Category: nitish kumar

  • मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक एस०के०सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके।

    बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० जितेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गश्ती वाहन, पैदल गश्ती, स्पीडी ट्रायल में तेजी, भूमि विवाद निपटारा, कब्रिस्तान की घेराबंदी और सभी थानों में लैंडलाइन फोन का फंक्शनल होने और साइबर अपराध की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

    बैठक में पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जे०एस० गंगवार ने बताया कि पुलिस बल में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के बाद राज्य में महिला पुलिस और महिला दारोगा की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनकी पदस्थापना पुलिस थानों में की जा रही है। इसकी सराहना राज्य के बाहर भी हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद प्रति लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की संख्या 192 के की हो जाएगी जबकि राष्ट्रीय मानक 193.95 है।

    समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गंभीर आपराधिक घटनाओं पर की गई कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय प्रेस को प्रतिदिन अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर भी इसके संबंध में जानकारी दें। घटना की पूरी जानकारी, उस पर की जा रही कार्रवाई, घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दें ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। इसकी निरंतर निगरानी भी करते रहें। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एस०डी०ओ० और एस०डी०पी०ओ० तथा सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रूप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं। लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आए । मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाएं। अपराध अनुसंधान कार्य को ससमय पूर्ण करें।

    बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० जितेंद्र कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह उपस्थित थे।

    The post मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश appeared first on Live Cities.

  • प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: एक दिन पहले ही दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है.जिसके बाद प्रशांत किशोर सुबह से ही सीएम नीतीश पर तंज कस रहे हैं. भागलपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में 10 लाख नौकरी दे दिए तो उनकी पार्टी का झंडा लेकर  घूमूंगा. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर भी वार किया.

    प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम है वो केवल राज्य विशिष्ट मुद्दा है. मुझे नहीं लगता कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा. कथित तौर पर जो आदमी अभी विपक्ष में है, वो दिल्ली जाकर दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करता है. केवल मुलाकात करने से विपक्ष नए तरीके और रणनीति के साथ खड़ा हो रहा है, ऐसा मुझे नहीं लगता है. मैंने तो कहीं ऐसी घोषणा नहीं देखी जिसमें सारे विपक्ष के नेता एक साथ बैठकर किसी चेहरे आदि की घोषणा की हो. अभी मुझे इस प्रयास में कुछ नई बात नहीं दिखती है.

    नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख नौकरी दी जा सकती है, पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए अब नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं, उनको A से Z तक पता है. दूसरे को ABC नहीं आता है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी देंगे, अगर दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है.

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो उनको नेता मानकर जैसे 2015 में उनका काम कर रहे थे, फिर से उनका काम करेंगे. उनका झंडा लेकर घूमेंगे. 10 लाख लोगों को नौकरी दे कर दिखाइए साल भर में. 12 महीना में 1 महीना हो गया है. 12 महीना के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का ज्ञान है. अगर 10 लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे कि सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी आप ही हैं. एक भगवान ऊपर हैं और एक नीचे आप हैं.

    दरअसल, प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है. उसको बिहार का कुछ भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है.

    The post प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से मुलाकात कर मुस्कुराते हुए राबड़ी आवास से बाहर निकले CM नीतीश कुमार, क्या-क्या हुई बातें ?….

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के गया में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु पर रबर से निर्मित ‘गयाजी डैम’ एवं सीताकुंड के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण तथा पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन किया. जिसके बाद सीएम नीतीश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की. इस दौरान सीएम के चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष का भाव स्पष्ट दिखा. और वहीं से सीएम नीतीश पटना रवाना हो गए. पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. साथ वे बहुत खुश दिखे.

    वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत ते उन्होंने एक बार फिर कर दिया कि हम पीएम उम्मीदवार नहीं है. सब लोग एकजुट होंगे तब तय करेंगे की विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. हमारी बातचीत बहुत अच्छी हुई है. जितना पुराना इतिहास है उसे खत्म कर दिया जाएगा. सुशील मोदी पर कहा कि हम उन्हें बराबर सलाह देते हैं कि रोज मेरे बारे में अंड बंड बोलते रहिए ऐसा नहीं करेंगे तो कोई पूछेगा क्या? 

    जंगलराज के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जंगल राज कहां है? कौन कहता है? बिहार में जंगलराज नहीं जनता राज है. हमलोगों के खिलाफ लोग खुब बोलते हैं ताकि पार्टी में अच्छा जगह मिल जाए.

    The post लालू यादव से मुलाकात कर मुस्कुराते हुए राबड़ी आवास से बाहर निकले CM नीतीश कुमार, क्या-क्या हुई बातें ?…. appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने बिना कुछ लिखे नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. सभी तस्वीरों में बिहार के मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर मोदी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट डिलीट भी कर दिया.

    दरअसल, ये तस्‍वीरें प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दिल्‍ली में दिए उस बयान के बाद शेयर की थीं जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उसे कुछ नहीं पता… उसे ABC पता है क्‍या, वो क्‍या जानता है… उसकी बात का कोई अर्थ नहीं… बताते चलें प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर कहा था कि बिहार में सत्‍ता परिवर्तन राज्‍य का मामला है. जिसका राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    माना जा रहा है प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आईना दिखा कर रिश्‍तों का भी मान रख लिया है. नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरों वाला पोस्‍ट एक घंटे में डिलीट कर दिया. पहले उन्‍होंने नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक प्रतिद्वदिता दिखाई. और बाद में डिलीट कर ये बताने की कोशिश की वो अभी भी नीतीश कुमार का सम्‍मान करते हैं. इसी दबाव में उन्‍होंने पोस्‍ट डिलीट कर दी. साथ ही वो अपने रिश्‍तों का मान रखने की कोशिश करते हैं.

    आपको बता दें की मीडिया ने सवाल किया था कि जब से नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं, तब से पीके बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी कर दी है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मौजूदा महागठबंधन टूट जाएगा. पीके ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार आगे भी पाला बदल सकते हैं, उनका कोई ठिकाना नहीं है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं.

    जिसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है. उसको बिहार का ABC भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वो आदमी तो मेरे साथ आया था न. बाद में हम सुझाव दिए कि ये सब काम छोड़िये लेकिन नहीं माने. दूसरा-दूसरा देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहे. उसका ई धंधा है. बिहार में जो उ अपना करना चाहता है, करे न भाई. उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है.

    The post नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट appeared first on Live Cities.

  • देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम ‘गया जी डैम’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास बने ‘गया जी डैम’ और सीताकुंड जाने के लिए बनाए गए पुल का लोकार्पण सीएम ने किया. पितृपक्ष मेला महासंगम-2022 की भी शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    यह डैम 400 मीटर चौड़ा और तीन मीटर उंचा है. डैम बनने के बाद करीब ढाई किलोमीटर तक इसका पानी जमा रहेगा. रबर डैम के बनने के बाद विश्वप्रसिद्ध गया में पिंडदान करने आने वाले लोगों को आचमन करने के लिए अब 2 फीट गड्डा नहीं करना होगा.विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास डैम- रबड डैम को विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास बनाया गया है. डैम बनने से फल्गु नदी में अब सालों भर पानी रहेगा. यहां देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री पूर्वजों के तर्पण के साथ आचमन भी कर सकेंगे.

    दरअसल, मान्यता है कि फल्गु नदी श्रापित है. यह नदी सीता जी की श्राप की वजह से हमेशा सूखी रहती थी. लेकिन डैम बनने के बाद इसमें अब सालों भर कम से कम दो फीट पानी बहता रहेगा. इस डैम में बरसात के दिनों में बहने वाला पानी जमा होगा.रबर डैम की ऊंचाई तीन मीटर रखी गई है. इसमें तीन मीटर तक पानी रहेगा. इससे अधिक पानी होने पर रबर डैम के ऊपर से पानी डाउन स्ट्रीम यानी उत्तर दिशा की ओर निकल जाएगा. विशेष परिस्थिति में रबर डैम से पानी छोड़ने की व्यवस्था की गई है.

    बता दें कि रबर डैम एक बैलून के समान होता है. विशेष परिस्थिति में बैलून की हवा निकाले जाने की भी व्यवस्था है. इसे एक कंट्रोल रूम के जरिए ऑपरपेट किया जाएगा. रबड़ डैम में रबरमैमरेन यानि बैलून वाला काम आस्ट्रिया की कंपनी रूबीणा ने तैयार किया है.

    The post देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी appeared first on Live Cities.

  • मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश- सब एकजुट होने पर राजी, सभी पार्टियों से अच्छे से हुई बातचीत

    लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एक जुट करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में वो दिल्ली प्रवास में हैं. आज उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे, जहां उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बता करते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनाएंगे. मेन फ्रंट के नीचे सभी पार्टी काम करेगी और इसके लिए सभी विपक्ष दल सहमत भी है.

    मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने कहा कि पिछले महीने 9 तारिक को निर्णय लिया और 10 अगस्त के नई सरकार बनी. बिहार के सात पार्टियां एकजूट होकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी. निर्णय के बाद अनेक पार्टियों के नेताओं का अनेक जगहों से फोन आया. सभी लोगों ने कहा कि ये अच्छा फैसला है. उसी सिलसिले में सभी ने मिलने आए. सभी से बात हुई. सोनिया गांधी जी अभी बाहर गई हैं, आएंगी तो उनसे बी मिलने आएंगे. अनेक पार्टियों से मुलाकात हुई है. सभी से बहुत अच्छे ठंग से बात हुई है. सभी राज्यों जो विपक्षी दल हैं, अगर वे आपस में मिलेंगे तो देश का एक अलग भी माहौल बन जाएगा. और 2024 का चुनाव अच्छा होगा. सभी से बहुत अच्छी से बातचीत हुई है.

    आपको बता दें की 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. अगर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के मुलाकात को हटा दे तो नीतीश कुमार ने सोमवार से लेकर बुधवार तक 10 विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की, उसके बाद जेडीएस, सपा, आप, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, एनसीपी, इनेलो के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सभी नेताओं ने नीतीश कुमार के इस मुहिम की सराहना की. सभी नेताओं ने आगे विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने में अपनी सहमति जताई है.

    The post मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश- सब एकजुट होने पर राजी, सभी पार्टियों से अच्छे से हुई बातचीत appeared first on Live Cities.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    लाइव सिटीज, दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम राष्ट्रपति से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की एक राय है कि अधिक से अधिक दल एक साथ होकर राज्यों और देश के विकास के लिए काम करें. मैंने यह भी कह दिया है कि सब एकसाथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा. क्योंकि ये लोग (भाजपा) तो कुछ काम कर नहीं रहे हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. फिलहाल सीएम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे हैं.

    The post राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा appeared first on Live Cities.

  • मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा

    लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा. हमारा एकजुट होना बहुत जरूरी है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा निजी कुछ नहीं है, हमारा एक ही मकसद है कि सभी एकजुट हो जाएं तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है. ये लोग (बीजेपी) प्रचार में लगे हुए हैं.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. मन में ‘मिशन 2024’ लेकर दिल्ली 5 सितंबर को दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मिलें. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.

    The post मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा appeared first on Live Cities.

  • मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान

    लाइव सिटीज पटना: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ अभी से ही माहौल तैयार हो रहा है. देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन में नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलन के क्रम में आज सबसे पहले सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश दिल्ली की गलियों में कुछ दूर तक पैदल ही चले. अपनी गलियों को बिहार के सीएम को इस तरह पैदल चलते देख लोग हैरान रह गए.

    दरअसल दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान सीएम नीतीश सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिलने पहुंचे. सीएम नीतीश लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास अपने काफिले से उतरे और वहां से पैदल ही गलियों से होते हुए सीपीआई एमएल के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गलियों में पैदल चलते देख इलाके के लोग भी हैरान रह गए. दिल्ली की गलियों में पैदल चलकर सीएम ने साफ संकेत दे दिया है कि आगे बीजेपी की राह बहुत मुश्किल होने वाली है.

    बुधवार को सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3:30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं शाम 5:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की.

    इससे पहले मंगलवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से से मुलाकात की. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मिले. वहीं दिल्ली में अखिलेश यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

    The post मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान appeared first on Live Cities.

  • पटना: डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव रात 12 बजे पहुंच गए PMCH, व्यवस्था देख रह गए हैरान, बोले-होगी कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार रात उन्होंने अस्‍पतालों का जायजा लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पटना के तीन अस्‍पतालों का निरीक्षण किया. लेकिन बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्‍यवस्‍था देखकर वे हैरान रह गए. डिप्टी सीएम को देखते ही मरीजों व उसके परिजनों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. वहां न सीनियर डाक्‍टर थे, न कर्मी और दवाएं. इसपर तेजस्वी यादव ने काफी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस मामले में एक्‍शन लिया जाएगा.

    The post पटना: डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव रात 12 बजे पहुंच गए PMCH, व्यवस्था देख रह गए हैरान, बोले-होगी कार्रवाई appeared first on Live Cities.