Category: News

  • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन  कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित  00.61 एकड़ भूमि को  जैन धर्म की सबसे बड़ी  संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया।

    Veerayatan makes landless Dalit families homeless by doing business of service education and meditation 2इस अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए  नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक- 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा वीरायतन राजगीर को नोटिस  कर खानापूर्ति  तो की गई, लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया।

    इस प्रशासनिक लापरवाही  का खामियाजा  लगभग 50 वर्षों से झोपड़ीनुमा मकान बनाकर  जीवन गुजर बसर करने वाले  दलितों की भी जमीन को जबरन कब्जा कर उसे घर से बेघर कर शोषण व अत्याचार किया जा रहा है।

    डॉ पासवान ने कहा कि नगर परिषद राजगीर की लापरवाही के कारण संस्थान के द्वारा अब भी सैकड़ो  एकड़ सरकारी जमीन को अधिग्रहण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वीरायतन के द्वारा सरकारी भूमि पर हॉस्पिटल पूर्व से बना हुआ था, जिसमें सभी तरह के बीमारियों का इलाज के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है।

    जबकि संस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट -21/1860 , इनकम टैक्स अधिनियम-1961 के धारा 12ए , 80जी, 35 ऐसी एवं एफसीआरए एक्ट 1976 के अंतर्गत निबंधित है। जिसमें चैरिटी वर्क करने का प्रावधान है। उसको खानापूर्ति के लिए शुल्क को डोनेशन दिखाकर  बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठगा जा रहा  है।

    उन्होंने बताया कि इनके द्वारा पावापुरी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल बनाया गया है, जिसमें उच्च स्तर  का फीस रखा गया है  जिससे गरीब के बच्चे वंचित हैं। साथ ही वीरायतन राजगीर के परिसर में पूर्व से यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस के अलावा आलीशान होटल भी बनाया गया है जिसका नाम कृपानिधि रखा गया है जिसकी बुकिंग लाखो रुपये में होती है।

    इस तरह से सेवा के नाम पर व्यापार का सिलसिला जारी है। ऐसे संस्थान का काली करतूत को आमजन मानस तक पहुंचाना समाजसेवीयों, बुद्धिजीवियों का धर्म और  कर्तव्य बनता है

    डॉ पासवान ने कहा कि नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पटना से लेकर राजगीर तक सैकड़ों बैनर पोस्टर के माध्यम से विरायतन की कुकृत्यो का भंडाफोड़ किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि वेंडर अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं अपना छोटा -छोटा रोजगार सृजन कर पैसा कमाते हैं जिससे उसका परिवार का भरण -पोषण होता है लेकिन वीरायतन के संस्थापक आचार्य चन्दना जी महाराज एवं उनके प्रबंधक के द्वारा ऐसे लोगों को ही उजाड़ने के लिए कई तरह की साजिश रचते रहते हैं।

    डॉ पासवान ने कहा कि सेवा, शिक्षा , साधना के नाम पर धन इकट्ठा कर दलितों, पिछडो,  शोषितो, वंचितों पर अत्याचार करने वाले वीरायतन के परिसंपत्तियों की जांच करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर 22 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।

    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग

    The post सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन appeared first on Nalanda Darpan.

  • 20 नवम्बर को होगा पेंशनर समाज का जिला सम्मेलन

    देरशाम बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा नालन्दा का कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक बिहारशरीफ अनुमंडल परिसर स्थित पेंशनर कार्यालय कक्ष में जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन कार्यकारणी सदस्य गौतम प्रसाद के किया। बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी 20 नवम्बर को वार्षिक एक दिवसीय (आम सभा) सममेलन के लिए सम्मेलन की तैयारीयों की समीक्षा की गई। और पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर गम्भीर विचार विमर्श किया गया।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा उर्फ़ गांधीजी ने बताया कि आगामी सम्मेलन व आम सभा दिनांक 20 नवम्बर 2022 दिन रविवार को 10 बजे दिन से प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सममेलन में पंजीकृत पेंशनर जो कि 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके 20 पेंशनर को सम्मानित किया जाएगा। जिला पेंशनर कार्यालय खुला रहता है जिन साथियों की समस्याएं हो कार्यालय से संपर्क करें ताकि समाधान का प्रयास किया जा सके। उन्होंने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को संकलित कर समस्याओं के निस्तारण हेतु विस्तृत चर्चा की।

    पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि आज जरूरत है पेंशन की इसलिए पेंशनरों को एकजुट होना पड़ेगा क्योंकि आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुछ भी किया जा सकता है, जैसे करोना काल में यहां लोगों की मदद की जरूरत थी वहां डेढ़ साल से डीए रोक दिया गया था। जिसके चलते पेंशनरों को आर्थिक तंगी झेलना पड़ा था।
    संचालन कर रहे गौतम प्रसाद ने बतायाकि सम्ममेलन को प्रभावशाली बनाने के लिए जिले के सभी पेंशनरों को आम सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। समम्मेलन में पेंशनर समाज के प्रदेश पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में नई कार्य समिति का गठन किया जाएगा।

    बैठक में पेंशनर समाज के कृष्णम गिरि, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य सह पेंशनर मित्र राकेश बिहारी शर्मा, नागेश्वर चौधरी, अरविन्द कुमार, किशोरी पंडित, यशोदा देवी, चन्देश्वर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों पेंशनर्स उपस्थित थे।

  • BJP ने अंडरवर्ल्ड से जोड़ा CM नीतीश का नाम, कहा – दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश..


    डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद छेदी पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। पद के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में विकास की अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं। आज जितनी भी सड़क व पुल पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है वह केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। इसके बावजूद राज्य की सरकार केंद्र पर सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाती रहती है।

    बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस पार्टी के विरोध के नाम पर जनता ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया, वे उसी दल के साथ हो लिए। पिछली बार अपनी गलतियों का पश्चाताप कर बीजेपी में शामिल हुए, फिर दोबारा कुर्सी की लालच में उसी पार्टी से हाथ मिला जनादेश का अपमान भी किया है। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और अपने अपमान का बदला जरूर लेगी।

    कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे नीतीश कुमार

    कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की तैयारी के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि जो आदमी चुनाव लड़कर विधायक नहीं बन सकता, उसका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब बेहद हास्यास्पद है। नीतीश कुमार जीवन में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। यदि एक बार चुनाव लड़ लें, तो उनका भ्रम स्वतः ही दूर हो जाएगा।

    [rule_21]

  • Irfan Pathan ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की बोलती की बंद – कह दी दिल चुभने वाली बात..


    डेस्क : T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद टीम इंडिया स्वदेश वापस लाैट आई है, लेकिन हार पर चर्चा जारी है. इसी बीच ट्विटर पर इरफान पठान का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें इरफान पठान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खिंचाई कर रहे हैं. असल में, इरफान पठान पाक पीएम के एक ट्वीट के जवाब में लिखते हैं, कि आपका ध्यान अपने देश को बेहतर बनाने पर नहीं है.

    आपको बता दें कि भारत की हार के बाद पाक पीएम शरीफ ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, ”इस रविवार को 150/0 बनाम 170/0 के बीच मुकाबला है.” पीएम शरीफ के इस ट्वीट में ये लिखा गया था कि भारतीय टीम को जिन दो टीमों ने 10 विकेट से हराया उनके बीच रविवार को फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पिछले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 152/0 का स्कोर बना कर हराया था, बीते गुरुवार को इंग्लैंड ने 170/0 का स्कोर बनाया और भारत से जीत कर T20 फाइनल में पहुंचे थे.

    इरफान पठान ने लिखा- आपमें हममें यही फर्क है :

    इरफान पठान ने लिखा- आपमें हममें यही फर्क है : इरफान पठान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के इसी ट्वीट पर दो दिन बाद जवाब देते हुए लिखा, “आपमें और हममें फर्क है. हम आपकी खुशी से खुश हैं और आप दूसरे की तकलीफ से. इसलिए खुद के देश को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है.” इससे पहले भी इरफान पठान ने लिखा था, “पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ‘ग्रेस’ वो आपके बस की बात नहीं है

    [rule_21]

  • आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संध के पूर्ण गठन हेतु एक सभा का आयोजन किया गया

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

     इस सभा के प्रत्यय दर्शी जिला अध्यक्ष अनीता झा कोषा अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे इसी आलोक के पूर्व से गठित संगठन को भंग करते हुए नए सिरे से विभिन्न पदों पर सभा के सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया जिसमें जिला संघ के अध्यक्ष अनिता झा के द्वारा चुनाव पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई उन्हीं के द्वारा चुनाव को संपन्न कराया गया गुरारू परियोजना चुनाव का पैनल पूर्व प्रखंड सचिव उर्मिला कुमारी कुमारी के द्वारा लाया गया इसके बाद विभिन्न पदों पर चुनाव कराया गया जिसमें अध्यक्ष रेशमा खातून प्रखंड सचिव उर्मिला कुमारी कोषाध्यक्ष नीतू कुमारी कार्यकारिणी अध्यक्ष पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष गीता कुमारी रीता कुमारी सुनीता कुमारी सहायिका एवं अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों के लिए मनोनीत किया गया जिला से आए हुए मीडिया प्रभारी मधु कुमारी, हेमंती कुमारी, कौशल किशोर, सुनीता कुमारी मंजू कुमारी ,मनोज कुमार शामिल हुए

  • 72 घंटे के लिए नेपाल बॉर्डर होगा सील, दोनो देश मे बनी सहमति

     

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया-आगामी 20 नवम्बर को नेपाल में चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण  मुद्दों पर आज जोगबनी आईसीपी में भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। 

    बैठक में जिला पदाधिकारी अररिया, श्रीमती इनायत खान, मोरंग नेपाल सीडीओ श्री काशीराज दहाल, सुनसरी सीडीओ श्री इंद्रदेव यादव, अपर समाहर्ता अररिया श्री राज मोहन झा, एसएसबी कमाण्डेन्ट बथनाहा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, कस्टम अधिकारी सहायक सीडीओ मोरंग, सहायक सीडीओ सुनसरी, मोरंग एसपी सुनसरी एसपी सहित नेपाल एवं अररिया जिले के संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में आगामी नेपाल में 20 नवम्बर को होने जा रहे चुनाव में 72 घंटे के लिए सीमा सील करने, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, ससमय सूचनाओं का आदान प्रदान, 

    असामाजिक तत्व पर पैनी नजर, संयुक्त पेट्रोलिंग के अलावा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बॉर्डर इलाके में शराब दुकान पर अंकुश व तस्करी पर रोक पर आपसी सहमति बनी। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बल दिया गया। निर्णय लिया गया कि दोनों ओर के वरीय पदाधिकारी चुनाव तक सुरक्षा व संयुक्त निर्णय लिए गए विषयो पर मनरेटिंग करेंगे। दोनों देश एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी।

  • बिना निविदा होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली एजेंसी चयन करने पर उठे सवाल

    पूर्णिया/ विकास कुमार झा

    पूर्णियाँ नगर निगम में होल्डिंग टैक्स एनजीओ को दिए जाने के बाद चारों तरफ इसकी आलोचना होने लगी है। इसको लेकर मानवाधिकार जागरूकता ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

     

    ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मो. शकील ने बताया कि नगर आयुक्त ने अपने शक्ति का गलत इस्तेमाल करते हुए होल्डिंग टैक्स वसूली हेतु अपने चहेते एजेंसी को काम दिया है। लिखें गए पत्र में यह आरोप लगाया गया है पूर्णिया नगर निगम के द्वारा बिना निविदा प्रकाशित किए हुए होल्डिंग टैक्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है,वही उनके द्वारा पत्र में लिखा गया है, पूर्णिया नगर निगम के द्वारा एकमात्र एजेंसी पहुंचाने के लिए पूर्णिया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली हेतु

    एजेंसी के चयन के लिए बिना निविदा प्रकाशन कर उच्चतम दर 9.8% कमीशन पर कार्य आवंटित करना गैर कानूनी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना एक एजेंसी को लाभ पहुंचाना प्रतीत होता है,जिसकी जांच आवश्यक है।ताकि नगर निगम के जनता और नगर निगम को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

  • अब बिहार से झारखंड जाना होगा आसान – Nitin Gadkari करेंगे पंडुका पुल का शिलान्यास..


    डेस्क : आगामी 14 नवंबर को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोन नदी पर पांडुका गांव के समीप निर्माण किए जाने वाले पुल का शिलान्यास करने पहुंचेंगे। इसकी तैयारी जोरों पर है। पुल निर्माण से पहले जगह का जायजा लेने उप मुख्य अभियंता सुनील कुमार समेत कई अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा साइट पर जाकर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

    उप मुख्य अभियंता ने बताया कि नदी में जहां भी पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग की जानी है, वहां मिट्टी जांच का काम पूरा कर लिया गया है. कार्य एजेंसी मेसर्स ब्रजेश अग्रवाल के परियोजना प्रबंधक मनोरंजन जैन से भी अद्यतन जानकारी ली गई है। इस दौरान शिलान्यास और सभा स्थल सहित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई।

    चार राज्यों को जोड़ेगा पुल

    चार राज्यों को जोड़ेगा पुल

    सांसद छेदी पासवान ने कहा कि प्रस्तावित पुल बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है। रोहतास जिले के अंतर्गत प्रस्तावित पुल राज्य में पांडुका को अकबरपुर NH 119 से जोड़ता है और दूसरा झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में श्रीनगर कंडी के माध्यम से नगर उंटारी NH 39 को जोड़ता है।

    वर्तमान में गढ़वा झारखंड की दूरी डेहरी से 165 किलोमीटर है। पुल के बनने से इसकी दूरी घटकर 63 किमी रह जाएगी। इससे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। इससे सासाराम और औरंगाबाद शहर को भी जाम से राहत मिलेगी। इस पुल को बनाने के लिए 204.94 करोड रुपए की स्वीकृति है। पुल की लंबाई की बात करें तो 1500 मीटर है। इसके अलावा एक कार्य को 24 माह में पूरे कर दिए जाने की लक्ष्य है।

    [rule_21]

  • Indian Railway : अब ट्रेन में जिंदगीभर करें फ्री में सफर, नही लगेगा कोई रूपए, जानें – कैसे ?


    Indian Railway : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं पेश की है। रेलवे से कम पैसों में अधिक दूरी तय कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेन सफर मुफ्त में की जा सकती है। बतादें कि यात्रियों को यह सुविधा पिछले 74 सालों से मिल रही है। लेकिन आज भी इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है तो आइए आज ट्रेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    इन रूटों से गुजरती है ट्रेन

    इन रूटों से गुजरती है ट्रेन

    इस रेलवे ट्रेन का नाम ‘भगड़ा-नंगल ट्रेन’ है। यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चलती है। यह ट्रेन भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा नंगल से भाखड़ा के बीच चलाई जाती है। अगर आपका भी भाखड़ा-नंगल डैम घूमने का प्लान है तो आप इस ट्रेन में फ्री में सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

    ट्रेन की सीट है मनमोहक

    ट्रेन की सीट है मनमोहक

    इस ट्रेन में रोजाना करीब 800 यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन में सफर के दौरान रास्ते में कई छोटे-छोटे गांव होते हैं जहां लोग सफर करते हैं। इसमें कर्मचारी, पर्यटक और स्कूली छात्र भी यात्रा करते हैं। यह ट्रेन डीजल इंजन से चलती है। इस ट्रेन में एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। इसका इंजन एक बार चालू होने के बाद भाखड़ा से वापस आने के बाद ही बंद होता है। इसके अंदर बैठने के लिए लकड़ी के बेंच भी हैं।

    ट्रेन का टाइम -टेबल

    ट्रेन का टाइम -टेबल

    [rule_21]

  • बेटियों के जन्म से शादी तक सरकार उठाएगी जिम्मा – बस 10 रुपये होंगे खर्च…


    डेस्क : भारतवर्ष में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. लेकिन आज भी देश के कई हिस्सों में लड़कियों की स्थिति काफी दयनीय है. उनकी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं भी लाती रहती हैं. इन्हीं सब योजनाओं में से एक है उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना.

    इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार लड़की के पैदा होने से लेकर पढ़ाई और शादी तक में मदद देती रहती है ताकि लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकें आत्मनिर्भर बन सके. इस योजना के जरिए कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में भी मदत मिलेगी.

    क्या हैं स्किम:

    क्या हैं स्किम: इस योजना/स्किम में सिर्फ उन बच्चियों को शामिल किया जाता है, जिनकी पैदाइश 1 अप्रैल 2019 के बाद की हो. लड़की का उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है. सरकार लड़की के 21 साल की होने तक उसके विवाह के लिए भी आर्थिक सहायता देती है. इस योजना का लाभ आप सिर्फ 10 रुपये में ही ले सकते हैं. अब तक 9.36 लाख लड़कियों को इस योजना का फायदा भी मिल चुका है. सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लिए कुल 1200 करोड़ का बजट तय किया है.

    कौन है इसके योग्य?

    कौन है इसके योग्य?

    लड़की के माता-पिता की आय 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो

    उत्तर प्रदेश के निवासी ही योजना का लाभ ले सकते हैं.

    फैमिली में बच्चों की संख्या 2 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

    अगर जुड़वां बच्चे हैं तो 2 बच्चों को एक ही गिना जाएगा. अगर एक बेटी पहले से है और दूसरी बार में जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया तो तीनों बच्चियों को इस योजना का फायदा मिलेगा.

    अगर बच्ची को गोद लिया गया है, तो भी उसे योजना का लाभ मिलेगा.

    [rule_21]