Category: nitish kumar

  • PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए

    लाइव सिटीज पटना: कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी गई है. डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं. विश्‍वास मत के प्रस्‍ताव पर जारी बहस में हिस्‍सा लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने महागबंधन सरकार जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार कई गंभीर आरोप लगाए. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने के लिए सब कुछ भूल गए हैं. नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है. मगर सेंटर में अभी पीएम के लिए वैकेंसी नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है. साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार केवल भोले दिखते हैं. मगर अब बिहार के लिए पल्टू कुमार हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं.

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद ने क्या कुछ नहीं कहा. अब उनके साथ फिर से सरकार बना ली, नीतीश कुमार को कहा गया कि इनके पेट में दांत हैं. महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अपराधियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. सत्ता के 15 दिनों में क्राइम बढ़ गया. बिहार दिशाहीन हो गयी है. जो कल अपराधों में घिरा था, वो आज सत्ता में बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में 75% मंत्री दागी हैं. वहीं तारकिशोर ने कहा कि किसी पार्टी का सत्ता में या विपक्ष में होना स्वाभाविक है. मगर बीजेपी का आज विपक्ष में होना जनादेश नहीं है. जनता को घोखा दिया गया, जनादेश का गला घोटा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू ने अपने दम पर कभी सरकार नहीं बनाई है.

    इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही को एक फिर से स्‍थगित कर दिया गया है. सदन का संचालन कर रहे उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने सदन की कार्यवाही 2:20 तक के लिए स्‍थगित कर दी थी. उपाध्‍यक्ष ने कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई है. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बता दें कि भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गये और तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के साथ सरकार बना चुके हैं. आज विधानसभा में उनकी नयी सरकार को विश्वासमत हासिल करना है. वैसे तो सरकार के पास प्रयाप्त बहुमत है, लेकिन फिर भी आज सदन के अंदर भाजपा और जदयू का शक्ति परीक्षण होना है. इसके लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गई है.

    The post PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए appeared first on Live Cities.

  • मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ, ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने मीडिया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की प्रशंसा करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपका मौज मस्ती को देखें. वहीं ललन सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

    दरअसल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने सदर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया. इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव में जनसंवाद के दौरान खुले मंच से ललन सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर CM की तारीफ कर रहे थे. इसी दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. इसलिए कि उन्हें दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है. अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री बिहार की जनता को देखें या पत्रकारों की मौज-मस्ती को.

    ललन सिंह ने शराबबंदी का बखान करते हुए कहा कि महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी. शराबबंदी से आज घरेलू हिंसा कम हुई हैं. सड़क पर शराब के नशे में लोग मारपीट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार इकलौता राज्य है, जहां सामाजिक न्याय पर काम हुआ है. पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊपर उठाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने आम जनता से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह तो खुद रोज दारू पीते हैं. उनके खून की जांच कराई जा सकती है. ललन सिंह सहित सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों का ब्लड टेस्ट हो. बीजेपी विधायक ने कहा कि अब पत्रकार क्या, आम जनता उनसे बिगड़ चुकी है. खुद कहते हैं कि वो आम जनता की नहीं सुनते हैं, तो अब उनकी बात भी आम जनता नहीं सुनेगी. अब नीतीश कुमार का विनाश निश्चित है.

    ललन सिंह ने एक बार फिर आरसीपी सिंह पर हमला किया और कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें खादी का कुर्ता पायजामा दिया और पहनने के लिए सिखलाया भी. आरसीपी सिंह बताएं कि वह खादी का कुर्ता पजामा पहनना जानते थे. वहीं ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह का कोई चरित्र ही नहीं है. उनकी चरित्र की बात छोड़ दीजिए, कुछ है ही नहीं. वह हवा हवाई हैं. उन्हें दो बार राज्यसभा का सदस्य बनाया और अंतिम अभिलाषा मंत्री बनने की भी पूरी हो गई। अब वह जाएं, घूमें और आराम करें.

    The post मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ, ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार

    कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के मोहनिया शहर के समेकित चेकपोस्ट पर एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स की टीम ने एक डीसीएम ट्रक से 447 पेटी में रखे गये 12,375 बोतल शराब जब्त किया. डीसीएम ट्रक पर भूसी लोड था और उसी भूसी के बीच में छिपाकर शराब ले जाया जा रहा था. जिसे एंटी लीकर टीम ने समेकित चेकपोस्ट से शराब लदे डीसीएम ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक राजस्थान के साइयो का तला आडेल गांव निवासी रूपा राम का बेटा इसरा राम बताया जाता है.

    शराब लदे डीसीएम ट्रक का नंबर यूके 05 सीए 0831 है. यूपी की ओर से आ रही ट्रक को जब एंटी लिकर टास्क फ़ोर्स एवं मोहनिया थाना द्वारा जांच किया गया तो पाया गया कि ट्रक में भूसी लोड है. जिसके बाद बाद पुलिस ने ट्रक के भूसी के अंदर जांच किया तो पाया ट्रक के अंदर शराब है. जांच में आईबी ब्रांड के 447 पेटी शराब पाया गया. 447 पेटी में 12 हजार 375 बोतल शराब लोड पाया गया. जिसके बाद डीसीएम ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सौंप दिया गया.

    पकड़ी गयी शराब में आइबी ब्रांड के 750 एमएल का 150 पेटी, आइबी ब्रांड के 375 एमएल के 147 पेटी एवं आइबी ब्रांड के 180 एमएल के 150 पेटी शराब है. कुल कुल 12 हजार 375 बोतल शामिल है. पुलिस को गिरफ्तार चालक ने बताया कि चेकपोस्ट पार करने के बाद बताया जाता कि शराबा लदे ट्रक को कहां लेकर जाना है. यह ट्रक इलाहबाद से ट्रक लेकर आ रहा था. जिस पर बोरी में भूसी लोड किया गया था.

    चारपहिया वाहन से 11 पेटी शराब जब्त

    कैमूर जिले के मोहनिया शहर के डडवा ओवरब्रिज पर यूपी 65 एसी 4500 नंबर की मारूती सुजकी वैगनार एलएक्स एक लग्जरी वाहन से मोहनिया थाने की पुलिस ने 11 पेटी शराब जब्त किया गया है. 11 पेटी में पुलिस ने 495 बोतल शराब जब्त किया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. वहीं चारपहिया वाहन देशी शराब का 11 कार्टून पकड़ा गया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा.

    बता दें कि एंटी लीकर एवं मोहनिया पुलिस को सूचना मिली कि एक लग्जरी वाहन से शराब लेकर चेकपोस्ट पार किया है और वह मोहनिया शहर में प्रवेश किया है. जिसके बाद वाहन का पीछा किया गया. जिसके बाद चारपहिया वाहन डड़वा के ओवरब्रिज के पास पकड़ाया. जब तक पुलिस वाहन को पकड़ती तब तक चालक भागने में सफल रहा. जब्त किये गये शराब पेटी में लेमन ब्लू देशी शराब के 200 एमएल का 11 कार्टून शराब बरामद किया गया. पेटी में 495 पीस शराब है.

    The post बिहार: कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहनिया में 4 हजार लीटर से ज्यादा विदेशी शराब जब्त, तस्कर भी गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • गया: मंदिर में मुस्लिम मंत्री को ले जाना हिंदू आस्था का सुनियोजित अपमान, माफी मांगें नीतीश कुमार, सुशील मोदी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि गया विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में किसी गैर हिंदू को साथ ले जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदू धर्म का सुनियोजित अपमान किया है. इसके लिए उन्हें हिंदू श्रद्धालुओं से माफ़ी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सबकुछ जानते हुए भी मंदिर की मर्यादा भंग कर मुख्यमंत्री किसको खुश करना चाहते हैं?.

    सुशील मोदी ने कहा कि विष्णुपद मंदिर में नीतीश कुमार पहले भी कई बार गए हैं और उन्हें पता है कि उसके गर्भगृह में केवल सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को प्रवेश देने का नियम है. गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होने की सूचना भी लिखी है. मोदी ने कहा कि भाजपा ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पार्टी के विधायक या प्रवक्ता किसी को नहीं बख्शा, तुरंत कार्रवाई की. लेकिन नीतीश कुमार ने गया मंदिर में प्रवेश करने वाले मंत्री इस्माइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन-2 का मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार मौनी बाबा बन गए हैं. वे शिक्षक भर्ती की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज, कारतूस-प्रेमी शिक्षा मंत्री और वांटेड अभियुक्त को कानून मंत्री बनाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चुप्पी साधे हुए हैं. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि विष्णुपद मन्दिर में जानबूझकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को प्रवेश करवाया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है जो कि उचित नहीं है.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post गया: मंदिर में मुस्लिम मंत्री को ले जाना हिंदू आस्था का सुनियोजित अपमान, माफी मांगें नीतीश कुमार, सुशील मोदी का हमला appeared first on Live Cities.

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए पूछा है कि बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसका बचाव किया है.

    विष्णुपद मंदिर मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है. वहीं रोहिणी आचार्य ने इन आरोपों पर बचाव करते हुए कहा है कि जो जात धर्म के आधार पर इंसान को न समझे इंसान धर्म की दुहाई दे रहा वहीं नीच इंसान.

    इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि विष्णुपद मन्दिर में जानबूझकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को प्रवेश करवाया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है जो कि उचित नहीं है. मुख्यमंत्री जी को इसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. इस मामले में सरकार की ओर से जवाब दिया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है. वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायकों और मंत्रियों के लिए बन रहे कॉम्पेक्स को देखने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का प्रस्ताव आया कि एक बार चलकर विधायाकों और हमारे मंत्रियों का जो नया कॉम्पेक्स बना है उसकी समीक्षा की जाए. समय था हमलोग देखने आ गए. वहीं जब विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. ये सब तथ्यहीन बातें हैं. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसराइल मंसूरी प्रभारी मंत्री हैं और प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ चले गए और ये कहना कि मुस्लिम में हिंदू नहीं जाएगा और हिंदू में मुस्लिम नहीं जाएगा ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है. मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि मुस्लिम प्रवेश की उन्हें जानकारी नहीं रही होगी.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है? appeared first on Live Cities.

  • बिहार: BJP की ओर से नीतीश-तेजस्वी सरकार को कौन देगा जवाब, ये आठ नाम सबसे आगे, आज लगेगी मुहर

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बना चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. ऐसे में सदन में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसपर आज मुहर लगनी है. बीजेपी में विपक्ष के नेता को चुनने की कवायद चल रही है. इसे लेकर आज सुबह 11 बजे ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आज दो पालियों में बैठक होगी. पहली बैठक 11:00 बजे से शुरू हो गई है, जिसमें दोनों सदनों के विपक्ष के नेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी बैठक शाम 5:00 बजे बिहार विधानमंडल दल की होगी. दोनों सदनों में प्रतिपक्ष का नेता कौन होगा. इसको लेकर अलग-अलग जातियों से भाजपा के आठ विधायकों का नाम प्रतिपक्ष के नेता के लिए आलाकमान को भेजे गए थे.

    बताया जा रहा है कि विधानसभा में ऐसे विधायक को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा, जो सत्तारूढ़ दल को हर मोर्चे पर घेर सके और उन्हें बराबरी का जवाब दे सके. अलग-अलग जातियों से भाजपा के आठ विधायकों का नाम प्रतिपक्ष के नेता के लिए आलाकमान को भेजे गए थे. इन्हीं 8 नेताओं में से एक को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा. बिहार बीजेपी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, संजीव चौरसिया, विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, संजय सरावगी इन सभी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. वहीं बिहार विधान परिषद के लिए बीजेपी ने 3 नाम को आलाकमान को भेजा है जिसमें पूर्व मंत्री मंगल पांडे, सम्राट चौधरी और नवल किशोर यादव है.

    बताया जा रहा है कि विधानसभा के लिए वर्तमान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, तार किशोर प्रसाद और विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव और सम्राट चौधरी का नाम सबसे आगे है. खबर तो यह भी आ रही है कि विजय कुमार सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नवल किशोर यादव विधानपरिषद में बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. एनडीए सरकार में विजय कुमार सिन्हा और नीतीश कुमार के रिश्ते अच्छे नहीं रहे. दोनों के बीच का विवाद सबने देखा था. नीतीश कुमार के विरोध के बाद भी बीजेपी ने उन्हें स्पीकर पद से नहीं हटाया था. वहीं विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों सदनों के नेता का नाम आज पहली बैठक में चुन लिया जाएगा और जब विधान मंडल दल की बैठक होगी, तो वह नए प्रतिपक्ष के नेता के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी.

    The post बिहार: BJP की ओर से नीतीश-तेजस्वी सरकार को कौन देगा जवाब, ये आठ नाम सबसे आगे, आज लगेगी मुहर appeared first on Live Cities.

  • विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. वहीं मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में वीआईपी पार्टी के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर एवं भोजपुर के जिला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.

    मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी एक ऐसी पार्टी है जो 33 प्रतिशत सीटों पर अतिपिछड़े समाज के लोगों को टिकट देती है. उन्होंने कहा कि अपने मंत्री काल में निषादों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई थी और वीआईपी की प्राथमिकता ही निषादों और अति पिछड़ों का कल्याण है. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है.

    मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. मुकेश सहनी ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है.

    बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने अपने मंत्री काल की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला तो मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण कराया जा रहा था. नब्बे प्रतिशत अनुदान पर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए किट देने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई थी. वहीं मुकेश सहनी ने बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश भी दिया.

    The post विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है appeared first on Live Cities.

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. इस घटना में काफिले में मौजूद 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. यह मामला पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है, जहां सीएम के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस काफिले में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे.

    दरअसल सोमवार को सीएम गया जाने वाले हैं, वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसी दौरान गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि सोहरी गांव का एक बच्चा कुछ दिनों से लापता था. आज युवक का शव मिला, जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे. इसी दौरान सीएम का काफिला उस रास्ते से गुजरने लगा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया. घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है.

    कारकेड में जा रहे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. वहीं इस पथराव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. सीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. पुलिस ने आनन-फानन में जदयू नेता को धर दबोचा और उसे पुलिस हिरासत में लिया.

    The post पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे appeared first on Live Cities.