Category: nitish kumar

  • ‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी’, बिहार से दिल्ली तक हलचल तेज, CM बोले-इसी में लगा हूं, बीजेपी का पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस मामले में दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी पीछे नहीं हैं. जेडीयू के प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बीजेपी का मसला छाया रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक बीजेपी पर ही हमलावर रहे हैं. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी. वहीं ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी की शुरुआत दो सीट से हुई थी और वो वहीं पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान को बीजेपी ने हास्यास्पद दावा बताया है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा.

    CM नीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है. वहीं सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई, मैं स्वंय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था पर उनके आग्रह पर तैयार हो गया. क्योंकि शुरू से ही बिहार का विकास मेरी प्राथमिकता रही है.

    मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 50 नहीं 400 सीट से ज्यादा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है. नीतीश कुमार पीएम का सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी हकीकत में बदलने वाला नहीं है. नित्यानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों के साथ हाथ मिलाया है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि अगले आम चुनाव में जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने पर जदयू के कई नेता- कार्यकर्ता नाराज हैं. विधायक भी दबाव और मजबूरी में नीतीश कुमार के साथ हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. दूसरे राज्यों की तो बात छोड़िए पड़ोस के झारखंड में एक भी विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी 28 वर्षों में अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकी. 2014 में जब अकेले कोशिश की तो 40 में 36 सीट पर जमानत जब्त हो गई थी. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है.

    The post ‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी’, बिहार से दिल्ली तक हलचल तेज, CM बोले-इसी में लगा हूं, बीजेपी का पलटवार appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह जिस एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं.जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.

    भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट देने वाली बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस नंबर महत्वपूर्ण नहीं है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है, वो महत्वपूर्ण है. सीएम नीतीश खुद कह रहे हैं कि हम पीएम का उम्मीदवार नहीं है. बार-बार इस बात को नहीं उटाया जाए. सीएम नीतीश ने खुद कहा है कि उनकी व्यक्तिगत कोई रूची नहीं है. विपक्षी एकता को हमलोग एकजुट करना चाहते है कि जिससे कि बीजेपी को 2024 के चुनाव में मात दे सके. हमारा प्लान है, हम अपने प्लान पर चल रहे हैं.

    वहीं जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज मीटिंग के बाद होगी. कल जो भी मीटिंग में हुआ हैवे जानकारी सबी को मिल गयी है. बिहार में दिख रहा है भारत में दिखेगा इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विपक्ष की एकता हो गयी है. जिसके प्रयास में हमारे नेता नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है कि देश में विपक्ष की जो भी पार्टिया है उसे एकसाथ इकट्ठा किजीए. विपक्ष की पार्टी अगर एकसाथ हो गयी तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. देश का चुनाव में विपक्ष की एकता होगी, बीजेपी की कोई चाल नहीं चलेगी.

    आपको बता दें की नीतीश कुमार ने कहा कि यदि सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ते हैं, तो भाजपा को लगभग 50 सीटों पर समेट दिया जाएगा. मैं खुद को उस अभियान के लिए समर्पित कर रहा हूं. नीतीश कुमार अपने इन्हीं राजनीतिक प्रयासों के तहत तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे. लगभग तीन दशकों तक भाजपा के सहयोगी रहे दिग्गज नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगी. हमें पंचायतों के स्तर पर निगरानी रखकर उनके मंसूबों को नाकाम करना होगा.

    The post नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे appeared first on Live Cities.

  • Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन

    लाइव सिटीज पटना: पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीजेपी को चुनौती दी है. अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. सुशील मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. जबकि बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु टिकटॉक स्टार से हिरोइन बन गई है. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम नीतीश, कहा-2024 के चुनाव में सिखा देंगे सबक

    पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मणिपुर जदयू में टूट से जुड़े सवाल पर सीएम ने नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी का यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या? नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट हुआ तो 2024 में भाजपा को सबक सिखा देंगे. जनता बेहतर निर्णय लेगी. यह देश की जनता का चुनाव है.

    2.मणिपुर प्रकरण पर जीतन राम मांझी की बीजेपी को चुनौती

    मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आप किसी दल के विधायक को डरा करा, समझा-बुझाकर, लालच देकर, ब्‍लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता. यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों को इस्‍तीफा दिलाकर उन्‍हें चुनावी मैदान में भेजिए. जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है.

    3.तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक अनिल साहनी को सुनाई सजा

    अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में अनिल साहनी को दो साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ ही उन पर 3 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिल साहनी के अलावे एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि अनिल साहनी और अन्य तीन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत देते हुए उनसे अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी दोषियों को बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ने से मना किया है. 29 अगस्त को अदालत ने अनिल साहनी समेत तीन को दोषी करार दिया था.

    4.लालू का बेटे को सीएम बनाने का सपना होगा पूरा: सुशील मोदी का दावा

    मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सभी विधायकों के भाजपा में शामिल होने से पूर्वोत्तर के दो राज्य जदयू मुक्त हो गए और अब बिहार की बारी है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू पैसे लेकर दल-बदल कराने का अनर्गल आरोप लगा रहा है, जबकि सच यह है कि नीतीश कुमार की नीति और नीयत के विरुद्ध उनकी पार्टी में भारी विरोध पनप रहा है.

    5.बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज

    बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया क्वीन संचिता बसु की पहली साउथ फिल्म रिलीज हो गई है. संचिता की फिल्म का नाम फर्स्ट डे फर्स्ट शो है. उनकी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था. प्रमोशन के दौरान संचिता बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस दौरान चिरंजीवी ने भी उनकी और उनके काम की काफी तारीफ की. चिरंजीवी ने संचिता को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका नाम संचिता बसु है तो मैं भी बॉस हूं. यह सुनते ही संचिता के साथ ही सारे लोग हंस पड़े.

    The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन appeared first on Live Cities.

  • जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू-राजद और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में मणिपुर में जदयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद से बिहार में सियासी तूफान आया हुआ है. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता सब देख रही है. वहीं जदयू के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही जदयू-राजद का गठबंधन टूट जाएगा.

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस सियासी घटनाक्रम को लेकर जदयू पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए, राज्य जेडीयू मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जदयू के सभी विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि बहुत जल्द हम बिहार में जदयू-राजद गठबंधन को तोड़ देंगे और राज्य को जदयू मुक्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कोई भी पीएम नहीं बन सकता है.

    बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनको लग रहा है कि हमलोगों का अस्तित्व खत्म करने पर लग गए हैं. अभी तो इनके दल (जेडीयू) से बहुत सारे लोग भागेंगे क्योंकि जो अपनी विश्वसनीयता बचा नहीं सके उस दल में लोगों को रहने का कैसे मानसिकता हो सकती है. विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने विश्वास खो दिया है इसलिए अभी और करामात होगा. बहुत लोग भागेंगे. राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे. अभी घबराने की जरूरत नहीं है अभी तो प्रारंभ हुआ है. वहीं पीएम के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि जो अपने राज्य में विश्वास खो चुके हैं, अपने ही लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं वो देश के विश्वास पर कितना खरा उतरेंगे यह समय बताएगा.

    मणिपुर के सियासी बवंडर मामले के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साघते हुए कहा कि बीजेपी किसी दूसरे राज्य में पार्टी के विधायकों को तोड़ रही है. ये क्या स्वभाव है. सभी देख रहे हैं. यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बतावें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे स्थिति में देश की विपक्ष एक साथ जुटकर काम करती है तो परिणाण बेहतर देखने को मिलेगी. वहीं सुशील मोदी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां 2024 के चुनाव को लेकर एक मंच पर आ रही हैं तो वह भ्रष्टाचार है. जितने दागी लोग बीजेपी में चले जाएं, वह साफ सुथरे धुले हो जाएंगे. बीजेपी चाहे जितना प्रयास कर लें, लेकिन जेडीयू 2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनेगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है, वह पूरी तरह से धन बल का प्रयोग है.

    The post जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे?, मंत्री लेसी सिंह ने BJP को खूब लताड़ा, तानाशाह भी बताया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की चर्चा जोरों पर है. जदयू और आरजेडी के नेता लगातार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता रहे हैं. वहीं यहां तक कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराए. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने फिर दुहराया है कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे, इसमें क्या कमी है. सबको पता है वह बेदाग छवि के हैं. वहीं लेसी सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ वर्षों में जनता ऊब चुकी है. अब देश में सत्ता परिवर्तन होगा.

    नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे क्या?, इस सवाल पर बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि क्यों नहीं फहराएंगे, इसमें क्या कमी है. हमारे नेता बेदाग छवि के हैं और बिहार में उन्होंने विकास का जो नजीर पेश किया है वह देश के लिए एक नजीर है. लेसी सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है. नीतीश कुमार ने बिहार को शून्य से शिखर पर पहुंचाने का काम किया है. जब केंद्र में मंत्री थे तब पूरे देश में विकास करने का काम किया. लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष की सारी पार्टियों को गोलबंद किया जा रहा है. बीते दिनों इसी सिलसिले में तेलंगाना सीएम केसीआर पटना आए थे.

    वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अब केंद्र में तानाशाह सरकार है. महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी है भूखमरी है. सिर्फ सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर वोट लेना चाहते हैं, ये अब चलने वाला नहीं है. आठ वर्षों में जनता बीजेपी से ऊब चुकी है. बीजेपी द्वारा आरजेडी के साथ जदयू के जाने पर जंगल राज की बात कही जा रही है. इस सवाल पर लेसी सिंह ने कहा कि उनके साथ थे तो मंगल राज था, उनसे हटे तो जंगल राज हो गया. ये मुहावरा अपने मन से वो लोग फिट करते हैं इसलिए जनता सब देख रही है.

    बता दें कि महागठबंधन की सरकार में शामिल लगभग हर पार्टी कमोबेश नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए बेहतर मान रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कई बार नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल कह चुके हैं. वहीं बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी पटना में दिए बयान में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए सर्वोत्तम कहा था. दूसरी ओर बयानों से अलग देखें तो जदयू कार्यालय में लगाए गए पांच नए पोस्टर्स से यह दिख रहा है कि नीतीश कुमार को अगला पीएम उम्मीदवार बनाने की तैयारी जदयू जोर-शोर से कर रही है. एक पोस्टर पर मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ लिखा है कि प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा.

    The post नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे?, मंत्री लेसी सिंह ने BJP को खूब लताड़ा, तानाशाह भी बताया appeared first on Live Cities.

  • सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को अब मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के छह विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए है. जेडीयू के विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश जमकर बीजेपी पर हमला किए. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा.देख की जनता सब देख रही है.

    आगे सीएम नीतीश ने कहा कि देश की लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो 2024 में परिणाम देखने को मिलेगा. एक नए ढंग से काम किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सभी को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है. तेज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी को मात्र 50 सीट पर सिमटा देना है. अगले दो साल सतर्क रहने की जरूरत है. जेडीयू के हर नेता और कार्यकार्ता सतर्क रहें.

    बता दें की भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में जेएच जायकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबजद्दीन, एएम खाउते और थांगजाम अरुण कुमार शामिल है. राज्य में अब जदयू केवल एक विधायक का बचा है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक ये पांचों विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से काफी नाराज चल रहे थे.

    The post सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार की पार्टी JDU बड़े मिशन की ओर, BJP बार-बार दे रही झटका, जानें आगे का चैलेंज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी जेडीयू को डैमेज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. दरअसल बिहार में भाजपा से नाता तोड़कर जेडीयू अब लगातार केंद्रीय स्तर की राजनीति में भी अपनी अहम भूमिका निभाने की ओर अग्रसर दिख रहा है. पार्टी का पूरा फोकस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 पर है. सीएम नीतीश कुमार पूरे विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में हैं. वहीं जदयू नेशनल पार्टी बनने की ओर भी सारा जोर लगाती आ रही है लेकिन दूसरी ओर भाजपा जदयू को लगातार डैमेज करती ही आ रही है. जिससे जेडीयू की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

    दरअसल मणिपुर में बीजेपी ने जदयू को बड़ा झटका दिया है. पिछले ही महीने अगस्त में मणिपुर जदयू के लिए अच्छी खबर आई थी. जब जेडीयू को मणिपुर में राज्य पार्टी का दर्जा मिला था. लेकिन ठीक एक महीने बाद ही अब सितंबर में बीजेपी ने जदयू के 6 में 5 विधायकों को अपने खेमे में मिला लिया है. जदयू मणिपुर में अब एक विधायक वाली पार्टी बनकर रह गयी है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए निर्वाचन आयोग ने इलेक्‍शन सिंबल्‍स आदेश के प्रावधानों के तहत जदयू को राज्य पार्टी का दर्जा दिया था.

    बता दें कि जदयू को चार राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा मिलते ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. ऐसे में जदयू कई राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन बीजेपी उनको लगातार डैमेज कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इस ओर तैयारी को प्राथमिकता बताते हुए आगे की बात अक्सर करते आए हैं. लेकिन भाजपा लगातार जदयू को डैमेज करती जा रही है. इस ओर जदयू को अब विशेष तौर पर ध्यान देने की जरुरत है. बीजेपी ने मणिपुर से पहले अरुणाचल प्रदेश में भी जदयू को बड़ा झटका दिया था. 2019 में अरुणाचल विधानसभा चुनाव में जदयू के सात प्रत्याशी जीतकर आए थे जिनमें से छह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे. वहीं पिछले 24 अगस्त को बाकी बचे एकमात्र जदयू विधायक को भी भाजपा ने अपने खेमे में मिला लिया था.

    बतातें चलें कि चुनाव आयोग के अनुसार किसी दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए कुछ शर्तें हैं. इसके तहत 3 शर्तें तय हैं जिनमें कम के कम एक शर्त पूरा करने पर किसी पार्टी को राष्ट्रीय होने का दर्जा मिलता है. कोई पार्टी तीन राज्यों के लोकसभा चुनाव में 2 फीसद सीटें जीते, 4 लोकसभा सीटों के अलावा कोई पार्टी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में 6 फीसद वोट पाए या कोई पार्टी चार या इससे अधिक राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता रखे. इन तीन शर्तों में जो पार्टी एक शर्त भी पूरा करती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलता है.

    The post नीतीश कुमार की पार्टी JDU बड़े मिशन की ओर, BJP बार-बार दे रही झटका, जानें आगे का चैलेंज appeared first on Live Cities.

  • मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. बहुत जल्द लालू यादव बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. अब पांच विधायकों के जाने और सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर जेडीयू की ओर से पहले बयान आया है.

    ललन सिंह ने पोस्ट कर लिखा- “सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा. इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं.”

    बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. एएम खाउटे और थांगजामअरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गए थे. जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू का एक विधायक बच गया है.

    The post मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद और राज्य कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर 2022 को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को बैठक के संदर्भ में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे कार्यालय का भ्रमण कर तमाम व्यवस्था हो देखा-जाना और समझा. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया. जदयू कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह है. पूरे पार्टी कार्यालय को सजाया गया है. इस अवसर को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने होर्डिंग और पोस्टर भी बदले हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य सचेतक विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मुत्युंजय कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह, मुख्यालय सचिव मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं कार्यकर्तागण की भारी भीड़ आज सुबह से ही जुटी हुई थी. मुख्यमंत्री के एकाएक पार्टी कार्यालय पहुंचते ही गगनभेदी जयकारे से पूरा कार्यालय गूंज उठा.

    बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं.

    The post JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे appeared first on Live Cities.

  • उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पार्टियों की जुबानी जंग तेज होती रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को भ्रष्ट जन पार्टी बताया है. जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए जदयू को ‘जालसाज-दगाबाज-उचक्का’ पार्टी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद हो जाता है. वहीं बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी करार दिया है.

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने बीजेपी से पूछा है कि बंगाल में मुकुल राय शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी थे. कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं पर माइनिंग घोटाले का आरोप था. येदुरप्पा जी का भ्रष्टाचार जगजाहिर है, आपने CM बनाया. उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद. उपेन्द्र कुशवाहा आगे लिखते हैं कि महाराष्ट्र में नारायण राणे आदर्श घोटाले में लिप्त थे. असम में हेमंत बिस्वा शर्मा पर भाजपा ने ही PWD घोटाले के आरोप लगाए थे. भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद.

    भाजपा को भ्रष्ट जन पार्टी कहने जाने पर बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी बताया है. साथ ही जेडीयू का मतलब भी समझाया है-जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनैतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में भाजपा के बारे में जो कहा है थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब -( जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी ) है. उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय शकुनी,राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओ से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

    बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    The post उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया appeared first on Live Cities.