजें शिक्षक, छात्र और बिल्डिंग तीनों एक साथ मौजूद हो। जहां बिल्डिंग और छात्र हैं वहां शिक्षक नहीं है। कहीं बिल्डिंग और शिक्षक है तो छात्र नहीं है। हैरानी तब होती है जब पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 साल के शासनकाल में भी शिक्षा की हालत ध्वस्त हैं। एक लाइन में कहें तो, बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्रियां बंट रही हैं।”

    मैं कोई समाज सुधारक नहीं हूं, मेरी भूमिका केवल एक सूत्रधार की: प्रशांत किशोर

    जन सुराज अभियान में प्रशांत किशोर की भूमिका के मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कोई समाज सुधारक नहीं हूं। हम मिलकर केवल समाज के स्तर पर एक प्रयास कर रहे हैं। जिससे एक ‘स्वच्छ राजनीतिक व्यवस्था’ बनाई जा सके, जिसमें मेरी भूमिका केवल एक सूत्रधार की है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पदयात्रा करके गांधी नहीं बन सकता। जैसे 4 चुनाव जीतकर आप चाणक्य नहीं बन सकते। शताब्दियों में कोई एक गांधी या चाणक्य बनता है हम लोग केवल उनकी विचारधारा का अनुसरण कर सकते हैं। उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर सकते हैं।

    देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल हो विकसित बिहार: प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर ने विकसित बिहार को लेकर अपनी प्राथमिकता साझा करते हुए बताया कि उनका प्रयास है कि देश के 10 अग्रणी राज्यों में बिहार में शामिल होना चाहिए। विकास के ज्यादातर मानकों पर अभी बिहार 27वें या 28वें स्थान पर है । 50 के दशक में बिहार की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती थी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के हर पंचायत, गांव, और नगर क्षेत्र के स्तर पर योजना बनाई जाए, कि हर 10 साल में है वह पंचायत कैसा दिखेगा साढ़े 8 हजार ग्राम पंचायत और 2 हजार नगर पंचायत की विकास की योजनाओं का खाका हम तैयार कर रहे हैं। हर पंचायत की समस्याओं को हम संकलित कर रहे हैं, ताकि हर पंचायत विकास के मापदंडों पर अग्रणी राज्य में शामिल हो सके।

  • साधना के नाम पर व्यापार कर भूमिहीन दलित परिवारों को घर से बेघर

    (राजगीर ) असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित 00.61 एकड़ भूमि को जैन धर्म की सबसे बड़ी संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया ।

    जिसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक – 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा वीरायतन राजगीर को नोटिस कर खानापूर्ति तो की गई लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया । इस प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा लगभग 50 वर्षों से झोपड़ीनुमा मकान बनाकर जीवन गुजर बसर करने वाले दलितों की भी जमीन को जबरन कब्जा कर उसे घर से बेघर कर शोषण व अत्याचार किया जा रहा है । जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि नगर परिषद राजगीर की लापरवाही के कारण संस्थान के द्वारा अब भी सैकड़ो एकड़ सरकारी जमीन को अधिग्रहण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वीरायतन के द्वारा सरकारी भूमि पर हॉस्पिटल पूर्व से बना हुआ था जिसमें सभी तरह के बीमारियों का इलाज के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है जवकि संस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट -21/1860 , इनकम टैक्स अधिनियम1961 के धारा 12ए , 80जी, 35 ऐसी एवं एफसीआरए एक्ट 1976 के अंतर्गत निबंधित है जिसमें चैरिटी वर्क करने का प्रावधान है ।

    उसको खानापूर्ति के लिए शुल्क को डोनेशन दिखाकर बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठगा जा रहा है। इनके द्वारा पावापुरी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल बनाया गया है जिसमें उच्च स्तर का फीस रखा गया है जिससे गरीब के बच्चे वंचित हैं साथ ही वीरायतन राजगीर के परिसर में पूर्व से यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस के अलावा आलीशान होटल भी बनाया गया है जिसका नाम कृपानिधि रखा गया है जिसकी बुकिंग लाखो रुपये में होती है।

    इस तरह से सेवा के नाम पर व्यापार का सिलसिला जारी है ऐसे संस्थान का काली करतूत को आमजन मानस तक पहुंचाना समाजसेवीयों , बुद्धिजीवियों का धर्म और कर्तव्य बनता हैडॉ पासवान ने कहा कि नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पटना से लेकर राजगीर तक सैकड़ों बैनर पोस्टर के माध्यम से वीरायतन की कुकृत्यो का भंडाफोड़ किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि वेंडर अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं अपना छोटा -छोटा रोजगार सृजन कर पैसा कमाते हैं जिससे उसका परिवार का भरण -पोषण होता है लेकिन वीरायतन के संस्थापक आचार्य श्री चन्दना जी महाराज एवं उनके प्रबंधक के द्वारा ऐसे लोगों को ही उजाड़ने के लिए कई तरह की साजिश रचते रहते हैं । डॉ पासवान ने कहा कि सेवा, शिक्षा , साधना के नाम पर धन इकट्ठा कर दलितों, पिछडो, शोषितो, वंचितो परअत्याचार करने वाले वीरायतन के परिसंपत्तियों की जांच करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर 22 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।

  • लीजिए, आ गया Honda की नई दमदार Electric Scooter – कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप..


    डेस्क : आजकल Electric Scooter की बढ़ती मांग को देखते हुए Honda साल 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 electric two wheelers लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, इस कड़ी में कंपनी ने Honda EM1 electric scooter को 2022 EICMA show के दौरान पेश भी कर दिया है।

    EICMA show इस समय Milan, इटली में आयोजित किया गया है। वहीं, अगर बात करें इस बैटरी वाली स्कूटी की तो यूरोपियन बाजरों के लिए यह Honda की first electric two-wheeler है जिसका लुक एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह ही लगता है। चलिये आगे आपको इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

    Honda EM1 Electric Scooter EV

    Honda EM1 Electric Scooter EV

    इस ब्रांड के आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी है कि इस स्कूटर के नाम में मौजूद ‘EM’ का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है और यह उन युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो एक कॉम्पैक्ट, हल्का और आसानी से चलने वाला शहरी E-स्कूटर खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा खबर है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने बैटरी की कैपेसिटी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है

    [rule_21]

  • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन  कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित  00.61 एकड़ भूमि को  जैन धर्म की सबसे बड़ी  संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया।

    Veerayatan makes landless Dalit families homeless by doing business of service education and meditation 2इस अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए  नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक- 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा वीरायतन राजगीर को नोटिस  कर खानापूर्ति  तो की गई, लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया।

    इस प्रशासनिक लापरवाही  का खामियाजा  लगभग 50 वर्षों से झोपड़ीनुमा मकान बनाकर  जीवन गुजर बसर करने वाले  दलितों की भी जमीन को जबरन कब्जा कर उसे घर से बेघर कर शोषण व अत्याचार किया जा रहा है।

    डॉ पासवान ने कहा कि नगर परिषद राजगीर की लापरवाही के कारण संस्थान के द्वारा अब भी सैकड़ो  एकड़ सरकारी जमीन को अधिग्रहण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वीरायतन के द्वारा सरकारी भूमि पर हॉस्पिटल पूर्व से बना हुआ था, जिसमें सभी तरह के बीमारियों का इलाज के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है।

    जबकि संस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट -21/1860 , इनकम टैक्स अधिनियम-1961 के धारा 12ए , 80जी, 35 ऐसी एवं एफसीआरए एक्ट 1976 के अंतर्गत निबंधित है। जिसमें चैरिटी वर्क करने का प्रावधान है। उसको खानापूर्ति के लिए शुल्क को डोनेशन दिखाकर  बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठगा जा रहा  है।

    उन्होंने बताया कि इनके द्वारा पावापुरी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल बनाया गया है, जिसमें उच्च स्तर  का फीस रखा गया है  जिससे गरीब के बच्चे वंचित हैं। साथ ही वीरायतन राजगीर के परिसर में पूर्व से यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस के अलावा आलीशान होटल भी बनाया गया है जिसका नाम कृपानिधि रखा गया है जिसकी बुकिंग लाखो रुपये में होती है।

    इस तरह से सेवा के नाम पर व्यापार का सिलसिला जारी है। ऐसे संस्थान का काली करतूत को आमजन मानस तक पहुंचाना समाजसेवीयों, बुद्धिजीवियों का धर्म और  कर्तव्य बनता है

    डॉ पासवान ने कहा कि नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पटना से लेकर राजगीर तक सैकड़ों बैनर पोस्टर के माध्यम से विरायतन की कुकृत्यो का भंडाफोड़ किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि वेंडर अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं अपना छोटा -छोटा रोजगार सृजन कर पैसा कमाते हैं जिससे उसका परिवार का भरण -पोषण होता है लेकिन वीरायतन के संस्थापक आचार्य चन्दना जी महाराज एवं उनके प्रबंधक के द्वारा ऐसे लोगों को ही उजाड़ने के लिए कई तरह की साजिश रचते रहते हैं।

    डॉ पासवान ने कहा कि सेवा, शिक्षा , साधना के नाम पर धन इकट्ठा कर दलितों, पिछडो,  शोषितो, वंचितों पर अत्याचार करने वाले वीरायतन के परिसंपत्तियों की जांच करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर 22 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।