Category: nitish kumar

  • नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन

    लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है. कर रहे हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने खुद अकेले राजभवन पहुंचें विधायकों का समर्थन भी सीएम नीतीश राज्यपाल को सौंप दी है. और वहां से नीतीश कुमार सीधे 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए. राबड़ी आवास पर भारी भीड़ जुटी हुई है. विधायकों का जमावड़ा बना हुआ है. राबड़ी आवास पर खुशी का माहौल है. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ दिया है. अब बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

    राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद CM नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों का मत है कि जेडीयू को एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए. बयान देने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए. नीतीश कुमार के साथ उनके बेहद करीबी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद है. सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचते ही तेजस्वी ये गले मिले. चाचा के साथ फिर से सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव बेहद खुश हैं.

    The post नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन appeared first on Live Cities.

  • लालू की बेटियों ने कर दिया ऐलान, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’, बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से ये साफ हो चुका है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और एनडीए गठबंधन का पाला छोड़कर लालू यादव की आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट महागठबंधन के साथ जाने वाले हैं. कुछ देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्थन पत्र लेकर राजभवन जा सकते हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटियों ने ऐलान कर दिया है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’,
    लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है उसमें गाने के बोल हैं ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’. इस वीडियो के साथ ही रोहिणी आचार्या ने लिखा है कि राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’. वहीं लालू यादव की बेटी चंदा यादव ने लिखा है कि ‘तेजस्वी भव: बिहार’.

    The post लालू की बेटियों ने कर दिया ऐलान, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’, बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार appeared first on Live Cities.

  • बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति एक-दो दिनों के भीतर अहम मोड़ से गुजरने वाली है. आज का दिन तो अति महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल बढ़ गई है. सत्तारूढ़ दोनों बड़े दलों भाजपा एवं जदयू के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि संवाद भी बंद हो चुका है. दोनों के कदम विपरीत दिशाओं में बढ़ चले हैं. थोड़ी देर में जेडीयू की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर हलचल तेज हो गयी है.

    मुख्यमंत्री बैठक के लिए एक अणे मार्ग पहुंच गए हैं साथ हीं जदयू विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मंत्री शीला मंडल और सांसद सुनील कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सभी विधायकों और सासंदों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. एक एक कर नीतीश कुमार की बैठक में पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में मीटिंग हो रही है. सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं. बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया कि कोई महत्वपूर्ण बैठक नहीं है. सभी सांसदों और विधायकों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. उनकी राय सुनने के लिए सीएम नीतीश बैठक कर रहे हैं.

    जनता दल यूनाइटेड की बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. आज होने वाली बैठक में जेडीयू के सभी विधायक और सांसद शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं. जेडीयू के कई विधायक एक अणे मार्ग पर पहुंच गये हैं.

     

    The post बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद appeared first on Live Cities.

  • बिहार में अभी सियासी तूफान आना बाकी, RJD समेत महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता हो सकती है रद्द, जानें सियासी गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में आने वाले कुछ दिनों में भूचाल आ सकता है. लेकिन इस बीच बिहार की सियासत में तूफान आ गया है. दरअसल आरजेडी समेत महागठबंधन के 18 विधयाकों की सदस्यता रद्द हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कभी भी महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता रद्द कर सकते हैं. ऐसे में बिहार की सियासत में अभी बहुत कुछ होना बाकी है. दरअसल विधानसभा बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को हुए हंगामे और सदन के अंदर हुए व्यवहार को लेकर विधानसभा की आचार समिति ने इन विधायकों के खिलाफ जांच शुरू की थी. माना जा रहा है कि आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है. जिसके आधार पर इन विधायकों की सदस्यता रद्द हो सकती है.

    बिहार विधानसभा में संख्‍या बल का गण‍ित
    राजद 79, भाजपा 77, जदयू 45, कांग्रेस 19, सीपीआइ (एमएल) 12, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा 4, सीपीआइ और सीपीआइ (एम) 2-2, एआइएमआइएम का एक विधायक. इनके अलावा एक नि‍र्दलीय विधायक हैं. वहीं विधानसभा की एक सीट रिक्‍त है. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इस ल‍िहाज से बहुमत के लिए किसी भी सरकार को 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी.

    दरअसल 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में सीटों के गणित की बात करें तो बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. हालांकि सजा मिलने के बाद आरजेडी के विधायक अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई. जिसके बाद इस समय बिहार विधानसभा में कुल 242 सदस्य है. हालांकि फिर भी बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. हालांकि महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता रद्द होती है तो बहुमत का आंकड़ा बदल सकता है. राजद 79, जदयू 45, कांग्रेस 19, सीपीआइ (एमएल) 12, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा 4, सीपीआइ और सीपीआइ (एम) 2-2 और एक नि‍र्दलीय विधायक को मिलाकर संख्या बल 164 हो जाता है. ऐसे में अगर महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता भी रद्द होती है. तो आराम से तेजस्वी और नीतीश कुमार सरकार बना सकते हैं.

    एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर बात हुई.

    The post बिहार में अभी सियासी तूफान आना बाकी, RJD समेत महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता हो सकती है रद्द, जानें सियासी गणित appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. सोमवार की देर शाम सियासी गतिविधि तेज हो गई हैं. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर यह बैठक हो रही है. इस बीच बिहार एनडीए से निकाले गए VIP सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

    बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार के निषाद समाज और हमारी पार्टी का हाय लगा है. बीजेपी को आज ये दिन जो देखना पड़ रहा है वो तो होना ही था. सहनी ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी की राजनीति है, खासकर जिसकी अंगुली के सहारे खड़े होते हैं, उन्हीं को खत्म करने का साजिश रचते हैं. जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ किया और बिहार में नीतीश कुमार के साथ और हमारे साथ हुआ. वहीं जनादेश की चोरी पर मुकेश सहनी ने कहा कि जब 2017 में आरजेडी के साथ सरकार बना हुआ था तब आपने क्या किया था. उस दिन भी तो आप जनादेश का चोरी किए थे. मुकेश सहनी के विधायक को आप अपने पाले में ले लिए, ये जनादेश का अपमान नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

    बता दें कि बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनों गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं. आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है, जिसमें तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश बदलेंगे बिहार सरकार?, विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू कोर टीम की मीटिंग, बीजेपी की भी महत्वपूर्ण बैठक

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. सोमवार की देर शाम सियासी गतिविधि तेज हो गई हैं. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर यह बैठक हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना स्थित डिप्टी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. ऐसे में अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं.

    डिप्टी सीएम तारकिशोर के आवास पर बिहार के मौजूदा सियासी हालत पर बैठक हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना स्थित डिप्टी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. वहीं बीजेपी के कई नेता बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है. बताया जा रहा है कि बिहार में राजनीतिक हालात को लेकर मंथन होना है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि कोर टीम की बैठक में ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, संजय झा जैसे नेता शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि मौजूदा हालात में जो माहौल बन रहा है, बैठक के दौरान उस पर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

    बता दें कि बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनों गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं. आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है, जिसमें तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post CM नीतीश बदलेंगे बिहार सरकार?, विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू कोर टीम की मीटिंग, बीजेपी की भी महत्वपूर्ण बैठक appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से हुए निगेटिव, अटकलें तेज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बिहार में सियासी बवाल के बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक दिन में ही कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. जिसको लेकर सियासी गलियारे में अटकलें तेज है. दरअसल रविवार को खबर आई थी कि विजय सिन्हा कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन एक दिन बाद सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि एक दिन में ही विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव से कैसे निगेटिव हो गए. जबकि आम तौर पर कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विजय सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट में गड़बड़ी है या कोई और बात.

    बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. विजय सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि तबियत अस्वस्थ होने पर मैंने अपनी कोरोना जांच करायी थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आये लोगों से अपील है कि वह भी अपनी जांच करा लें. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर कोरोना को हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है. वहीं आज यानी सोमवार को विजय सिन्हा ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. विजय सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि ईश्वर की असीम कृपा और आप सभी के स्नेहाशीष से आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिससे मैं पुनः अपने कर्म पथ पर लौट रहा हूं. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर इसे हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है.

    बता दें कि बिहार की सियासत में आने वाले कुछ दिनों में भूचाल आ सकता है. एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

    The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से हुए निगेटिव, अटकलें तेज appeared first on Live Cities.

  • बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत के लिए आने वाले 24 घंटे काफी अहम है. आने वाले 24 घंटे में बिहार की राजनीति की नई दिशा तय हो सकती है. तो दूसरी ओर एनडीए की सरकार संकट में नजर आ रही है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं वह आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर सकते हैं.

    बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्‍ली जाने वालों में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन, रविशंक प्रसाद, सतीश चंद्र दुबे आदि शामिल हैं.

    बिहार के मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार में सरोकार परिवर्तन होना आवश्यक है. सत्ता परिवर्तन के माध्यम से हो या ना हो बीते 48 घंटे घंटे में जो हमने देखा है, उससे तमाम बिहार के लोगों को अस्थिर कर दिया है और यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऑफर मिलने पर सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम जनता के साथ हैं. जनता के हित के लिए और दंगाइयों की सरकार को रोकने के लिए हम हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस मामले पर जदयू के बड़े नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि वह 8 अगस्‍त को पटना पहुंच रहे हैं. हाथ में टर्निंग पॉइंट्स किताब लिए रामप्रीत मंडल ने कहा कि हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है.इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनो गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी,कांग्रेस,हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं.आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है जिसमे तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी appeared first on Live Cities.

  • बिहार में सियासी बदलाव के संकेत!  सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच हर पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर पार्टी बैठक भी करने जा रही है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बैठक करने वाली है. इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा यह भी है बिहार के सियासी जगत में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है. इसी बीच अभी-अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन लिंह पहुंच गए हैं. एक अणे स्थित सीएम नीतीश के आवास उनसे मिलने पहुंच गए हैं.

     

    The post बिहार में सियासी बदलाव के संकेत!  सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह appeared first on Live Cities.

  • राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी हवा अचानक से बदल गई है. भाजपा को छोड़कर शेष सभी दलों के विधायकों और सांसदों की अगले 48 घंटे में पटना में बैठक होनी है. खासकर जदयू सांसदों की मंगलवार को होने वाली बैठक काफी अहम है. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय लेंगे. हो सकता है कि वे एनडीए में जदयू के भविष्य को लेकर नेताओं से चर्चा करें और किसी बड़े राजनीतिक बदलाव पर निर्णय लें. 

    इसपर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश अभी जनता दरबार लगा रहे हैं. हमलोग जनता के लिए काम कर रहे हैं. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय इस सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अबी ऐसी कुछ बात नहीं है. जो कयास लगाया जा रहा है, ऐसा कोई बात नहीं है. लेकिन उमेश कुशवाहा ने कुछ ना कह कर बहुत कुछ कह दिया है. उनेश कुशवाहा ने सीधे-सीधे जेपी नड्डा को टारगेट कर दिया है. मीडिया के सवालों से बचते-बचते भी उन्होंने बहुत कुछ कह दिया है

    जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देने वाली बयान पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि सब क्षेत्रिए पार्टी समाप्त हो जाएगी. एक दूसरे पर हमला करना ठीक नहीं हैं. NDA घटक दल में हमलोग भी है, सपर सोचना चाहिए. जेपू नड्डा के इस बयान पर बहुत दुख हुआ है. हमलोग सबका वजूद है. हमसब के नेता सीएम नीतीश हैं. उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. सीएम नीतीश जो 16 साल में काम किया है, वे ऐतिहासिक है. पूर्व में बिहार की हालत बहुत ही खराब थी. अब बिहार में तेजी से विकास हो रही है. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है.

    आपको बता दें की रविवार देर शाम नीतीश कुमार की कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से फोन पर हुई बातचीत ने राजनीतिक बदलाव की हवा को और ज्यादा तेजी दे दी. ऐसे में मंगलवार को जदयू की होने वाली बैठक में सीएम नीतीश क्या निर्णय लेते हैं यह बेहद अहम होगा.

    The post राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.